Sukanya Samridhi Yojana बेटी बनेगी आपकी करोड़पति, योजना के अंतर्गत

Sukanya Samridhi Yojana पर फिलहाल ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से भी अधिक हैं, जय योजना आपकी बेटी को मैच्योर होते ही करोड़पति बना देगी |sukanya samriddhi account,sukanya samriddhi account login,sukanya samriddhi yojana statement,sukanya samriddhi yojana balance

sukanya samriddhi account

 

सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi yojana ) :-

Contents

यह योजना 2015 में मोदी सरकार के द्वारा लाई गई थी, इस योजना के जरिए आप अपनी बिटिया को 25 वर्ष की आयु में ही करोड़पति बना सकते हैं | सुकन्या समृद्धि योजना की खास बात यह है कि इस के खाते में आपको 14 वर्षों तक की से रकम जमा करनी होती है |

14 वर्षों में जमा रकम 1 करोड़ रुपए की चौथाई से भी कम होती है, साथ ही राशि आप सालाना या मासिक तौर पर भी जमा कर सकते हैं | sukanya samriddhi yojana balance जब आपकी बिटिया के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होगी तब ही सुकन्या समृद्धि योजना का खाता मैच्योर होगा |

और तो और अगर आप की बिटिया अगर 25 वर्ष तक अविवाहित रहेगी तो उसे जमा राशि पर ब्याज दर भी मिलता रहेगा, तो हुई ना यह कमाल की योजना |

अभी क्या है ब्याज दर ?

अगर हम अभी की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना में 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है, साथ ही हर साल इसका रिवीजन भी किया जाता है |

सुकन्या समृद्धि योजना में 1 साल में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए जमा कराया जा सकता है,sukanya samriddhi account login इस योजना में आप की बिटिया का खाता जा पाएगा उम्र 1 वर्ष से 10 वर्ष के बीच हो |

यदि आप 12,500 या 10,000 रुपए प्रतिमाह 14 वर्षों तक जमा करते हैं तो तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से आप की बिटिया के 21 साल के होने पर उसे 7,799,280 रुपए मिलेंगे और मार लीजिए यदि वह 21 वर्ष के बाद भी 5 वर्ष और अविवाहित रहेगी तो उसे 10,808,700 रुपए मिलेंगे।

एक और तरीका है

मान लीजिए अगर आप ₹10000 प्रति माह जमा करते हैं तो वर्तमान ब्याज दर की हिसाब से जवाब की बिटिया 21 वर्ष की होगी तो उसे ₹35 लाख मिलेंगे औरतों की बिटिया साल तक और अविवाहित रहेगी तो उसे Sukanya Samridhi Yojana statement 10,179,417 रुपए मिलेंगे।

कमाल की बात तो यह है कि आप मात्र  1,680,000  रुपए जमा कर रहे हैं और आपको 21 और 27 वर्ष इतना ज्यादा रिटर्न देखने को मिल रहा है , बन गई आपकी बिटिया करोड़पति | sukanya samriddhi account login यहां तक कि सुकन्या समृद्धि योजना में 1 वर्ष में न्यूनतम जमा राशि ₹250 हैं |

टैक्स की भी बचत

सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की यह बात है कि इस खाते के मैच्योर होने पर भी आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पैक नहीं देना पड़ता है, इसको आयकर कानून की धारा 80C के तहत कर मुक्त यानी टैक्स की छूट दी गई हैं |

नोट:- यह खबर अभी सुकन्या समृद्धि योजना में चल रहे ब्याज दर पे निर्भर करती है, अगर ब्याज दर भविष्य में ज्यादा या कम होती है तो, मिलने वाला पैसा भी ज्यादा या कम हो सकता है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Palamu News

FAQ Questions Related Sukanya Samridhi Yojana

✔️ सुकन्या समृद्धि योजना की क्या स्कीम है?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023: योग्यता, ब्याज दर और टैक्स सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए शुरू की गई सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है। sukanya samriddhi yojana statement यह “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना का एक हिस्सा है और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के तहत बालिकाओं का अकाउंट खोल सकते हैं।

✔️ सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की है?

सुकन्‍या समृद्धि योजना में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं| sukanya samriddhi yojana statement इस स्‍कीम में आपको बेटी के लिए 15 साल तक कंट्रीब्‍यूशन करना होता है और 21 साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है|

✔️ सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

सुकन्‍या समृद्धि योजना का एक नुकसान ये भी है कि इसमें अधिकतम जमा की सीमा को तय किया गया है. इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक ही जमा किए जा सकते हैं|sukanya samriddhi account login अगर आप अपने बच्‍चे के लिए इससे ज्‍यादा पैसे जमा करना चाहते हैं, तो आप नहीं कर सकते है |

✔️सुकन्या समृद्धि खाते में कब जमा करना चाहिए?

sukanya samriddhi yojana statement सुकन्या समृद्धि खाता योजना 2023 के अनुसार, SSY खाते में खाता खोलने की तारीख से 15 साल तक जमा किया जा सकता है। sukanya samriddhi yojana balance SSY खाता एक अभिभावक / माता-पिता द्वारा एक बालिका के नाम पर खोला जा सकता है, जिसने खाता खोलने की तिथि के अनुसार 10 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है।

Leave a Comment