अगर आप भी भारत सरकार की ओर से मिल रहे सोलर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पन्न करना चाहते हैं और इस उत्पन्न हुए बिजली को बेचना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं । (Solar Panel Free Scheme) Subsidy On Solar Panel Subsidy On Solar Panel Solar Panel Free Scheme Bihar Solar Scheme
सोलर पैनल लगाने से पहले ज्यादातर लोगों की यही सोच रहती है कि सरकार की ओर से सोलर पैनल पूरी तरह से फ्री में इन लोगों को दी जा रही है लेकिन सरकार के द्वारा ऐसी कोई स्कीम नहीं दी जाती है सरकार सोलर पैनल के ऊपर सब्सिडी और इसके ऊपर लोन तो देती है लेकिन इसे आप पूरी तरह से फ्री नहीं बोल सकते हैं और हम आपको बताएंगे कि सरकार आपको कैसे लोन देती है और कितने प्रतिशत तक की सब्सिडी सोलर पैनल के ऊपर आपको मिलता है ।
यहां हम सोलर इंस्टॉलेशन से पहले सोलर के काम करने के तरीके और इसके प्रकार के बारे में जानेंगे फिर बात करेंगे कि इसे फ्री में या पैसे देकर solar panel कैसे लगाया जाए ।
सोलर पैनल क्या है और यह कैसे काम करता है / What is Solar Panel And how its Work ?
Contents
Solar panel / सोलर पैनल छोटे-छोटे सोलर सेल से मिलकर बना रहता है जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है । साधारण शब्दों में यह ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग कर आप सूरज की ऊर्जा से बिजली उत्पन्न कर इसे उपयोग और संचित करके रख सकते हो ।
सोलर पैनल के प्रकार /Types Of Solar Panel ?
solar panel /सोलर पैनल के प्रकार की बात करें तो यह दो प्रकार के होते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन ।
सोलर रूफटॉप सिस्टम क्या है /What is Solar Rooftop System ?
Solar Rooftop System के अंतर्गत सोलर पैनल किसी भी आवासीय, वाणिज्य, संस्थागत और औद्योगिक भवनों की छत के ऊपर स्थापित किए जाते हैं जो दो प्रकार से काम करते हैं ।
1. Solar Rooftop System With Battery Use ;- यह ऐसी तकनीक है जिसमें सोलर पैनल की सहायता से उर्जा को उत्पन्न की जाती है और बैटरी के माध्यम से इसे संचित करके रख लिया जाता है इस उर्जा को जरूरत के हिसाब से खपत की जा सकती है ।
2. Grid Connected Rooftop Solar system :– यह तकनीक पहले वाली तकनीक के पूरी तरह से विपरीत होती है इस तकनीक के अंतर्गत सोलर की पूरी सिस्टम दिन के समय में ही कार्य करती है इसके अंतर्गत आप बिजली को उत्पन्न तो करते हैं लेकिन इसे आप संचित करके नहीं रख सकते हैं यह सिस्टम तभी काम करता है जब आपका सोलर सिस्टम और ग्रिड का कनेक्शन साथ में होता है यानी कि मेन बिजली के साथ आपके इस कनेक्शन को जोड़ दिया जाता है तब जाकर आप बिजली का उपयोग कर सकते हैं । इस तकनीक के माध्यम से बिजली को उत्पन्न कर ग्रिड को बेच सकते हो और इससे कमाई भी कर सकते हो यहां तक कि आप अपने बिजली के बिल को भी कम शून्य कर सकते हो ।
एक घर के उपयोग के लिए कितने सोलर पैनल की जरूरत होती है /How Much Solar Panel Required For A House Load ।
यह सुनिश्चित कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा, पैनल की आवश्यकता या कितना पैनल चाहिए इसका जवाब तब ही मिल सकता है जब आप अपने घर में मौजूद उपकरण और इसको जरूरत पड़ने वाले लोड की जानकारी रखते हो । सामान्य तौर पर अगर आपका एक छोटा सा घर है उसमें टीवी ,फ्रिज, इनवर्टर, इत्यादि जैसे छोटे-छोटे उपकरण है तो आपके घर में सामान्य तौर पर 1 से 2 किलोवाट सोलर पैनल की आवश्यकता हो सकती है ।
यहाँ से आप बेहतर जान पाएंगे कि आपके घर में कितने Load हैं और उसके लिए आपको कितना Voltage उत्पन्न वाले सोलर पैनल की जरूरत होगी , जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।
सामान्य तौर पर 1 किलो वाट के सिस्टम के लिए आपके छत पर कम से कम 12 वर्ग मीटर यानी कि 130 वर्ग फीट क्षेत्र की आवश्यकता होती है , यह क्षेत्र छाया रहित होना चाहिए हालांकि इसका पूर्णता अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि यहां मौसमी कारक ,छत के आकार इत्यादि पर भी निर्भर करता है ।
सोलर सब्सिडी स्कीम क्या है /What is Solar Subsidy scheme , Subsidy on Solar Panel
सोलर सब्सिडी देने के लिए भारत सरकार के अंतर्गत बहुत सारी एजेंसियां काम करती है जो आपको सोलर के ऊपर सब्सिडी उपलब्ध करवाती है ।
rooftop Pv प्रोजेक्ट के स्थापना कराने के लिए बहुत सारे चैनल से सब्सिडी दी जाती है ।
■ MNRE के माध्यम से केंद्र सरकार देती है सब्सिडी और सहायता ।
- 1. सामान्य श्रेणी के राज्यों के लिए बेंच मार्क लागत 30% है :- यानी अगर आप भारत सरकार के उद्यम से सोलर की खरीद करते हैं तो सरकार के द्वारा सामान्य श्रेणी होने पर आपको सोलर के ऊपर आने वाले कुल खर्च का 30% सब्सिडी दे दिया जाएगा , उदाहरण से समझते हैं – मान लेते हैं अगर आपने 1 लाख रुपए का सोलर पैनल खरीदा तो इसके ऊपर सरकार आपको 30% यानी कि ₹30000 की छूट दे देगी । और तो और सरकार सोलर पैनल लेने पर आपको लोन भी देती है ।
- 2. विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए यह बेंच मार्क का लागत 70% तक होता है जिसमें सिक्किम ,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,जम्मू और कश्मीर के साथ लक्षद्वीप और अंडमान ,निकोबार भी शामिल है ।
- 3. वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र के लिए सब्सिडी की स्कीम मौजूद नहीं है ।
- 4. इस स्कीम के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र को भी शामिल नहीं किया गया है यानी सरकारी संस्था भी सोलर पैनल लेने पर सब्सिडी की हकदार नहीं होगी इसके बजाय उन्हें उपलब्धि से जुड़े पुरस्कार प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाएंगे ।
■ राज्य नोडल एजेंसी भी देती है सोलर के ऊपर सब्सिडी ।
अगर आप सरकार के उपकरण से सोलर पैनल की खरीद करते हैं तो इसके ऊपर राज्य नोडल एजेंसियों के द्वारा भी सब्सिडी दी जाती है । राज्य नोडल एजेंसियों की सूची यहां पर क्लिक करके देखें ।
सोलर पैनल पे लोन और सब्सिडी की सुबिधा भी मजूद है /Loan and Subsidy On Solar Panel
यदि आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसके ऊपर सरकार के द्वारा 30% तक की सब्सिडी दे दी जाती है और 70% तक आपको बैंक के द्वारा लोन भी दे दिया जाता है अगर एक हिसाब की बात करें तो आप अपने घर में 3 किलो वाट का अगर सोलर पैनल लगाते हैं तो इसके लिए आपको ₹800 से भी कम पैसे महीने के देने होंगे । इस बात का ध्यान रखें कि सरकार 100% आपको नहीं देती है कुछ पैसे आपको अपने जेब से भी लगाने पड़ते हैं ।
सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर /Solar Rooftop Calculator
Solar Rooftop Calculator एक ऐसा टूल दिया गया है जिसके माध्यम से आप सोलर सिस्टम लगवाने से पहले सारी चीजें कैलकुलेट कर सकते हैं । इस केलकुलेटर के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपको कितने किलोवाट सोलर पैनल की आवश्यकता है ? , इस सोलर पैनल की कीमत क्या है ? , सरकार के द्वारा 30% सब्सिडी दी जाती है तब आपको कितना देना होता है ? ,70 प्रतिशत तक लोन जो दी जाती है उसके ऊपर ब्याज दर कितना लगता है और इसी हिसाब से महीने का आपको कितना पैसा देना होता है ? , केलकुलेटर की सहायता से हमने आपको एक वीडियो में दिखाया है कि आप ₹800 से भी कम प्रतिमाह देकर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं । “Calculator के बारे में विस्तृत जानकारी यहां देखें”
सोलर पर मिलने वाले सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन करें/How To Apply For Solar subsidy
व्यक्तिगत और घरेलू उपयोग के लिए लाभार्थी सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए MNRE चैनल के भागीदारों के माध्यम से अपने छतों पर स्थापित ऑफ ग्रिड रूफटॉप सिस्टम प्राप्त कर सकते हैं और इसके ऊपर सब्सिडी पाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।
Solar Subsidy apply Process
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सोलर इंस्टॉलेशन इंटरेस्टेड फॉर्म दिख जाएगा उसे आपको फिल करना होगा । इस फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भर देनी होगी ,फॉर्म भरे जाने पर आपको इसे सबमिट कर देना होगा । सबमिट करते ही आपका काम खत्म हो जाता है अब आपके नजदीक में जो भी सोलर लगाने की एजेंसी होती है वह आपसे संपर्क करती है और आपको सारा प्लान और मिलने वाली सब्सिडी के साथ लोन की व्यवस्था के बारे में भी समझाया जाता है ।
नोट :- अगर आप इस योजना से संबंधित कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ऐसी ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं । धन्यवाद….
Subsidy On Solar Panel Subsidy On Solar Panel Solar Panel Free Scheme Bihar Solar Scheme Subsidy On Solar Panel Subsidy On Solar Panel Solar Panel Free Scheme Bihar Solar Scheme Subsidy On Solar Panel Subsidy On Solar Panel Free Scheme Bihar Solar Scheme Subsidy On Solar Panel Subsidy On Solar Panel Solar Panel Free Scheme Bihar Solar Scheme Bihar Solar Scheme
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Palamu News
इस योजना का प्रारंभ होगा जहां देश के किसानों को 10,000 मेगावाट और संयंत्र का निर्माण करने का अवसर मिलेगा, साथ ही 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पंप भी उपलब्ध होगी। इस योजना के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा और वे सशक्त और स्वावलंबी बन सकेंगे। एक वर्ष में, 1 मेगावाट का संयंत्र 11 लाख यूनिट ऊर्जा उत्पादित करेगा, और आपकी ऊर्जा कंपनी इस उत्पादित ऊर्जा को 30 पैसे प्रति यूनिट पर खरीदेगी।
किसानों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित करने के लिए बड़ी सुविधा मिलती है। इसके तहत, एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत की इकाई लागत पर अनुदान प्राप्त होता है। इसके अलावा, उन्हें 45,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान भी प्राप्त होता है। यह एक बड़ी सुविधा है जो किसानों को सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है और उनकी आर्थिक बचत करने में मदद करती है।
सोलर पैनल का उपयोग करने के बारे में जानकारी देते हैं कि इसकी उम्र 25 साल तक होती है। क्रेडा ने केंद्र सरकार के सहयोग से एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हर प्रदेश में सोलर पावर प्लांट्स स्थापित की जाएंगी। इस अभियान के अंतर्गत, प्रत्येक प्लांट की स्थापना पर 40 फीसदी की सब्सिडी भी उपलब्ध होगी।