Service Plus, All-State E District Online Apply, Check Status?

|| Service plus ,e district portal ,edistrict login , e district ,serviceplus login e district login ,serviceonline.gov.in  , e district delhi ||

अगर आप खुद से ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र इत्यादि । जैसे काम घर बैठे करना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा आपके लिए e-district की सुविधा दी गई है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Service plus की जानकारी देंगे ।

इस आर्टिकल में आपको Service plus e district portalकी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी | जैसे की Service plus पर कितनी सेवाएं मौजूद है, e district Portal All state क्या होता है और e-district की सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं ।

Service Plus E District Portal , Service Plus e District Online Apply ,edistrict

 

Service plus e district portal /ई डिस्टिक पोर्टल

Contents

Services Online यह serviceplus portal के अंतर्गत काम करने वाली एक सेवा है जिसके तहत सभी e-district के काम किए जाते । जो इस प्रकार से हैं ।

  • G2C:- Government To Citizen
  • G2G:- Government To Government
  • G2B:- Government To Business
  • G2E:- Government To Employee

इत्यादि जैसी सुविधाएं दी जाती है । अगर बात की जाए तो Service plus e district portal पर 1000+ से भी अधिक सेवाएं और 24 से भी अधिक राज्यों को शामिल किया गया है ।

Service Plus e district services Highlights

🔥 SCHEME NAME  SERVICE PLUS E-DISTRICT
🔥  E-DISTRICT PORTAL ALL-STATE E DISTRICT LOGIN LINK 
🔥  SERVICE PLUS LOGIN  CLICK HERE 
🔥 SERVICES  ALL CITIZEN SERVICE 
🔥 STATE  ALL STATE  (ALMOST)

Service Plus e district services

  • ⏩ view and select a service
  • ⏩ apply for service
  • ⏩ fill application offline and submit online

serviceplus e district portal पर काम करने के लिए आपको ऊपर बताए गए बस 3 तरीके को ही अपनाना होता है । किसी भी सेवा का लाभ उठाने से पहले हम जानते हैं कि e district Service plus portal के तहत आपको क्या काम करने को मिलते हैं?

  • ✅ Birth Certificate Apply
  • ✅ Caste Certificate Apply
  • ✅ Death Certificate Apply
  • ✅ Income Certificate Apply
  • ✅ Resident Certificate Apply
  • ✅ Marriage Certificate Apply
  • ✅ Migration Certificate Apply
  • ✅ And Many More

All state E-district Portal Services 

S.No. State Name Total Services G2B G2C G2G
1 CENTRAL 11 0 9 2
2 ARUNACHAL PRADESH 10 0 9 0
3 ASSAM 88 86 2 0
4 BIHAR 47 29 18 0
5 CHANDIGARH 2 0 2 0
6 CHHATTISGARH 9 1 8 0
7 HARYANA 371 0 370 1
8 HIMACHAL PRADESH 3 0 3 0
9 JHARKHAND 29 0 29 0
10 KARNATAKA 306 62 242 0
11 KERALA 35 22 13 0
12 MADHYA PRADESH 16 3 13 0
13 MAHARASHTRA 22 0 22 0
14 MANIPUR 2 0 2 0
15 MEGHALAYA 18 6 12 0
16 MIZORAM 1 0 1 0
17 NAGALAND 1 1 0 0
18 ODISHA 9 2 7 0
19 PUDUCHERRY 4 0 4 0
20 RAJASTHAN 1 0 1 0
21 SIKKIM 7 0 7 0
22 TAMIL NADU 1 0 1 0
23 TRIPURA 26 0 25 1
24 UTTAR PRADESH 6 0 2 4
25 WEST BENGAL 3 1 2 0
  Grand total 1028 213 804 8

Service plus e district portal all state login link

यहां नीचे हम आपको सभी राज्य के लिए e-district portal login link दे रहे हैं | आप किसी भी राज्य सरकार की e district पर मौजूद सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सीधे नीचे दिए गए लिंक(e district login) पर क्लिक कर उठा सकते हैं ।👇👇

S.No. State Name Login link
1 serviceplus login CENTRAL  click here 
2 serviceplus login , ARUNACHAL PRADESH  click here 
3 serviceplus login , ASSAM  click here 
4 serviceplus login ,e district login BIHAR  click here 
5 serviceplus login ,e district login CHANDIGARH  click here 
6 serviceplus login ,e district login CHHATTISGARH  click here 
7 serviceplus login ,e district login HARYANA  click here 
8 serviceplus login ,e district login HIMACHAL PRADESH  click here 
9 serviceplus login ,e district login JHARKHAND  click here 
10 serviceplus login ,e district login KARNATAKA  click here 
11 serviceplus login ,e district login KERALA  click here 
12 serviceplus login ,e district login MADHYA PRADESH  click here 
13 serviceplus login ,edistrict login MAHARASHTRA  click here 
14 serviceplus login ,edistrict login MANIPUR  click here 
15 serviceplus login ,e district login MEGHALAYA  click here 
16 serviceplus login ,edistrict login MIZORAM  click here 
17 serviceplus login ,edistrict login NAGALAND  click here 
18 serviceplus login ,edistrict login ODISHA  click here 
19 serviceplus login ,edistrict login PUDUCHERRY  click here 
20 serviceplus login ,edistrict login RAJASTHAN  click here 
21 serviceplus login ,edistrict login SIKKIM  click here 
22 serviceplus login ,e district login TAMIL NADU  click here 
23 serviceplus login ,e district login TRIPURA  click here 
24 serviceplus login ,e district login UTTAR PRADESH  click here 
25 e district login WEST BENGAL  click here 
26 serviceplus login ,e district login Delhi  click here 

CSC E District Portal Registration

अगर आप उत्तर प्रदेश के जन सेवा केंद्र संचालक हैं तो आप लोगों को पता होगा हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर में CSC 3.0 को लागू कर दिया गया है जिसके तहत राज्य भर में चल रहे हैं E distict portal को भी CSC के माध्यम से ऐसे जिलों में दिया जाएगा जहां पर CSC ने DSP यानी District Service Provider का टेंडर ले रखा है । अगर आपके जिले में CSC का DSP बन चुका है तो ऐसे में आप CSC e District Portal Registration कर अपनी E distict id प्राप्त कर सकते हैं।

CSC e District portal registration process step by step

  • ➡️ सबसे पहले आपको CSC e District Portal Registration करने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । 
  • ➡️ अब आपके सामने CSC e District Portal खुल कर आ चुका है , CSC e District Portal Registration करने के लिए आपको सबसे ऊपर Login with digital service connect के लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

CSC e District Portal Registration

  • ➡️ अब यहां पर केवल उत्तर प्रदेश के VLE अपनी Csc id and password दर्ज करेंगे ।
  • ➡️ आईडी पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपके सामने CSC e District Registration Form खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

CSC e District Registration Form

  • ➡️ यहां पर आप अपना नाम ईमेल आईडी डिस्टिक इत्यादि का चयन करेंगे और अपने फॉर्म को सबमिट कर देंगे ।
  • ➡️ फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको सीएससी ई डिस्टिक आईडी वेरिफिकेशन के बाद ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी ।

नोट :- CSC e District ID केवल उत्तर प्रदेश राज्य के वैसे जिलों में दी जा रही है जहां पर सीएससी ही डीएसपी के रूप में चुना गया है , अगर आप CSC 3.0 के तहत चुने गए DSP की सूची देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर देखें ।

How To Use Service Plus e district Portal Service / Service Plus E-District portal का उपयोग कैसे करें?

e district portal का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन(Service plus registration) करना होगा अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड(Service plus user id and password) बनानी होगी इसके बाद आप इस पर मौजूद सेवाओं का आनंद ले सकेंगे ।

How To Register Service plus /e district registration

अगर आप serviceplus e district portal पर उपलब्ध किसी भी सेवा का उपयोग करना चाहते हैं । तो इसके लिए आपको Service plus portal registration कर e district login ID प्राप्त करनी होगी । तो चलिए serviceplus portal e district registration,e district Delhi की प्रक्रिया जानते हैं ।

Service plus registration /e district registration

  • ➡ सबसे पहले Service plus की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर जाएं । जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ➡ सबसे पहले Service plus की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.gov.in पर जाते ही आपको यहां पर बहुत सारी सेवाएं और लिंक देखने को मिलेगी । सबसे ऊपर मीनू में सबसे अंत का ऑप्शन लॉगइन देखने को मिलेगा ।
  • Service plus login पर क्लिक करते ही आपसे ईमेल आईडी और पासवर्ड मांगी जाएगी । क्योंकि आप नए हो तो आपको यहां पर अपना एक नया अकाउंट बनाना होगा ।
  • Service plus new account बनाने के लिए आपको । don’t have an account ? register here जैसा कि नीचे दिखाया गया है उस पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇

serviceplus login e district login

  • ➡ क्लिक करते ही आपके पास serviceonline.gov.in citizen registration page खुल कर आ जाएगा। यहां पर आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी और अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा । जैसा कि नीचे दिखाया गया है ।👇👇

serviceonline.gov.in , edistrict up

  • रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपने जो email ID डाली और आपने जो password बनाया उसकी बदौलत आप serviceplus login कर मनचाहे सर्विस का आनंद ले सकोगे ।

serviceplus portal registration और इसकी सेवा को किस प्रकार से उपयोग करना है ।इसके संबंध में जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में दी गई है अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो को भी देख सकते हैं । 👇👇

serviceplus e district portal generally asked questions /e-district से संबंधित सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर ।

FAQ RTPS Service Plus Online Apply & Check Application

⏩ How To Create an e District Account? , e-District अकाउंट कैसे बनाएं ?

ई-डिस्ट्रिक्ट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जानी होगी । वहां आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा अकाउंट नहीं होने की स्थिति में रजिस्टर्ड न्यू यूजर का ऑप्शन आपको दिख जाएगा उस पर क्लिक कर आप अपना ईडिस्ट्रिक अकाउंट बना पाएंगे । Service plus account registration की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है ।

⏩ How To Apply For Birth And Death Certificate ? , जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप आवेदन सर्विस प्लस ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।

1. सबसे पहले serviceonline.gov.in पर जाए ।
2. serviceonline.gov.in लॉगइन के बटन पर क्लिक कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत district portal login करें ।
3. अपने राज्य का चयन करें ।
4. search box में birth or death certificate जो भी सर्टिफिकेट अप्लाई करना है सर्च करें ।
5. आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करें ।
6. अब यहां से आप जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के अपने आवेदन को पूरी तरह से फिल करें और इसके charges को pay करें ।
7. charges को pay करते ही आपका जन्म या मृत्यु जिस प्रमाण पत्र के लिए भी आपने आवेदन किया है वह 21 दिनों के भीतर बन के आपके पते पर आ जाएगा ।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया विस्तार में जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗

⏩ How Do I Get An Income Proof Certificate ? , आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

income certificate बनाने के लिए भी आवेदन आप Service plus e district portal की सहायता से कर सकते हैं । प्रक्रिया लगभग समान ही रहेगी बस जहां पर आप जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां पर आपको इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा । प्रक्रिया हमने ऊपर पोस्ट में बताई है ।

⏩ e-district पोर्टल क्या होता है, इसके तहत कितनी सर्विसेज होती हैं और इसे किस प्रकार से लिया जा सकता है ?

वैसे तो ई डिस्टिक पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट के माध्यम से ही दे दी है । लेकिन हम आपको एक झलक में बताना चाहेंगे कि ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से आप बहुत सारे सरकारी प्रमाण पत्र के आवेदन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ।
ई डिस्टिक पोर्टल की आईडी भी आप ऑनलाइन खुद से रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हैं । (ई डिस्टिक पोर्टल से हमारा अभिप्राय serviceplus portal से है )

e district portal registration और सर्विसेज को उपयोग करने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर विस्तार में बताई है अधिक जानकारी के लिए ऊपर देखें ।

नोट :- उम्मीद है अब आपको Service plus e district portal से संबंधित लगभग जानकारी प्राप्त हो गई होगी ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

serviceonline.gov.in , serviceonline.gov.in , serviceonline.gov.in , e district delhi , e district delhi , e district delhi , e district delhi  edistrict up edistrict upedistrict upedistrict up edistrict up , edistrict login , edistrict login  , e district delhi , edistrict up

FAQ Service Plus All-State e-District Portal

✔️ e-district अकाउंट कैसे बनाएं ?

ई-डिस्ट्रिक्ट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जानी होगी । वहां आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा अकाउंट नहीं होने की स्थिति में रजिस्टर्ड न्यू यूजर का ऑप्शन आपको दिख जाएगा उस पर क्लिक कर आप अपना ईडिस्ट्रिक अकाउंट बना पाएंगे । Service plus account registration की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है ।

✔️ जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप आवेदन सर्विस प्लस ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
1. सबसे पहले serviceonline.gov.in पर जाए ।
2. serviceonline.gov.in लॉगइन के बटन पर क्लिक कर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत district portal login करें ।
3. अपने राज्य का चयन करें ।
4. search box में birth or death certificate जो भी सर्टिफिकेट अप्लाई करना है सर्च करें ।
5. आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक करें ।
6. अब यहां से आप जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के अपने आवेदन को पूरी तरह से फिल करें और इसके charges को pay करें ।
7. charges को pay करते ही आपका जन्म या मृत्यु जिस प्रमाण पत्र के लिए भी आपने आवेदन किया है वह 21 दिनों के भीतर बन के आपके पते पर आ जाएगा ।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया विस्तार में जानने के लिए यहां क्लिक करें ।↗

✔️ आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

income certificate बनाने के लिए भी आवेदन आप Service plus e district portal ( serviceonline.gov.in ) की सहायता से कर सकते हैं । प्रक्रिया लगभग समान ही रहेगी बस जहां पर आप जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां पर आपको इनकम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना होगा । प्रक्रिया हमने ऊपर पोस्ट में बताई है ।

✔️ e-district पोर्टल क्या होता है, इसके तहत कितनी सर्विसेज होती हैं और इसे किस प्रकार से लिया जा सकता है ?

वैसे तो ई डिस्टिक पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट के माध्यम से ही दे दी है । लेकिन हम आपको एक झलक में बताना चाहेंगे कि ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से आप बहुत सारे सरकारी प्रमाण पत्र के आवेदन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ।
ई डिस्टिक पोर्टल की आईडी भी आप ऑनलाइन खुद से रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हैं । (ई डिस्टिक पोर्टल से हमारा अभिप्राय e district delhi से है )

Leave a Comment