Raj Kisan Sathi Benefits,Regestration 2023,राज किसान साथी पोर्टल?

|| Raj Kisan Sathi Portal Login , Rajasthan Kisan Portal , Raj Kisan Portal Login , Rajkishan Portal , राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें , Rajkishan ||

Raj Kisan Sathi Portal : राज किसान साथी पोर्टल की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को सरकारी योजनाओं एवं राजस्थान कृषि विभाग को कि सभी सेवा एकल खिड़की के माध्यम से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई । राजस्थान किसान साथी पोर्टल के द्वारा राजस्थान कृषि विभाग अब राज्य के किसानों और पशुपालकों को सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा इन योजनाओं का लाभ दोनो मुहैया कराती है । यदि आप भी राजस्थान के किसान और पशु पालक हैं तो आपके लिए यह Rajkishan Portal बहुत ही लाभकारी साबित होगा । इस पोर्टल के माध्यम से आप राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई अपने हित की सभी योजनाओं की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकेंगे साथ ही इन योजना अंतर्गत अपना आवेदन भी कर पाएंगे । आज हम आपको इस आर्टिकल की सहायता Raj Kisan Sathi Portal से संबंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं और इस पोर्टल के लाभ तथा उद्देश्य से संबंधित सभी जानकारी विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

Read This Article In English 

Raj Kisan Saathi Portal Registration ,Login 2022

Rajasthan Kisan Portal | Raj Kisan Sathi Portal

Contents

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को सभी संबंधित योजनाओं और कृषि में विकास करने के लिए राजस्थान किसान पोर्टल की शुरूआत की गई है , इस पोर्टल के जरिए राज्य के किसानों और पशुपालकों को 150 मोबाइल ऐप एक ही जगह पर उपलब्ध कराए जाएंगे । इन सभी ऐप के माध्यम से राज्य के किसान राज्य में चल रही सभी सरकारी योजनाओं से संबंधित तो जानकारी प्राप्त कर ही पाएंगे साथ ही वह कृषि में विकास संबंधित जैसे कि कृषि योजनाओं, उन्नत तकनीकी से कृषि करना, बीज उत्पादन, जैविक खेती, मंडी की कीमतों और मौसम विभाग संबंधित जानकारी के साथ-साथ कृषि में उपयोग होने वाले यंत्रों और मशीनरी जैसी सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं । Rajkishan Portal पर किसानों के हित के लिए बहुत सारी ऑनलाइन की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसका लाभ लेने के लिए किसानों को राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी , जिसके लिए इच्छुक किसानों को Raj Kisan Sathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा ।

कृषि मंत्री से मिली जानकारी से Raj Kisan Portal पर 150 ऐप की सुविधा उपलब्ध होगी और मंत्री ने यह भी बताया कि इस पोर्टल पर फिलहाल 20 से ज्यादा एप्पो का काम पूरा किया जा चुका है ।

Raj Kisan Sathi Portal Registration 2023 राज किसान साथी Highlights

🔥 पोर्टल का नाम 🔥 राज किसान साथी पोर्टल
🔥 शुरू किया गया 🔥 राजस्थान सरकार के द्वारा
🔥 लाभार्थी 🔥 राजस्थान राज्य के सभी किसान
🔥 लाभ 🔥 राज्य सरकार द्वारा किसानों की हित में चलाई गई सभी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन की प्रक्रिया उपलब्ध
🔥 उद्देश्य 🔥 किसानों को सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं कृषि विकास में जरूरी सभी घटकों की जानकारी उपलब्ध कराना ।
🔥 आवेदन की प्रक्रिया 🔥 ऑनलाइन के माध्यम से
🔥 राज्य 🔥 केवल राजस्थान राज्य में लागू
🔥 Official Website 🔥 Click Here

राज किसान साथी पोर्टल के उद्देश्य

यह बात किसी से छिपी नहीं है सरकार तो योजना लाती है लेकिन इसकी जानकारी किसानों तक पहुंच नहीं पाते और यदि किसानों तक इसकी जानकारी पहुंच भी जाती है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाते रहना पड़ता है , जो एक बहुत ही पेचीदा और समय लेने वाली प्रक्रिया है । इस समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने Rajkishan Portal को विकसित किया है Rajkishan Sathi Portal खिचड़ी है राज्य के किसानों को राज्य सरकार की कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी एकल खिड़की के माध्यम से दी जाने की उद्देश्य है एवं जानकारी लेने के साथ साथ ही वह इस पोर्टल के माध्यम से संबंधित योजना में आवेदन भी कर पाएंगे । परिणाम स्वरूप किसानों को अपना कीमती समय सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने में बर्बाद नहीं करना होगा और बस एक ही पोर्टल यानी Raj Kisan Sathi Portal के माध्यम से वह इन सभी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन लेने के साथ ऑनलाइन आवेदन कर योजना में जुड़ भी सकते हैं ।

Rajkishan Portal का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों और पशुपालकों को राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना साथ ही इन किसानों को इन योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति देना है । जिससे किसानों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े और इनका कीमती समय भी बच जाए ।

Rajasthan Kisan Portal के लाभ

वैसे तो राज किसान पोर्टल को शुरू करने से किसानों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ यह एक ऑनलाइन का पोर्टल है जो राजस्थान के किसानों और पशुपालकों को लाभ प्रदान करेगा ।
  • ➡️ राज किसान पोर्टल के जरिए कृषि विभाग एवं राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों की सेवा एक ही पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी ।
  • ➡️ राज्य के सभी किसानों एवं पशुपालकों को कृषि से संबंधित सभी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • ➡️ राजस्थान राज्य के किसान इस पोर्टल पर सरकारी योजनाओं एवं खेती से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
  • ➡️ Rajasthan Kisan Portal पर किसी के साथ ही सभी संबंधित विभागों की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होंगे इनमें कुछ प्रमुख विभाग इस प्रकार हैं – उधान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य पालन विभाग, जब प्रमाणीकरण संस्था, और राज्य बीज निगम इत्यादि ।
  • ➡️ इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू हो जाने के बाद किसानों को अलग-अलग दफ्तरों में चक्कर लगाना नहीं होगा एवं उनकी समय की बचत होगी ।
  • ➡️ Rajkishan Portal के माध्यम से किसानों को लगभग 150 Apps की सुविधाएं एक ही पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी ।

राजस्थान किसान साथी पोर्टल की मुख्य विशेषताएं

वैसे तो राजस्थान किसान साथी पोर्टल के बहुत सारे लाभ और विशेषताएं हैं लेकिन इनमें से कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जो निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ Rajkishan Sathi Portal के माध्यम से किसानों के खाते में अनुदान के भुगतान से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी ।
  • ➡️ इस पोर्टल के जरिए आवेदक को अपने पंजीकृत फोन नंबर पर चरण दर चरण प्रक्रिया के संदेश प्राप्त होते रहेंगे जिससे वह आसानी से जान पाएंगे कि उनके आवेदन पर आखिर क्या चल रहा है ।
  • ➡️ Rajasthan Kisan Portal पर कृषि मशीनरी, बागवानी, सहकारी समितियों, पशुपालन, मत्स्य पालन, बीज निगम और जैविक प्रमाणीकरण निकाय के साथ कृषि विपणन जैसे विभागों को भी शामिल किया गया है ।
  • ➡️ इस पोर्टल के जरिए राजस्थान की सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सहयोग से विकसित किया जाएगा , जो कि इस पोर्टल की एक अहम भूमिका है ।

Raj Kisan Sathi Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • ➡️ राज किसान साथी पोर्टल का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के किसान और पशुपालकों को पात्र माना गया है ।
  • ➡️ आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड
  • ➡️ निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️ पहचान पत्र
  • ➡️ मोबाइल नंबर
  • ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है ।

Raj Kisan Sathi Portal Apply For Licence (Seed/fertilizer/pesticides)

  • ➡️ सबसे पहले आपको Rajkishan Portal की अधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Rajasthan Kisan Portal Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको Apply For Licence (Seed/fertilizer/pesticides) का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇

Raj Kisan Sathi Portal

  • ➡️ Apply For Licence (Seed/fertilizer/pesticides) ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया । 👇👇

Rajasthan Kisan Portal

  • ➡️ यहां आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे, और गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी ।
  • ➡️ अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना कंप्लीट पता, इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज होने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन (Seed/fertilizer/pesticides) के अंतर्गत आसानी से हो जाएगा ।

Raj Kisan Sathi Portal Login कौन कौन कर सकता है और यह कैसे करना है ।

Raj Kisan Portal Login की बात करें तो Raj Kisan Sathi Portal Login राजस्थान का किसान, व्यक्ति, मैन्युफैक्चर, इंस्टिट्यूट आसानी से कर सकता है । जिसके लिए उन्हें अपने डिजिटल आईडेंटिटी, या SSO ID का प्रयोग करना होगा । चलिए जान लेते हैं Raj Kisan Sathi Portal Login कैसे करना है ।

Raj Kisan Sathi Portal Login Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको Rajkishan Portal की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर आपको Raj Kisan Portal Login करने का विकल्प दिख जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

  • ➡️ Home Page पर आप Raj Kisan Sathi Portal Login FARMER/CITIZEN/MANUFACTURER LOGIN के अंतर्गत आसानी से लॉगिन कर पाएंगे ।
  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आप अपनी डिजिटल आईडेंटिटी या एसएसओ आईडी दर्ज करेंगे, और फिर अपना पासवर्ड दर्ज करेंगे ।
  • ➡️ पासवर्ड दर्ज करने के बाद आप सेलेक्ट यूजरटाइप के अंतर्गत अपना यूजरटाइप चयन करेंगे और फिर ब्लॉगिंग के बटन पर क्लिक कर अपना Raj Kisan Portal Login कर पाएंगे ।

Raj Kisan Portal Login For Department User

  • ➡️ सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल पर जाना होगा , पोर्टल पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर ही आपको Rajkishan Portal Department Login करने का लिंक दिख जाएगा , जैसा नीचे दिखाया गया । 👇👇

  • ➡️ जहां पर आप अपनी Departmental Digital Identity (SSO ID) दर्ज करेंगे और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ लॉगइन के बटन पर क्लिक करते ही आपका Raj Kisan Department Login आसानी से हो जाएगा ।

Rajkishan Portal Apply For BT Cotton Sale Permission

  • ➡️ बीटी कॉटन सेल परमिशन पाने के लिए सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी है ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको Apply For Bt Cotton Sale Permission का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Rajkishan Portal BC Cotton sales Permission

  • ➡️ Apply For Bt Cotton Sale Permission के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Raj kisan bc cotton permission request

  • ➡️ यहां पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ OTP दर्ज करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी जैसे कि अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि अपलोड करना होगा और फिर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करते ही आपका आवेदन बीटी कॉटन सेल परमिशन के लिए आसानी से हो जाएगा ।

Apply For Subsidies Under Rajasthan Agro Processing, Agri Business And Agri Export Promotion Policy 2019

  • ➡️ सबसे पहले आपको Rajasthan Kisan Portal की अधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा , और होम पेज पर ही आपको Apply For Subsidies Under Rajasthan Agro Processing, Agri Business And Agri Export Promotion Policy 2019 का का देखने को मिलेगा , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

राज किसान साथी पोर्टल

raj kisan subsidy apply

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको किस प्रकार की सब्सिडी लेनी है उसका चयन करना होगा जैसे कि capital investment subsidy, freight subsidy, loan from Rajasthan State cooperative Bank Limited इत्यादि में से किसी एक का चयन करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।
  • ➡️ अब आपको अगले पेज पर अपना user-id जो कि आपका आधार नंबर होता है और पासवर्ड दर्ज कर साइन इन करना होगा , यदि आपका लॉगइन आईडी पासवर्ड नहीं बना है तो आप नीचे साइन आप भी कर सकते हैं ।
  • ➡️ पोर्टल लॉगइन हो जाने के बाद आप के सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देनी होगी ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म सबमिट होते ही आपका आवेदन Apply For Subsidies Under Rajasthan Agro Processing, Agri Business And Agri Export Promotion Policy 2019 के अंतर्गत हो जाएगा ।

Rajasthan Kisan Portal Agriculture School/college Registration

  • ➡️ सबसे पहले आपको Rajasthan Kisan Portal की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर आपको AGRICULTURAL SCHOOL/COLLEGE REGISTRATION का लिंक देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇

Rajasthan Kisan Portal Agriculture School_college Registration

 

  • ➡️ AGRICULTURAL SCHOOL/COLLEGE REGISTRATION ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Raj kisan scholarship apply

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म में आपको स्कूल कॉलेज संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट कर देना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करते ही आपका AGRICULTURAL SCHOOL/COLLEGE REGISTRATION successful आसानी से हो जाएगा ।

Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check

यदि आपने राजस्थान किसान पोर्टल पर किसी भी प्रकार का आवेदन दिया है तो आप आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते हैं । Raj Kisan application status check करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले Rajkishan Portal की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा, होम पेज पर ही आपको Check Application Status का लिंक देखने को मिलेगा, जैसा यहां देख सकते हैं । 👇👇

  • ➡️ Check Application Status ↗️ से ऑप्शन पर क्लिक ऐसे ही आपके सामने एक नया भेजूं कर आ जाएगा , जैसे यहां दिखाया गया है ।

  • ➡️ यहां सबसे पहले आपको Select Type, Select Scheme Subsidy, Enter Your Application Number की जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Raj Kisan Sathi Portal Application Status की जानकारी आ जाएगी ।

Raj Kisan Sathi App Download

वैसे तो हमने आपको Rajasthan Kisan Portal और इसे प्रयोग करने की संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है यदि आप इन सभी लोगों को अपने मोबाइल से लेना चाहते हैं तो भी आप Raj Kisan Sathi Portal को अपने मोबाइल में ब्राउज़ कर सकते हैं अन्यथा आप Raj Kisan Sathi App Download भी कर सकते हैं ।

Raj Kisan Sathi App Download Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाना होगा ।
  • ➡️ google play store पर जाते ही आपको search bar में Raj Kisan Sathi App सर्च करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने Raj Kisan Sathi App Download करने के लिए डाउनलोड का बटन बिक जाएगा और इसे आप अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल आसानी से कर पाएंगे ।
  • ➡️ Raj Kisan Sathi App Download हो जाने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में आसानी से प्रयोग कर सकते हैं साथ ही राज किसान साथी पोर्टल की सभी सुविधा का लाभ ले सकते ।

Raj Kisan Sathi Portal Contact Details

वैसे तो हमने इस आर्टिकल में आपको राजस्थान किसान साथी पोर्टल से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी यदि आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो इसके द्वारा बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

  • टेलीफोन : 0141-2927047, 2922613
  • Monday to Friday ,09:30 AM-06:00 PM
  • Email : [email protected]
  • Helpdesk number (Agriculture) 0141-2922614
  • IP Phone :- 27047

Raj Kishan Sathi Portal Important

Important Terms Related links
🔥 Official Website Click Here
🔥 I Forgot My Digital Identity (SSO ID) Click Here
🔥 I Forgot My Password  Click Here
🔥 Raj Kisan Sathi Portal Login FARMER/CITIZEN/MANUFACTURER LOGIN Click Here
🔥 Raj Kisan Sathi Portal Apply For Licence (Seed/fertilizer/pesticides) Click Here
🔥 Rajkishan Portal Apply For BT Cotton Sale Permission Click Here
🔥 Apply For Subsidies Under Rajasthan Agro-Processing, Agri-Business, And Agri Export Promotion Policy 2019 Click Here
🔥 Rajasthan Kisan Portal Agriculture School/college Registration Click Here
🔥 Raj Kisan Sathi Portal Application Status Check Click Here

IMPORTANT LINK USER Manual/Video/FAQ

  • Download User Manual

    • Agriculture Supervisor – Hindi
    • Assistant Agriculture Officer – Hindi
    • Agriculture Seed Production User Registration Manual – Hindi
    • Apply for Capital Investment Click Here
    • Apply for Freight Subsidy Click Here
    • Apply for Horticulture Subsidies Click Here
    • Post Verification Process Manual(In Hindi) Click Here
    • Locust Survey App(In Hindi) Click Here
    • Agriculture E-signature Validate Click Here
    • Locust Survey offline App(In Hindi) Click Here
    • Rajkishan Agriculture Farm-Implements Registration Manual Click Here
    • Service Record Manual Click Here
    • Rajkishan Apply for Incentive to Girls Click Here
    • School/College Registration Process Click Here
    • Farm Implements Document Scrutiny Process Click Here
    • Rajkisan Paymanager Bill Process Click Here
    • Revised AS generation Process Click Here
    • School/College login and e-certification Process Click Here
    • Seed Grower Process Click Here
    • Incentive to Girls (Departmental Process) Click Here
    • कृषि लाइसेंस अनुमोदन प्रक्रिया Click Here
    • कृषि सब्सिडी हेतु बैंक IFSC कोड अपडेट करने की प्रक्रिया Click Here
    • कृषि सब्सिडी हेतु बैंक विवरण जाँच की प्रक्रिया Click Here
    • Agriculture Manufacturer Registration Click Here
    • Horticulture Manufacturer Registration Click Here
    • Rajkisan Jaivik App Click Here
    • Rajkisan Seed Certification Mobile App Click Here
    • कृषि उधान सब्सिडी अनुमोदन प्रक्रिया Click Here
    • Raj Kisan Seed QC lab manual Click Here
    • Process of Geo- Tagging for Old License by Citizen Click Here

     

  • Rajkishan Download Videos

    • Apply for Farm Pond – Hindi
    • Agriculture Supervisor – Hindi
    • Assistant Agriculture Officer – Hindi
    • Document Scrutiny Hindi
    • Pre Verification In mobile App Hindi
    • Offline Pre Verification In mobile App Hindi
    • AS Generation & Esign Hindi
    • Revert back to citizen by AO Hindi
    • Application Re-submit by Farmer Hindi
    • AS-GP Mapping Hindi
    • AAO-PS Mapping Hindi
    • User-Role Mapping Hindi
    • Seed Production Registration Hindi
    • User-Role Mapping Hindi
    • Seed Production Registration Hindi
    • Seed Plant Approve (Form Entry) Hindi
    • Seed Production Processing Material (Form Entry) Hindi
    • Seed Production Raw Seed Stock details (Form Entry) Hindi
    • Revert Seed Plant Data (Form Entry Process) Hindi
    • Apply for Incentive to Gilrs Hindi
    • Apply for Capital Investment(Registration) Hindi
    • Locust Survey App Click Here
    • Manufacturer Login Click Here
    • Citizen Login Process Click Here
    • Service Record Process Click Here
    • Seed Grower Process Click Here
  • Rajkishan RajAgri QC

    Download User Manual

  • Subsidy Application Approval Process

    Download User Manual

 

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने राजस्थान किसान साथी पोर्टल से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त की यदि आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ (रजिस्ट्रेशन) राज किसान साथी पोर्टल 2023: Raj Kisan Sathi Portal

✔️ राज किसान साथी पोर्टल क्या है ?

राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के किसान एवं पशुपालकों के साथ राजस्थान कृषि संबंधित स्कूल एवं कॉलेजों को अनेक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई पोर्टल है जिसका उद्देश्य किसानों को सरकारी विभाग से संबंधित लगभग सभी सेवाएं एवं राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना है ।

✔️ राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर कौन-कौन से विभाग की सुविधाएं मौजूद हैं ?

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर कृषि विभाग, वाणिज्य विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, जैविक प्रमाणीकरण संस्था इत्यादि जैसे विभागों को शामिल किया गया ।

✔️ Raj Kisan Sathi Portal Login कैसे करें ?

Rajkishan Portal Login करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जानी हो गई और वहां पर आपको department login एवम् FARMER/CITIZEN/MANUFACTURER/INSTITUTE USER LOGIN करने का लिंक दिख जाएगा ।

✔️ Raj Kisan App Download कैसे करें ?

Raj Kisan App Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Raj Kisan App सर्च कर लेनी होगी , आपके सामने Raj Kisan App आ जाएगा जिसे आप अपने फोन में आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकोगे ।

✔️ राज किसान साथी योजना कोई समस्या आने पर संपर्क कैसे करें ?

Rajasthan Kisan Portal अंतर्गत यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है अन्यथा किसी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं , हेल्पलाइन नंबर और ईमेल निम्नलिखित है :-
Helpdesk number (Agriculture) 0141-2922614
IP Phone :- 27047
Email :- [email protected]

Leave a Comment