Palamu

Pm Kisan Yojana Website हुई बंद,अब यहां से मिलेगी सारी जानकारी प्राप्त

Pm Kisan Yojana:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट को बंद कर दिया गया है pm kisan yojana online अब यहां से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी नहीं ले पाएंगे pm kisan status kyc, Pm Kisan Yojana Website चलिए जान लेते हैं नई वेबसाइट के बारे में pm kisan samman nidhi yojana।

Pm Kisan Yojana

PmKisan.Nic.in नहीं खोल पा रहे हैं लोग ।

Contents

Pm Kisan Yojana सम्मान निधि योजना की पुरानी वेबसाइट www.pmkisan.nic.in को बंद करके इसे नए वेबसाइट में माइग्रेट कर दिया गया जिसे अब आप www.pmkisan.gov.in पर जाकर उपयोग में ले पाओगे ।

नई वेबसाइट में मिलेंगे आपको यह नए फीचर्स ।

इस नए वेबसाइट पर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की लिस्ट को देख पाओगे वेबसाइट के मुताबिक अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 2.91 करोड़ किसानों को मिल चुका है । इसमें सबसे अधिक लाभार्थी किसानों की संख्या उत्तर प्रदेश की है यूपी में ही केवल 1.08 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है ।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीब किसानों को ₹6000 सालाना रकम देना सुनिश्चित किया गया है किसानों को ₹2000 की तीन किश्त दी जाएगी ऐसे पहली और दूसरी किस्त किसानों को ट्रांसफर भी की जा चुकी है , योजना के तहत 2 करोड़ से भी अधिक किसानों को दूसरी किस्त भेजी जा चुकी है ।

योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से 1 दिसंबर 2023 को की थी जिसमें उन्होंने एक क्लिक करते ही करोड़ो किसानों के खाते में ₹2000 की पहली किस्त भेज दी थी । pm kisan yojana online इस योजना के तहत 12 करोड़ से भी अधिक किसानों को इसका पात्र बनाना है और इस योजना के ऊपर केंद्र सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपए का बजट भी बनाया है ।

12 करोड़ किसानों में से केबल 2.91 करोड़ किसानों को ही क्यों मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ।

Pm Kisan Yojana  की शुरुआत लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही की गई थी और इस योजना के ऊपर चुनाव आयोग का एक आदेश भी जारी किया गया था , चुनाव आयोग के मुताबिक योजना का लाभ फिलहाल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनका आवेदन आचार संहिता लागू होने से पहले हुई थी । pm kisan status kyc इसी नियम को देखते हुए अभी तक 2.91 करोड़ किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल पाया है ।

बचे हुए किसानों को क्या करना होगा !

अगर आप भी ऐसे किसान में शामिल है जिन्हों ने अपना आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Pm Kisan Yojana Website के लिए किया था लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिली तो इन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लोकसभा चुनाव खत्म होते ही फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऊपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और बचे हुए किसानों का पैसा उनको भेजना शुरू कर दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 7 करोड़ किसानों को दिए जाएंगे किस्त के पैसे ! कब तक आएंगे आपके खाते में Pm kisan का पैसा ?
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान योजना की दूसरी किस्त 2.1 करोड़ किसानों को भेजी गई आपको मिला या नहीं ?
Pm Kisan Yojana 🙂 किसान सम्मान निधि योजना में 3 करोड़ किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त, इन किसानों को मिल सकती है ₹4000 की किस्त ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों ने किया दावा पैसे जा रहे हैं वापस ,PM KISAN के CEO ने दिया जवाब !

FAQ Questions Related Pm Kisan Yojana Website

✔️ How to check PM Kisan beneficiary status by Aadhaar number?

You can visit pmkisan.gov.in and use your Mobile Number or Aadhar Card Number to check your name in the PM Kisan Beneficiary Status 2023. This list is released State Wise and District Wise for the reference of Eligible Farmers.

✔️ How can I check my PM Kisan beneficiary status online?

A sum of Rs 2000/- will be granted to all beneficiaries as the 13th installment under the PM Kisan Scheme. To ascertain their inclusion in the beneficiary list, beneficiaries may consult the PM Kisan 13th Beneficiary List accessible on the official PM Kisan website at pmkisan.gov.in.

✔️ How do I check PM Kisan Aadhaar link status online?

To access the PM Kisan Samman Nidhi Yojana portal, go to the official website and proceed to the “Farmer’s Market” section (Step 1). pm kisan status kyc Then, select the option to modify the Aadhaar failed records (Step 2). Next, enter your Aadhaar number to verify your PM Kisan Samman Nidhi status (Step 3). Upon successful verification, a dashboard will appear on your screen (Step 4).

✔️ How can I check my PM Kisan status by mobile number?

pm kisan yojana online Farmers who have linked their mobile number with their PM Kisan account can check their beneficiary status by visiting the official website at pmkisan.gov.in and accessing the relevant online portal (Step 1). pm kisan status kyc This option allows them to verify their status using their mobile number (Step 2).

Exit mobile version