Palamau National Park
Palamu National Park Betla एक राष्ट्रीय पार्क है जो लातेहार और पलामू जिले के मध्य छोटानागपुर पठार में स्थित है बेतला भारत के उन चुनिंदा राष्टीर्य पार्क में से एक है जिनको Palamu Tiger Reserve प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखा गया है | यह पार्क वन विभाग के प्रसाशन के अंतर्गत आता है |
बेतला पार्क में अलग-अलग प्रकार के साल और बाँस के पेड़ है | पेड़-पौधो के साथ साथ कई प्रकार के ओषधि भी पाए जाते है | Palamau National Park को Betla National Park के नाम से भी जाना जाता है |
इस पार्क में तरह-तरह के जिव जंतु पाए जाते है जैसे की भेड़िया, हाथी, लंगूर, बन्दर, हिरन, शेर इत्यादि |
पक्षियों में मोर, धनेश, पपीहा, लाल जंगली मोर, इत्यादि पाए जाते है |
Palamau National Park बेतला में आपको क्या देखने को मिलेगा :
- पार्क लोगो को सुनहरे अवसर देता है , तरह-तरह के वन्य जीव को सामने से अनुभव कर सकते है |
- यहाँ पर हाथी की सवारी भी कर सकते है | इस पार्क के अंदर घूमने के लिए जीप भी उपलब्ध कराई गई है जिससे लोगो को पुरे पार्क में शैर करने का मौका मिलता है |
- पार्क में बैठने का भी उत्तम प्रबंध किया गया है जिससे आप बैठ कर आराम कर सकते हैं |
- यह पार्क पुरे साल खुला रहता है किन्तु पार्क का अच्च्छे से आनंद लेने के लिए दिसंबर से मार्च तक का समय सबसेरहता है |
- बेतला में आपको केवल पार्क ही नहीं बल्कि यहाँ चिड़ियाघर भी है |
- बेतला पार्क से थोड़ी दूर पे एक किला भी हैं जिसे पलामू किला के नाम से जाना जाता है | यह किला भी उतना ही प्रषिद है जितना की बेतला पार्क है |
Palamau National Park घूमने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- यहाँ आपको शिकार करना, आग जलाना और मछली मरना शक्त मन हैं |
- पार्क में सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय के पहले प्रवेश वर्जित है |
- बेतला का इलाका जंगलो से घिरा हुव है जो थोड़ा खतरनाक हो सकता है इसलिए अकेला कभी न आए और जब भी आए तो ग्रुप में ही आये |