How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File , CSC आधार?

Make Aadhaar Credentials File:- आप भी सीएससी से आधार कार्ड का काम शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह जान लेना यह जरूरी है,….आज हम बताने वाले हैं कि आप आधार कार्ड का काम करने के लिए क्रेडेंशियल फाइल कैसे बनाओगे । aadhaar credentials login,Aadhar Card Credentials ,

How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File

CSC में फिर से होने जा रहा है आधार कार्ड का काम 

Contents

जैसा की आप लोगों को पता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) ने फिर से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को मंजूरी दे दी है निजी जगह पर आधार कार्ड बनाने की । aadhaar credentials login तो ऐसे में वैसे VLE के लिए खुशी की बात है जिन्होंने आधार कार्ड किट खरीद रखा था और फिर से आधार कार्ड इनरोलमेंट एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं । Aadhaar Credentials File चुकी CSC में पुण: आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप को किस प्रकार से आधार कार्ड का काम मिल पाएगा ।

CSC से आधार कार्ड का काम लेने के लिए आपके पास क्या होना चाहिए ।

अगर आप सीएससी से आधार कार्ड का काम लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके संचालक होने चाहिए , यानि कहने का अर्थ यह हुआ कि आप एक VLE होने चाहिए । aadhaar credentials login आप UIDAI के एग्जाम को पास कर UIDAI से मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर होने चाहिए । Aadhar Card Credentials  तब जाकर आप आधार क्रैडेंशियल के लिए आवेदन कर सकते हैं और जब आपका क्रेडेंशियल फाइल बनकर आ जाएगा फिर आप अपने सेन्टर पर आधार कार्ड का काम शुरू कर पाएंगे ।

UIDAI मान्यता प्राप्त ऑपरेटर या सुपरवाइजर क्या होता है ?

UIDAI में एक खास प्रकार का एग्जाम ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है जो आधार कार्ड से संबंधित कार्य को करना चाहते हैं , इसमें आप की शैक्षणिक योग्यता पर आपका काम निर्भर करता है । UIDAI एग्जाम को आप तीन स्तर पर पूरा कर सकते हैं ।

1 .Operator :- अगर आपका एजुकेशन लेवल ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट है तो आप आधार कार्ड ऑपरेटर बन सकते हैं । जब आप UIDAI का EXAM देते हैं और आपका नंबर कम आता है तब आपको ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ।

2. SUPERVISOR :- सुपरवाइजर अगर आप UIDAI के एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं तब आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है ।

3.CHILD ENROLLMEMT :- अगर आपने केवल दसवीं पास कर रखी है तो आप सिर्फ बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI के एग्जाम को दे सकते हैं इसके बाद आप चाइल्ड इनरोलमेंट का काम कर सकते हैं ।

UIDAI EXAM देने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को देख सकते हैं ।

अब मान लेते हैं आपने ऑपरेटर या सुपरवाइजर के एग्जाम को पास कर लिया और आपके पास इसका सर्टिफिकेट भी आ गया , अब आप आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आधार क्रैडेंशियल बनाने से पहले इसके बारे में जान लेना जरूरी है कि आधार क्रैडेंशियल फाइल होता क्या है ।

आधार क्रैडेंशियल क्या है ?

साधारण शब्दों में अगर हम आपको बताएं तो इसको आप एक यूजर आईडी और पासवर्ड के तौर पर ले सकते हैं , यानी जिस एजेंसी के माध्यम से आप आधार कार्ड का काम करते हैं वह एजेंसी आपको एक क्रैडेंशियल फाइल देती है जिसके माध्यम से आप ECMP को लॉगइन करके आधार कार्ड बनाने का काम कर पाते हैं ।

क्रेडेंशियल आपको वही एजेंसी बना कर देती है जिसके अंदर आप आधार कार्ड का काम करते हैं , जैसे अभी CSC में आधार कार्ड का काम शुरू होने जा रहा है तो इसके क्रेडेंशियल फाइल को CSC के ही माध्यम से बनाया जाएगा । CSC आधार इनरोलमेंट एजेंसी का नाम CSC SPV है , जिसका इनरोलमेंट एजेंसी कोड 2189 है

आधार कार्ड क्रेडेंशियल बनवाने के लिए क्या क्या है आवश्यक दस्तावेज ।

अगर आपने ठान लिया है कि आपको आधार कार्ड का काम करना है तो आपको Aadhar Card Credentials आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाना होगा और जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं ।

क्रेडेंशियल बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– बैंक पासबुक
– पहचान पत्र
– दुकान की फोटो
– आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट
– किसी सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर

अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तब आप आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

कैसे बनेगा आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल ? How To CSC Vle Can Make Aadhaar Credentials File

अगर आप आधार कार्ड क्रैडेंशियल फाइल बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका एक फॉर्म आवेदन करना होगा । आधार कार्ड कैंसिल फाइल फॉर्म हम आपको नीचे दे रहे हैं ।

इस फॉर्म को डाउनलोड कर आपको इसे ध्यान पूर्वक फिल करना होगा ।

Consent Form Formate aadhar Aadhar Card Credentials

जो फॉर्म हमने आपको उपलब्ध करवाया है उसे डाउनलोड कर आप को ध्यान पूर्वक फिल करना होगा , धयान रखे फॉर्म के ऊपर का कॉलम आपको खाली छोड़ देना है , फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी फिल करनी होगी ।
जैसे कि :- आधार कार्ड संख्या, आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर सर्टिफिकेट नंबर, डेट ऑफ बर्थ , अपना जिला , जो मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर्ड है वह मोबाइल नंबर साथ ही जो ईमेल आईडी आपके आधार में रजिस्टर्ड है वही ईमेल आईडी दर्ज कर इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पूरी तरह से फिल कर लेना होगा ।

अभी के लिए आप इस फॉर्म को फिल करके रख ले और जब CSC में आधार कार्ड के लिए आवेदन मांगे जाएंगे तब आप इस फॉर्म को अपने आधार डिस्टिक मैनेजर के पास सबमिट कर देना । aadhaar credentials login डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आपका क्रेडेंशियल फाइल बना दिया जाएगा ।

जब आपका क्रैडेंशियल फाइल बन जाएगा तब आप आधार कार्ड बनाने का काम अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से एक कर पाओगे ।

क्रेडेंशियल फॉर्म भरने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

अगर आप इस पोस्ट के ऊपर कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछ ले ।

FAQ Questions Related Aadhar Card Credentials 

✔️ क्या मैं सीएससी के माध्यम से पैन कार्ड लगा सकता हूं?

पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा संचालित किया जाने वाला एक पहचान पत्र होता है जो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की निगरानी में होता है। इसका उपयोग करके व्यक्ति की पहचान सिद्ध होती है जो दस अल्फा न्यूमेरिक कैरेक्टरों से मिलकर बनता है। व्यक्ति सीएससी के माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकता है।

✔️ सीएससी में कियोस्क नाम क्या है?

एक कियोस्क एक व्यक्तिगत कंप्यूटर, एक वायरलेस कनेक्शन और अन्य उपकरण के साथ अनिवार्य रूप से होता है। Aadhaar Credentials File कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सेस के माध्यम से, सीएससी ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन, मनोरंजन और अन्य सरकारी और निजी सेवाओं से संबंधित मल्टीमीडिया सामग्री प्रदान करता है|

✔️ मैं आधार पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

एनएसईआईटी पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आधार ईसीएमपी ऑपरेटर/पर्यवेक्षक या सीईएलसी ऑपरेटर प्रमाणन परीक्षा के उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आधार एक्सएमएल फाइल जनरेट करनी होगी और निम्नलिखित लिंक से कोड साझा करना होगा – https://myaadhaar.uidai.gov.in और ई- की नवीनतम प्रति। credentials login आधार में वर्चुअल आईडी (VID) एक ही लिंक से होती है- https://myaadhaar।

✔️ क्या मैं सीएससी के माध्यम से पैन कार्ड लगा सकता हूं?

एक स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड भारतीय आयकर विभाग द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की निगरानी में प्रदान किया गया एक पहचान दस्तावेज है। यह एक अद्वितीय दस अल्फा-न्यूमेरिक कैरेक्टर होता है। पैन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति सीएससी के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment