Food Safety Mitra Scheme – FSSAI 2023 , खाद्य सुरक्षा मित्र भर्ती

|| Food Safety Mitra Scheme In Hindi , Food safety mitra bharti , Food inspector bharti , FSSAI ,FSSI , Khadya shuraksha mitra yojana , Pm food safety mitra apply online ,Food Safety Mitra Apply online , खाद्य सुरक्षा मित्र भर्ती, खाद्य सुरक्षा अभियान , डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र ऑनलाइन भर्ती , स्वच्छता मित्र ऑनलाइन भर्ती , खाद्य सुरक्षा अभियान , खाद्य सुरक्षा मित्र अभियान ||

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना / डिजिटल मित्र / ट्रेनर मित्र / स्वच्छता मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के द्वारा विश्व खाद दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा मित्र योजना ( Food Safety Mitra Scheme ) का शुभारंभ किया गया । योजना के अंतर्गत नारा दिया गया है “खाने का अधिकार जैकेट और सही झोला” । उनके द्वारा दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए बताया गया ईट राइट इंडिया और सीड इंडिया अभियान राजनीति और कार्यान्वयन के साथ एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है मंत्री ने यह भी बताया कि लोगों को अपने दैनिक भोजन में नमक और घी का इस्तेमाल कम करना चाहिए ।

Food Safety Mitra Scheme

खाद्य मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य / Food Safety Mitra Scheme

Contents

खाद्य मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिक तंत्र को सक्षम करने के लिए प्रेरित व्यक्तियों के साथ जुड़ने की योजना बनाना है । FSSAI के द्वारा प्रमाणित व्यक्ति Food Safety mitra या खाद्य मित्र कहलायेगा ।

Food Safety Mitra के 3 अवतार रहेंगे जिसे निम्नलिखित नाम दिए जा सकते हैं ।

  1. ◆ ट्रेनर मित्र ( fssai Trainer mitra )
  2. ◆ स्वच्छता मित्र ( fssai Hygiene Mitra )
  3. ◆ डिजिटल मित्र ( fssai Digital Mitra )

फूड सेफ्टी मित्र तीनों मित्रों से संबंधित कार्यों का अनुपालन में सहायक रहेगा ।

Food Safety Mitra Scheme के मुख्य उद्देश्य ।

Food Safety Mitra Scheme के निम्नलिखित मुख्य उद्देश्य हैं जो हम नीचे बता रहे हैं ।

  • 1. खाद्य सुरक्षा मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य खाद्य व्यवसाय संचालकों ( Food Business Operators- FBO ) को प्रेरित करना और उन्हें खाद्य कारोबार में खाद्य सुरक्षा मित्र द्वारा जानकारी प्रदान करने का है ।
  • 2. खाद्य सुरक्षा मित्र का मुख्य उद्देश्य खाद्य व्यवसाय संचालकों ( Food Business Operators- FBO ) को यह सिखाना है कि खाद्य स्वच्छता को कैसे बनाए रखें ।
  • 3. Food Safety Mitra Scheme के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मित्र ( Food safety Mitra) खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( food safety and standard Authority of India-FSSAI) से प्रमाणित पेशेवर प्रशिक्षित व्यक्ति होंगे ।
  • 4. खाद्य सुरक्षा मित्र ( Food Safety Mitra ) खाद्य व्यवसाय संचालकों को उनके बिजनेस को कैसे बढ़ाना है इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे
  • 5. खाद्य सुरक्षा मित्र को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है .
    १ . डिजिटल मित्र ( Digital Mitra )
    २. ट्रेनर मित्र ( Trainer mitra )
    ३. स्वच्छता मित्र ( Hygiene Mitra )
  • 6. food mitra bharti का मुख्य काम एफबीओ को लाइसेंस, पंजीकरण, स्वच्छता रेटिंग और प्रशिक्षण जैसी सेवाएं प्रदान करना होगा ।

डिजिटल मित्र के लिए योग्यता / Eligibility for Digital Mitra

डिजिटल मित्र के लिए अगर आप आवेदन करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए ।

  • ● डिजिटल मित्र की उम्र 21 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • ● किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए
  • ● कंप्यूटर ,इंटरनेट इत्यादि की सामान्य जानकारी मौजूद होनी चाहिए ।

ट्रेनर मित्र के लिए योग्यताएं / Eligibility for Trainer Mitra

अगर आप ट्रेनर मित्र के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए ।

खाद्य सुरक्षा मित्र

स्वच्छता मित्र के लिए योग्यताएं / Eligibility for hygienic Mitra 

अगर आप स्वच्छता मित्र हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए

  • ● स्वच्छता मित्र हेतु आवेदन के लिए उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • ● इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट, फूड/ डेयरी/ फिशरीज/ टेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए ।

खाद्य सुरक्षा मित्र ऑनलाइन आवेदन /FOOD SAFETY MITRA ONLINE APPLY

अगर आप भी food mitra bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके तहत आप 3 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें से आप डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र,स्वच्छता मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Online Apply For Food Safety Mitra

  • food mitra bharti के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • ★ जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं आपको Apply Now का बटन दिख जाता है जिस पर आप को क्लिक करना होगा ।
  • ★ इसके बाद आपके सामने खाद्य सुरक्षा मित्र ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा जहां आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी होगी ।
  • ★ आप खाद्य सुरक्षा मित्र योजना के तहत किस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा जैसे कि हमने आपको बताया था डिजिटल मित्र/ ट्रेनर मित्र या फिर सुरक्षा मित्र ।

food mitra bharti

  • ★ अपनी योग्यता के हिसाब से आप एक पद का चयन करेंगे और फॉर्म में अपनी जानकारी भर इसे सबमिट कर देंगे ।

जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट कर देते हैं आप की जानकारी सरकार के पास चली जाती है यानी कि आपका आवेदन food mitra bharti के लिए हो चुका है ।

नोट :- आवेदन के बाद अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए होती है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

सारांश

जैसा कि आर्टिकल आर्टिकल में हमने Food Safety Mitra Scheme 2023 से संबंधित सभी जानकारी आपके साथ साझा की है, अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों के जवाब जरूर दिए जाएंगे। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको मदद मिलेगी

FAQ Questions Related From Food Safety Mitra Scheme 2023 

✔️ खाद्य सुरक्षा मित्र कैसे बने?

खाद्य सुरक्षा मित्र योजना हेतु पात्रता शर्ते व आवश्यक दस्तावेज डिजिटल मित्र के लिए: – आवेदक को कम-से-कम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ होना चाहिए। साथ ही उन्हें कंप्यूटर एवं इंटरनेट का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

✔️ राजस्थान खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का गठन कब हुआ?

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)) की स्थापना खाद्य सुरक्षा तथा मानक अधिनियम, २००६ के अन्तर्गत किया गया है। यह प्राधिकरण स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

✔️ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर बनने के लिए भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्स बीटेक फूड टेक्नोलॉजी है । अन्य समान डिग्रियां, जैसे कि बीटेक फूड साइंस, बीई फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी फूड साइंस आदि छात्रों के लिए चुनने के लिए उपलब्ध हैं।

✔️खाद्य सुरक्षा अधिकारी का क्या कार्य होता है?

खाद्य सुरक्षा अधिकारी किसी भी ऐसे स्थान में प्रवेश कर सकता है और निरीक्षण कर सकता है जहां खाद्य पदार्थ का निर्माण किया जाता है, या बिक्री के लिए संग्रहीत किया जाता है, या किसी अन्य खाद्य पदार्थ के निर्माण के लिए संग्रहीत किया जाता है, या बिक्री के लिए प्रदर्शित या प्रदर्शित किया जाता है और जहां कोई अपमिश्रक निर्मित होता है। या रखा जाता है, और ऐसी खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए जाते हैं|

Leave a Comment