E shram Card Apply: Eligibility, Benefits, eSHRAM Portal?

||e shram card benefits in hindi, e shram csc, e shram portal, E-Shram card registration, e shram card download |

ई श्रम पोर्टल पंजीकरण सीएससी लॉगिन https eshram.gov.in पर स्वयं पंजीकरण ऑनलाइन shramsuvidha.gov.inNDUW e SHRAM पोर्टल पात्रता, लाभ और उद्देश्यों की जाँच करें। eSHRAM पोर्टल ऑनलाइन register.eshram.gov.in सीएससी पंजीकरण लागू करें। NDUW E श्रम पोर्टल हाल ही में असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है। सीएससी आश्रम कार्ड स्व पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल भारत सरकार द्वारा श्रमिक के [ Click Here to Direct Download Link ] लिए एक पहल है। इसे देश भर में इसके समग्र कल्याण के लिए असंगठित श्रमिकों के लिए डिजाइन किया गया है। मूल रूप से ई श्रम पोर्टल एक प्रकार का राष्ट्रीय डेटाबेस पोर्टल है जो लिंक में https रजिस्टर एशराम जीओवी है। इस पोर्टल की मुख्य यूएसपी यह है कि सिर्फ इसलिए कि अब राज्य और केंद्र सरकार यूडब्ल्यू को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने में सक्षम होगी। 

e-Shram Yojana shramev Jayate :- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है श्रम यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) द्वारा हाल ही में लांच की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्तर पर डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है । ई श्रम योजना के अंतर्गत देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा ।

UAN Card के महत्वपूर्ण फायदे | e shram card benefits

Contents

यूएन कार्ड के फायदे बहुत सारे हो सकते हैं लेकिन इनमें से एक महत्वपूर्ण फायदा हम उदाहरण से समझते हैं , जैसा आप सभी ने देखा कोरोनावायरस महामारी के वजह से देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो गया कि लोग भुखमरी का शिकार होने लगे ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोरोना आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की गई , जिसके अंतर्गत बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण करने को कहा गया बहुत सारे मजदूरों ने पंजीकरण किया और उन्हें कोरोनावायरस सहायता की रकम भी मिली। लेकिन बहुत सारे ऐसे भी मजदूर थे जिनके पास यह जानकारी किसी कारण से नहीं पहुंच पाए या उन्होंने अपना कोरोनावायरस सहायता में पंजीकरण किसी कारण से नहीं करवा पाया तो उन्हें कोरोनावायरस सहायता का लाभ नहीं मिल पाया । ऐसी ही परिस्थिति यदि कभी आती है तो केंद्र सरकार के पास आपका पंजीकृत डाटा जो आपने ई श्रम योजना पंजीकरण कराकर केंद्र सरकार को दिया है उसका प्रयोग कर केंद्र सरकार या राज्य सरकार आपको सीधे राशि भेज पाएगी और जरूरत के समय आपको किसी प्रकार के पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

कौन NDUW Card में पंजीकृत नहीं हो सकता है , कौन EShram Card नहीं बनवा सकता है ? | e shram card benefits 

  • ➡️ संगठित में लगे कोई भी क्षेत्र ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं करवा सकते हैं ।
  • ➡️ संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिक से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन बड़ी लंबियां और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिनमें से कुछ को ईएसआईसी और ईपीएफओ की भी सुविधा उपलब्ध होती है , और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा मिलती है को संगठित क्षेत्र माना गया है जो अपना यूएएन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं ।

E Shram Portal Registration @Register.Eshram.Gov.In, CSC Login Highlights | e shram card benefits

🔥 Department 🔥 Labour and Employment Dept.
🔥 Country 🔥 India
🔥 Scheme 🔥 E-SHRAM Portal or Shramik Registration Online
🔥 Launched Date 🔥 26th August 2021
🔥 Launched By 🔥 Bhupender Yadav, Labour Minister
🔥 Toll-Free Number 🔥 14434
🔥 Official Website 🔥 eshram.gov.in Click Here

e-Shram Yojana Kya hai ? / ई श्रम योजना क्या है ? | e shram card benefits

e-Shram Yojana वास्तविक में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार अर्थात राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना जो इन लोगों को सीधा लाभ दे सके का सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।

 

तो अब तक आपने जाना कि ई श्रम योजना नाम से एक योजना की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें लाभ मिलेगा , लेकिन ऐसे में यह सवाल लाजिमी हैं कि असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है ?

असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है

साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।

NDUW क्या है ? , e-Shram card kya Hai | e shram card benefits

NDUW का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है ।

  • ➡️ श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ।
  • ➡️ वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
  • ➡️ प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ छोटे और सीमांत किसान
  • ➡️ एकृषि मजदूर
  • ➡️ शेरक्रॉपर्स
  • ➡️ मछुआरे
  • ➡️ पशुपालन में लगे लोग
  • ➡️ बीड़ी रोलिंग
  • ➡️ लेवलिंग और पैकिंग
  • ➡️ भवन और निर्माण श्रमिक
  • ➡️ चमड़े के कर्मचारी
  • ➡️ बुनकरों
  • ➡️ बढ़ाई
  • ➡️ नमक कार्यकर्ता
  • ➡️ ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • ➡️ आरा मिल में काम करने वाले

ई श्रम योजना के लाभ / e shram card benefits 

वैसे तो ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे रुप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे, लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा
  • ➡️ श्रमिकों को बजे सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा
  • ➡️ NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ ले सकते हैं और पंजीकरण के बाद उन्हें 1 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा ।

NDUW मे रजिस्ट्रेशन क्यों करें ? / NDUW Card Kyun Banaye

  • ➡️ असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
  • ➡️ यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगी।
  • ➡️ अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत उनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर केंद्र सरकार द्वारा नजर रखा जाएगा और इस हिसाब से उन्हें उचित काम रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • ➡️ प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।

Eshram Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड

NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-

  • ➡️ आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • ➡️ आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • ➡️ आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • ➡️ आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card

1. अनिवार्य दस्तावेज

  • ➡️ आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
               ओटीपी
               फिंगरप्रिंट
               आंख की पुतली
  • ➡️ बैंक अकाउंट नंबर
  • ➡️ मोबाइल नंबर

2. ऐच्छिक डॉक्यूमेंट

  • ➡️ शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • ➡️ आय प्रमाण पत्र
  • ➡️ व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • ➡️ कौशल प्रमाण पत्र

NDUW Card कैसे बनवाएं , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?

वैसे तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।

कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process

  • ➡️ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
  • ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
  • ➡️ दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
  • ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
  • ➡️ संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
  • ➡️ यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।

तो अब तक आपने NDUW Card Yojana और e-Shram Card के बारे में लगभग सारी जानकारी प्राप्त की आपने यह भी जान लिया कि ई श्रम कार्ड ऑफलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है , अब आगे हम विस्तार में जानेंगे NDUW Card Online Applyकैसे किया जाए ।

eshram Card Apply Process , UAN Card , NDUW Card Online Apply Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय e-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको register on e-Shram का लिंक देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

eshram Card Apply Process , E-Shram Card ke fayde  , E-Shram

  • ➡️ Register On e-Shram के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

e shram benefits  , E-Shram

  • ➡️ यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे । ( खुद से ऑनलाइन पंजीकरण के लिए याद ध्यान रखिएगा कि आपके आधार में मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत हो )
  • ➡️ मोबाइल पर आए ओटीपी को आप दर्ज करेंगे जिसके बाद आपके सामने e-shram card self registration form खुलकर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

NDUW Card Self registration Form , e shram benefits , E-Shram

  • ➡️ फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरेंगे और सबमिट करेंगे ।

                    1. Personal Information
                    2. Address
                    3. Education Qualification
                    4. Occupation
                    5. Bank Details
                    6. Previews Self-declaration
                    7. UAN Card Download And Print

  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट करते हो तब आपको यूएएन कार्ड दिख जाता है जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो ।

नोट :- वैसे तो हमने आपको यूएएन कार्ड ऑनलाइन बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया बता दी है | 

e shram benefits , e shram benefits , e shram benefits , e shram benefits , eshram benefits , eshram card benefits , e shram card benefits , e shram card benefits , e shram card benefits , eshram card benefits , E-Shram Card , E-Shram Card , E-Shram Card , E-Shram Card , E-Shram Card

Important Links

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ E Shram Card Registration 2022 Portal Login रजिस्ट्रेशन

✔️ How to register on eShram portal?

Check how to register on e-SHRAM portal:
Step 1: Type https://www.eshram.gov.in/ in Google.
Step 2: Click on “Register on e-SHRAM” link/section.
Step 3: After that you will be redirected to a new page https://register.eshram.gov.in/#/user/self

✔️ What is the benefit of Shram Suvidha portal?

This portal facilitate ease of reporting at one place of various labour laws consolidated information of Labour Inspection and its enforcement. It will enhance convenience of reporting, transparency in Labour Inspection and monitoring of Labour Inspections based on key performance indices

✔️ Doese ESHRAM Card Have Some Validity?

No, it is valid for lifetime, once you create the card, you will never need to make the card again in future.

 ✔️ If The Employee Is Not Paying Income Tax But Filing Returns, Is He Eligible For A UAN Card?

Yes, if you are not an income tax payer only you have filed your return then you can still be a beneficiary under this scheme.

Leave a Comment