CSC New Service 2023 भारत के आर्थिक सर्वे का काम सीएससी,csc new service list कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा किया जाना है जिसके तहत 12 करोड़ हाउसहोल्ड की आर्थिक सर्वे की जाएगी , csc new service update इस नई सर्विस से सीएससी के VLE को बहुत मुनाफा मिलने वाला है ।
csc new service update सीएससी नई सर्विस , अप्रैल 2023 में जो आर्थिक सर्वे किया जाना है, उसमें बहुत ज्यादा मैन पावर की जरूरत होगी जिसके लिए सीएससी( कॉमन सर्विस सेंटर ) को चुना गया है । आर्थिक सर्वे 2023 में 12 करोड़ हाउसहोल्ड का आर्थिक सर्वे किया जाना है जिसके लिए सीएससी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जा चुका है । CSC NEW SERVICE
यह आर्थिक सर्वे काफी बड़ी होने वाली है और इसमें काफी मैन पावर की भी जरूरत होगी 12 करोड़ हाउसहोल्ड के आर्थिक सर्वे को करने के लिए 15 लाख लोगों की आवश्यकता होगी,csc new service update जिनको प्रतिदिन सबसे पैसे दिए जाएंगे , मैथिली नहीं ! जल्द ही इस सर्वे के लिए भर्ती शुरू कर दी जाएगी , खुशी की बात तो यह है कि आर्थिक सर्वे 2023 का काम आईटी मंत्रालय , इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय के अधीन चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर देखरेख में करा जाएगा जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की अहम भूमिका रहेगी ।
यह भी पढे ,आधार कार्ड है तो हो जाओ सावधान, प्लास्टिक आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाले रहे सतर्क
Contents
इसके तहत जो भी काम करेंगे वह इनयुमरेंटर के रूप में काम करेंगे , चुकी सीएससी की संख्या ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में है । इसलिए जो भी व्यक्ति काम करेंगे वह ग्रामीण इलाके से ही होंगे ।
कौन कर सकता है आर्थिक सर्वे 2023 का काम ?
आर्थिक सर्वे 2023 को बहुत बड़े पैमाने पर किया जाएगा, और सीएससी को इसी लिए चुना गया है , चुकी सीएससी की पहुंच भारत के हर ग्रामीण इलाकों में है , तो आर्थिक सर्वे को सीएससी की सहायता से जल्दी और आसानी के साथ संपन्न किया जा सकेगा ।
आर्थिक सर्वे 2023 पूरा होने में कितना समय लगेगा ?
सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह बताया कि सर्वे को करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर रहेगी और सीएसई संचालक इस कार्य को पूरी इमानदारी के साथ करेंगे,csc new service update साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सीएससी और सांख्यिक और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के साथ समझौता हो चुका है ।
आज से पहले कोई भी सरकारी सर्वे करने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लग जाया करता था , लेकिन इस सर्वे को पूरा करने के लिए सीएससी को 6 माह का समय दिया जाएगा काम तो कठिन है लेकिन सीएससी इसे कर ही लेगी ।
सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए सीएससी अपने Vle को ट्रेनिंग देती है, साथ ही इस कार्य को करने वाले इनयुमरेंटर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी और सीएससी यह कार्य जल्दी ही शुरू कर देगा |
यह भी पढे , राशन कार्ड के डाटा में नाम होने पर ही बनेंगे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ।
आर्थिक सर्वे करने के लिए क्या होगी योग्यता ?
सीईओ दिनेश त्यागी जी ने बताया कि इस पर कोई भी फैसला नही हुआ है कि इनयुमरेंटर का काम कौन सी योग्यता वाले लोग करेंगे , सीईओ के हिसाब से 10 वीं पास को यह कार्य दिया जाना चाहिए लेकिन मंत्रालय की ओर से ग्रेजुएट में अधिक दिलचस्पी दिखाई जा रही है । जैसे ही इस पर फैसला आ जाता है सीएससी इस कार्य की शुरुआत कर देगी ।
आर्थिक सर्वे 2023 को करने के लिए कितनी सैलरी मिलेगी ?
csc new service list डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह बताया कि यह कार्य कोई ज्यादा समय के लिए नहीं है, सर्वे मात्र 6 महीने में करना है ,सैलरी के लिए तो कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन कमाई का अच्छा मौका है ।
जो लोग इसके तहत इनयुमरेंटर के तौर पर कार्य करते हैं उन्हें इंसेंटिव के रूप में प्रतिदिन राशि दी जाएगी ,यानी प्रति घर के हिसाब से इंसेंटिव दिया जाएगा, यानी आप जितने ज्यादा घर का सर्वे करोगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी । NEW SERVICE
अभी यह फिक्स नहीं हो पाया है कि एक घर के सर्वे को करने पर आपको कितना रुपए इंसेंटिव के तौर पर दिया जाएगा । csc new service list डॉ दिनेश त्यागी जी ने यह भी बताया कि गांव के इच्छुक युवा सर्वे आर्थिक 2023 के तहत अगर कार्य करना चाहते हैं तो अधिक जानकारी अपने नजदीक में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर से फरवरी 2023 से ले सकते हैं । NEW SERVICE
यह भी पढे ,मोदी सरकार करेगी मदद घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगा कर,करें हर महीने कमाई ।
आर्थिक सर्वे 2023 होगा पेपर लेस
भारत में पहली बार सर्वे पेपर लेस होने जा रहा है ,आर्थिक सर्वे में कोई पेपर या दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी या पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगा । आर्थिक सर्वे करने वाले इनयुमरेंटर को सीएसई फोन मुहैया कराएगी और इनयुमरेंटर के द्वारा घर की पूरी जानकारी उस फोन में फीड की जाएगी । कुछ एप्लीकेशन का भी सहारा लिया जा सकता है , फोन आर्थिक सर्वे से लिंक रहेगा 12 करोड़ हाउसहोल्ड की जानकारी को फीड किया जाएगी । CSC NEW SERVICE
आर्थिक सर्वे 2023 का काम कब होगा स्टार्ट ?
बता देते हैं कि सर्वे 2023 की शुरुआत करने की कोई डेट सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन इसे अप्रैल 2023 से पहले किसी भी सूरत में शुरु कर दी जाएगी क्योंकि इस साल अक्टूबर तक आर्थिक सर्वे 2023 का काम पूरा करना है । CSC NEW SERVICE
यह भी पढे ,सरकार की नई योजना, किसानों और बेरोजगारों को मिलेगी हर महीने सैलरी ।
कैसे करना होगा आर्थिक सर्वे 2023 का काम ?
जैसा कि आपको पता ही है यह आर्थिक सर्वे पूरी तरह से डिजिटल होगा इसमें किसी भी पेपर की जरूरत नहीं होगी , इसमें आपको एक मोबाइल दिया जाएगा जिसमें कुछ एप्लीकेशन की सहायता से आपको घरों की जानकारी लोड करनी होगी और सबमिट करना होगा , मोबाइल फोन की सहायता से यह सर्वे काफी ज्यादा आसान होने वाला है और बेरोजगारों को काफी अच्छा मुनाफा देकर जाएगा साथ ही सीएससी संचालकों की अहम भूमिका रहेगी और अच्छी कमाई भी उनकी होगी । सीएससी नई सर्विस CSC NEW SERVICE
FAQ Questions Related CSC New Service
CSC के जरिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन/एयरलाइंस टिकट और सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं। कैसे होती है कमाई? CSC संचालकों को हर बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपए देती है।
आईसीएआई पंजीकरण 2023 (फॉर्म सुधार प्रारंभ): सीए फाउंडेशन इंटरमीडिएट, अंतिम पाठ्यक्रमों की आवेदन प्रक्रिया की जांच करें। नवंबर-दिसंबर 2023 चरण के लिए आईसीएआई सीए आवेदन फॉर्म अगस्त 2023 में जारी किए जाएंगे।
CSC ID प्राप्त करने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता की कम से कम मान्यता दसवीं पास होनी चाहिए। csc new service list अर्थात, केवल वे लोग Common Service Center ID, Digital Seva Portal ID प्राप्त कर सकते हैं जो दसवीं कक्षा में पास हैं। इसके अलावा, CSC लेने के लिए अन्य पात्रता भी आवश्यक हैं जैसे कि निम्नलिखित हैं।
वेबसाइट http://registrtion.csc.gov.in/cscregistration/RegStatus.aspx पर जाएं। उस पृष्ठ पर क्लिक करें और पंजीकरण या स्थिति विकल्प देखें। आवेदकों को अपनी ईमेल आईडी, आईडी नंबर और आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी जैसे कि उपलब्ध विवरण दर्ज करना चाहिए। फिर, “सबमिट करें” पर क्लिक करें।