CSC Id Suspend And CSC Permanently Disabled How To Reactive

CSC ID कॉमन सर्विस सेंटर ने कुछ दिनों पहले एक करा कदम उठाते हुए 3 लाख से भी अधिक Csc id को बंद कर दिया है , तो चलिए जान लेते हैं किस प्रकार कि सीएससी आईडी को पुनः चालू किया जा सकता है और कैसे । Common Service Centre ,Reactive Permanently Disabled,Reactive Permanently Disabled,Reactive Permanently Disabled,Reactive Permanently Disabled,Active Suspended CSC ID

Reactive Permanently Disabled

Csc ने पहले ही दी थी चेतावनी 

Contents

Csc Spv के द्वारा पहले ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को चेतावनी दी गई थी की अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर ट्रांजैक्शन करें । वेसे तो सीएससी आईडी बंद होने के कई कारण बताए गए हैं ।

सबसे पहले जानते हैं आपकी CSC ID किस कारण से बंद या सस्पेंड हुई है ।

Common Service Centre सीएससी से मिली जानकारी के हिसाब से पता चला है कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की आईडी निम्नलिखित कारणों की वजह से बंद या सस्पेंड किए गए Active Suspended CSC ID हैं ।

कारण निम्नलिखित है ।

VLE के CSC ID बंद होने के कारण

– बैंक अकाउंट की जानकारी एक से अधिक सीएससी आईडी के साथ लिंक होना ।

– नाम नहीं मिलना ( CSC ID और BANK AC में नाम अलग अलग होना )

– जो लेन-देन नहीं करते हैं ( तीन प्रकार के हो सकते हैं ) 1. जिन्होंने 6 महीने से डिजिटल सेवा पोर्टल पर कोई लेन-देन नहीं किया हो 2. जिन्होंने 3 महीने के भीतर डिजिटल सेवा पोर्टल पर कोई लेन-देन नहीं किया हो 3. जिनके वॉलेट में एक भी रुपया नहीं है ।

आप कैसे चेक कर पाएंगे कि आप कि सीएससी आईडी किस कारण से बंद हुई है !

इस प्रश्न को लेकर सीएसई ने एक नया लिंक जारी किया है जिसके माध्यम से आप अपनी आईडी को दर्ज कर कैप्चा कोड को इंटर कर अपने स्टेटस का पता लगा पाएंगे कि आपकी Active Suspended CSC ID आईडी सस्पेंड हुई है या फिर परमानेंटली डिलीट ।

Common Service Centre इसके लिए आपको सीएससी के रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको एक नया लिंक सीएससी आईडी स्टेटस का दिखेगा इसके माध्यम से आप अपनी जानकारी पता लगा पाएंगे ।

इन 3 कारणों में से दो कारण से जिनका भी सीएससी आईडी बंद हुआ है वह पुनः चालू करवा सकते हैं ।

किन VLE की CSC ID दुबारा चालू हो सकती है ।

आपकी आईडी सस्पेंड कर दी गई है तो आप इसे दोबारा चालू करवा सकते हैं और अगर आप की आईडी को परमानेंटली डिसएबल कर दिया गया है तो आप इसे दोबारा नहीं चालू करवा पाएंगे और आप नहीं सीएससी के लिए आवेदन भी नहीं कर पाएंगे ।

जिनके बैंक की डिटेल गलत हो गई है या एक ही बैंक अकाउंट एक से अधिक सीएससी आईडी में लिंक है तो इसे दोबारा चालू कराया जा सकता है । इनका नाम मिसमैच है वह भी अपनी सीएससी आईडी को दोबारा चालू करवा सकते हैं ।

सीएससी आईडी को दोबारा कैसे चालू करवाया जाएगा ।

CSC SPV से मिली जानकारी से पता चला है कि इनके टेक्निकल टीम इसके ऊपर कार्य कर रही है और जिन भी VLE की ID SUSPEND हुई है उनको एक नया लिंक दिया जाएगा Common Service Centre जिसके माध्यम से वह अपनी गलती में सुधार कर अपनी आईडी को पुनः चालू करवा Active Suspended CSC ID पाएंगे ।

NOTE :- जिन VLE की CSC ID को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है वह फिर से डिजिटल सेवा पोर्टल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे और ना ही कभी भविष्य में सीएससी के लिए नया आवेदन कर पाएंगे ।

CSC ने कितनी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की आईडी को बंद और सस्पेंड किया है ।

इसके ऊपर भी सीएससी ने एक नोटिस जारी कर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की संख्या बताई है उनकी आईडी को परमानेंटली डिलीट या सस्पेंड कर दिया गया है ।

जो लेन-देन नहीं करते हैं उनकी कुल संख्या :- 2, 89, 394

एक से अधिक बैंक अकाउंट का पाया जाना:- 11, 065

नाम की जानकारी अलग अलग होना :- 67, 543

और यहां तक CSC SPV ने यह भी बताया कि जिन की Common Service Centre सीएससी आईडी को परमानेंटली बंद कर दिया गया है वह अब सीएससी के अंदर अपना नया आवेदन नहीं कर पाएंगे ।

फिर भी जो सीएससी चलाना चाहते हैं वह अपनी आईडी को दोबारा कैसे शुरु करवा पाएंगे ।

वैसे तो फिलहाल इसका कोई भी समाधान नहीं है सीएससी से आगरा कर सकते हैं कि आप उनके आईडी को प्रयोग करोगे और उस पर सामान्य रूप से ट्रांजैक्शन भी करोगे , आप उन्हें आग्रह कर बताएंगे कि आप उनकी CSC ID को चलाना चाहते हैं , अगर सीएससी के अधिकारी सहमत होते हैं तो वह आपकी आईडी को दोबारा चालू कर देंगे ।

किस प्रकार से CSC ID शुरू करने के लिए करना होगा Email ।

यहां हम आपको ईमेल करने का तरीका बता देते हैं जिसे आप कॉपी पीस कर ई-मेल के माध्यम से CSC तक पहुंचा सकते हैं ।

EMAIL FORMATE

Subject : Activation CSC ID

Dear sir/Madam

I Am Not Able To login digital Seva portal With My CSC Id It’s Showing An Error csc id and password wrong .I Want To Work With CSC And I will done More And More Transection . Due to this reson i do not work in digital seva portal. So Please Activate My CSC Id Again And I will Give My best In CSC Work .

Name:
csc id :
Mobile no:
Email:
Address:

ऊपर बताए गए ईमेल फॉरमैट को आप हेल्प डेस्क टीम के पास ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं । इसकी जानकारी आप अपने डिस्टिक मैनेजर को भी दे सकते हैं ।

डिस्टिक मैनेजर का नंबर देखने के लिए यहां क्लिक करें ।

Email कहाँ भेजना होगा ।

ऊपर बताए गए ईमेल फॉरमैट को आप अपने हिसाब से बनाकर इसे नीचे दिए गए मेल आईडी पर मेल कर सकते हैं ।

csc help desk email: [email protected]

csc help toll free no :1800-3000-3468

नोट :- हम यह गारंटी नहीं दे सकते हैं कि इस मेल को करने के बाद आपकी परमानेंटली डिसएबल आईडी दोबारा चालू हो जाएगी , यह एक आग्रह है और CSC चाहे तो इसे स्वीकार कर आपकी आईडी को दोबारा चालू कर सकती है ।

Common Service Centre ,Active Suspended CSC ID

FAQ Questions CSC Id Suspend And CSC Permanently Disabled

✔️ How do I activate my CSC ID?

To activate your CSC (Common Service Center) ID, you need to follow these steps:
Visit the CSC registration website at https://register.csc.gov.in/register.
Click on the “CSC Connect” option on the homepage.
Enter your Aadhaar number in the provided field and click on “Proceed.”
Fill in all the required details, such as your name, address, contact details, etc., in the application form.
Upload all the required documents, including your photograph, signature, and other supporting documents.
Review your application and click on the “Submit” button to complete the registration process.

✔️ What is the minimum balance for CSC ID?

Registration on the DigiPay application is restricted to authorized VLEs possessing a valid CSC ID. In order to utilize the DigiPay application, VLEs are required to install the most up-to-date RD services. It is important to note that VLEs must maintain a minimum balance of Rs 1000 at all times.

✔️ How do I get CSC permission?

To commence the registration process for CSC or to finalize an ongoing application, individuals must access the web portal at http://register.csc.gov.in/. On the main page, click on “Apply” and input the necessary details linked to your Aadhar card. Subsequently, enter the Captcha and select “Submit”.

✔️ Can we start CSC at home?

Individuals who are at least 18 years of age are eligible to apply for a CSC Digital Seva Kendra. The application process for a CSC Digital Seva Kendra has been streamlined online, allowing any citizen to apply for it from the convenience of their home. All that is required is to access the official website.

Leave a Comment