Aadhar Card कि इस गलती को ठीक कराने के लिए अब जाना होगा UIDAI

Aadhar Card आधार कार्ड की कुछ गलतियों को सुधारने के लिए आपको यूआइडीएआइ के ऑफिस ही जाना होगा जाने पूरी बातें । aadhar card update,aadhar card update status,download aadhar card,aadhar card check

आधार कार्ड की अनिवार्यता

Aadhar Card आधार कार्ड की महत्ता और इसकी अनिवार्यता को लेकर कुछ बोला नहीं जा सकता है, भारत में रहने वाले नागरिकों के पास आधार कार्ड का होना काफी जरूरी है । aadhar card update भारत में कोई सरकारी कार्य करवाना हो या फिर किसी सरकारी सेवा का लाभ उठाना हो आधार कार्ड के बिना कुछ भी संभव नहीं है ।

जितने आधार कार्ड धारक हैं Aadhar Card में गलतियां भी हैं आधार कार्ड में गलती की शिकायत काफी ज्यादा है । इसका उदाहरण आधार कार्ड सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ देखने से समझ में आ जाएगी , आधार कार्ड में बहुत सारी गलतियां होती है जिसके सुधार करे जाते हैं, कुछ कार्य आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं लेकिन कुछ सुधार को करने के लिए आपको यूआइडीएआइ के ऑफिस ही जाना होगा ।

अगर आप के आधार कार्ड में आप की जन्म की तारीख या फिर साल में गरबारी है तो इसके लिए आप पहली बार आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन बदलाव के लिए आवेदन कर सकते हैं । aadhar card update लेकिन दूसरी बार आधार कार्ड में कोई बदलाव करवाना आसान बात नहीं होगा , इसके लिए आपको रीजनल यूआइडीएआइ ऑफिस जाना होगा । आधार कार्ड में बदलाव करवाने के लिए आप को उसके साथ कुछ सरकारी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे । aadhar card update status जैसे पहचान पत्र , मार्कशीट , मैट्रिक या इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट , या ऐसे दस्तावेज जिसमें आपकी सही जन्म की तारीख मौजूद हो ।

नया साल 2023 की शुरुआत होते ही सरकार ने आम लोगों को बहुत बड़ा झटका दे दिया है

Contents

सरकार ने पिछले साल आधार कार्ड की अनिवार्यता को खत्म करते हुए स्कूल एडमिशन,सिम कार्ड लिंक जैसी सेवाओं के लिए आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दी । download aadhar card वहीं इस साल सरकार ने आधार में किसी भी प्रकार के सुधार या बदलाव के लिए खर्च को भी बढ़ा दिया है ।

अब किसी भी प्रकार के अपडेशन या बदलाव के लिए आपको अधिक खर्च चुकाने पड़ेंगे

आधार अपडेशन के खर्च में हो गई वृद्धि ।

नए नियम के अनुसार आधार कार्ड में अगर आप अपना नाम, नंबर, पता, जन्म की तारीख, किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव कुछ अपडेट करवाना चाहते हो तो अब आपको अधिक चार्ज देने पड़ेंगे ।

UIDAI का नया नियम 2023

UIDAI का नया नियम 1 जनवरी 2023 से लागू हो गया है, इसके बाद अगर आप आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का बदलाव या कुछ अपडेट करवाते हो तो आपको अब ₹100 तक देने पर सकते हैं ।

किस कार्य के लिए कितना चुकाना पड़ सकता है ।

नए नियम के हिसाब से अगर आप आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको ₹100 तक चुकाना पर सकता है , यदि आप नाम ,मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी को बदलते हो तो आपको ₹50 देने पड़ेंगे । download aadhar card इससे पहले इन सभी कार्य के लिए मात्र ₹30 देने पड़ते थे । इसके अलावा अगर आप आधार कार्ड A4 साइज पर कलर प्रिंट करवा कर लेते हो तो ₹30 उसके भी देने होते हैं ।
“UIDAI ने यह भी बताया कि इससे ज्यादा चार्ज लेना गैरकानूनी होगा ।”

सारांश (Summary)

हमने आपको अपने आर्टिकल में  Aadhar Card 2023 से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

aadhar card update

FAQ Questions Related Aadhar Card 2023

✔️ अपने आधार कार्ड की गलती कैसे ठीक करें?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधार कार्ड विकल्प पर क्लिक करें। aadhar card check अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड, और ओटीपी दर्ज करें, और फिर आधार कार्ड संशोधन को सबमिट करें। आधार कार्ड अपडेट करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें: https://uidai.gov.in/

✔️ घर बैठे आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करें?

आप घर बैठे भी यह कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट http://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद आपको “अपडेट आधार” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा, और फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा।

✔️ आधार कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

पहले की बात करें, पहले आपको 50 रुपये देने होते थे। aadhar card check लेकिन अब आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करके बिलकुल मुफ्त में आधार कार्ड बनवा सकते हैं। aadhar card update status तथापि, अगर आप ऑफलाइन यानी फिजिकल आधार केंद्र पर जाकर आधार अपडेट करवाते हैं, तो आपको फिर से 50 रुपये चार्ज करने की आवश्यकता होगी।

✔️ मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाया जाता है?

नये आधार कार्ड को मोबाइल से बनाने के लिए, आपको सबसे पहले सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। वहाँ आपको “Book An Appointment” चुनना होगा। इसके बाद, “Proceed to Book Appointment” को चुनें। फिर मोबाइल नंबर में आये ओटीपी को डालकर वेरिफाई करें।

Leave a Comment