Aadhaar Card Mobile Number online Updated New Process 2023

|| आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक | Aadhaar Card Mobile Number online Updated | How to link Mobile Number in Aadhaar Card online | Mobile Number Update in Aadhaar ||

Aadhaar Card Mobile Number online Updated : अभी भी देश का एक ऐसा हिस्सा जहां पर आधार कार्ड में लोगों का मोबाइल नंबर लिंक नहीं है अगर हम कुल प्रतिशत की बात करें तो 70% से भी अधिक ऐसे लोग हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है । ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि क्या हम आधार कार्ड में खुद से या घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं ? … तो चलिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के तरीके के बारे में जान लेते हैं ।

Aadhaar Card Mobile Number online Updated

 

Contents

क्यों जरूरी है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का जुड़ा होना / Why Aadhaar Card And Mobile Number link is Important , Aadhaar Card Mobile Number online Updated

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा ।

Aadhaar Card Mobile Number link के फायदे ।

अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होता है तो इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं चलिए पहले हम इसके बारे में जान लेते हैं ।
◆ आप अपने आधार कार्ड के प्रति कॉपी (E-Aadhaar) को ऑनलाइन खुद से डाउनलोड कर सकते हैं ।
◆ आधार कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं ( Aadhaar Authincation History )
◆ आधार कार्ड में बायोमेट्रिक के इस्तेमाल को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं (Lock/Unlock Biometric In Aadhaar Card )
◆ आधार कार्ड में अपने एड्रेस को ऑनलाइन खुद से अपडेट कर सकते हैं ( Update Address In Aadhaar Card Online )
◆ आधार कार्ड के वर्चुअल आईडी को भी ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं ( Virtual ID Online generate )
◆ आप आधार कार्ड के साथ बैंक अकाउंट लिंक होने की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं ( Check Aadhaar/Bank Linking Status )
◆ और भी बहुत सारे काम है जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े होने के बाद आप यूआइडीएआइ के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर खुद से कर सकते हैं । UIDAI Official Website

क्या आधार कार्ड में घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल नंबर जोड़ा जा सकता है ? Can We Link Online Mobile Number in Aadhaar card ?

इस सवाल के ऊपर बात करें तो आप खुद से घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट नहीं कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको आधार कार्ड इनरोलमेंट एजेंसी या अपडेशन सेंटर के पास ही जाना होगा । क्योंकि यूआईडीएआई के द्वारा आपको इसकी अनुमति नहीं दी जाती है । तो चलिए जान लेते हैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में ।

आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें /How To Update Mobile Number In Aadhaar Card

ऐसा करने के लिए आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र जाना होगा ! अभि यह सवाल उठता है कि अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र की जानकारी कैसे निकाले ? , इसकी जानकारी यूआइडीएआइ ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर  Locate An Enrolment And Update Centre वाले ऑप्शन की सहायता से पता कर सकते हैं या आप Update Aadhaar At Enrollment Centre के भी विकल्प का चयन कर सकते हैं ।

कैसे ढूंढे अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट अपडेट सेंटर / Locate An Enrolment /Update Centre Near you

अगर आप अपना और अपने परिवार का आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि Address, DoB, Gender, Mobile Number ,Email अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर ही जाना होगा । यहाँ तक कि अगर आपके बच्चे की उम्र 15 वर्ष से अधिक हो जाती( अगर उन्होंने पहले से आधार कार्ड बनवाया हुआ है तो) है तो उन्हें अपना बायोमैट्रिक ,फिंगरप्रिंट ,आयरिश फोटोग्राफ यह सभी चीजें भी नजदीकी इनरोलमेंट एजेंसी जाकर ही अपडेट करवानी होगी इसके लिए उन्हें वैलिड प्रमाण पत्र भी ले जाना होगा ।

Steps To Locate An Enrolment /Update Centre Near you

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई/UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी ।

  • ◆ UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको My Aadhaar वाले सेक्शन के अंदर Locate An Enrolment Centre का चयन करना होगा ।
  • ◆ जैसे ही आप Locate An Enrolment Centre का चयन करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है । जहां आप अपने State , Postal (Pin) Code और Serch Box कि सहायता से अपने नजदीकी Enrolment /Update Centre की जानकारी निकाल सकते हैं ।

  • ◆अगर आपने स्टेट ऑप्शन को चुना तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने राज्य की जानकारी देनी होगी उसके बाद आपको अपना जिला और फिर सब डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा , फिर आपको नीचे दिए गए Captcha को फिल करना होगा और उसके बाद आपके द्वारा चुने गए सब डिस्ट्रिक्ट में मौजूदा आधार इनरोलमेंट या अपडेशन केंद्र की जानकारी दिख जाएगी ।

अगर आपको आधार नामांकन केंद्र ढूंढती है समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

नोट :- अब आपको पता चल गया है कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको आधार नामांकन या अपडेशन सेंटर ही जाना होगा यहां जाने के बाद आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर (या कुछ भी ) अपडेट कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन हो जाने के बाद आपको एक आवेदन की स्लिप दी जाएगी जिस स्लिप के बदौलत आप आधार कार्ड अपडेट की स्थिति को भविष्य में खुद से चेक भी कर पाएंगे

नोट :- वर्तमान समय में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का एकमात्र यही साधन उपलब्ध है जो हमने आपको पूरे विस्तार में बता दिया है ।

Aadhaar card Update ,

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Questions Related Aadhaar Card Mobile Number online Updated

✔️ Can I update Aadhar card mobile number online?

Via Online. The Self-Service online mode offers address update to the residents where the resident can directly place the update request on the portal. The Aadhaar number and registered mobile number of the resident are required to login to the portal.

✔️ How can I link my mobile number with Aadhar card by SMS?

To access Aadhaar services, a resident can send an SMS from their registered mobile number to 1947. By using the appropriate format, the resident can perform various actions such as VID generation/retrieval, locking/unlocking their Aadhaar number, and more.

✔️ How can I update my Aadhar card email and phone number?

To add or update your email address in your Aadhaar details, follow these steps:
Access the self-service portal (SSUP) and log in using your Aadhaar number and the OTP sent to your registered mobile number.
Select the field for email address that requires an update.
Input the updated email address in the designated field.
Click on the submit button to complete the process.

✔️ How can I know my registered mobile number?

The Department of Telecommunications (DoT) has launched a web portal called Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection (TAFCOP) to protect consumers from fraudulent activities. By using this portal, you can verify all mobile numbers registered with your Aadhaar card or other personal identification documents to ensure their legitimacy.

Leave a Comment