New Government Scheme मोदी सरकार के राज में बहुत सारी नई योजनाओं की शुरुआत की गई है इसी के तहत सरकार की योजना ऐसी भी जिसमें आपकी बेटी की पढ़ाई से उसकी शादी तक का खर्च सरकार चुकाएगी । new government schemes 2023,government schemes list,schemes for girl child,schemes for girl child indian,
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज का सबसे उभरता हुआ नारा है सरकार की एक नई सरकारी योजना सुकन्या समृद्धि योजना है जिसकी शुरुआत 2015 में कर दी गई थी । New Government Scheme इस योजना के तहत अगर बेटी की आयु 10 वर्ष से कम है तो उसका एक खाता खोला जा सकता है । new government schemes 2023 यह खाता एक छोटा बचत खाता के तौर पर होता है ।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना काफी जरूरी है ।
1.नई सरकारी योजना , सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक जाना होगा, और वहां आपको फॉर्म लेकर फॉर्म भरना होगा । कुछ जरूरी दस्तावेज भी आपको इसके साथ जोड़ने होंगे । जरूरी दस्तावेज हो सकते हैं आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र ।
खाता खुलने के बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक पासबुक दी जाती है इसमें सारी जानकारी लिखी होती है । government schemes list,government schemes list,schemes for girl child,schemes for girl child indian,schemes for girl child indian,
2. इस खाते को ₹1000 जमा करके खुलवाया जा सकता है, इस खाते में हर साल कम से कम ₹250 जमा करने होते हैं । पहले इस खाते के तहत सालाना कम से कम ₹1000 जमा करने होते थे लेकिन यह घटकर अभी ₹250 कर दिए गए हैं । ऐसा उन लोगों के लिए किया गया है जिनका इनकम कम है और वह अपनी बच्ची के भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते हैं ।
नई सरकारी योजना , सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से तब तक पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं जब तक बच्चे की आयु 18 वर्ष की ना हो जाए ।
3. साल भर में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा रकम इस खाते में नहीं जमा किए जा सकते हैं , अगर आप की दो बेटी है और उनका अलग-अलग अकाउंट है फिर भी आप खाते में 1.5 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं करवा पाएंगे । New Government Scheme अगर आप गलती से भी 1.5 लाख रुपए से अधिक राशि साल भर में अपने खाते में जमा कर देते हैं तो वह पैसा आपका बर्बाद हो जाता है जो कभी वापस नहीं मिल सकता है ना ही इस पर किसी भी प्रकार का कोई इंटरेस्ट दिया जाएगा ।
इस योजना के तहत ऐसे किसी भी प्रकार से जमा किए जा सकते हैं जैसे कि कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट , ऑनलाइन ट्रांसफर का भी सहारा लिया जा सकता है ।
4. खाता जब से शुरू होता है तब से लेकर 14 वर्षों तक इतने पैसे डिपाजिट किए जा सकते हैं । बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद जाकर अपने खाते का देखरेख कर सकती है और इसमें खुद से पैसे जमा करवा सकती हैं । 18 वर्ष के होने पर खाते का पूरा कंट्रोल उसके हाथ में चला जाता है ।
अगर आपके घर में भी एक बच्ची है तो आप उसका सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता जरूर खुलवाएं इससे आपको काफी ब्याज दर दी जाती है ।
FAQ Questions Related New Government Scheme
If a family has a single girl child born on or after 01/08/2011, a fixed deposit of Rs. 50,000 is made in her name with the Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure Development Corporation Limited.
The Prime Minister launched new government schemes 2023 Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) on 22nd January, 2015 in Panipat, Haryana. This initiative aims to tackle the declining Child Sex Ratio (CSR) and promote women empowerment across all stages of life.
The Sukanya Samriddhi Yojana account can be initiated in the name of a girl child by her parents or legal guardians at any time before she reaches the age of 10. Only one account is permitted per girl child.
The account can be established by the natural or legal guardian for a girl child who is below 10 years of age. As per the scheme rules, a depositor can open and manage only one account in the name of a girl child. Additionally, the natural or legal guardian is permitted to open accounts for a maximum of two girl children.