UP Ration Card New List 2022 : यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट देखें?

||UP Ration Card list 2022 BPL/APL , UP Ration Card apply 2022 | यूपी नई राशन कार्ड सूची 2022 , fcs.up.gov.in | NFSA up Rashon list 2022 | fcs.up.gov.in , UP Ration Card online ||

fcs, UP Ration Card: अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और आप New राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अगर आप राशन कार्ड amendment (UP Ration Card correction) करना चाहते हैं या फिर अगर आप UP Ration Card list 2022 BPL/APL देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को चेक कर रहे हैं । इस आर्टिकल में हम आपको UP Ration FCS से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट : राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हमारे सभी सरकारी कामों में लाभ लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक होता है अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहिए आपको देखना चाहिए की आपका नाम UP New Ration Card List 2022 में है या नहीं है इस लिस्ट से आप जान जायेंगे की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं। राज्य के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड नहीं है वह राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट fcs up nic में अपना नाम कैसे देखना है या खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम देखना है।

अगर आउत्तर प्रदेश से हैं और उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2022 में अपना या अपने परिवार के नाम को चेक करना चाहते हैं तो ऐसा आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर कर सकते हैं । fcs.up.gov.in से आप उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं , चलिए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानते हैं ।

UP Ration Card online READ THIS POST IN ENGLISH

UP Ration Card List APL, BPL List

ration card list 2020

UP Ration Card list 2022 । यूपी राशन कार्ड सूची । उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे खोजें ।

Contents

अगर आपत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा New UP Ration Card list 2022 जारी कर दी गई है ऐसे में अगर आप ने पिछले वर्ष यानी 2019 में राशन कार्ड List में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था तो आप यह चेक कर सकते हैं कि 2022 में आपका नाम जुड़ा है या नहीं ? या फिर आप यह भी देख सकते हैं कि UP Ration Card list 2022 BPL/APL में आपके या आपके परिवार का नाम शामिल है या नहीं ?

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जगह से बिलॉन्ग करते हैं तो आप UP Ration Card list 2022 BPL/APL ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं क्योंकि fcs.up.gov.in पर UP Ration Card List District Wise उपलब्ध कराई गई है ।

up ration card list , fcs.up.gov.in ,

How to check UP Ration Card list 2022। राशन कार्ड लिस्ट कैसे खोजें UP

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड BPL and APL परिवार के लाभार्थियों को दिए जाते हैं ऐसे में अगर आप BPL and APL राशन कार्ड की सूची देखना चाहते हैं तो ऐसा आप fcs.up.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं । क्योंकि fcs.up.gov.in की वेबसाइट पUP Ration Card list district wise उपलब्ध कराए गए हैं और अगर आप राशन कार्ड के लिए 1 लाभार्थी (NFSA beneficiary) है तो आप इस लिस्ट में अपने नाम की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।

Up Card List 2022 देखना ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्होंने हाल ही में Application was made to add the name to the राशन कार्ड list या ऐसे इच्छुक लोग भी राशन कार्ड list को चेक कर सकते हैं जो यह जानना चाहते हैं कि उनके अगल-बगल के कौन-कौन लोग राशन कार्ड beneficiaries है ।

सरकार की विभाग NFSA के द्वारा प्रतिवर्ष UP Ration Card list BPL/APLजारी की जाती है, UP Ration Card list में बहुत सारे नए परिवारों के नाम जोड़े भी जाते हैं और ऐसे परिवार के नाम हटाए भी जाते हैं जो राशन कार्ड के लिए वाकई में हकदार नहीं है । तो उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची चेक कर लेना आपके लिए एक सबब हो सकता है आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस वर्ष आपका नाम राशन कार्ड list में आया है या नहीं ?

UP Ration Card List 2022 Highlights

राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें । UP Ration Card List 2022 Name Check । fcs.up.gov.in ration list name check

UP Ration Card list 2022 BPL/APL चेक करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा ।

  • ➡ सबसे पहले उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in Food portal पर जाना होगा । जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗
  • ➡ वेबसाइट पर जाते ही आपको एनएफएसए की पात्रता सूची देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा । fcs.up.gov.in FSC Eligibility List देखने के लिए सीधा लिंक यहां पर क्लिक करें ↗
  • ➡ अब आपके सामने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA की पात्रता सूची खुलकर आ जाएगी । जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में मौजूद सभी जिले का नाम दिखाई देगा ।
  • ➡ सभी जिले का नाम आपके सामने आ जाएगा आप जिस भी जिले के लिए राशन कार्ड list देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇👇

up ration card apply 2020

  • जिला का चयन करने के बाद आपके सामने टाउन या तहसील चयन करने को बोला जाएगा तो आप जिस भी टाउन या तहसील से बिलॉन्ग करते हैं उसका चयन करें और क्लिक करें । 👇👇

  • ➡ अब आपके सामने राशन कार्ड की सूची दिखाई देगी लेकिन इससे पहले आपको अपने राशन कार्ड डीलर के नाम का चयन करना होगा यानी कि आपके राशन कार्ड की दुकान कौन सी है वह आपको चयन करना होगा । 👇👇

UP RATION CARD DEALER NAME LIST

  • डीलर का चयन करते ही उस डीलर के अंतर्गत जितने भी Ration Card holder होते हैं उसका Name and Ration Card Number दिख जाता है इसमें से आपका नाम जहां पर हो इसे आप खोज ले। (लिस्ट अगर लंबी है तो नाम खोजने के लिए आप Control+F का सहारा ले सकते हैं ,इस ऑप्शन का उपयोग करते ही आपके सामने एक सर्च बॉक्स खुल जाएगा जिसमें आप अपना नाम डाल राशन कार्ड सूची में अपने नाम को चेक कर पाओगे ) ।
  • ➡ जहां पर राशन कार्ड नंबर लिखा होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने अगले पेज में राशन कार्ड खुलकर आ जाएगी जिसे आप इसी वेबसाइट के माध्यम से Ration Card download भी कर सकोगे ।

IMPORTANT LINKS 

यूपी राशन कार्ड एसएसटीजी / जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आधार सीडिंग तथा संशोधन ।

जैसा आप सभी जानते हैं राज्य सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राशन कार्ड धारकों के आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ लिंक करने का उद्देश्य रखा गया था जिसे इस शत पूरा करने के लिए यह काम अब एसएसडीजी तथा जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है ।

राज्य सरकार के द्वारा नई व्यवस्था शुरू की गई है जिसके माध्यम से अब एसएसडीजी या जन सुविधा केंद्रों पर जाकर आप आधार सीडिंग तथा राशन कार्ड में संशोधन का काम करवा सकते हैं ।

एसएसडीजी जन सुविधा केंद्रों के लॉगिन पर राशन कार्ड में आधार प्रविष्ट तथा संशोधन हेतु लिंक उपलब्ध करा दिया गया है इस लिंक पर राशन कार्ड धारक द्वारा राशन कार्ड नंबर उपलब्ध कराए जाने के उपरांत उस राशन कार्ड का संपूर्ण विवरण प्रदर्शित हो जाएगा । इसके उपरांत राशन कार्ड धारक स्वयं देख लेगा के राशन कार्ड में किस परिवार के सदस्य का आधार नंबर सीट या वैलिड नहीं है । तो वह अपने या परिवार के सदस्य का आधार नंबर को दर्ज कर उसी समय अपडेट करा सकेगा । राशन कार्ड धारकों को ध्यान देना है कि जो आधार नंबर वाले हो चुके हैं उसमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता है और ऐसा करना जरूरी भी नहीं है ।

जिन प्रकरणों में राशन कार्ड धारक के किसी सदस्य का नाम आधार में दर्ज नाम से भिन्न हो तो वह जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ही लाभार्थी आधार कार्ड के अनुसार दर्ज नाम एवं संख्या अंकित कर सकता है । संशोधन के उपरांत संबंधित ऐसी लॉगिन पर पूर्व में डेटाबेस में उपलब्ध नाम तथा आधार नंबर एवं उनकी संक्षेप एसएसडीजी / जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से प्राप्त वंचित संशोधन प्रदर्शित रहेगा ।

यह घोषणा आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ से की गई जिसकी घोषणा प्रातः 2796 एसएसडीजी के द्वारा दिया गया । घोषणा का प्रपत्र आप नीचे देख सकते हैं ।

Up Ration Card Correction And Aadhaar Card link From CSC

नोट :- यह काफी जरूरी खबर है अतः आप इसे अपने सभी परिजनों के पास तथा राशन कार्ड धारकों के साथ साझा जरूर करें यानी आप हमारे आर्टिकल को शेयर करें ।

Important Steps Up Ration Card

How to search your name in UP New Ration Card And NFSA eligibility list? Up NFSA beneficiary List में अपना नाम कैसे देखें ?

अगर आप Up NFSA eligibility list fcs.up.gov.in लिस्ट में अपने नाम को चेक करना चाहते हैं तो ऐसा आप केवल अपने राशन कार्ड की जानकारी को देकर भी कर सकते हैं ।

ऐसा करने में आपकी मदद करने के लिए हम यहां पर आपको कंपलीट प्रोसेस बता रहे हैं UP NFSA Eligibility List , fcs.up.gov.in चेक करने की ।

NFSA eligibility list

fcs.up.gov.in

  • ➡ अब आपके सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA की पात्रता सूची में खोज का पेज खुल गया है । जहां पर आप दो माध्यमों से NFSA eligibility list चेक कर सकते हैं पहला राशन कार्ड संख्या दर्ज कर दूसरा राशन कार्ड अन्य विवरण दर्ज कर । 👇👇
  • ➡ जो भी आपके पास मौजूद हो उसका विवरण दर्ज करें दिए गए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा जैसे ही आप अपनी जानकारी को दर्ज करते हैं आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ अगर आप NFSA के एक लाभार्थी होते हैं तो आपकी जानकारी NFSA eligibility list fcs.up.gov.in लिस्ट में मिल जाएगी । 👇👇

NFS se eligibility list direct link :- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx

अगर आप Ration Card holder होते हैं तो सरकार के द्वारा आप को राशन बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध करवाए जाएंगे ।

Ration Price in UP under NFSA

उत्तर प्रदेश में जो भी व्यक्ति Ration Card holder होते हैं उन्हें राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम NFSA के तहत राशन और अनाज जैसे कि आटा ,चावल ,चीनी इत्यादि पर भारी छूट दी जाती है।

  1. ✅ आटा :- ₹2 प्रति किलो
  2. ✅ चावल :- ₹3 प्रति किलो
  3. ✅ चीनी :- ₹13.50 प्रति किलो

उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें । UP New Ration Cardapply । Apply for new Ration Card in UP 2022

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और अभी तक आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो अप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन ध्यान आपको यह रखना होगा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जा सकता है इसके लिए आवेदन आप अपने ब्लॉक में जाकर कर सकते हैं या फिर आप Sftp counter पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं चलिए इसकी संपूर्ण प्रक्रिया जानते हैं ।

RationCard UP /राशन कार्ड उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन तरीके के होते हैं और अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग वितरित किए जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं ।

  1. ➡ APL Ration Card :- Above Poverty Line यह गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है एपीएल राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती है ।
  2. ➡ BPL Ration Card:- Below Poverty Line यह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं ।
  3. ➡ AAY Ration Card:- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं ।

New Ration Card Online Required Document /राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और सोच रहे हैं राशन कार्ड ऑनलाइन पूरी तरह से आवेदन कर दी जाए तो यह संभव नहीं है राशन कार्ड के लिए आप केवल आवेदन फॉर्म ही खुद से भर सकते हैं इसका आवेदन आपके प्रखंड के द्वारा ही किया जाएगा ।

राशन कार्ड आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होते हैं जो निम्नलिखित हैं। Ration Card online required document

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज /New Ration Card Required Document

  1. आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र भाग एक ; यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
  2. ➡ आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  3. ➡ बैंक खाता का विवरण (Bank account number, IFSC code, Account holder name) सामान्य तौर पर प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति ।
  4. ➡ आवासीय प्रमाण पत्र ।
  5. विभागीय आवेदन पत्र क्रम संख्या “क” के क्रमांक 10 से 11 से संबंधित शपथ प्रमाण पत्र । (शपथ प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में ही शामिल होता है )
  6. ➡ परिवार के सभी सदस्य की फोटो
  7. परिवार में जितने भी सदस्य के पास आधार कार्ड मौजूद हो आधार कार्ड नंबर ।

Documents Required to apply for Uttar Pradesh Ration Card

In order to apply for a Ration Card, you will have to submit the following documents:

  • Aadhar card
  • Mobile number
  • Passport size photograph of family members who reside in your house
  • PAN card
  • Previous electricity bills
  • Your income certificates
  • Caste/category certificate
  • Bank passbook and a photocopy of the first page of your passbook.
  • Details of your gas connectio

नया राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के लिए कैसे आवेदन करना है इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए वीडियो को देख प्राप्त कर सकते हैं ।

वीडियो में आपको New Ration Card online करने की संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई है ।

राशन कार्ड संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Document For Ration Card correction

अगर आपका पहले से राशन कार्ड बना हुआ है,आप उसमें किसी भी प्रकार के राशन कार्ड correction करना चाहते हैं । जैसे कि Ration Card family name add, Ration Card family name delete या फिर Ration Card name change इत्यादि ।

Ration Card Correction Required Document /राशन कार्ड संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

  1. ⏩ आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख” ; यहां क्लिक कर डाउनलोड करें ।
    व्यक्ति, जिसका नाम जोड़ना है उसके आधार कार्ड की छायाप्रति ।
  2. ⏩ विभागीय आवेदन प्रपत्र क्रम संख्या “ख” के क्रमांक 8 एवं 9 को लागू करने के लिए निम्नलिखित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी । जो इस प्रकार से हैं ।
  3. ✅ निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र
  4. जन्म ,मृत्यु प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड में जो भी जानकारी गलत है जिसे सही करना चाहते हैं उससे संबंधित कोई भी सरकारी प्रमाण पत्र ।

नोट :- सरकारी विद्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि । किसी भी प्रमाण पत्र का प्रयोग संशोधन में अपनी सही पहचान साबित करने के लिए की जा सकती हैं।

Required Document For Ration Card Delete /राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

अगर आप अपना Ration Card surrender करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है ।

  • ⏩ आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र क्रम संख्या “ख”
  • ⏩  जो राशन कार्ड पहले से मौजूद है उसे रद्द करने के लिए आवेदन पत्र के क्रमांक 10 से 11 संबंधित आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति ।

How to Apply Ration Card In UP /उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड कैसे बनवाएं ।

अगर बात की जाए UP Ration Card apply 2022 बनवाने की तो यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है । अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और UP Ration Card बनवाना या UP Ration Card correction करवाना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा । ऑफलाइन ही एकमात्र साधन है जिसकी बदौलत आप UP New Ration Cardबनवा सकते हैं या फिर UP Ration Card correction करवा सकते हैं ।

राशन कार्ड नया बनवाना या करेक्शन की प्रक्रिया ऑफलाइन / process for UP New Ration Cardand UP Ration Card correction

उत्तर प्रदेश में  UP Ration Card offline बनवाने के लिए हमने आपको ऊपर नया आवेदन(UP Ration Card new application form) और करेक्शन का फॉर्म ( UP Ration Card correction form) दिया है । जिसे डाउनलोड कर फिल करना होगा और संबंधित कागजात जो हमने आपको ऊपर बताए हैं वह भी उसके साथ संलग्न करने होंगे ।

फॉर्म और संबंधित कागजात मौजूद होने के बाद आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन अपने ब्लॉक या RTPS कार्यालय के माध्यम से करवा सकते हैं।

ध्यान रखें जब भी आप फॉर्म और संलग्न करने वाले डॉक्यूमेंट की प्रति कॉपी लेकर जाएं उसके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी साथ में लेकर जाएं । क्योंकि RTPS COUNTER पर आपसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी दिखाने को कहा जा सकता है ।

ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको संबंधित फॉर्म और दस्तावेज काउंटर पर जमा करने होंगे । जब भी आपका UP Ration Card apply 2022 होता है या फिर UP Ration Card correction के लिए RTPS काउंटर या ब्लॉक के माध्यम से आवेदन किया जाता है तो आपको एक रसीद (Ration Card slip) भी प्रदान की जाती है ।

UP scholarship, UP scholarship status check 2022, UP scholarship check @scholarship.up.nic.in

यूपी जिलेवार लिस्ट , जिलावार विवरण कैसे देखें /शिकायतों का मंडल यूपी राशन कार्ड ।

  • ➡️ सबसे पहले खाद्य विभाग यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , खाद्य सुरक्षा विभाग यूपी राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा, Home Page पर आपको महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं के सेक्शन में शिकायतों का मंडल / जिलावार विवरण देखने का विकल्प मिलेगा ।
  • ➡️ आपको शिकायतों का मंडल/जिलावार विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा और जैसी आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

शिकायतों का मंडल जिलावार विवरण

  • ➡️ इस नए पेज पर आपको अपना शाखा और स्तर चुनना होगा ।
  • ➡️ जानकारी दर्ज करने के पश्चात आप को प्रदर्शित करें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप प्रदर्शित करे के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने जिला वार विवरण खुलकर आ जाएगा ।

उत्तर प्रदेश राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची कैसे देखें ?

  • ➡️ यहां पर आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि जिला, क्षेत्र, दुकान संख्या, वितरण का माह, वित्तीय वर्ष और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप सभी जानकारी दर्ज करेंगे आपको देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ देखे के बटन पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको राशन वितरण हेतु राशन कार्ड धारकों की सूची की जानकारी मिल जाएगी ।

TPDS के तहत बने BPL अंत्योदय राशन कार्ड कैसे खोजें ?

TPDS के तहत BPL और अंत्योदय राशन कार्ड बनाए गए है ,अगर आप इन्हे खोजना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पालन करे ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको TPDS के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको BPL अंत्योदय राशन कार्ड खोजें का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ BPL अंतोदय राशन कार्ड में से आपको TPDS के अंतर्गत बने BPL अंतोदय राशन कार्ड ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

  • ➡️ इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी निम्नलिखित जानकारी जैसे कि जिला ,क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत, कार्ड का प्रकार ,मुखिया का नाम, मुखिया के पति इत्यादि का नाम , की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप खोजे के बटन पर क्लिक करते हैं TPDS के अंतर्गत बने BPL और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाती है ।

यूपी राशन कार्ड शिकायत कैसे दर्ज करें ?

अगर आप UP Ration Card online धारक हैं और आप किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पालन करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ fcs.up.gov.in पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ fcs.up.gov.in Home Page पर आपको ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करें का विकल्प देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता , इस पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें | Register Complaint का विकल्प देखने को मिलता है ।
  • ➡️ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको शिकायत दर्ज करें । Register Complaint ↗️ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

  • ➡️ इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगी इस फॉर्म में आप से पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ अपनी निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर,नाम ,पिता का नाम ,जिला, शिकायत का विषय, शिकायत का विवरण ,कैप्चा कोड इत्यादि की जानकारी भरनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी भरने के बाद आपको दर्ज करें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप दर्ज करे के बटन पर क्लिक करते हैं आपका यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत हो जाता है ।

नोट :- ध्यान दें जैसे ही आप ऑनलाइन शिकायत करते हैं और अपने शिकायत फॉर्म को सबमिट करते हैं आपको एक शिकायत संख्या देखने को मिलती है , इस शिकायत संख्या को आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इस ही शिकायत संख्या के बदौलत आप भविष्य में अपने शिकायत की स्थिति की जांच कर पाएंगे ।

यूपी राशन कार्ड ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर दुकानों में आवंटन के लिए आवेदन

ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर दुकानों में आवंटन के लिए आवेदन

  • ➡️ अब यहां पर आप अपने जिले का चयन करेंगे और उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ यदि आपके जिले में उचित दर दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध होगी तो आपके सामने ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी ,अन्यथा आपको यहां पर एक मैसेज आपके जिले में कोई भी उचित दर दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध नहीं है यह देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ यदि आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाती है तो उसमें आप अपनी संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करेंगे ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करेंगे और आवेदन फॉर्म को सबमिट करेंगे ।
  • ➡️ आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर दुकान के लिए आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा ।

यहां नीचे आप ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर पर दुकान आवंटन की प्रक्रिया PDF के रूप में देख सकते हैं ।

यूपी उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • ➡️ ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जानी होगी । , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा |
  • ➡️ Home Page पर आपको उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।।
  • ➡️ जैसे ही आप उचित दर दुकान की चालान प्रिंट करने के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

यूपी उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट

  • ➡️ इस नए पेज पर सबसे पहले आपको अपने जिले, क्षेत्र निकाय , विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा उसके बाद देखें बटन पर क्लिक करना होगा ।।
  • ➡️ देखे के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उचित दर दुकान ई चालान खुल जाएगी और यहां आप प्रिंट करें के बटन पर क्लिक कर इसे प्रिंट और डाउनलोड कर सकेंगे ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड उचित दर दुकान ई चालान अतिरिक्त प्रिंट करने की प्रक्रिया

इसकी भी प्रक्रिया उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट करने की प्रक्रिया के लगभग सामान ही है बस थोड़ा सा अंतर है , उचित दर दुकान ई चालान अतिरिक्त प्रिंट करने की प्रक्रिया नीचे हम विस्तार में बता रहे हैं ।

  • ➡️ सबसे पहले खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं, जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको उचित दर दुकान ई चालान (अतिरिक्त) प्रिंट ↗️ करे का लिंक दिखेगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ उचित दर दुकान ई चालान (अतिरिक्त) प्रिंट अरे के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसे नीचे देख सकते हैं । 👇👇

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड उचित दर दुकान ई चालान अतिरिक्त प्रिंट

  • ➡️ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला , क्षेत्र, निकाय , विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा और देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने उचित दर दुकान ई चालान (अतिरिक्त ) प्रिंट का पीडीएफ दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड उचित दर दुकान ई चालान (चीनी) प्रिंट करने की प्रक्रिया

उचित दर दुकान ई चालान (चीनी) प्रिंट करें

  • ➡️ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला , क्षेत्र, निकाय , विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा और देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने उचित दर दुकान ई चालान (चीनी ) प्रिंट का पीडीएफ दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे ।

उचित दर दुकान ई चालान (चना) प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले आपको खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट↗️ fcs.up.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल जाएगा Home Page पर आपको उचित दर दुकान ई चालान (चना) प्रिंट ↗️ का लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप उचित दर दुकान ई चालान (चना) प्रिंट करें कि लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

उचित दर दुकान ई चालान (चना) प्रिंट

  • ➡️ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला , क्षेत्र, निकाय , विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा और देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने उचित दर दुकान ई चालान (चना ) प्रिंट का पीडीएफ दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट

  • ➡️ सबसे पहले आपको खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट↗️ fcs.up.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल जाएगा Home Page पर आपको आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट ↗️ का लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट करें कि लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट , ration card

  • ➡️ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपना जिला , क्षेत्र, निकाय , विकासखंड इत्यादि का चयन करना होगा और देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान ई चालान प्रिंट का पीडीएफ दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे ।

राशनकार्ड धारक द्वारा साइन दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र

  • ➡️ सबसे पहले खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ,fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा Home Page पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र ↗️ करने हेतु प्रपत्र का लिंक देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने का नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र लिंक , ration card

  • ➡️ जहां पर सबसे पहले आपको अपना राशन कार्ड संख्या और फिर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देखें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां से आप अपना राशन कार्ड उचित दर दुकान का चयन कर सकते हैं ।

यूपी राशन डोर स्टेप डिलीवरी की स्थिति कैसे देखें ?

जैसा आप सभी को पता होगा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठान डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस शुरू की गई थी यदि आप इसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई हैं, प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें ।

Lift / Door Step Delivery Status Check Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Uttar Pradesh Ration Card Website Home Page पर आपको उठान/डोर स्टेप डिलीवरी की स्थिति देखने का लिंक दिखाई देगा ।
  • ➡️ अब आप उठान/डोर स्टेप डिलीवरी की स्थिति के लिंक पर क्लिक करेंगे, और आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Up Ration card home delivery

  • ➡️ यहां पर आपको सबसे पहले योजना का चयन करना होगा और इसके बाद देखे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ देखे के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर उठान/डोर स्टेप डिलीवरी की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

यूपी सिटीजन चार्टर कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सिटीजन चार्टर देखने के लिए भी विकल्प मौजूद कराई गई हैं जहां से आप ओल्ड सिटीजन चार्टर और न्यू सिटीजन चार्टर आसानी से देख सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग सिटीजन चार्टर देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा होम पेज पर आपको मीनू बार में सिटीजन चार्टर का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ सिटीजन चार्टर ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर ओल्ड सिटीजन चार्टर और न्यू सिटीजन चार्टर दोनों दिया गया रहेगा जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार देख पाएंगे। जैसा हमने नीचे भी दिखाया है ।

UP Ration card citizen charter

यूपी विपणन शाखा के नियम संग्रह देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग यानी UP Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाने के बाद आप नियम संग्रह मीनू के अंतर्गत विपणन शाखा के नियम संग्रह के लिंक पर क्लिक करें । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

UP Ration Card Rules

  • ➡️ अब आपके सामने विपणन शाखा के नियम संग्रह का पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर आसानी से पढ़ सकेंगे ।
  • ➡️ विपणन शाखा के नियम संग्रह को सीधे यहां क्लिक कर डाउनलोड करें । ↗️

लेखा शाखा के नियम संग्रह देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश खाद एवं रसद विभाग यानी UP Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाने के बाद आप नियम संग्रह मीनू के अंतर्गत लेखा शाखा के नियम संग्रह के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ लेखा शाखा के नियम संग्रह ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

लेखा शाखा के नियम संग्रह

  • ➡️ यहां पर आप अधिनियम और शासनादेश के अंतर्गत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं जिस भी शासनादेश की जानकारी आपको प्राप्त करनी है उसके ऊपर क्लिक कर आप उसकी विस्तृत जानकारी देख पाएंगे ।

राशन कार्ड उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण शासनादेश देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सर्वप्रथम यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर मीनू बार मैं आपको शासनादेश का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके अंतर्गत आप महत्वपूर्ण शासनादेश अधिनियम / विभाग के आदेश इत्यादि को आसानी से देख पाएंगे ।
  • ➡️ उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण शासनादेश देखने के लिए महत्वपूर्ण शासनादेश ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ इस नए पेज पर आपको महत्वपूर्ण शासनादेश से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

यूपी राशन कार्ड अधिनियम/विभागादेश देखने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले आपको fcs.up.gov.in यानी यूपी राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर मीनू बार में उपलब्ध शासनादेश ऑप्शन के अंतर्गत अधिनियम/विभागादेश आदेश के ऑप्शन का चयन करना होगा । 
  • ➡️ अधिनियम/विभागादेश आदेश के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

up vivhag aadesh download

  • ➡️ यहां पर आप जिस भी इच्छुक विभाग की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर विभाग संबंधित आदेश की जानकारी आप विस्तारित रूप से प्राप्त कर सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश क्रय प्रबंधन प्रणाली क्या है ?

उत्तर प्रदेश गृह प्रबंध प्रणाली के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को बहुत सारी फसलों को ऑनलाइन खरीदने और बेचने की अनुमति प्रदान करता है जिसके अंतर्गत किसानों को अपना सर्वप्रथम पंजीकरण करना होता है ।

उत्तर प्रदेश गृह प्रबंध प्रणाली के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती है :-

  1. 1. खरीद हेतु किसान पंजीकरण
  2. 2. धान क्रय प्रबंधन प्रणाली
  3. 3. गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली
  4. 4. मक्का क्रय प्रबंधन प्रणाली

उत्तर प्रदेश खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और अपने फसल की बेच खरीद ऑनलाइन के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना किसान पंजीकरण करना होगा , जिसके लिए हमने पहले ही आपको उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण की जानकारी दी है एवं इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने का भी प्रोसेस बताया है ।

🔥 खरीद हेतु किसान पंजीकरण करने की जानकारी आप यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗️

उत्तर प्रदेश धान क्रय प्रबंधन प्रणाली

  • ➡️ सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर क्रय प्रबंध प्रणाली के अंतर्गत धान क्रय प्रबंध प्रणाली के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ धान क्रय प्रबंध प्रणाली↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां से आप अपना उत्तर प्रदेश धान क्रय प्रबंध प्रणाली लॉगिन कर इसका एक्सेस कर पाएंगे । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

up dhan kharid

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपनी शाखा, और फिर यूजरटाइप का चयन करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करने के बाद आपका उत्तर प्रदेश धान ई क्रय प्रणाली अंतर्गत लॉगिन हो जाएगा फिर आप संबंधित सेवा का लाभ उठा पाएंगे ।

उत्तर प्रदेश गेहूं क्रय प्रबंधन प्रणाली

  • ➡️ सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर क्रय प्रबंध प्रणाली के अंतर्गत गेहूं क्रय प्रबंध प्रणाली के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ गेहूं क्रय प्रबंध प्रणाली↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां से आप अपना उत्तर प्रदेश गेहूं क्रय प्रबंध प्रणाली लॉगिन कर इसका एक्सेस कर पाएंगे । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

गेहूं क्रय प्रबंध प्रणाली

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपनी शाखा, और फिर यूजरटाइप का चयन करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करने के बाद आपका उत्तर प्रदेश गेहूं ई क्रय प्रणाली अंतर्गत लॉगिन हो जाएगा फिर आप संबंधित सेवा का लाभ उठा पाएंगे ।
नोट :- गेहूँ खरीद से सम्बंधित प्रश्नों/समस्याओं हेतु वाट्सऐप नम्बर – 7307182329 | 7307193016 गेहूँ खरीद कंट्रोल रूम – 0522 228 8822

उत्तर प्रदेश मक्का क्रय प्रबंधन प्रणाली

  • ➡️ सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर क्रय प्रबंध प्रणाली के अंतर्गत मक्का क्रय प्रबंध प्रणाली के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ मक्का क्रय प्रबंध प्रणाली ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां से आप अपना उत्तर प्रदेश मक्का क्रय प्रबंध प्रणाली लॉगिन कर इसका एक्सेस कर पाएंगे । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

up makka kharid

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपनी शाखा, और फिर यूजरटाइप का चयन करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करने के बाद आपका उत्तर प्रदेश मक्का ई क्रय प्रणाली अंतर्गत लॉगिन हो जाएगा फिर आप संबंधित सेवा का लाभ उठा पाएंगे ।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड प्रतिपुष्टि सुझाव देने की प्रक्रिया

  • ➡️ सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ होम पेज पर आपको प्रतिपुष्टि (सुझाव) ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

UP Ration Card feedback Registration Process

  • ➡️ अब यहां पर आपको सुझाव देने के लिए फॉर्म भरना होगा , फॉर्म मैं आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि नाम मोबाइल नंबर पता इत्यादि के साथ जो भी सुझाव देना चाहते हैं उसका विवरण दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद आप सुझाव भेजें के लिंक पर क्लिक करेंगे और इस प्रकार से आप का फीडबैक रजिस्टर्ड हो जाएगा ।

यूपी शिकायत की स्थिति कैसे जांचे ?

अगर आपने UP Ration Card online हेतु किसी भी शिकायत के लिए ऑनलाइन कंप्लेन रजिस्टर्ड करवाया था और आपके पास शिकायत संख्या मौजूद हैं तो आप शिकायत की स्थिति ऑनलाइन यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जांच सकते हैं ।

UP Ration Card Compliant Status Track Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको UP Ration Card online की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ fcs.up.gov.in वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल जाएगा Home Page पर आपको ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करें का विकल्प देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करे के विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , इस पेज पर आपको शिकायत की वर्तमान स्थिति देखने का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

UP Ration Card online

  • ➡️ इस पेज पर आपको सबसे पहले अपनी शिकायत संख्या दर्ज करनी होगी और प्रदर्शित करे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप शिकायत संख्या दर्ज करेंगे और प्रदर्शित करें के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने यूपी राशन कार्ड शिकायत की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Fair Rate Store E Challan Download Process

अगर आप Fair Rate Store E Challan Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वह नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले आप खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेबसाइट FCS UP पर जाएं । FCS UP fcs.up.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ FCS UP वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको डाउनलोड फॉर्म का एक लिंक देखने को मिलेगा आप डाउनलोड फॉर्म के लिंक पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ इसके बाद आपको Fair Rate Store E Challan Download करने का लिंक दिख जाएगा ।
  • ➡️ Fair Rate Store E Challan Download के लिंक पर आप क्लिक करेंगे , जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऐसा वेब पेज खुल कर आ जाएगा । 👇👇
राशन कार्ड सूची
  • ➡️ अब यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले ,क्षेत्र ,निकाय ,दुकान इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • ➡️ सारी जानकारी दर्ज कर आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने E Challan की जानकारी खुलकर आ जाएगी जिससे आप देख और डाउनलोड कर पाएंगे ।

UP Ration Card List 2022 Village-Wise

     पात्र गृहस्थी   अन्त्योदय  योग
क्र.  जिले का नाम  राशनकार्ड लाभार्थी राशनकार्ड लाभार्थी लाभार्थी
1 🔥 fcs.up.gov.in Agra  718200 2967433 9450 31992 2999425
2 🔥  Aligarh 639759 2614117 24590 67400 2681517
3 🔥  Ambedkar Nagar 334670 1582316 65896 268864 1851180
4 🔥  Amethi 283441 1206541 70374 237811 1444352
5 🔥 Amroha 307854 1230702 20521 63973 1294675
6 🔥  Auraiya 205717 793902 50264 163970 957872
7 🔥  Ayodhya 365678 1630552 62989 235529 1866081
8 🔥   Azamgarh 685022 3094925 105135 398746 3493671
9 🔥   Baghpat 192088 862008 7682 27639 889647
10 🔥   fcs.up.gov.in Bahraich  573237 2386303 127026 322122 2708425
11 🔥  Ballia 485298 2127592 101260 313507 2441099
12 🔥  Balrampur 300588 1389354 36584 130486 1519840
13 🔥  Banda 315769 1244778 47875 115569 1360347
14 🔥   Bara Banki 532045 2245967 113668 357354 2603321
15 🔥   Bareilly 692148 2965510 99370 304236 3269746
16 🔥   Basti 347013 1557110 88824 345767 1902877
17 🔥   Bijnor 591261 2571216 20469 67505 2638721
18 🔥   Budaun 472562 2091371 44590 139519 2230890
19 🔥   Bulandshahar 569214 2388106 26400 88208 2476314
20 🔥  Chandauli 304036 1293702 52490 168160 1461862
21 🔥  Chitrakoot 177222 757862 22774 77132 834994
22 🔥   Deoria 462442 2018315 105191 374432 2392747
23 🔥   Etah 279972 1192102 27038 80553 1272655
24 🔥   Etawah 245595 1007562 45741 135930 1143492
25 🔥   Farrukhabad 310710 1261206 37467 97958 1359164
26 🔥   Fatehpur 459453 1846835 36776 117260 1964095
27 🔥   Firozabad 408232 1735464 31841 101263 1836727
28 🔥   fcs.up.gov.in Gautam Buddha Nagar  194704 805577 7864 22628 828205
29 🔥   Ghaziabad 424410 1809374 8498 32745 1842119
30 🔥   Ghazipur 581134 2604546 59530 211207 2815753
31 🔥   Gonda 533023 2385607 64728 193925 2579532
32 🔥   Gorakhpur 682703 2839109 126120 482345 3321454
33 🔥   Hamirpur 202401 802071 35848 119445 921516
34 🔥   Hapur 214968 952110 8804 32310 984420
35 🔥   Hardoi 663084 2790312 117725 355946 3146258
36 🔥  Hathras 274776 1131716 16850 49915 1181631
37 🔥  Jalaun 258500 1029459 37422 120613 1150072
38 🔥   Jaunpur 675572 3016595 125471 410246 3426841
39 🔥   Jhansi 338905 1316964 45780 144089 1461053
40 🔥   Kannauj 279826 1124896 28683 73176 1198072
41 🔥   Kanpur Dehat 283127 1136122 50374 170327 1306449
42 🔥   Kanpur Nagar 690300 2585930 62816 171337 2757267
43 🔥  Kasganj 224755 998023 27448 80716 1078739
44 🔥   Kaushambi 259148 1106412 37421 110837 1217249
45 🔥   Kheri 737016 2821929 109838 293255 3115184
46 🔥   Kushinagar 598162 2422020 117013 366633 2788653
47 🔥   Lalitpur 236104 860463 27104 70578 931041
48 🔥   Lucknow 705018 2789566 49863 150498 2940064
49 🔥  Mahoba 167418 656289 16224 56744 713033
50 🔥   Mahrajganj 433563 1832160 66451 230544 2062704
51 🔥  Mainpuri 268007 1075814 45614 136056 1211870
52 🔥   Mathura 422176 1712423 41431 110208 1822631
53 🔥   Mau 319745 1444762 56086 198101 1642863
54 🔥   Meerut 496863 2177988 9160 32610 2210598
55 🔥   Mirzapur 386973 1686312 69665 233405 1919717
56 🔥  Moradabad 526107 2207136 30087 86247 2293383
57 🔥  Muzaffarnagar 485763 2093289 19400 61542 2154831
58 🔥  Pilibhit 341449 1492789 36507 132977 1625766
59 🔥  Pratapgarh 507125 2216256 73815 264934 2481190
60 🔥  Prayagraj 965098 4081609 87980 268061 4349670
61 🔥  Rae Bareli 455352 1891142 101575 336959 2228101
62 🔥  Rampur 381992 1646998 33258 92865 1739863
63 🔥 Saharanpur 530068 2387210 54618 192908 2580118
64 🔥 Sambhal 370134 1560930 23054 66527 1627457
65 🔥 Sant Kabir Nagar 268845 1120394 52314 177035 1297429
66 🔥 Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) 272285 1080197 38217 105106 1185303
67 🔥  Shahjahanpur 537130 2155185 37502 100051 2255236
68 🔥  Shamli 206774 899017 14765 50251 949268
69 🔥  Shrawasti 182988 803127 22358 58261 861388
70 🔥  Siddharthnagar 387433 1702864 81939 247087 1949951
71 🔥  Sitapur 772411 3087198 111808 315800 3402998
72 🔥 Sonbhadra 341837 1306085 60556 186112 1492197
73 🔥  Sultanpur 361672 1595854 80315 269181 1865035
74 🔥  Unnao 485217 1959546 113977 352400 2311946
75 🔥  Varanasi 548773 2452792 49497 175329 2628121
    कुल योग 31740060 133717018 4075658 13032957 14674997


नोट :-
आज की एक आर्टिकल में हमने आपको UP Ration Card से संबंधित लगभग सारी जानकारी बताई है हमने आपको UP Ration Card list 2022 BPL/APL, UP Ration Card apply 2022 , UP Ration Card correction,fcs.up.gov.in, UP Ration Card list name check , UP Ration Card apply 2022 ,fcs , fcs fcs.up.gov.in , UP Ration Card online , UP Ration Card online , UP Ration Card online , UP Ration Card online  इत्यादि की जानकारी दी है ।

UP Ration Card online , UP Ration Card online , UP Ration Card online

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ UP Ration Card Online Apply Process 2022

✔️ उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की सूची कैसे पता करें ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in के माध्यम से जाकर चेक कर सकते हैं क्योंकि fcs.up.gov.in पर UP Ration Card List Distict Wise उपलब्ध कराई गई है ।

✔️ HOW TO CHECK UTTAR PRADESH RATION CARD LIST ?

UP of ration cards official website, fcs.up.gov.in can go through the Czech because fcs.up.gov.in on UP Ration Card List District Wise’s went provided.

✔️ मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है , मेरा नाम सूची में क्यों नहीं है ?

राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के कुछ समय के बाद ही विभागीय अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड list में आपके नाम को अपडेट कर दिया जाता है । अगर आपने राशन कार्ड के सूची में नाम जोड़ने UP Ration Card online के लिए आवेदन किया है तो आप थोड़ा सा इंतजार करें क्योंकि कुछ दिनों के बाद आपका नाम सूची में जोड़ दिया जाएगा । अगर बहुत इंतजार करने के बाद भी आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो ऐसी स्थिति में आप विभाग में जाकर शिकायत कर सकते हैं या NFSA helpline number(1967,1800 1800 150) पर भी इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।

✔️ I HAVE APPLIED FOR UP Ration Card online , WHY IS MY NAME NOT IN THE LIST?

Your name is updated in fcs.up.gov.in the राशन कार्ड list by the departmental officers shortly after applying for the UP Ration Card online. If you have applied to add names to the list of ration cards, then you wait a bit because after a few days your name will be added to the list. If even after a lot of waiting, your name is not visible in the राशन कार्ड list ( fcs.up.gov.in ), in such a situation you can go to the department and complain on the NFSA helpline number (1967,1800 1800 150) 

✔️ UP Ration Card online Apply 2022 संबंधी कोई भी शिकायत कहां दर्ज करें ?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची या UP Ration Card online से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए आप सरकार के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1800 1800 1967 या 1800 1800 150 डायल कर शिकायत रजिस्टर्ड करवा सकते हैं ।

✔️ UP Ration Card online APPLY WHERE TO FILE ANY COMPLAINT RELATED TO 2022?

To register any complaint related to Uttar Pradesh Ration Card List or UP Ration Card online, you can get the complaint registered by dialing 1800 1800 1967 or 1800 1800 150 toll-free number issued by the government.

✔️ उत्तर प्रदेश नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ?

UP Ration Card online नया आवेदन के लिए UP Ration Card online के द्वारा आवश्यक दस्तावेज की एक सूची तैयार की गई है जो निम्न प्रकार से है ।
Aadhar Card
✅ PAN card
✅ Recently click passport size photo
✅ bank account passbook
✅ caste certificate
✅ income certificate
✅ Receipt of electricity bill
✅ Gas Connection

✔️ Public Distribution System क्या है ?

Public Distribution System राष्ट्रीय स्तर पर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसके तहत भारत के नागरिकों को खाने के लिए जो जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि चावल ,आटा ,चीनी इत्यादि कम से कम कीमत पर कुछ राज्यों में फ्री में भी दिए जाते हैं । Public Distribution System के तहत राशन कार्ड डीलर एक अहम भूमिका निभाता है । हर राज्य में Public distribution system के उदाहरण के तौर पर आप राशन कार्ड के डीलर को ले सकते हैं ।

✔️ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम क्या है ?

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (national food security act ) भारत सरकार के द्वारा सबसे अच्छी चलाई गई योजनाओं में से है जो PDS System ( UP Ration Card online ) के तहत राशन कार्ड शॉप के माध्यम से हमारे देश के तीसरी श्रेणी के लोगों को सब्सिडी रेट में अनाज उपलब्ध कराती है । यह SCHEME NFSA के द्वारा चलाई जाती है ।

✔️ NEW UP Ration Card online @ fcs.up.gov.in REQUIRED DOCUMENT?

 Application Form Departmental Form Part One; 
Click here and download.
 Aadhaar card photocopy.
➡ Bank account details 

(Bank account number, IFSC code, Account holder name) Generally a copy of the first page.
 Residential Certificate.
certificate related to serial number “A” number 10 to 11 of the departmental application form.  Vibghaya prapatra “k” certificate is included in the application form itself)
Photo of all family members
 family as present near the base card member base card number

✔️ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार की जा सकती है ?

उत्तर प्रदेश का निवासी कोई भी व्यक्ति वंचित अभिलेख के साथ अपने निकटतम जन सेवा केंद्र सीएससी पर जाकर नए राशन कार्ड अथवा प्रचलित राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन कर सकता है ।

✔️ नए राशन कार्ड हेतु वांछित अभिलेख कौन-कौन से हैं ?

आवेदक को नए राशन कार्ड हेतु आवेदन प्रपत्र पर समस्त सूचनाएं भरकर परिवार के मुखिया (वरिष्ठ महिला/परिवार के कोई व्यस्त महिला सदस्य ना होने पर वरिष्ठ एवं सदस्य) की पासपोर्ट साइज फोटो, मुखिया के बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति, मुखिया के आधार कार्ड की छाया प्रति, निवास के संबंध में प्रमाण पत्र ( यदि आधार कार्ड में आवेदक का वर्तमान पता ना हो तो ) , परिवार की आय का विवरण , समस्त सदस्य का आधार कार्ड संख्या ,दीवार में बिजली घरेलू गैस कनेक्शन की स्थिति हेतु अभिलेख संलग्न कर जन सेवा केंद्र संचालक को आधार कार्ड आवेदन ऑनलाइन करने हेतु जमा करना होगा ।

✔️ नए राशन कार्ड आवेदन का प्रपत्र कहां से प्राप्त किया जा सकता है ?

नया राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र आप fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर मेनू बार में मौजूद डाउनलोड फ्रॉम के विकल्प पर क्लिक कर आवेदन प्रपत्र के विकल्प का चयन कर डाउनलोड कर सकते हैं ।

✔️ राशन कार्ड आवेदन स्वीकृत हो जाने पर या राशन कार्ड जारी हो जाने पर सूचना आवेदक को किस प्रकार प्राप्त होगी ?

यदि आपका राशन कार्ड स्वीकृत हो जाता है अन्यथा आपका राशन कार्ड जारी हो जाता है तो इसकी सूचना आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी ।

✔️ क्या राशन कार्ड आवेदन हेतु शुल्क निर्धारित है तथा शुल्क का भुगतान किस प्रकार से करना है ?

हां , नया राशन कार्ड आवेदन एवं प्रचलित राशन कार्ड में संशोधन हेतु ₹20 का शुल्क निर्धारित किया गया है जो आपको जन सेवा केंद्र संचालक को नगद के रूप में अथवा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करना है ।

Leave a Comment