Palamu

SSA Gujarat School Attendance Online Hajari, SSA Gujarat

गुजरात सरकार के द्वारा SSA Gujarat Online Hajri Portal की शुरुआत Sarv Shiksha Abhiyan के अंतर्गत की गई है । सरकार ने SSA Gujarat org Attendance Portal की शुरुआत शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए की है ।
सर्व शिक्षा के अंतर्गत अब शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ऑनलाइन के माध्यम से SSA Gujarat Online Hajri Portal पर देनी होगी ।

गुजरात सरकार के द्वारा यह Online Attendance की प्रक्रिया काफी अच्छी है और काफी कारगर भी ।

इससे गुजरात सरकार को अपनी शिक्षा का स्तर आगे ले जाने और ऐसे शिक्षक को चयनित करने में मदद मिलेगी जो वाकई में अपने समय और बच्चों को पढ़ाने के प्रति जागरूक हैं ।

आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको SSA Gujarat Online Hajri Portal से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं ।
Ssa gujarat org Online Attendance की तकनीक को हर राज्य सरकार को अपनाना चाहिए यह भी आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते-पढ़ते कहने लगेंगे ।

SSA Gujarat Online Hajri Portal

SSA Gujarat Online Hajri Portal | Ssa Gujarat Org

Contents

जैसा की आप लोगों को पता है Sarv Shiksha Abhiyan Gujarat सरकार के द्वारा SSA Gujarat Portal की सहायता से बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे शिक्षकों की भर्ती को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है । साथ ही Ssa gujarat के द्वारा सभी शिक्षकों को जो हाल ही में कार्यरत हुए हैं उनको प्रशिक्षण की सुविधा भी राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ssa gujarat ने अपने ssa portal पर हाल ही में शिक्षकों के लिए Online Attendance लेने की प्रणाली भी शुरू की है । शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ऑनलाइन SSA Gujarat Online Hajri Portal पर दर्ज करनी होती है ,जिससे उनकी उपस्थिति का डाटा सरकार के द्वारा तैयार किया जाता है और उन्हें चिन्हित किया जाता है ।

SSA Online Attendance Portal की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे ऐसे शिक्षकों की पहचान काफी आसानी से हो जाती है जो सही समय पर स्कूल पहुंचते हैं और विद्यार्थियों को सही तरीके से शिक्षा प्रदान करते हैं । यह तकनीक बहुत ही कारगर और आने वाले समय में कामयाब साबित होने वाली है ।

इस तकनीक की सहायता से शिक्षकों का Online Attendance ले लिया जाता है जिससे पूरे सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहती है ।

SSA Gujarat Online Attendance Portal अन्य राज्यों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है ।

बिहार :- बिहार से अक्सर ऐसे शिक्षकों की खबर सामने निकल के आती रहती है जो ना सही समय पर स्कूल पहुंच पाते हैं ना विद्यार्थियों को सही से शिक्षा दे पाते हैं ।

अगर बिहार में भी SSA Gujarat ORG Portal के जैसा कोई पोर्टल बना दिया जाए तब बिहार के शिक्षकों की भी सही से पहचान हो सकेगी कि कौन कितना काम के प्रति जागरूक है ।

SSA Gujarat online attendance portal | Gujarat teacher attendance portal

SSA Attendance Portal पर Ssa gujarat org के द्वारा निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाती है ।

  1. ➡ शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना ।
  2. ➡ शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना
  3. ➡ छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना
  4. ➡ छात्रों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना

🔥🔥SSA Gujarat Online Hajri Portal @Ssagujarat.org Highlights🔥🔥

🔥 Scheme Name SSA Gujarat Online Hajri Portal
🔥 Scheme Launched By Sarv Shiksha Abhiyan Gujarat Council
🔥 For State Gujarat
🔥 Started For Whom Online Teacher Attendance
🔥 SSA Gujarat official website http://www.ssagujarat.org/
🔥 Teacher Attendance Online Website Click Here

ssagujarat.org , SSA Gujarat Online Hajri Portal के लाभ

वैसे तो अब तक आप लोगों को पता चल ही गया होगा ssagujarat.org , SSA Gujarat Online Hajri Portal कि कितने सारे लाभ हैं ।

  • ssagujarat.org का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे बच्चों का भविष्य काफी संवरेगा और ऐसे शिक्षकों की नौकरी भी चली जाएगी जो स्कूल समय से नहीं पहुंचते हैं और विद्यार्थियों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं ।
  • Ssa Gujarat को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य बच्चे की शिक्षा को बढ़ावा देना है , और ऐसा करने के लिए गुजरात सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर SSA Gujarat attendance portal का विकास किया गया है ।
  • भारत सरकार के 86 वें संविधान संशोधन के अंतर्गत ऐसे बच्चों को शामिल किया गया है जो 6 से 14 वर्ष के बीच आते हैं और इन बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत मुफ्त और सही शिक्षा उपलब्ध कराई जाए ।
  • सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को जरूरी शिक्षा देने का प्रावधान एवं इसे एक मौलिक अधिकार के रूप में रखा गया है । सर्व शिक्षा अभियान से बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में काफी मदद की जा रही है और इसकी प्रेरणा आदरणीय शिक्षकों को भी जाती है ।
  • इसी को देखते हुए और बच्चे के भविष्य के साथ कोई समझौता ना करते हुए सरकार ने ssa Gujarat Online Attendance Portal की शुरुआत की है ।
  • ssagujarat.org को इसीलिए विकसित किया गया है जिससे शिक्षक अपनी उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कर सकें ।

Gujarat SSA Portal पर उपस्थिति कब दर्ज की जा सकती है ? SsaGujarat.org Teacher Attendance Timing

स्कूल के समय को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की समय सारणी भी तैयार की गई है ।
Teacher SSA Gujarat Online Attendance System को ध्यान में रखकर ही अपनी अटेंडेंस ऑनलाइन दर्ज करें ।

  1. 1. शिक्षक की ऑनलाइन उपस्थिति शुक्रवार सुबह 11:30 बजे से भरी जा सकती है ।
  2. 2. दूसरी पाली में शिक्षकों की उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार तक केवल 2:00 बजे तक ही भरी जा सकती है ।
  3. 3. सभी स्कूल शिक्षकों की उपस्थिति शनिवार को 12:30 तक ही भरी जा सकती हैं ।

⏩ Sso Portal के बारे में जाने

SSA Gujarat Online hajri Portal | How To Attendance Ssa Gujarat Portal

अगर आप शिक्षक हैं और अपना Attendance SSA Gujarat Portal पर दर्ज करना चाहते हैं तो हम आपको SSA Gujarat Online Portal Attendance दर्ज करने का तरीका बता देते हैं ।

  • SSA Gujarat online attendance दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको ssagujarat.org की वेबसाइट पर जाना होगा ।
    ssagujarat.org पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • ➡ जैसे ही आप ssagujarat.org के वेबसाइट पर जाएंगे इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आएगा ।
    जैसा हमने नीचे दिखाया है । 👇👇

  • ➡ आपको Home Page पर मौजूद Online Attendance System का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡ शिक्षक Online Attendance दर्ज करने के लिए Online attendance system के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ssagujarat.org Online Attendance System पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
    जो इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

  • ➡ यहां पर आपको अपना SSA Login Id And Password दर्ज कर लॉगिन कर लेना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप Log In कर लेते हैं और आपका सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाता है तो आपको यहां पर कुछ इस प्रकार से नया पेज दिखाई देगा । 👇👇

  • ➡ अब आपको यहां पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • Ssa portal login होने के बाद आपको यहां पर चार ऑप्शन देखने को मिलेगा
  1. 1. teacher attendance
  2. 2. student attendance
  3. 3. teacher report card
  4. 4. student report card
  • ssagujarat.org teacher attendance ऑप्शन का चयन करें और अपनी उपस्थिति दर्ज करें ।

Ssa gujarat कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | @schoolattendance.org login के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

  • Username Aur Password की बदौलत आप अपने ट्रैकिंग सिस्टम में लॉगिन करें ।
  • ➡ विद्यालय में ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य है ।
  • ➡ अगर आपको ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में समस्या आ रही है ।
    तो आप शिकायत कर सकते हैं [email protected]
  • ➡ स्कूल शुरू होती है स्कूल में उपस्थिति समाप्त करें ।
  • ➡ आपके IP पते और उपस्थिति का समय भी सर्वेक्षण शिक्षकों के द्वारा ध्यान में रखा जाएगा ।
  • ➡ सभी जानकारी आपके रिपोर्ट कार्ड में मौजूद होगी ।

Service Offered By ssagujarat.org Portal | ssagujarat के तहत मिलने वाली सेवाएं ।

  1. ➡ Sarv Shiksha Abhiyan
  2. ➡ GIS School mapping
  3. ➡ gunotsav website
  4. ➡ eclasses
  5. ➡ online circulars
  6. ➡ migration monitoring system
  7. ➡ special training for out of school children
  8. ➡ Aadhar dise child tracking system
  9. ➡ children with special need
  10. ➡ citizen centric information
  11. ➡ transportation
  12. ➡ online monitoring system
  13. ➡ teacher training subject selection
  14. ➡ gyankunj
  15. ➡ RTE notification
  16. ➡ teacher portal
  17. ➡ periodical assessment test
  18. ➡ Dise
  19. ➡ tenders
  20. ➡ metric for difference redressal
  21. ➡ online attendance system
  22. ➡ requirements
  23. ➡ School monitoring app

ध्यान दें :- इतनी सारी सेवाएं हैं जो आपको ssagujarat.org के पोर्टल पर दी जाती हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ SSA Gujarat Online Hajri Portal 

✔️ क्या Ssa Gujarat portal पर हाजिरी लगाना अनिवार्य है ?

जी “हां” अगर आपके स्कूल में ऑनलाइन अटेंडेंस लगाना अनिवार्य है तब आपको ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करना होगा ।

✔️ Ssa portal पर अगर हाजिरी नहीं लगाई जाए तो क्या होगा ?

अगर आप हाजिरी नहीं लगाते हैं तो आपकी नौकरी भी जा सकते हैं ।

✔️ SSA Online Hajiri Portal निगम जी की सुविधा क्या अन्य राज्य में शुरू हो सकते हैं ?

यह निर्भर करता है ,अगर राज्य सरकार चाहे तो ऐसी सुविधा अपने राज्य में भी शुरू कर सकते हैं ।

✔️ what is SSA full form ?

SSA – SARV SHIKSHA ABHIYAN

✔️ Service Offered By ssagujarat.org Portal ?

➡ Sarv Shiksha Abhiyan
➡ GIS School mapping
➡ gunotsav website
➡ eclasses
➡ online circulars
➡ migration monitoring system
➡ special training for out of school children
➡ Aadhar dise child tracking system
➡ children with special need
➡ citizen centric information
➡ transportation
➡ online monitoring system
➡ teacher training subject selection
➡ gyankunj
➡ RTE notification
➡ teacher portal
➡ periodical assessment test
➡ Dise
➡ tenders
➡ metric for difference redressal
➡ online attendance system
➡ requirements
➡ School monitoring app

✔️ Is it mandatory to attend Ssa Gujarat portal?

Yes, if online attendance is mandatory in your school.Then you have to enter the online attendance.

✔️ What will happen if the Ssa portal is not displayed?

If you do not make an appearance, then you can leave your job.

✔️ Can SSA Online Hajiri Portal Corporation’s facility be started in other state?

It depends, if the state government wishes, it can start such facility in its state also.

Exit mobile version