Shala Darpan Login कैसे करें? @rajshaladarpan.nic.in शाला दर्पण?

|| शाला दर्पण राजस्थान , Shala Darpan , Shaladarpan login , shaladarpan school login , Shala Darpan Portal , saladarpan , sala darpan || Shaladarpan login Shala Darpan Rajasthan Shala Darpan Portal shaladarpan school login ||

Shala Darpan is a web-based application developed by the Ministry of Human Resource Development (MHRD), Government of India, to provide a comprehensive and centralized database of information on schools in the country. It stands for “School Mirror” in Hindi.

Shala Darpan is a comprehensive platform that provides information on various aspects of education, including enrolment, infrastructure, teacher availability, and financial resources, at the primary, secondary, and higher secondary levels in India. It also includes data on vocational education and adult education programs.

The information collected through Shala Darpan is used to monitor and evaluate the education system in India, identify areas of improvement, and develop policies and programs to enhance the quality of education. It is also used to support the implementation of various educational schemes and initiatives at the national, state, and district levels.

Shala Darpan is designed to be user-friendly and easy to use, and it is available in both English and Hindi. It is accessible to all stakeholders, including educational administrators, policymakers, researchers, and educators, who can use the data to make informed decisions and take necessary actions to improve the education system in the country.

In the present era of information technology, information management is an essential component for the operation and gradation of any organization. Shala Darpan is a dynamic database management portal, where information about all government schools and education offices is kept online and updated as a continuous process.

In this portal, “live data” is compiled in connection with primary and secondary education students, schools, and academic and non-academic staff.

Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान सरकार के द्वारा Shala Darpan Rajasthan नाम से पोर्टल का विकास किया गया है इस पोर्टल के जरिए आप Shala Darpan School login ,Teacher ,Staff ,Student Details और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Shala Darpan Rajasthan भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक कार्यक्रम है जो सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के माता-पिता को मोबाइल एक्सेस और ऑनलाइन का एक्सेस देता है जिसके बदौलत माता-पिता अपने बच्चों और स्कूल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाते हैं । आज के इस आर्टिकल की सहायता से आप Shala Darpan Rajasthan Portal से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।

Integrated ShalaDarpan

shaladarpan Rajasthan portal

Contents

Shala Darpan Rajasthan सरकार के द्वारा शुरू किया गया है कि ऐसा पोर्टल है जिस पर राजस्थान शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है । Sala Darpan Rajasthan Portal का संचालन शिक्षा विभाग कि राजस्थान परिषद के द्वारा किया जाता है ।

Sala Darpan Portal पर राजस्थान में मौजूद सभी सरकारी स्कूल, छात्र, शिक्षक, स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा कार्यालय और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी Web portal पर अपलोड की जाती है जिसे नागरिक जब चाहे rajshaladarpan.nic.in के द्वारा देखा जा हैं ।

शाला दर्पण सिलाई की राशि खाते में डालने की प्रक्रिया धीमी

सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं क्लास एक से आठवीं तक के स्टूडेंट को निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए सिलाई राशि को लेकर प्रक्रिया धीमी चल रही है , यह सभी समस्या स्कूल एवं अभिभावकों की ढिलाई साथ ही saladarpan Portal में ऑनलाइन तकनीकी समस्या के उत्पन्न होने से हुई है, इन सभी समस्याओं के चलते स्टूडेंट टो का जन आधार कार्ड लिंक और फील्डिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण पोर्टल पर सही से का जन आधार कार्ड लिंक और फीडिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण पोर्टल पर सही से डाटा अपलोड नहीं हो पाया है और उन्हें सिलाई एवं यूनिफार्म की राशि भेजने में सरकार को समस्या का सामना करना पड़ रहा है| मिले अपडेट के अनुसार स्टूडेंट को यूनिफॉर्म का राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाना था जिसमें अभी देरी हो रही है| 100% छात्रों में से केवल 70% छात्रों का ही डाटा अभी तक पोर्टल पर सेट किया जा सका है |

Shala Darpan 2023

In the present era of information technology, information management is an essential component for the operation and up-gradation of any organization. ShalaDarpan is a dynamic database management portal, where information about All government schools and education offices is kept online and updated as a continuous process. In this portal, “live data” is compiled in connection with primary and secondary education students, schools, and academic and non-academic staff.

How To Download CSC Certificate , CSC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करते हैं ।

Sala Darpan Rajasthan Portal के मुख्य उद्देश्य

  1. ➡️ Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से उपलब्ध कराना है ।
  2. ➡️ saladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, छात्रों ,शिक्षकों ,स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा से संबंधित सभी कार्यक्रम की जानकारी मौजूद होती है ।
  3. ➡️ Shala Darpan Portal पर प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल ,स्टूडेंट्स एकेडमी इत्यादि की संपूर्ण जानकारी और पूरा डाटा लाइव होता है ।
  4. ➡️ Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in माध्यम से राजस्थान के लोक शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को देश के किसी भी कोने से देख सकते हैं ।
  5. ➡️ सरकार की इस उपकरण का उद्देश्य शिक्षा विभाग को और ऊपर लेकर जाना साथ ही प्रौद्योगिकी को शिक्षा को साथ जोड़कर और बेहतर बनाना है ।
  6. ➡️ shaladarpan portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें शिक्षा के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता ना हो ।

Shala Darpan Rajasthan Portal Highlights

🔥योजना का नाम 🔥शाला दर्पण राजस्थान
🔥लांच किया गया 🔥राजस्थान सरकार के द्वारा
🔥संबंधित विभाग 🔥Government of Rajasthan School Education Department Rajasthan Council of School Education
🔥राज्य 🔥राजस्थान
🔥उद्देश्य 🔥राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना
🔥लाभ 🔥राज्य के सभी छात्र ,सभी स्कूल, सभी शिक्षक और सभी शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सटीक जानकारी पहुंचाना ।
🔥ऑफिशियल वेबसाइट 🔥Click Here

 shladarpan Portal के लाभ

वैसे तो शिक्षा सभी की उन्नति और प्रगति के लिए अनिवार्य मापदंडों में से हैं ऐसे में शिक्षा से संबंधित और इसके विभाग से संबंधित जानकारी भी होना काफी ज्यादा अनिवार्य है , वैसे तो Sala Darpan Portal Rajasthan के बहुत सारे लाभ हैं लेकिन इनमें से कुछ मुख्य लाभ की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।

  • ➡️ शाला दर्पण योजना का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक उठा सकते हैं जो शिक्षा की जानकारी या अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को इच्छुक हैं ।
  • ➡️ शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल shala darpan login  को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा और सरकारी स्कूलों से संबंधित हर एक जानकारी पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करानी है ।
  • ➡️ rajshaladarpan.nic.in Portal पर शिक्षा से संबंधित सभी विभाग की जानकारी और संबंधित डेटाबेस को मैनेज किया जाता है ।
  • ➡️ शाला दर्पण वेब पोर्टल की सहायता से राजस्थान के लोग स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी कहीं से भी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡️ इस पोर्टल की सहायता से लोगों को सटीक और सही जानकारी बहुत ही कम समय में उपलब्ध होगी ।

shaladarpan login कैसे करते हैं ?

shaladarpan

  • ➡️ Home Page पर आपको log in ( shaladarpan Login ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा । shaladarpan login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇👇

shala darpan login , shaladarpan school login

  • ➡️ यहां पर आपके सामने Login page खुल कर आ चुका है इस पेज में आपको User Name ,Password ,Captcha Code दर्ज करना होगा और shaladarpan login के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ इस प्रकार से आप shaladarpan login कर शिक्षा विभाग और अपने विद्यालय संबंधित सभी जानकारी और कार्य प्राप्त कर सकते हैं ।

Maha Sharad Portal ; महा शरद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, maha sharad.in , Divyang Pension

Shala Darpan School Search

अगर आप Shala Darpan पर लिस्टेड स्कूल को सर्च करना चाहते हैं तो इसका भी आप्शन उपलब्ध कराया गया है ।

Shala Darpan School Search करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन का पालन ध्यानपूर्वक करें ।

  • ➡️ सबसे पहले दिए गए http://rajshala darpan.nic.in/SD3/Home/Public2/CitizenCorner/SchoolSearch.aspx लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ही एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा यहां दिखाया गया । 👇👇

Shala Darpan School Search

  • ➡️ यहां आप ShalaDarpan School Search निम्नलिखित ऑप्शन के बदौलत कर पाएंगे ।
  1. By school selection
  2. By Shala Darpan id
  3. By DISE Code
  4. By Pin code
  • ➡️ इनमें से जो भी जानकारी आपके पास मौजूद हो उसको टिक करें और Search के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्कूल की सभी जानकारी आ जाएगी ।

Shala Darpan Schools In Rajasthan

District Model School Adarsh School Phase1 Adarsh School Phase 2 Adarsh School Phase 3 Vocational school ICT School
Ajmer 4 44 94 144 44 481
Alwar 10 68 230 211 26 550
Banswara 6 44 51 249 61 217
Baran 6 33 35 153 25 153
Barmer 5 75 84 335 27 507
Bharatpur 0 50 120 204 20 239
Bhilwara 11 60 78 246 33 320
Bikaner 1 32 78 180 21 252
Bundi 4 22 43 118 15 181
Chittorgarh 10 52 49 189 17 194
Churu 0 30 142 82 9 493
Dausa 4 24 107 102 20 176
Dhaulpur 1 19 55 97 30 92
Dungarpur 5 19 81 191 90 203
Ganganagar 2 40 96 200 26 266
Hanumangarh 0 35 115 101 38 301
Jaipur 2 74 289 169 36 565
Jaisalmer 3 15 17 108 13 63
Jalor 2 39 56 179 13 343
Jhalawar 4 40 36 176 27 239
Jhunjhunun 0 40 195 66 13 495
Jodhpur 9 75 126 265 22 498
Karauli 4 30 70 127 30 113
Kota 0 22 42 90 22 223
Nagaur 9 70 157 239 13 349
Pali 6 49 83 189 26 412
Pratapgarh 1 24 28 113 19 94
Rajsamand 7 35 51 121 19 218
S.Madhopur 5 30 52 118 34 194
Sikar 0 39 224 79 11 351
Sirohi 2 25 30 107 33 184
Tonk 5 30 66 134 17 195
Udaipur 6 51 112 382 55 350
Total 134 1335 3092 5464 905 9511

Shala Darpan School in Rajasthan

अगर आप राजस्थान में मौजूद हर प्रकार की स्कूल की जानकारी देखना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन मौजूद कराया गया है ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको shaladarpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshala darpan.nic.in पर जाना होगा , rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर Menu bar में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इस में चौथे नंबर का ऑप्शन Schools in Rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

Shala Darpan School in Rajasthan

  • ➡️ जैसे ही आप Schools in Rajasthan के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है जिसमें आप स्कूल की जानकारी स्कूल के प्रकार के हिसाब से देख सकते हैं ।

Types of School available on Raj Shala Darpan Portal

  1. ⏩ All
  2. ⏩ model school
  3. ⏩ Adarsh school Phase 1
  4. ⏩ Adarsh school Phase 2
  5. ⏩ Adarsh school Phase 3
  6. ⏩ vocational school is
  7. ⏩ ICT school
  • ➡️ आप जिस प्रकार के स्कूल की तलाश कर रहे हैं उसका प्रकार चयन करेंगे और चयन करते ही आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना होगा ।
  • ➡️ जिला सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना ब्लॉक , और जैसे ही आप ब्लॉक सेलेक्ट करते हैं आपके ब्लॉक में आपके प्रकार के हिसाब से जितने भी स्कूल मौजूद होंगे उसकी जानकारी और मोबाइल नंबर दिख जाएगा ।
  • ➡️ स्कूल की जानकारी प्राप्त कर आप आगे की प्रक्रिया अपने बच्चों का एडमिशन या फिर जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Gyan Sankalp Portal Rajasthan

  • ➡️ राज शाला दर्पण अन्य वेबसाइट का भी लिंक प्रदान करता है जिसमें से एक है Gyan Sankalp Portal , ज्ञान संकल्प पोर्टल पर इंडिविजुअल और कॉरपोरेट के द्वारा डोनेट करने की व्यवस्था उपलब्ध होती है ।
  • ➡️ Gyan Sankalp Portal के द्वारा स्कूल अपनी सुविधा के लिए फंड की व्यवस्था करते हैं ।
  • ➡️ saladarpan Gyan Sankalp Portal का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी और वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको Gyan Sankalp Portal पर जाने का लिंक मिल जाएगा । लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Gyan Sankalp Portal खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Gyan Sankalp Portal खुलते ही आपके सामने यहां पर Individual donor का लिंक देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने मनचाहे स्कूल के लिए डोनेशन दे पाएंगे , जिसके लिए आपके सामने एक Individual Donor Registration Form खुलकर आ जाएगा , सामान्य रूप से आप Shala Darpan Corporate Donor के रूप में भी रजिस्टर्ड कर मनचाहे स्कूलों में डोनेशन दे सकते हैं ।
  • ➡️ Gyan Sankalp Portal ऑनलाइन का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर कोई भी इंडिविजुअल अथवा कॉर्पोरेट रजिस्टर्ड कर स्कूल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डोनेशन कर सकता है ,यदि स्कूल की व्यवस्था बेहतर होती है तो छात्रों को बेहतर शिक्षा और बेहतर व्यवस्था मिल पाएगी जिससे राज्य की भविष्य भी बेहतर हो पाएगी ।

शाला दर्पण फीडबैक रजिस्टर्ड कैसे करें ?

यदि आपको शाला दर्पण पर किसी प्रकार की समस्या या किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए ऑनलाइन फीडबैक भी दर्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं ।

Sala Darpan Feedback Registration Process

  • ➡️ आपको Shala Darpan Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट↗️ पर जारी होगी , वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ वेबसाइट पर मौजूद Home Page पर आपको Citizen window↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ राजस्थान शाला दर्पण Citizen Window के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको सजेशन फॉर सिटीजन का लिंक देखने को मिलेगा , सजेशन फॉर सिटीजन ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Raj Shala Darpan Suggestion For Citizen के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Suggestion Form खुलकर आ जाएगी जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Raj Shala Darpan Suggestion For Citizen Form

  • ➡️ इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि नाम ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस इत्यादि की जानकारी और जो भी सजेशन या शिकायत या फिर फीडबैक देना चाहते हैं उसे दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ सारी जानकारी और फीडबैक दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा ,जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपका Rajasthan Shala Darpan Feedback Application Submitted हो जाएगा । और आपकी शिकायत या सुझाव संबंधित अधिकारी के पास चली जाएगी ।

राजस्थान शाला दर्पण स्कीम सर्च कैसे करें ?

यदि आप Rajasthan Shala Darpan Portal पर चल रहे हैं योजनाओं की जानकारी पाना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है आप Rajasthan Shala Darpan Portal का प्रयोग कर स्कीम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ,Rajasthan Shala Darpan Scheme Search करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाए ।

Rajasthan Shala Darpan Portal Scheme Search Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको saladarpan राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर आपको Citizen window ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Citizen window↗️ के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको Search scheme↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Rajasthan Shala Darpan Portal Scheme Search

  • ➡️ यहां पर आप जिस भी योजना की जानकारी देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करेंगे संबंधित जानकारी दर्ज करेंगे और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Raj shala darpan rajasthan schemes की जानकारी दिख जाएगी ।

शाला दर्पण राजस्थान डाउनलोड फॉर्मेट कैसे देखें

  • ➡️ सबसे पहले आपको saladarpan राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको मीनू के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके अंतर्गत आपको डाउनलोड फॉर्मेट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप डाउनलोड फॉर्मेट ↗️ के लिंक पर क्लिक करेंगे , आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

शाला दर्पण राजस्थान डाउनलोड फॉर्मेट

  • ➡️ अब यहां पर आपके सामने फोन की सूची खुलकर आ चुकी है आप अपनी जरूरत अनुसार फोन के सामने दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

शाला दर्पण पोर्टल पर कांटेक्ट लिस्ट कैसे देखें ?

यदि आप शाला दर्पण पर प्रकोष्ठ कांटेक्ट डिटेल देखना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।

Shala Darpan Prakoshth Contact Details

  • ➡️ सबसे पहले आप Rajasthan Sala Darpan Portal पर जाएं , पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ राजस्थान शाला दर्पण होम पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा , होम पेज पर आपको हेल्प सपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Help Support ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी, जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

Shala Darpan Prakoshth Contact Details

  • ➡️ लिस्ट में मौजूद सभी अधिकारियों से आप कांटेक्ट अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं ।

Shala Darpan , sala darpan

Shala Darpan Prakoshth Contact Details

Shala Darpan Prakoshth – State Head Office, Jaipur

SNo. Employee Name Post Contact No.
1 Deepak Kumar Deputy Director 7568283503
2 Bhisham Prakash Saran ASST. Director 9462360421
3 Rajesh Bairwa Program Officer 9351677462
8058447444
4 Avinash Choudhary Program Officer 9549373123
5 Suresh Ola Program Officer 9314051039
6 Rajesh Sharma Program Officer 7014462863
7 Ishwar Singh Shaktawat Program Officer 8209785303
8 Varsha Dosaya Program Officer 9799060555
9 Yogesh Kumawat Senior Assistant 9166138138

Shala Darpan Prakoshth – Directorate, Bikaner

SNo. Employee Name Post Contact No.
1 Rajendra Prasad Meel ASST. Director 8118852336
2 Neeraj Kandpal Research Officer 8107847570
3 Akharam Choudhary Research Officer 9001456998
4 Abhay Singh Rajpurohit ASS. Research Officer 9414007726
5 Preeti Kalwani Junior Assistant 7014912904

 

Shala Darpan Portal Important Links

Shala Darpan Contact Information

वैसे तो इस आर्टिकल में हमने आपको शाला दर्पण से संबंधित लगभग सारी जानकारी दे दी है, यदि आप फिर भी किसी अन्य प्रकार की जानकारी या सहायता पाना चाहते हैं तो साला दर्पण के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, संबंधित अधिकारियों का विवरण भी हमने आपको ऊपर दे दिया है, लेकिन फिर भी आप किसी भी समस्या या शिकायत के लिए शाला दर्पण के हेल्पडेस्क नंबर पर एवं हेल्प डेस्क ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं जिसका विवरण निम्नलिखित है ।

shaladarpan school login shaladarpan school login shaladarpan school login shaladarpan school login shaladarpan school login , saladarpan , saladarpan saladarpan , saladarpan , saladarpan , saladarpan , saladarpan shaladarpan school login  shala darpan login , sala darpan , sala darpan , sala darpan , sala darpan ,sala darpan , saladarpan , shala darpan login , shala darpan login , shala darpan login ,shala darpan login

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने sala darpan Rajasthan Portal, saladarpan से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त की अगर फिर भी कुछ रह गया है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Integrated ShalaDarpan, RajasthanGovt 2023

✔️ शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल क्या है ?

शाला दर्पण राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को वेबपोर्टल की सहायता से नागरिकों को पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया एक पोर्टल है ।

✔️ What is Shala Darpan Rajasthan Portal?

Shala Darpan is a portal created by the Government of Rajasthan to provide all information related to the Department of Education and Education with transparency with the help of web portals.

✔️ शाला दर्पण पोर्टल पर क्या-क्या मौजूद होता है ?

Shala Darpan Portal से आप शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । Shala Darpan Portal की सहायता से राज्य के छात्र ,स्कूल ,शिक्षक, शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कर्मचारी शिक्षा विभाग में नया क्या चल रहा है इत्यादि की जानकारी देखी जा सकती है ।

✔️ Shala Darpan Portal Services ?

From Shala Darpan Portal you can get almost all the information related to the Department of Education and Education. With the help of the Shala Darpan portal, information about what is going on in the Employee Education Department related to all the students, schools, teachers, education department of the state, etc. can be seen.

✔️ शाला दर्पण पोर्टल के क्या फायदे हैं ?

saladarpan Portal के बहुत सारे फायदे हैं इस पोर्टल का प्रयोग कर अब शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से देश के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते हैं ।

✔️ WHAT ARE THE BENEFITS OF SHALA DARPAN PORTAL?

There are many benefits of saladarpan portal. By using this portal, now all information related to the Department of Education and Education can be obtained from any corner of the country very easily.

✔️ शाला दर्पण स्कूल सर्च ?

अगर आप राजस्थान के किसी भी प्रकार की स्कूल की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप saladarpan Portal की सहायता से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं । हमने आपको saladarpan Portal की सहायता से स्कूलों की सूची कैसे देखनी है इसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल के ऊपर में बताई है ।

✔️ SHALA DARPAN SCHOOL SEARCH?

If you want to see any type of school information online in Rajasthan , you can see it very easily with the help of saladarpan Portal . We have given you the process of how to view the list of schools with the help of saladarpan Portal at the top of this article

✔️ शाला दर्पण लोगिन कैसे करें ?

sala darpan लोगिन करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा और वेबसाइट पर जाते ही आपको सबसे ऊपर Home Page पर लॉगिन का बटन दिख जाएगा ।

✔️ HOW TO shaladarpan school login ?

To shala darpan login , first, you have to go to the official website of Shala Darpan portal rajshaladarpan.nic.in and ongoing to the website you will see the login button on the home page at the top

Leave a Comment