Palamu

SBI Sukanya Samriddhi Scheme: Save for Your Daughter’s Future

SBI Sukanya Samriddhi Scheme : क्या आपने भी अपना बैंक खाता किसी और बैंक नहीं बल्कि SBI मे खुलवा रखा है तो आप अपनी बेटी के लिए मात्र ₹ 250 रुपयो का निवेश करके 15 सालों के बाद पूरे ₹15 लाख रुपयो की मोटी राशि प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बतायेगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में sukanya samriddhi scheme documents, sukanya samriddhi yojana apply और online application के बारे में संपूर्ण जानकारी  प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

SBI Sukanya Samriddhi Scheme

SBI Sukanya Samriddhi Scheme

Contents

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समद्धि का अकाउंट अगर आपने एसबीआई में ओपन करवा रखा है तो फिर इसमें निवेश की प्रक्रिया को जारी रखे। इसमें आपको मिनिमम 250 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश करने की जरूरत होगी, जिसे जानकर आपका दिल एकदम खुश हो जाएगा, जो आपके लिए सुनहरा मौका है।स्कीम के तहत आपको 10 साल से कम आयु में बेटी का अकाउंट ओपन करवाना होगा। आपको इसमें 15 साल की आयु तक निवेश करना होगा। विलंब से निवेश करने पर पेनल्टी भी बैंक की ओर से लगाई जाती है। स्कीम की मैच्योरिटी 21 साल तय की गई है, जिसमें एक साथ छप्परफाड़ रकम मिल जाती है।

SBI Sukanya Samriddhi Scheme Highlights

🌟 योजना का नाम 🌼 सुकन्या समृद्धि योजना
📰 लेख का नाम 📃 एसबीआई सुकन्या समृद्धि योजना
📃 लेख का प्रकार 🏛️ सरकारी योजना
🙋 कौन आवेदन कर सकता है? 👧 देश के प्रत्येक बेटी इस योजना में आवेदन कर सकती है।
📅 आवेदन का माध्यम क्या है? 📜 ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
💲 Minimum Premium Amount 💰 केवल ₹250 रुपये
⏳ योजना की कुल अवधि ⏱️ मात्र 15 साल
💸 योजना पूरी होने पर कितनी राशि प्राप्त होगी 💱 ₹ 15 लाख रुपये
📚 Detailed Information 📖 कृपया लेख को पूरी तरह पढ़ें।

21 साल की आयु पर मिल रही छप्परफाड़ रकम

आपकी लड़की का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट ओपन है तो फिर मौज है। इसमें आपको बेटी के नाम 15 साल की आयु तक निवेश करना होगा। इसके बाद 21 साल की आयु में मैच्योरिटी पर आराम से 15 लाख रुपये की राशि मिल जाएगी। इससे आप आराम से बेटी की शादी और ब्याह का काम कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से बेटियों के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैें, जो लोगों का दिल जीतने काम कर रही हैं।

SBI Sukanya Samriddhi Scheme – लाभ एंव फायदें क्या है?

इस स्कीम के तहत प्राप्त होने वाले सभी लाएंव मुख्य फायदें कुछ इस प्रकार से हैं –

  • SBI Sukanya Samriddhi Scheme को विशेषतौर पर देश की सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु SBI Bank द्धारा शुरु किया गया है।
  • आपको बता दें कि, आप किसी भी State Bank of India ( SBI ) मे जाकर SBI Sukanya Samriddhi Scheme के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते है।
  • योजना के तहत हमारे सभी अभिभावक मात्र ₹ 250 रुपयो की प्रीमियम राशि से योजना मे आवेदन कर सकते है।
  • आपको बता दें कि, इस स्कीम मे आप सभी अभिभावक अपनी – अपनी बेटियों का SBI Sukanya Samriddhi खाता पूरे 15 सालो के लिए खुलवा सकते है, जिसके पूरा होने पर आपको ₹ 15 लाख रुपयो की राशि प्रदान की जायेगी।
  • योजना के परिपक्व होने पर आपको एकमुश्त राशि की प्राप्ति होगी जिससे आप अपनी बेटी की धूमधाम से शादी कर सकते है या फिर यही पैसा आप उनके करियर मे निवेश कर सकते है।
  • इस योजना की मदद से हमारे बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा।
  • हमारी सभी बेटियों का सामाजिक – आर्थिक विकास होगा आदि।

Required Documents For SBI Sukanya Samriddhi Scheme?

sukanya samriddhi yojana मे apply करन के लिए आपको कुछ sukanya samriddhi scheme documents की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Aadhar Card of Girl Child,
  • Any One ID Card of Parents,
  • SBI Bank Account Passbook of Girl Child,
  • Active Mobile Number and
  • Passport Size Photograh of Girl Child Etc.

How to Open An Account in SBI Sukanya Samriddhi Scheme?

  • sukanya samriddhi yojana apply करने के लिए सबसे पहले आप सभी अभिभावको को अपने नजदीकी SBI Bank मे, आना होगा।
  • यहां पर आने के बाद आपको SBI sukanya samriddhi yojana application Form प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • आपको सभी दस्तावेजो व sukanya samriddhi yojana application फॉर्म को उसी SBI Bank में, जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

(FAQs)? sbi sukanya samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम क्या है?

सुकन्या समृद्धि खाते में, आप, किसी भी एक वित्तीय वर्ष के दौरान 1.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं कर सकते। अकाउंट खुलने से लेकर 15 वें साल तक यह नियम लागू रहेगा। अगर आप किसी साल 1.50 लाख रुपए से ज्यादा जमा कर देते हैं, तो अतिरिक्त रकम पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। उस अतिरिक्त रकम को आप जब भी चाहें निकाल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

सुकन्या समृद्धि खाता में अगर आप किसी साल 250 रुपए की आवश्यक न्यूनतम जमा (Minimum Deposit) नहीं कर पाते हैं तो फिर आपको 50 रुपए पेनाल्टी भरनी पड़ती है। बीच में जितने साल तक आप ये 250 रुपए की आवश्यक न्यूनतम जमा नहीं कर पाए हैं, हर साल के लिए 50-50 रुपए पेनाल्टी जोड़कर जमा करनी पड़ती है।

Exit mobile version