Palamu

SBI में बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं घर बैठे पैसे SBI ने शुरू की नई सर्विस

SBI New Service अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आप भी एसबीआई की डोर स्टेप सुविधा का आनंद ले सकते हैं,State Bank Of India SBI अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा लेने का आनंद देता है चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी सभी बातें… कैसे ले सकते हैं इन सुविधा का लाभ । sbi complaint number,sbi online

sbi complaint number

भारतीय स्टेट बैंक की नई सर्विस

Contents

स्टेट बैंक अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखता है और देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भी है । बैंक ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा भी आरंभ की है , इस नई सर्विस के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के 70 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन कस्टमर्स, दिव्यांग कस्टमर्स और इन्फॉर्म कस्टमर्स के लिए इस सुविधा को तत्काल रुप से शुरू किया गया है । State Bank Of India इस सुविधा के तहत इन लोगों को कई नई सुविधाएं मिलेगी जैसे बैंक में जाए बिना पैसे जमा करना बिना बैंक जाए खाते से पैसे निकालना इत्यादि की सुविधा । sbi complaint number रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से इस नई सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक को मंजूरी मिल गई है स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस को शुरू कर दिया है ।

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से डोर स्टेप सुविधा के अंतर्गत इतनी सारी सेवाएं मिलती है ?

डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत ग्राहकों को 6 सुविधाएं दिए जाएंगे , इसमें कैश पिकअप और डिलीवरी , चेक पिकअप, चेक बुक मांग पर्ची पिकअप , ड्राफ्ट की डिलीवरी ,टर्म डिपॉजिट की सलाह, लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप इनकम टैक्स उद्देश्यों के लिए फॉर्म 15H इत्यादि की सुविधा को शामिल किया गया है ।

ग्राहक कैसे उठा सकते हैं डोर स्टेप सुविधा का लाभ

भारतीय स्टेट बैंक की डोर स्टेप सुविधा का लाभ kyc अनुरूप खाताधारकों को ही दिया जाएगा । sbi online जिसके खाते में एक वैद्य मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो और जो अपने मेन ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में रहता हो उनको ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा । State Bank Of India  वहीं ज्वाइंट अकाउंट, छोटे बच्चे के अकाउंट और नॉन पर्सनल अकाउंट को यह सुविधा नहीं मिलेगी ।

डोर स्टेप सुविधा का आनंद लेने के लिए देना होगा फीस

भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए डोर स्टेप सुविधा को शुरू तो कर दी है लेकिन इसके लिए योग्य ग्राहकों को फीस भी देने होंगे । sbi complaint number अगर ट्रांजैक्शन फाइनेंशियल है तो ₹100 प्रति ट्रांजैक्शन ग्राहकों को फीस देना होगा वहीं अगर यह ट्रांजैक्शन non-financial है तो लिए ग्राहकों को ₹60 प्रति ट्रांसेक्शन फीस देना होगा ।

भारतीय स्टेट बैंक की डोर स्टेप सुविधा के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की डोर स्टेप सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने होम ब्रांच में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा ,sbi online दिव्यांग ग्राहकों को आवेदन करने के लिए अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा ।

भारतीय स्टेट बैंक की नई सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ।

नोट :- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छी सुविधा की शुरुआत की है लेकिन इसके लिए उन्होंने चार्ज भी रखा है जो कहीं ना कहीं वाजिब भी है ।

FAQ Questions Related SBI New Service

✔️ क्या मैं एसबीआई में बिना पासबुक के पैसा जमा कर सकता हूं?

लेकिन आपके पास आपका बैंक खाता नंबर होना चाहिए। एसबीआई की किसी भी शाखा में जाएँ, लेकिन मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप अपनी होम शाखा में जाएँ। आपको खाताधारक का नाम, खाता नंबर, तारीख, कैश इन न्यूमेरिकल, कैश इन वर्ड्स भरना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर भरें।

✔️ क्या मैं नॉन होम ब्रांच में पैसा जमा कर सकता हूं?

SBI New Service होम ब्रांच के अलावा अन्य शाखाओं में ग्राहकों के लिए उपलब्ध बैंकिंग सुविधाओं को नॉन-होम ब्रांच कहा जाता है। ग्राहक पर शुल्क लगाया जाता है यदि कोई नकद लेनदेन, जैसे कि जमा या निकासी, गैर-होम ब्रांच में किया जाता है। यह शुल्क बैंकों में भिन्न होता है।

✔️ मैं ऑनलाइन एसबीआई खाते में पैसा कैसे जमा कर सकता हूं?

चरण 1: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एसबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। चरण 2: होम पेज के शीर्ष पर ‘भुगतान/स्थानांतरण’ टैब पर क्लिक करें। चरण 3: एक नई स्क्रीन दिखाई देगी। ‘एसबीआई के भीतर’ सेक्शन के तहत ‘फंड ट्रांसफर (ओन एसबीआई ए/सी)’ विकल्प पर क्लिक करें।

✔️ एसबीआई में प्रतिदिन कितना जमा किया जा सकता है?

कार्ड रहित जमा के लिए प्रति लेनदेन सीमा रु. 49,900/- है और डेबिट कार्ड के माध्यम से रु. 2.00 लाख (खाते के पैन नंबर के साथ सौंपे जाने के अधीन)। आप अपने पीपीएफ, आरडी और लोन खातों में भी नकद जमा कर सकते हैं। एक लेन-देन में 200 करेंसी नोट तक जमा किए जा सकते हैं।

Exit mobile version