Discover the convenience of the Samagra portal with Samagra ID print and download services. Get your SSSM ID effortlessly and access समग्र services seamlessly.
मित्रों, आज हम बात करेंगे समग्र आईडी मध्य प्रदेश 2023 के बारे में, जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि समग्र पोर्टल क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है? तो आइए, हम इसे थोड़ा विस्तार से समझते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को एक एकीकृत पहचान देना है। इस पहचान को हम समग्र आईडी के नाम से जानते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह समग्र आईडी क्या होती है? तो दोस्तों, समग्र आईडी एक अद्वितीय पहचान है जो हमें इस पोर्टल पर रजिस्टर करने पर प्राप्त होती है। और यह सुनिश्चित करती है कि सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का उपयोग सही लोग कर रहे हैं।
सोचिए, कितनी आसान हो जाएगी जब आप अपने घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे। यही काम करता है समग्र पोर्टल। इस पर नागरिक आसानी से राज्य के विभिन्न विभागों की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, यह पोर्टल सरकारी योजनाओं और नौकरी के अवसरों की जानकारी भी प्रदान करता है।
तो दोस्तों, यदि आप मध्य प्रदेश में रहते हैं, तो समग्र पोर्टल की सुविधाओं का लाभ ज़रूर उठाएं। हम आपको समग्र पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का वादा करते हैं, जिससे आप अपने दैनिक जीवन को और अधिक सुविधाजनक बना सकें।
ऐसे में आज के इस आर्टिकल की सहायता से हम आपको समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा विकसित किए गए samagra portal से संबंधित लगभग सारी जानकारी जैसे कि समग्र पोर्टल क्या है, इसकी विशेषता, समग्र आईडी रजिस्ट्रेशन, समग्र आईडी लिस्ट, समग्र पोर्टल पंजीकरण इत्यादि के बारे में बताएंगे , अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।
कौन बनवा सकता है Samagra ID ?
Contents
- Samagra ID केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि Samagra yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
- Samagra ID Card बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
- अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप Samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे |
समग्र आईडी कितने प्रकार के होते हैं ?
वैसे बात की जाए तो समग्र आईडी कार्ड दो प्रकार की होती है ।
1. पारिवारिक समग्र आईडी (Family Samagra ID Card)
पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है
2. सदस्य समग्र आईडी कार्ड (Person Samgra ID Card)
दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।
अगर परिवार के किसी सदस्य का पंजीकरण परिवार समग्र आईडी कार्ड के अंतर्गत नहीं होता है तो उसे सदस्य समग्र आईडी कार्ड नहीं दी जाएगी ।
[SSSM ID] Samagra ID Portal – Download @samagra.gov.in Highlights
😊 योजना का नाम | समग्र योजना |
🚀 किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार |
📍 राज्य | मध्य प्रदेश |
🎴 समग्र कार्ड के प्रकार | परिवार कार्ड और व्यक्तिगत कार्ड |
⏳ योजना की स्थिति | सक्रिय |
📝 इस आर्टिकल में क्या बताया गया है | समग्र पोर्टल, समग्र ID प्रिंट, समग्र id डाउनलोड |
🌐 समग्र की आधिकारिक वेबसाइट | http://samagra.gov.in/ |
समग्र आईडी कार्ड के प्रयोग / Uses Of Samagra ID card
- वैसे तो samagra ID Card के प्रयोग बहुत से जगह पर किए जा सकते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में इसका एक महत्वपूर्ण उपयोग बीपीएल राशन कार्ड आवेदन करने के समय होता है ।
- अगर कोई परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास samagra ID Card होना अनिवार्य है ,अगर परिवार के पास Family samagra ID Card संख्या नहीं होती है तो बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा ।
- यहां तक कि मध्य प्रदेश में अगर कोई स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उनसे भी samagra ID Card की मांग की जा सकती है , तो मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास samagra ID Card होना अति आवश्यक हो गया है ।
- यहां तक की samagra ID Card की बदौलत कोई सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करना संभव नहीं है ।
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म में भी आपसे samagra ID Number की मांग की जाती है ।
Samgra ID card apply online, how to make Samagra ID, how to apply for SSSM ID online and offline
SSSM ID Card बनाने के लिए मध्यप्रदेश के नागरिक दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं ।
SAMGRA ID Card Apply Online
- अगर आप पारिवारिक या सदस्य समग्र आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसका भी प्रावधान मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा किया गया है ।
- ऑनलाइन के माध्यम से भी Samagra ID Card बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है ।
Samagra ID Card कैसे बनाई गई (Samagra ID में क्या होता है )
सरकार राज्य में रहने वाले परिवार की जानकारी इकट्ठा करना चाहती थी, जैसे कि उनके परिवार की सालाना आय क्या है ,परिवार में कितने सदस्य हैं ,किस जाति के ,सदस्य की आयु धर्म क्या है ,परिवार में मुखिया कौन है ,परिवार के सदस्यों की वैवाहिक स्थिति क्या है और शैक्षणिक स्तर कितना है , की कोई व्यक्ति विकलांग भी है जाहिर सी बात है अगर सरकार के पास उनके राज्य के नागरिकों का सही विवरण मौजूद होता है तो उसके आधार पर वह नागरिकों के लिए सही योजना भी बना सकते हैं । इससे आमजन को ज्यादा और आसानी से लाभ दिया जा सके ।
- Samagra ID Card बनाने वक्त बहुत सारे ऐसे परिवार थे जिन्होंने अपने डेटा को सरकार के साथ साझा कर दिया और उनके Family Samagra ID Card और Member Samagra ID Card बना दिए गए ।
- लेकिन ऐसे बहुत सारे परिवार अभी भी बचे हुए हैं जिनका अभी तक Samagra ID Card नहीं बन पाया है ।
- जिन परिवार का अब तक Samagra ID Card नहीं बन पाया है वह Samagra ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
[शिकायत] उत्तर प्रदेश जनसुनवाई | UP Jansunwai Portal/APP- सरकारी योजना
How to apply for samagra ID card online , समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करते हैं ?
समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए ।
Required Document For Samagra ID Card Online Apply /समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज । |
अगर आप Samagra Yojana का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी Card बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
|
नोट :- अगर इनमें से आपके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद है तो आप Samagra ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
अब तक आपने Samagra scheme के बारे में जाना इसके लाभ और समग्र आईडी card के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी प्राप्त की ।
चलिए अब जानते हैं समग्र आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ।
How to Apply For Samagra ID card Online
- सबसे पहले Samagra portal के आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाए ,samagra.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- Samagra Portal पर जाते ही इसका Home page इस प्रकार से देखने को मिलेगा ।
- यहां पर आपको समग्र नागरिक सेवा का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- सामग्र नागरिक सेवा के अंतर्गत आपको दूसरा और तीसरा नंबर का लिंक देखने को मिलेगा।
2. परिवार को पंजीकृत करें
3. सदस्य पंजीकृत करें
ध्यान दें :- अगर आपके परिवार में किसी व्यक्ति का अब तक Samagra ID Card नहीं बना है तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरे नंबर का लिंक यानी परिवार को पंजीकृत करें वाले लिंक पर क्लिक करना होगा ।
अगर आपके परिवार का Samagra ID Card बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सदस्य पंजीकृत करें वाले लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- नया समग्र आईडी कार्ड आवेदन करने की स्थिति में परिवार को पंजीकृत करें वाले लिंक का चयन करें और आगे बढ़े ।
- जैसे ही आप परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करेंगे आपके सामने Samagra ID Card Registration Form Family के लिए खुलकर आ जाएगी जो कुछ इस प्रकार से होगा ।
- यहां पर सबसे पहले आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Request OTP to Verify Registration Of New Family Member
- इस विकल्प के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आपके परिवार के सदस्य समग्र आईडी के तहत रजिस्टर्ड हैं या नहीं।
- फैमिली वेरीफिकेशन हो जाने के बाद आपको एड्रेस रिलेटेड जानकारी देनी होगी और फिर आपको डिटेल ऑफ फैमिली हेड की जानकारी देनी होगी ।
ADDRESS RELATED DETAILS कुछ इस प्रकार से होगा जैसे हमने नीचे दिखाया है ।
- एड्रेस में सबसे पहले आप अपना डिस्टिक का चयन करें , अपना जॉन, कॉलोनी ,कंपलीट एड्रेस कास्ट, लोकल बॉडी विलेज, हाउस नंबर , अपना धर्म इत्यादि दर्ज करें ।
Details Of Family Head कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- Details Of Family Head के अंतर्गत सबसे पहले परिवार के मुखिया का First name (In English) दर्ज करना होगा, family head last name in English.
- इसके बाद परिवार के मुखिया का पहला नाम हिंदी में और फिर परिवार के मुखिया का अंतिम नाम हिंदी में
परिवार के मुखिया की जन्म तारीख, लिंग ,मैरिटल स्टेटस, मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज करें ।
Upload Documents
Upload Documents कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिसमें आपको परिवार के मुखिया के दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
अपलोड की जाने वाली दस्तावेज की सूची हमने आपको आर्टिकल के ऊपर में दे दी है ।
नोट :- यहां तक आपके परिवार के मुखिया की जानकारी शामिल हो चुकी है अब आपको परिवार के ऐसे सदस्य की जानकारी देनी है जिनका नाम आप समग्र आईडी में दर्ज कराना चाहते हैं ।
Family Member Samagra Id Card Name Add
- परिवार के मुखिया की जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे में आपको Add family members का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा । जैसा हमने नीचे दिखाया है ।
- Add family Members के ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
- यहां पर आपके सामने Detail of family members का एक Registration form खुलकर आ गया है , जिसमें आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी दर्ज करेंगे ।
- परिवार के सदस्य की सभी जानकारी जैसे की सदस्य का नाम हिंदी में परिवार के सदस्य का नाम इंग्लिश में ,उसके जन्म की तारीख, लिंग,उसका मैरिटल स्टेटस, आपके साथ उसका क्या रिश्ता है, उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड संख्या के साथ ईमेल आईडी क्या है , इत्यादि की जानकारी सही से दर्ज करें ।
- परिवार की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सही से दर्ज हो जाने के बाद सबसे नीचे Add member in family जो हरे कलर में होगा उस पर क्लिक करें ।
- Add Member In Family पर क्लिक करते ही परिवार का यह सदस्य समग्र आईडी Card के लिए पात्र हो चुका है ,इसी प्रकार से आप अपने परिवार के अन्य सदस्य की भी जानकारी Add Members In Family के बटन पर क्लिक कर जोड़ दें ।
Samagra ID e-KYC कैसे करें?
समग्र आईडी बनाते समय कभी-कभी कुछ गलतियां हो जाती है जिसे सदस्य को आ गे आने वाली सरकारी योजना या किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इस प्रकार की गलती से बचने के लिए समग्र आईडी से अपने आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है और ऐसा करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विकल्प भी मौजूद है जिसका प्रयोग कर Samagra Adhar E-KYC को आसानी से किया जा सकता है , समग्र पोर्टल पर आधार केवाईसी करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं|
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के विकल्प का चयन करना होगा
- इस विकल्प का चयन करते ही सीधे नीचे आपको “E-KYC करें” का विकल्प दिखाई देगा इस ऑप्शन का चयन करना होगा जैसा नीचे दिखाया गया है|
- विकल्प का चयन करते ही आपके सामने कुछ दिशानिर्देश की जानकारी खुल जाएगी उसे पढ़ लेनी होगी
- सारे दिशा निर्देश को पढ़ने के बाद आपको समग्र आईडी दर्ज करनी होगी और निर्देश को पढ़ने के बाद आपको समग्र आईडी दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा और उसके बाद आपको खोजे के विकल्प का चयन करना होगा
- अब यहां पर आपको अपना समग्र आईडी के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
- अगले चरण में आपको अपना आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और ओटीपी सेंड के बटन पर क्लिक करना होगा|
- अब आप के आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा इसे दर्ज कर आपको सत्यापन करना होगा जिसके बाद आप
- आपका Samagra ID E-KYC Online सफलता पूर्वक हो जाएगा।
Samagra Adhar e-KYC Status कैसे चेक करें?
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका समग्र आईडी के साथ आधार ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं तो ऐसी स्थिति में आप Samgra E-KYC Status Check कर सकते हैं जिसके लिए निम्नलिखित ऑप्शन का पालन करना होगा
- सबसे पहले आपको समग्र आईडी के आधिकारिक वेबसाइट समग्र पोर्टल Samgra.gov.in पर जानी होगी
- वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज में समग्र प्रोफाइल अपडेट करें पेज में समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन का चयन करना होगा
- अब आपको ईकेवाईसी स्थिति जाने के ऑप्शन का चयन करना होगा जैसा नीचे दिखाया गया है|
- अब यहां पर आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी और जो जानकारी मांगी जाए उसे दर्ज करना होगा
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने समग्र आईडी की केवाईसी हुई है या नहीं इसकी स्थिति की जानकारी Show हो जाएगी |
समग्र आईडी कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है /How To Make Samagra Id Card Offline
अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।
Samagra ID Portal
- Samagra ID Portal मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक पोर्टल है जहां से नागरिक ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं ।
- MP Samagra ID Portal की शुरूआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।
- samagra id download ,Samagra ID Portal की सहायता से नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ।
- Samagra ID Portal के लिए नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है Samagra ID Portal का लाभ नागरिक ऑनलाइन भी इसके आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in के माध्यम से ले सकते हैं ।
samgra ID search
samagra portal अगर आप समग्र आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या आप यह देखना चाहते हैं आपके या आपके परिवार का समग्र कार्ड बना हुआ है या नहीं तो अब ऑनलाइन Samagra ID Search भी कर सकते हैं
Samagra ID Search करने के लिए आपके पास क्या क्या विकल्प हैं ।
- प्रदेश निवासरत सभी गैर आयकर दाता SC/ST परिवारों को खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से कम दरों पर खाद्य सामग्री (प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो) उनकी राशन की दूकान से दी जा रही है. खाद्य विभाग द्वारा स्थानीय निकाय के माध्यम से उन्हें इस हेतु एक e-राशन कार्ड/पात्रता पर्ची दी गई है जिस पर परिवारों के सभी सदस्यों के समग्र आईडी भी प्रिंट/अंकित है.
पात्रता पर्ची का फॉर्मेट देखें - राशन कार्ड/पात्रता पर्ची को आपके परिवार के पुराने राशन कार्ड पर चिपका दिया है. उसमे देखकर आप समग्र आईडी जान सकते हैं.
- अगर आपके पास पात्रता पर्ची नहीं है तो आप अपनी राशन की दूकान के अंतर्गत सभी परिवारों की जानकारी यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं. जहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी मिल जाएगा.
- गत वर्ष कक्षा १-१२ तक के सभी स्कूली छात्रों समग्र आईडी, उनके स्कूल तथा क्लास की मैपिंग समग्र शिक्षा पोर्टल में की गई थी. इसी मैपिंग के आधार पर बच्चों को ९ विभागों की ३० छात्रवृत्ति योजनाओ का लाभ उनकी पात्रता के अनुसार समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से स्वीकृत किया गया था.
आप अपने स्कूल का गत वर्ष (२०१३-१४) का क्लास-वार छात्रों की सूची देख अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
अगर आपका समग्र आईडी नहीं मिल रहा है तो आप अपने भाई-बहन के स्कूल का रिकॉर्ड देख उनका समग्र आईडी यहाँ जान सकते है. परिवार में किसी भी सदस्य की आईडी से आप अन्य सदस्य की आईडी भी आसानी से जान सकते है.
- अगर आपके पास अपने परिवार का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
- अगर आपके पास अपने परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी है, तब आप यहाँ क्लिक कर अपना समग्र आईडी जान सकते हैं.
- परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है तो आप यहाँ क्लिक कर सदस्य के मोबाइल नंबर से sssm id जान सकते हैं
- अगर किसी भी माध्यम से आपको अपना sssm id नहीं मिलता है तो आप अपने ग्राम पंचायत / जनपद पंचायत कार्यालय (ग्रामीण क्षेत्रो में ) एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या जोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते है.
अगर आपका नाम वहां की सूची में नहीं है तो आप उसी कार्यालय से अपना समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त सकते है.
नवीन पंजीयन हेतु दिशा निर्देश:- नवीन पंजीयन हेतु शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायत लेवल पर :-ग्रामपंचायत सचिव/ शहरी क्षेत्र में वार्ड लेवल पर :-वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए है.
Samagra ID Card Download / Samagra ID Print
अगर आपके और आपके परिवार का sssm id Card बना हुआ है तो आप अपना sssm id Card Download /sssm id card print भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।
How to samagra ID card download
- यहां आपको सबसे पहले समग्र परिवार आईडी दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर देखें के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप देखें पर क्लिक करेंगे आपकी समग्र कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।
नोट :- ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप समग्र कार्ड परिवार के लिए प्रिंट कर सकते हैं ।
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कैसे करें ? / how to download family member samagra card / samagra id download
- परिवार समग्र कार्ड डाउनलोड करने के ही तरह सदस्य समग्र कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी लगभग समान ही है ।
- बस इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया में पांचवें नंबर के लिंक की जगह छठे नंबर का लिंक या नहीं समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट का चयन करना होगा ।
- जैसे ही आप समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट वाले ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा।
- यहां आपको अपनी समग्र आईडी संख्या दर्ज करनी होगी और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर देख ले के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप देखें के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी samagra id download आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाओगे ।
Samagra BPL Card Print कैसे करें ?
अगर आप समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनानी होगी ।
- सबसे पहले आपको समग्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । SSSM ID ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा Home Page पर आपको समग्र नागरिक सेवा का सेक्शन देखने को मिलेगा ।
- इस सेक्शन में नीचे आपको समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करें का एक लिंक देखने को मिलेगा , इस लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप समग्र बीपीएल कार्ड प्रिंट करें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
- इस नए पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे ।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपका समग्र बीपीएल कार्ड दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।
समग्र प्रोफाइल अपडेट कैसे करें ?
अगर आप अपनी समग्र प्रोफाइल में अपनी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाना होगा ।
- सबसे पहले समग्र आईडी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । SSSM ID ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
- SSSM ID की ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- Home Page पर आपको नीचे समग्र नागरिक सेवा का एक सेक्शन देखने को मिलेगा ।
- समग्र नागरिक सेवा में आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
- इस लिंग का प्रयोग कर आप अपनी समग्र प्रोफाइल में निम्नलिखित चीजें अपडेट कर सकते हैं |
नोट:- आज की एक आर्टिकल में हमने आपको samagra portal से संबंधित बहुत सारी जानकारी दी है । Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , Samagra ID Print , samagra portal , samagra portal
FAQ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करें – Samagra id name se kaise
Samagra Unique Family sssm ID is an 8-digit unique number assigned to a registered family while the persons in that particular family will be provided with a 9-digit unique number each. This scheme has been initiated in Madhya Pradesh
Step 1: Type https://samagra.kite.kerala.gov.in/ on the address bar using any of the web browsers.
Step 2: Here you can see this window. …
Step 3: After entering all the details, click ‘sign-up’
Step 4: The message as given below in the illustration would appear, once the registration is done successfully.
The Self-Supporting Municipal Improvement District (sssm id) is a self-taxing district that collects and distributes funds for improvements or maintenance within the district. Members of the board are property owners in the district who volunteer to serve
Click on the login button in the top right-hand corner of Name.com. You’ll see some blue text that says “Forgot username or password?” Click the link to be taken to the next step. Here, you’ll find the Reset Password portal where you’ll be prompted to enter your username to recover your password samagra id download
samagra ID , sssm id केबल मध्यप्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति ही बनवा सकते हैं , क्योंकि samagra yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है ।
samagra ID Card ( sssm id ) बनवाने के लिए आपको कोई ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के एक स्थाई निवासी हैं ।
अगर आपके पास मध्यप्रदेश में रहने का कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप samagra ID Card नहीं बनवा पाएंगे ।
अगर आप Samagra Yojana ( samagra portal ) का लाभ लेने के लिए sssm id ( samagra portal ) बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज होना जरूरी है ।
➡ दसवीं कक्षा की अंकसूची
➡ आधार कार्ड
➡ मतदाता परिचय पत्र
➡ राशन कार्ड
➡ पैन कार्ड
➡ ड्राइविंग लाइसेंस
➡ शासकीय परिचय पत्र
➡ सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
➡ मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी निः सक्ताता का प्रमाण पत्र
अगर कोई व्यक्ति परिवार समग्र आईडी कार्ड या सदस्य समग्र आईडी कार्ड ( sssm id ) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो इसका भी प्रावधान किया गया है ।
समग्र आईडी कार्ड sssm id प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन आवेदन ग्राम पंचायत याद जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरकर किया जा सकता है ।
पहली आईडी पारिवारिक समग्र आईडी ( Parivar sssm id ) होती है, पारिवारिक समग्र आईडी 8 अंकों की होती है जो पूरे परिवार को दी जाती है
दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी ( sssm id ) होती है यह 9 अंकों की होती है ,सदस्य समग्र आईडी कार्ड sssm id केवल उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है ।
व्यक्ति स्वंय भी samagra portal spr.samagra.gov.in, samagra.gov.in,sssm id पर जाकर अपने एवं परिवार के सदस्य की समग्र यूनिक आईडी sssm जान सकता हैं.
मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अभिनव पहल।
शासन की विभिन्नक हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्व यन जैसे कि पेंशन सहायता, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त बी.पी.एल. परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से समग्र पोर्टल sssm id पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या हितग्राहियों को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत हितग्राही का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता हैं।
योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
शतप्रतिशत हितग्राहियों के सत्यापन एवं योजनाओं के दोहरीकरण से बचा जा सकेगा।
अपात्र हितग्राहियों को कार्यक्रमों से दूर किया जायेगा।
हितग्राही को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात् हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।
योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल पर रहेगी।
राष्ट्रीयकृत बैंकों को नागरिकों की सत्यापित जानकारी बचत खाता खोलने में सहायक होगा।
हितग्राही को बार-बार आवेदन करने एवं शासकीय कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।
sssm पर प्रदेश मे निवासरत समस्त् परिवारों एवं परिवार सदस्यों की संपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, जाति, व्यावसया, शिक्षा, वैवाहिक स्त्र, वित्तीतय स्तोर, योजना के हितग्राही , बचत खाता नम्ब्र, बी.पी.एल., विकलांगता, इत्या।दि का डेटा उपलब्ध् हैं, पोर्टल की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पोर्टल पर जैसे ही नवजात शिशु का जन्म होगा प्रसूति सहायता दी जायेगी, उस दिनांक को उसका नाम पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा। जैसे ही वह 3 वर्ष की आयु के समीप पहुंचेगा वह आंगनबाड़ी में प्रवेश की सूची के लिये उपलब्ध रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम में इसका उपयोग होगा। जैसे ही 5 वर्ष की उम्र में आयेगा उसे स्कूल में प्रवेश के लिये उसका सूची में नाम उपलब्ध रहेगा। स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में बारबार छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरने की औपचारिकता से बचेगा,18 वर्ष से ऊपर की कन्या, जो बी.पी.एल. श्रेणी की है को उन्हें विवाह सहायता की सूची में वह उपलब्ध रहेगी। जो हितग्राही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो वह पेंशन के लिये पात्रता की श्रेणी में आयेगा। किसी भी परिवार में यदि काम करने वाले पुरूष की मृत्यु होती है और उसके मृत्यु के तुरन्त बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ-साथ उसकी विधवा पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत होने लगेगी। 22 पात्रता श्रेणियों में आने वाले समस्तक पात्रता परिवारों को राष्ट्रीचय खाद्य सुरक्षा का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा।