PM Ujjwala Yojana 2.0 Apply List Check 2022, फ्री गैस सिलिंडर?

|| Pm Ujjwala Yojana 2.0 , उज्वला योजना 2.0 क्या है , PMUY 2.0: New Ujjwala 2.0 Connection online Application Process , Free Lpg Gas Connection Kaise Le , pmuy.gov.in , Ujjwala Scheme 2.0||

PMUY 2.0 : New Ujjwala 2.0 Connection :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उज्वला योजना की शुरुआत 2016 में ही कर दी गई थी जिसका प्रथम चरण संपूर्ण हो चुका है और अब इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार के द्वारा उज्वला योजना दूसरे चरण की शुरुआत अर्थात Pm Ujjwala Yojana 2.0 की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत देश के पात्र लाभार्थी महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा , ऐसे में यदि आपके पास अब तक एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है तो आप PMUY 2.0 के अंतर्गत मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर अर्थात मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं , जिसका प्रोसेस हम आपको विस्तार में बताएंगे ।

Read This Article In English

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उज्वला योजना 2.0 क्या है , इसके अंतर्गत कौन और कैसे आवेदन कर सकता है संबंधित दस्तावेज और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है से संबंधित जानकारी पूरे विस्तार में देंगे । अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

PM Ujjwala Yojana 2.0 Apply Online

उज्वला योजना 2.0 क्या है 

Contents

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की गई थी इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार देश की जरूरतमंद और आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में दिलाने के उद्देश्य से शुरू की थी जिसका प्रथम चरण कुछ समय पहले तक चल रहा था जो पूर्ण हो चुका है । अब मोदी सरकार के द्वारा इस कोरोनावायरस स्थिति को देखते हुए और आम लोगों के जनजीवन को साधारण और सरल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 यानी PMUY 2.0 की शुरुआत अर्थात इस के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार देश के लगभग एक करोड़ पात्र लाभार्थी महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचाएगा या नहीं इन महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे । ऐसे में यदि आप भी एक पात्र लाभार्थी हैं तो आप Pm Ujjwala Yojana 2.0 के तहत आवेदन कर सकते हैं और अपना मुफ्त वाला एलपीजी गैस कनेक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

Pm Ujjwala Scheme Application Form 2022

जैसा आप सभी जानते हैं हाल ही में मोदी सरकार यानी केंद्र सरकार के द्वारा Ujjwala Scheme 2.0 की घोषणा की गई है ऐसे में बहुत सारे लोग यह सोच रहे हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लेना है या नहीं Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन कैसे करनी है ? तो बता दें कि Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है और इसे आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर सकते हैं , साथ ही Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उपलब्ध है । Ujjwala Scheme 2.0 Apply करने के लिए आपको pmuy.gov.in पर जाना होगा और PM Ujjwala Scheme Application Form 2022 भरकर सबमिट कर देनी होगी , आवेदन फॉर्म भरे जाने के पश्चात इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिल जाएगी और आवेदन के पश्चात संबंधित डीलर के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपको Pm Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ दिया जाएगा । इसकी प्रक्रिया नीचे हम विस्तार में जानेंगे ।

Pm Ujjwala Yojana 2.0 Highlights 2022

🔥 योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0
🔥 शुरू किया गया 🔥 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
🔥 चरण 🔥 योजना का दूसरा चरण चालू
🔥 लॉन्च की तिथि 🔥 10 August 2021
🔥 लाभार्थी 🔥 देश की लगभग एक करोड़ महिलाएं
🔥 उद्देश्य 🔥 पात्र लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिलाना
🔥 लाभ 🔥 मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी की सुविधा
🔥 योजना की अंतिम तिथि 🔥 30 September 2021 (Expected)
🔥 Official Website pmuy.gov.in 🔥 Click Here
🔥 Indane Gas Ujjwala Connection 2.0 Online Apply 🔥 Click Here
🔥 Bharat Gas Ujjwala Connection 2.0 Online Apply 🔥 Click Here
🔥 HP Gas Ujjwala Connection 2.0 Online Apply 🔥 Click Here
🔥 PM Ujjwala Yojana New List 2022 Check 🔥 Click Here 

अब तक आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के बारे में जान लिया अब आगे हम विस्तार में जानेंगे योजना में कौन पात्र लाभार्थी हैं और कैसे आवेदन की जा सकती है ।

Eligibility And Criteria For Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दूसरे चरण के अंतर्गत आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप इसके तहत एक पात्र लाभार्थी हैं, पात्र लाभार्थी होने की स्थिति में ही आपका आवेदन स्वीकार होगा और आप को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा ।

Eligibility criteria to avail connection under Ujjwala 2.0
  • ➡️ आवेदक एक महिला होनी चाहिए
  • ➡️ आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • ➡️ आवेदक निम्न वर्ग SC ST MBC से बिलॉन्ग करना चाहिए या प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पात्र लाभार्थी होना चाहिए ।
  • ➡️ आवेदक के पास पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए ।

Benefits and Future of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

वैसे तो PMUY 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-

Ujjwala Scheme 2.0 Benefits
  • ➡️ आवेदक महिला को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा ।
    ➡️ सिलेंडर की रिफिलिंग फ्री होगी
  • ➡️ इस Pm Ujjwala Yojana 2.0 Connection के अंतर्गत महिलाओं को गैस चूल्हा भी फ्री में दिया जाएगा
  • ➡️ PMUY 2.0 के अंतर्गत पहला Stove (Hotplate) सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 Document List

Pm Ujjwala Yojana 2.0 Registration करने के लिए आप निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास अवश्य रख ले :-

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 Document List
  • ➡️ Aadhar card
  • ➡️ Address Proof
  • ➡️ KYC Document
  • ➡️ Bank Account Passbook
  • ➡️ Passport Size Photo
  • ➡️ Ration Card

नोट :- तो अब तक आपने Prime Minister Ujjwala Yojana 2.0 से संबंधित लगभग जानकारी जैसे कि यह योजना क्या है इसके लिए पात्रता आवश्यक दस्तावेज की तैयारी के बारे में जाना अब आगे हम PMUY: New Ujjwala 2.0 Connection लेने की प्रक्रिया जानेंगे ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2022  के तहत 35 राज्यों की सूची

🔥 Andhra Pradesh 1,22,70,164 View List
🔥 Arunachal Pradesh 2,60,217 View List
🔥 Assam 64,27,614 View List
🔥 Bihar 2,00,74,242 View List
🔥 Chhattisgarh 57,14,798 View List
🔥 Goa 3,02,950 View List
🔥 Gujarat 1,16,29,409 View List
🔥 Haryana 46,30,959 View List
🔥 Himachal Pradesh 14,27,365 View List
🔥 Jammu and Kashmir 20,94,081 View List
🔥 Jharkhand 60,41,931 View List
🔥 Karnataka 1,31,39,063 View List
🔥 Kerala 76,98,556 View List
🔥 Madhya Pradesh 1,47,23,864 View List
🔥 Maharashtra 2,29,62,600 View List
🔥 Manipur 5,78,939 View List
🔥 Meghalaya 5,54,131 View List
🔥 Mizoram 2,26,147 View List
🔥 Nagaland 3,79,164 View List
🔥 Odisha 99,42,101 View List
🔥 Punjab 50,32,199 View List
🔥 Rajasthan 1,31,36,591 View List
🔥 Sikkim 1,20,014 View List
🔥 Tamil Nadu 1,75,21,956 View List
🔥 Tripura 8,75,621 View List
🔥 Uttarakhand 19,68,773 View List
🔥 Uttar Pradesh 3,24,75,784 View List
🔥 West Bengal 2,03,67,144 View List
🔥 Andaman & Nicobar Islands 92,717 View List
🔥 Chandigarh 2,14,233 View List
🔥 Dadra & Nagar Haveli 66,571 View List
🔥 Daman & Diu 44,968 View List
🔥 National Capital Territory of Delhi 33,91,313 View List
🔥 Lakshadweep 10,929 View List
🔥 Puducherry 2,79,857 View List

तो इस प्रक्रिया की बदौलत आप ने जान लिया कि Pradhan Mantri Ujjwala Yojana new list 2022 को कैसे चेक किया जाए , अगर आपका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची में आता है तो आप कैसे इसका लाभ ले पाएंगे । इसकी जानकारी आप यहां पर क्लिक करके ले सकते हैं ।

How To Apply Online pmuy.gov.in 2022 Ujjwala Scheme 2.0 New Connection Registration ?

उज्वला योजना के अंतर्गत नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया काफी ज्यादा सरल और आसान है आप इसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से ले सकते हैं ।

PMUY: New Ujjwala 2.0 Connection Registration Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ pmuy.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , pmuy.gov.in Home Page पर आपको Ujjwala Scheme 2.0 के बारे में देखने को मिलेगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

pm ujjwala yojana 2.0 , pmuy.gov.in

  • ➡️ pmuy.gov.in पर आपको Apply For New Ujwala 2.0 Connection ↗️ के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 

New Ujjwala 2.0 Connection , pmuy.gov.in

  • ➡️ यहां पर आपको योजना अंतर्गत पात्रता और आवश्यक दस्तावेज के बारे में देखने को मिलेगा जो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में भी बताया , सब पात्रता एवं दस्तावेज सुनिश्चित कने के बाद आप नीचे मौजूद online portal वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

New Ujjwala 2.0 Connection Online apply , pmuy.gov.in

  • ➡️ pmuy.gov.in Online Portal ↗️ वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

ujjwala scheme 2.0 apply

  • ➡️ यहां पर आप जिस भी कंपनी का LPG Gas Connection लेना चाहते हैं उसके सामने Click Here To Apply के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  • ➡️ उदाहरण के लिए आप HP Gas Connection लेना चाहते हैं तो HP Gas के आगे Click Here To Apply के बटन पर क्लिक करेंगे , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

  • ➡️ अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसके माध्यम से आप HP GAS Ujjwala Yojana 2.0 Apply पर पहुंच जाएंगे ।
  • ➡️ Ujjwala Yojana 2.0 Application Form फिल करने के बाद आपका आवेदन उज्वला योजना के अंतर्गत हो जाएगा और आप को मुफ्त उज्जवला योजना गैस कनेक्शन दे दी जाएगी ।

नोट :- यहां नीचे हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें मेरे द्वारा Ujwala Yojana 2.0 Online Application Process की जानकारी पूरे विस्तार में दी गई है ।

PM Ujjwala Yojana 2.0 Apply Online 2022 pmuy.gov.in Registration, KYC Form, Complete Process 2022

Ujjwala Yojana 2.0 Offline Application Process

यदि आप उज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन ऑफलाइन के माध्यम से लेना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है , इसके लिए आपको अपने नजदीकी एलपीजी गैस डीलरशिप में संपर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा कि आप उज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं , संबंधित डीलर को सभी आवश्यक दस्तावेज देने के बाद संबंधित डीलर द्वारा आप का पंजीकरण उज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत कर दिया जाएगा और आपको मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दे दी जाएगी ।

PM Ujjwala Yojana Beneficiary Statics

Name of the State Total Number of Connection Provided
🔥 Delhi 77,051
🔥 Haryana 7,30,702
🔥 Punjab 12,25,067
🔥 Rajasthan 63,92,482
🔥 Himachal Pradesh 1,36,084
🔥 Andaman & Nicobar Islands 13,103
🔥 Maharashtra 44,37,624
🔥 Jammu and Kashmir 12,03,246
🔥 Nagaland 55,143
🔥 Andhra Pradesh 3,90,998
🔥 Goa 1,082
🔥 Puducherry 13,566
🔥 Manipur 1,56,195
🔥 Gujarat 29,07,682
🔥 Telangana 10,75,202
🔥 Karnataka 31,51,238
🔥 Uttar Pradesh 1,47,86,745
🔥 Dadra and Nagar Haveli 14,438
🔥 Meghalaya 1,50,664
🔥 Kerala 2,56,303
🔥 West Bengal 88,76,053
🔥 Assam 34,93,730
🔥 Jharkhand 32,93,035
🔥 Arunachal Pradesh 44,668
🔥 Chhattisgarh 29,98,629
🔥 Daman and Diu 427
🔥 Uttarakhand 4,04,703
🔥 Bihar 85,71,668
🔥 Madhya Pradesh 71,79,224
🔥 Tamil Nadu 32,43,190
🔥 Chandigarh 88
🔥 Mizoram 28,123
🔥 Odisha 47,50,478
🔥 Tripura 2,72,323
🔥 Sikkim 8,747
🔥 Lakshadweep 292

FAQ Pm Ujjwala Yojana 2.0

Q 1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का क्या मतलब है ?

Pm Ujjwala Yojana 2.0 जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है 2.0 यानी इसका एक नया वर्जन यानी इस योजना का दूसरा चरण तो यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण है जो वर्तमान में चालू है ।

Q 2. पीएम उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत कितना में आवेदन दे सकता हूं ?

उज्जवला योजना के अंतर्गत एक घर से एक महिला के अनुसार आवेदन किया जा सकता है ।

Q 3. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन की न्यूनतम आयु क्या है ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिला आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, 18 वर्ष से कम आयु होने की स्थिति में किसी भी वर्ग की महिला के द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

Q 4. उजाला योजना के अंतर्गत आवेदन कहां से किया जा सकता है ?

उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आप उज्वला योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से एवं संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर के पास ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं ।

Q 5. Pm Ujjwala Yojana 2.0 Helpline Number ?

1800-266-6696 उज्जवला योजना के लिए बनाया गया एक टोल फ्री नंबर है , जिस पर आप बिना कोई चार्ज दिए आसानी से बात कर सकते हैं ।

Q 6. Pm Ujjwala Yojana 2.0 Last Date ?

वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के हिसाब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 तक की है , भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है ।

Q 7. PMUY: New Ujjwala 2.0 Connection Application Status Check कैसे करें ?

Ujjwala Yojana 2.0 Online Application Status  आप इसके आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

नोट:- तो आज के इस आर्टिकल में आपने pmuy.gov.in Pradhanmantri ujjwala Yojana 2.0 से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्राप्त यदि आप फिर भी कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

 

FAQ PM Ujjwala Yojana 2.0: Amit Shah Announces Free LPG Gas

✔️ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का क्या मतलब है ?

Pm Ujjwala Yojana 2.0 जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है 2.0 यानी इसका एक नया वर्जन यानी इस योजना का दूसरा चरण तो यह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण है जो वर्तमान में चालू है ।

✔️ पीएम उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत कितना में आवेदन दे सकता हूं ?

उज्जवला योजना के अंतर्गत एक घर से एक महिला के अनुसार आवेदन किया जा सकता है ।

✔️ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन की न्यूनतम आयु क्या है ?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिला आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, 18 वर्ष से कम आयु होने की स्थिति में किसी भी वर्ग की महिला के द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

✔️ उजाला योजना के अंतर्गत आवेदन कहां से किया जा सकता है ?

उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आप उज्वला योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से एवं संबंधित डिस्ट्रीब्यूटर के पास ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं ।

✔️ Pm Ujjwala Yojana 2.0 Helpline Number ?

1800-266-6696 उज्जवला योजना के लिए बनाया गया एक टोल फ्री नंबर है , जिस पर आप बिना कोई चार्ज दिए आसानी से बात कर सकते हैं ।

✔️ Pm Ujjwala Yojana 2.0 Last Date ?

वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के हिसाब से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 तक की है , भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है ।

✔️ PMUY: New Ujjwala 2.0 Connection Application Status Check कैसे करें ?

Ujjwala Yojana 2.0 Online Application Status आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
 

Leave a Comment