Pm Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान योजना की दूसरी किस्त 2.1 करोड़ किसानों को भेजी गई आपको मिला या नहीं ?

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की किस्त किसानों को भेज दी गई है , अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको इसकी किस्त मिल गई होगी नहीं मिली तो जान ले कारण । pm kisan

Contents

pm kisan Kisan Credit card scheme pradhanmantri kisan Credit Card PM KCC SCHEME pradhanmantri kisan yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त । 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत होते ही करोड़ो ऐसे किसान है जिनको इसका लाभ मिला , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3.10 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 2000 – ₹2000 की किस्त भेजी गई , और वही 2.10 करोड़ किसान है जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भी पहुंच चुकी है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर केंद्र सरकार ने अब तक 10,500 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर दी है । pm kisan Kisan Credit card scheme pradhanmantri kisan Credit Card PM KCC SCHEME pradhanmantri kisan yojana

किसान सम्मान निधि योजना पे कृषि मंत्रालय का बयान । pm kisan

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत करते हुए बताया था कि सरकार इस पर 75,000 करोड़ रुपए तक खर्च करेगी योजना के तहत 12 करोड़ एवं सीमांत किसानों को साल में ₹6000 की आर्थिक मदद दी जानी है । हालांकि निर्वाचन आयोग ने इस पर एक पाबंदी भी लगा दी थी निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव से पहले उन्हीं किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा जिनका आवेदन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले यानी 10 मार्च से पहले हुआ था ।

10 मार्च से पहले कितने किसानों का हुआ था आवेदन । pm kisan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आचार संहिता लागू होने से पहले 4.76 करोड़ किसानों का आवेदन हो चुका था इसमें से अब तक 3.10 करोड़ किसानों को इस की पहली किस्त भेजी जा चुकी है और 2.10 करोड़ ऐसे किसान हैं जिनको योजना की किस्त भी मिल चुकी हैं , बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनका आवेदन आचार संहिता लागू होने के बाद हुआ था उनको इस योजना का लाभ अभी नहीं मिल पाया है लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म होते ही इन किसानों को भी योजना की किस्त भेजी जाएगी ।

pm kisan किन किसानों को नहीं मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त ?

इस सवाल को लेकर जब हमारे संवाददाता संजीत कुमार गुप्ता जी ने अधिकारी से प्रश्न किया तो अधिकारी का जवाब कुछ इस प्रकार से रहा चुकी चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू होने के बाद के किसानों को किस्त देने से मना कर दिया है जिस वजह से बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनको इस योजना की किस्त नहीं मिल पाई है, लेकिन इन किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है लोकसभा चुनाव खत्म होते ही इनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली और किस्त भेज दी जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि पहली और किस्त में अब तक केंद्र सरकार 10,500 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है ।

जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिला है वह क्या कर सकते हैं !

सबसे पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उनका आवेदन आचार संहिता लागू होने से पहले हुआ था या बाद यानी 10 मार्च 2018 से पहले में उनका आवेदन हुआ था या बाद ।

अगर उनका आवेदन आचार संहिता लागू होने से पहले हुआ था और उनको अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिली है तो इसकी शिकायत वह अपने लेखपाल से कर सकते हैं ,इसकी शिकायत वह अपने कृषि विभाग कार्यालय में भी कर सकते हैं साथ ही इसकी शिकायत वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर भी जाकर कर सकते हैं ।

अगर किसानों का आवेदन 10 मार्च के बाद हुआ था तो उनको अभी लोकसभा चुनाव खत्म होने तक का इंतजार करना होगा ।

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिलने पर आप इस प्रकार से शिकायत कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।

pm kisan Kisan Credit card scheme pradhanmantri kisan Credit Card PM KCC SCHEME pradhanmantri kisan yojana pm kisan Kisan Credit card scheme pradhanmantri kisan Credit Card PM KCC SCHEME pradhanmantri kisan yojana

PM- KISAN Scheme
  • Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) is a Central Sector scheme with 100% funding from Government of India.
  • The Scheme is effective from 1.12.2018.
  • Under the Scheme an income support of Rs.6000/- per year is provided to all farmer families across the country in three equal installments of Rs.2000/- each every four months.
  • Definition of family for the Scheme is husband, wife and minor children.
  • The entire responsibility of identification of beneficiary farmer families rests with the State / UT Governments.
  • The fund is directly transferred to the bank accounts of the beneficiaries.
  • Farmers covered under the Exclusion Criteria of the Operational Guidelines are not eligible for the benefit of the Scheme.
  • For enrollment, the farmer is required to approach the local patwari / revenue officer / Nodal Officer (PM-Kisan) nominated by the State Government.
  • The Common Service Centres (CSCs) have also been authorized to do registration of the farmers for the Scheme upon payment of fees.
  • Farmers can also do their self-registration through the Farmers Corner in the portal.
  • Farmers can also edit their names in PM-Kisan database as per their Aadhaar database / card through the Farmers Corner in the portal.
  • Farmers can also know the status of their payment through the Farmers Corner in the portal.

Exclusion Categories

  • The following categories of beneficiaries of higher economic status shall not be eligible for benefit under the scheme.
  • (a) All Institutional Land holders.
  • (b) Farmer families in which one or more of its members belong to following categories
  • i) Former and present holders of constitutional posts
  • ii) Former and present Ministers/ State Ministers and former/present Members of LokSabha/ RajyaSabha/ State Legislative Assemblies/ State Legislative Councils,former and present Mayors of Municipal Corporations, former and present Chairpersons of District Panchayats.
  • iii) All serving or retired officers and employees of Central/ State Government Ministries /Offices/Departments and its field units Central or State PSEs and Attached offices /Autonomous Institutions under Government as well as regular employees of the Local Bodies
    (Excluding Multi Tasking Staff /Class IV/Group D employees)
  • iv) All superannuated/retired pensioners whose monthly pension is Rs.10,000/-or more
    (Excluding Multi Tasking Staff / Class IV/Group D employees) of above category
  • v) All Persons who paid Income Tax in last assessment year
  • vi) Professionals like Doctors, Engineers, Lawyers, Chartered Accountants, and Architects registered with Professional bodies and carrying out profession by undertaking practices.

FAQ PM Kisan Samman Nidhi Yojana

✔️ Q 1. PM Kisan Samman Nidhi आवेदन फॉर्म में कौन सा बैंक खाता नम्बर दें?

अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको आवेदन फॉर्म में जनधन खाता नम्बर या बचत खाता नम्बर देना होगा तभी आपको योजना का लाभ मिल पायेगा।

✔️ Q 2. यह कैसे पता करें की अगली किश्त सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं?

अपने PM Kisan Samman Nidhi का स्टेटस चैक करने के लिये आपको यहाँ (*.*) क्लिक करना है और उसके बाद आप वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी।

✔️ Q 3. किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर शिकायत कहाँ करें ?

हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क न होने पर आप अपने राज्य के कृषि विभाग में या अपने राज्य के सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

✔️ Q 4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) क्या है और इसकी शुरुआत कब हुयी ?

यह योजना भारत के कृषि उपकरों,बीज,खाद आदि खरीदने में सहायता करती है और इसका उद्देश्य देश की किसानो की आर्थिक मदद करना है | Pm kisan स्कीम के तहत देश के 14.5 करोड़ हर साल 2-2 की 3 किश्तें मिलती हैं। साल में हर लाभार्थी 6 हजार रूपया सरकार द्वारा उनके बैंक खातें में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। 1 फरवरी 2020 को भारत के 2019 अन्तरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी।

✔️ Q 5. PM Kisan Samman Nidhi योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?

यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही pradhanmantri kisan yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

✔️ Q 6. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

1.खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड
2.बैंक पासबुक
3.आधार कार्ड

Leave a Comment