प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की और उन्होंने गर्व से 1.01 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की पहली किस्त ₹2000 भेजी ।
Contents
Pm Kisan की पहली किस्त ।
जिन किसानों का पंजीकरण इस योजना के लिए हो गया था उन किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 24 फरवरी 2019 रविवार को Pm Kisan योजना की पहली किस्त ₹2000 दी गई । पैसे भेजने के बाद पीएम ने बताया कि मोदी सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन है । यह योजना एक साथ 14 राज्य में शुरू की गई और 1.01 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजने का मौका उनको मिला ।
आज किसानों के खाते में आ गए हैं पैसे ।
पैसे भेजने की शुरुआत हो चुकी हैं आज बहुत सारे किसानों के खाते में ₹2000 क्रेडिट हुए हैं । यह पैसे PM KISAN SAMMAN NIDHI INST-1 के नाम से आए हैं । पैसे किसानों के खाते में दोपहर 1:00 बजे से आने शुरू हुए हैं, अगर आपका भी नाम किसान सम्मान निधि योजना में है या तो आपको पैसे मिल गए होंगे या आने वाले कुछ दिनों में आपके खाते में आएंगे । पैसे आए हैं या नहीं इसकी जानकारी आप अपने बैंक में जाकर ले सकते हैं ।
14 राज्यों के किसानों को ही अभी क्यों मिला है पैसा ?
जैसा कि आपको पता ही है इस योजना को लॉन्च करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से लाभार्थी किसानों की सूची मांगी थी, पीएम मोदी की सरकार जिन राज्यों में है वहां से सूची मिल गई इन राज्यों के किसानों को पहले ही चरण किसान सम्मान निधि योजना का पैसा मिल गया फिर वही बात करें जिस राज्य में पीएम मोदी की सरकार नहीं है , वहाँ राज्य सरकार के द्वारा किसानों की लिस्ट नहीं दी गई है जिस वजह से अभी तक उन राज्य के किसानों को पैसा नहीं मिल पाया है । लेकिन इन राज्य के किसानों को भी घबराने की जरूरत नहीं है मोदी साहब जल्द ही आपके खाते में भी पैसे भेजेंगे ।
PM Narendra Modi in Gorakhpur on launch of #PMKisan Yojna: Desh ke 1.1 crore kisaano ke bank khaaton mein is yojna ki pehli kisht transfer karane ka saubhagya mujhe mila hai. Aaj etihaasik din hai pic.twitter.com/GQfQqZxlPf
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2019
साथ ही पीएम मोदी ने कहा इस योजना के साथ राजनीति करने वाले राज्य सरकार को इसपर लगाम लगाना चाहिए और किसानों के हित के बारे में सोचनी चाहिए । ” क्योंकि किसान पहले राज्य का नहीं होता किसान होता है देश का ।“
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ मुख्य तथ्य ।
PM:Warn those state govts who are looking to play politics with #PMKisan Yojna, if you indulge in this then curse of farmers will destroy your politics.I appeal to farmers, don’t be misled by anyone. ‘Mahamilavti’ logon ke moonh utre huye the Parliament mein jab scheme batayi gyi pic.twitter.com/zIyHCjj3Qb
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2019