Palamu

Pan Card है तो मिलेगा आयकर विभाग की तरफ से बहुत सारा पैसा?

Pan Card :- अगर आप पैन कार्ड धारक हैं और आप अपने पैन कार्ड संख्या की मदद से लेनदेन करते हैं तो आयकर विभाग आपको पैसा दे सकता है चलिए इसके बारे में जान लेते हैं । tds,HOW TO FILL ITR ONLINE,HOW TO CHECK TDS ONLINE,

Pan Card

पैन कार्ड से कैसे मिलेगा पैसा ।

Contents

पैन कार्ड से कैसे मिलेगा पैसा ;- सबसे पहले इसके ऊपर बात करें तो हम आपको बताने वाले हैं TDS के बारे में Tax Deducted And Source , इसका मतलब होता है भारत में इनकम के ऊपर लिया गया टैक्स ,Pan Card आयकर विभाग के अधिनियम 1961 के माध्यम से यह कार्य करता है । इस अधिनियम के अंदर कोई भी किया गया लेन देन अगर कबर होता है तो उसके ऊपर जो भी TDS बना हुआ है उसे रिफंड किया जा सकता है ।

साधारण शब्दों में TDS क्या है ।

साधारण शब्दों में बात की जाए तो अगर आप अपने पैन कार्ड संख्या की मदद से कहीं पर भी कोई लेन-देन करते हैं ऊपर एक निश्चित TDS अमाउंट कट जाती है , और इसी अमाउंट को आप अपना ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न Income Tax Return को ऑनलाइन सबमिट कर अपने खाते में कटे हुए TDS को REFUND ले सकते हैं ।

कैसे चेक करें आपका कितना TDS बना है ?

अपना TDS को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानी होगी , यहां पर अगर आप पहली बार जाते हैं तो आपको अपना एक नया अकाउंट पैन कार्ड संख्या की मदद से बना लेनी होगी । HOW TO FILL ITR ONLINE जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आप अपने कटे हुए TDS को देख पाओगे और अपना ITR भरकर इस कटे हुए पैसे को वापस अपने खाते में ले पाओगे ।

HOW TO CHECK TDS ONLINE

अगर आप अपना TDS ऑनलाइन चेक करना चाहते तो इस दिए गए वीडियो को पूरा देख ले, वीडियो में आपको कंपलीट प्रोसेस बताया गया है की आयकर विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना नया अकाउंट कैसे बनाओगे और अपने TDS को ऑनलाइन कैसे देख पाओगे । HOW TO CHECK TDS ONLINE साथ ही आपको इस वीडियो में कटे हुए TDS को REFUND लेने की प्रक्रिया भी बताई गई है ।

पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें ।

https://www.youtube.com/watch?v=1sdiPxEoT2M

वीडियो को देखकर आप ने यह पता लगा लिया कि आपका कितना TDS कटा है , अब हम आपको इस कटे हुए TDS को वापस अपने खाते में लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं ।

कटे हुए TDS को वापस अपने खाते में लेने के लिए आपको ITR FILL करना होगा ।

HOW TO FILL ITR ONLINE COMPLETE PROCESS

आप ऑनलाइन खुद से आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना ITR भर सकते हैं , इसके लिए भी हम आपको एक वीडियो देने जा रहे हैं , इस वीडियो के अंदर आपको कंपलीट प्रोसेस बताई गई है कि आप ऑनलाइन फ्री में अपने ITR को कैसे दर्ज करोगे और आपके खाते में कैसे आयकर विभाग के द्वारा पैसे भेजे जाएंगे । तो इस वीडियो को देखकर आप पूरा प्रोसेस समझ ले ।

https://www.youtube.com/watch?v=nxGT2z80HNI

इन दोनों वीडियो के माध्यम से और हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपको अब पता चल गया होगा की TDS क्या होता है,TDS कैसे चेक किया जाता है,Pan Card TDS REFUND कैसे होता है , साथ ही आपको ITR कैसे ऑनलाइन फिल करना है इसकी भी जानकारी मिल गई होगी । तो इस पोस्ट के ऊपर आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Publisher :- Palamu News

FAQ Questions Related Pan Card

✔️ आयकर विभाग पैन कार्ड क्या होता है?

‘पैन’ एक प्रकार का परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसे टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। यह नंबर पैन कार्ड धारक की पहचान संबंधी जानकारी को संकलित करता है। पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति के टैक्स और निवेश से संबंधित डेटा होता है।

✔️ आयकर विभाग का मतलब क्या होता है?

आयकर विभाग केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रबंधित होता है और यह वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग का हिस्सा है। यदि आप इस विभाग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहें, तो आपको इसके संगठनात्मक संरचना, कार्यक्रमों, कर संबंधी कानून और नियमों, अंतरराष्ट्रीय कराधानों, और अन्य विषयों पर जानकारी मिल सकती है।

✔️ पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं। भारतीय नागरिकों को इसे बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 49A भरना पड़ता है। विदेशी नागरिक भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन उन्हें फॉर्म नंबर 49AA भरना होगा। कंपनी के नाम पर लेनदेन करने के लिए एक अलग से पैन कार्ड बनवाया जाता है।

✔️ पैन कार्ड की आवश्यकता क्यों है?

पैन विभाग एक पहचानकर्ता के रूप में “व्यक्ति” के सभी लेनदेनों को विभाग के साथ जोड़ने में सक्षम होता है। इन लेन-देन में कर भुगतान, टीडीएस/टीसीएस क्रेडिट, आय/धन/उपहार/एफबीटी की वापसी, निर्दिष्ट लेनदेन, पत्राचार आदि शामिल होते हैं। पैन, कर विभाग के साथ मिलकर, “व्यक्ति” के लिए सभी ये कार्य करता है।

Exit mobile version