Palamu

NPS Pension Scheme 2023: हर महीने मिलेंगे ₹44793, देखें क्या है खास?

National Pension Scheme (NPS) 2023 DETAILS, नेशनल पेंशन स्कीम – NPS निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी।

NPS Pension Scheme :- अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी भी आत्मनिर्भर बने ताकि आपके अनुपस्थिति में घर में एक रेगुलर इनकम आती रहे और भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहें तो आप आज ही उनके लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इसके लिए आपको National Pension Scheme में निवेश करना चाहिए।

National Pension Scheme 2023, नेशनल पेंशन स्कीम 2023

NPS Pension scheme Highlights

Contents

🔥आर्टिकल किसके बारे में है. 🔥नेशनल पेंशन स्कीम
🔥किस ने लांच की स्कीम 🔥भारतीय सरकार
🔥लाभार्थी 🔥भारत के नागरिक
🔥उद्देश्य 🔥रिटायरमेंट के बाद निवेशको को पेंशन प्रदान करना
🔥ऑफिशियल वेबसाइट 🔥Npscra.Nsdl.Co.In
🔥साल 🔥2022
🔥स्कीम उपलब्ध है या नहीं 🔥उपलब्ध  है.

National Pension System Benefit 

NPS Pension Scheme 2023 in Hindi – नेशनल पेंशन स्कीम में आप निवेश करके जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है। इसमें निवेश करके आप चाहे तो अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बना सकते है, जिससे आपके बाद आपके परिवार को रेगुलर इनकम आती रहेगी। इससे आपकी पत्नी और बच्चे के भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस प्लान में आप अपने परिजनों को रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं।

New Pension System Account 

आप अपनी पत्नी के नाम से न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोले। जिससे NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इससे आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा।

National Pension Scheme – 1,000 रुपए जैसे निवेश

आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ ₹1000 से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। साथ ही पत्नी की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चला सकते हैं।

नेशनल पेंशन स्कीम – 45000 तक की मासिक इनकम

नेशनल पेंशन स्कीम 2023 – उदाहरण से समझिए अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

एक साथ कितनी मिलेगी रकम और पेंशन, कितनी मिलेगी पेंशन?

  • उम्र- 30 साल
  • निवेश की कुल अवधि- 30 साल 
  • मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये 
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी 
  • कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
  • एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये 
  • अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये
  • मंथली पेंशन- 44,793 रुपये।

फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

सारांश(Sammary)

तो दोस्तों आपको कैसी लगी या जानकारी तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। और दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

NPS Pension scheme 2023 (FAQs)?

👉 क्या एक व्यक्ति दो पेंशन ले सकता है?

इसी को लेकर पेंशन विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 में सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी के संबंध में परिवार के किसी सदस्य को दो अलग-अलग स्रोतों से पारिवारिक पेंशन देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

👉 एनपीएस में कितनी पेंशन मिलेगी?

इसमें एक अनुमान के मुताबिक कैलकुलेशन किया गया है. NPS में अगर आप 40 फीसदी एन्‍युटी लेते हैंऔर एन्‍युटी रेट 6 फीसदी सालाना है, तो रिटायरमेंट बाद आपको 1.56 करोड़ रुपये एक साथ मिल जाएंगे. फिर 1.04 करोड़ एन्‍युटी में चले जाएंगे. अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने 51,848 रुपये की पेंशन मिलेगी.

👉 NPS कौन ले सकता है?

NPS को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है.

👉 एनपीएस योजना और लाभ क्या है?

यह योजना लोगों को उनके रोजगार के दौरान नियमित अंतराल पर पेंशन खाते में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। सेवानिवृत्ति के बाद, ग्राहक कॉर्पस का एक निश्चित प्रतिशत निकाल सकते हैं। एक एनपीएस खाताधारक के रूप में आपको शेष राशि आपकी सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होगी.

Exit mobile version