Palamu

Labour Registration 2023/ Labour Card List: Apply, All Benefits?

|| Labour Registration Department , Labour Registration renewal , Labour Card online apply , sharamcard , श्रम कार्ड, मजदूर कार्ड क्या है, मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन , मजदूर रजिस्ट्रेशन के लाभ ||

मजदूरों को सरकार के द्वारा अनेक प्रकार के लाभ दिए जाते हैं इस लाभ को देने के लिए सरकार को यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के हैं यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने मजदूर रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत की है और मजदूरों को एक विशेष प्रकार का लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड (Labour Card) भी दिया गया ।

आज हम आपको मजदूर रजिस्ट्रेशन (Labour Registration Department) योजना के बारे में बताने वाले हैं और आपको हम यह भी बताएंगे कि मजदूर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको क्या फायदा मिलता है और मजदूर कार्ड ऑनलाइन (Labour Card online) किस प्रकार से बनाया जा सकता है ।

READ THIS POST IN ENGLISH

Labour Registration Apply Online Get Labour Card

मजदूर रजिस्ट्रेशन योजना । Labour Card Registration 2023

Contents

मजदूरों को सरकार के द्वारा अनेक प्रकार के लाभ दिए जाते हैं इस लाभ को देने के लिए सरकार को यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके राज्य में कितने ऐसे लोग हैं जो मजदूर वर्ग के हैं यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने मजदूर रजिस्ट्रेशन योजना की शुरुआत की है और मजदूरों को एक विशेष प्रकार का लेबर कार्ड/मजदूर कार्ड/श्रम कार्ड (Labour Card) भी दिया गया ।

बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर ,  जैसे ही आप अपना बिहार लेबर कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं 7 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है , जिसकी बदौलत भविष्य में आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते साथ ही  यह लेबर कार्ड नंबर भी पूरी तरह से मान्य रहेगा |

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें  |

लेबर रजिस्ट्रेशन करने के लाभ / Benefits of Labour Registration

आप राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग (labour resources department) के तहत अपना लेबर रजिस्ट्रेशन (Labour Registration Department ) कर लेते हैं , तो सरकार के द्वारा मजदूर वर्ग को मिलने वाले हर प्रकार के फायदे आपको दिए जाते हैं ।

Benefits Of Labour Card

लेबर रजिस्ट्रेशन(Labour Registration Department ) होने के बाद सरकार आपको बहुत सारे फायदे देती है जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास लेबर कार्ड (Labour Card) होना चाहिए ।
मजदूरों को मिलने वाले फायदे निम्नलिखित हैं ।

  1. ➡ सरकार के द्वारा मजदूरों के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए ₹60,000 की सहायता प्रदान की जाती है ।
  2. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के ऊपर जो भी खर्च आता है पूरा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाता है ।
  3. ➡ वहीं जब मजदूर की बेटी की शादी होती है तो उस समय सरकार के द्वारा ₹55,000 का अतिरिक्त लाभ दिया जाता है ।
  4. ➡ यदि मजदूर के घर में संतति की उत्पत्ति होती है । अगर बेटा होता है तो ₹12000 और अगर बेटी होती है तो ₹25000 की रकम दी जाती है ।
  5. मजदूर कार्ड/ श्रम कार्ड /लेबर कार्ड (Labour Card) के और भी बहुत सारे फायदे हैं ।
  6. बिहार में अगर लेबर कार्ड धारक मजदूर का बच्चा या बच्ची कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होते हैं तो उन्हें उनके प्राप्तांक और प्रतिशत के अनुसार अलग-अलग प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

  7. छात्र या छात्रा अगर 80 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें ₹25000 प्रोत्साहन राशि , अगर 70 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो ₹15000 प्रोत्साहन राशि और यदि 60 फ़ीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो इन्हें ₹10000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा ।

नोट :- लेबर रजिस्ट्रेशन हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है जिस वजह से मजदूरों को अलग अलग राज्य में लाभ भी थोड़ा बहुत अलग-अलग प्रकार से मिल सकता है ।

बिहार राज्य में निर्माण कार्य में निम्न कोटि के असंगठित कामगार आते हैं 

  1. भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न
  2. कुशल कोटि के कामगार राजमिस्त्री
  3. राजमिस्त्री का हेल्पर
  4. बढई 
  5. लोहार
  6. इट भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  7. भवन एवं फर्से-फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री
  8. तथा उसके सहायक
  9. सेट्रिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
  10. ग्रील  एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले
  11. कंक्रीट मिश्रण करने वाले ,
  12.  मशीन चलाने वाले and मिक्सचर ढोने वाले
  13. महिला कामगार जो सीमेंट
  14. मिक्स धोने का कार्य करती है
  15. रोलर चालक एवं बांध निर्माण कार्य
  16.  बांध एवं भवन निर्माण कार्य में
  17. विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर
  18. बांध या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  19. भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले
  20. पलम्बर इत्यादि
  21. ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य 
  22. रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे
  23. मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत एवं वानिकी कार्य करने वाले श्रमिक

लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज /Required document for Labour Registration

अगर आप लेबर कार्ड (Labour Card) बनवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है ।

  1. passport size photo
  2. PAN card
  3. bank account passbook

नोट :- अलग अलग राज्य में दस्तावेज की मांग भी अलग प्रकार से की जा सकती हैं , हमने आपको साधारण तौर पर मांगे जाने वाले दस्तावेज की जानकारी दी है ।

Labour Registration Online Process / Labour Card online apply / How to Apply for Labour Card online.

हम आपको यहां पर उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन लेबर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया बता रहे हैं लेकिन आप अन्य राज्यों के लिए भी इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं । अन्य राज्यों के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी बहुत अलग हो सकती है ।

  • ➡ सबसे पहले अपने राज्य के श्रम संसाधन विभाग ( registration department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡ नीचे हम हर राज्य के श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपको अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (online registration and renewal ) लिंक पर क्लिक करना होगा
  • ➡ अब आपके सामने labour act management system की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी ।
  • ➡ यहां पर आपको अपना पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा
  • वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा ।
  • ➡ अगर आप नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो “Register Now” के बटन पर क्लिक करना होगा और दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी ।
  • ➡ आपका User Name और Password आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दिया जाता है ।
  • username or password के बदौलत आप पोर्टल को लॉगइन करते हैं ।
  • ➡ अब पोर्टल पर सबसे पहले आपको अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन नवीनीकरण,वार्षिक रिटर्न ,निरीक्षण और रिपोर्ट इत्यादि के ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।
  • ➡ सर्वप्रथम “select act” uttar Pradesh dukaan aur vanijya adhishthan adhiniyam 1962 का चयन करना होगा और पंजीकरण (Registration ) पर क्लिक करना होगा ।।
  • ➡ अब आप को दिए गए दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक भरना होगा और “I have read all instruction carefully” के बटन पर क्लिक करना होगा और दिशा निर्देश को AGREE करनी होगी ।
  • ➡ अब आपको फॉर्म के शुल्क की गणना करनी होगी और अपने फॉर्म को सेव कर लेना होगा ।
  • ➡ फॉर्म सुरक्षित होने के बाद आप इसके साथ सपोर्टेड डॉक्यूमेंट को अपलोड करोगे ।
  • ➡ सपोर्टेड डॉक्यूमेंट के रूप में आप अपना पहचान पत्र ,पैन कार्ड इत्यादि को अपलोड करोगे जिसका फॉर्मेट आपको GIF, PNG अथवा JPEG का रखना है ।

Free Payment For Labor Card Online /लेबर कार्ड ऑनलाइन के लिए पेमेंट की प्रक्रिया

  • ➡ आप जब फॉर्म को सेव कर लेते हैं तो एडिट फॉर्म करते ही आपको भुगतान करने का बटन दिख जाता है ।
  • ➡ जैसे ही आप भुगतान करें बटन पर क्लिक करते हैं आपसे आवेदन संख्या पूछी जाती है आवेदन संख्या दर्ज कर आपको भुगतान के प्रकार का चयन करना होता है ।
  • ➡ आप जिस भी माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं उसका प्रकार आपको चयन करना होगा। यहां पर भुगतान के लिए दो प्रकार दिए गए हैं 1 चालान ,2 ऑनलाइन ।
  • ➡ चालान का चयन करने पर आप चालान फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और चालान को Pay कर इसे अपलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन का माध्यम चुन proceed to payment के बटन पर क्लिक कर सकते हैं ।
  • ➡ऑनलाइन सेलेक्ट कर अब आप राजकोष की वेबसाइट पर हैं ! जहा आप pay without registration पर क्लिक कर के डिपार्टमेंट (SRV-श्रम तथा रोजगार विभाग, उ० प्र०) सेलेक्ट करें ! उसके बाद Division के कॉलम में सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम डालें ! उसके बाद Select Treasury के कालम में सम्बंधित जनपद की

Treasury को चुनें ! उसके बाद depositor name में फर्म का नाम डालें ! उसके पश्चात सावधानीपूर्वक सम्बंधित अधिनियम के हेड का चयन कर शुल्क अंकित करें !

Save Payment Slip /भुगतान स्लिप को सेव कर रख लें

  • ➡ भुगतान के पश्चात चलान नो0 ,दिनांक, बैंक का नाम आवेदन पत्र में अंकित कर फाइनल सबमिट कर दें ।
  • ➡ इतना करते ही आपका लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  (Labour Registration Department ) हो चुका है , अब संबंधित विभाग के पास आपके आवेदन फॉर्म को भेज दिया जाएगा ।
  • ➡ जब आपका आवेदन फॉर्म संबंधित विभाग के द्वारा सफलतापूर्वक निरीक्षण हो जाए उसके बाद आप लेबर कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट (Labour Card download and print) कर सकते हैं ।

Note:Payment आप्शन पर जा कर Payment Details (Challan no. challan date and bank name) अवश्य भरें अन्यथा आपकी application department में नहीं आ सकेगी |

Process for registration, renewal, and inspection of all acts In This PDF

अब यहां पर हम आपको सभी राज्य के लेबर डिपार्टमेंट वेबसाइट की जानकारी दे रहे हैं / All State Labour Registration Department official website

All state labour department official website

नोट :- हम उम्मीद करते हैं कि आपको लेबर रजिस्ट्रेशन (Labour Registration) और लेबर कार्ड (Labour Card , benefits of labour registration ) से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आप फिर भी इससे संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
ऐसे ही पोस्ट हम अपनी वेबसाइट palamau.in के माध्यम से रोजाना देते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं और इस पोस्ट को लाइक और शेयर भी कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

Labour Card online apply , Labour Card online apply , Labour Card online apply benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration benefits of Labour Registration लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन  लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन , Labour Card online apply , Labour Card online apply , benefits of Labour Registration , लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन , labour department registration , labour department registration

FAQ Labour Registration 2023 | Labour Card All State Apply

✔️ लेबर कार्ड के फायदे /benefits of labour card ?

वैसे तो ( benefits of labour registration department ) लेबर कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं जिसके ऊपर विस्तार में हमने आपको जानकारी दी है । एक नजर में लेबर कार्ड से आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ आपको दिया जाता है ,बेटी की विवाह के लिए ₹55,000 की रकम दी जाती है बेटी के जन्म होने पर ₹25,000 की रकम दी जाती है स्वास्थ्य इलाज के ऊपर खर्च का बहन सरकार के द्वारा किया जाता है और भी जानकारी हमने ऊपर ⏫ विस्तार में बताइए ।

✔️ लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड को कब और कैसे नवीनीकरण करना है ?

लेबर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को हर वर्ष 31 दिसंबर से पहले रिन्यू करवाना होता है , रिन्यू कराने की प्रक्रिया हमने आपको ऊपर के पीडीएफ में बताई है ।

✔️ लेबर रजिस्ट्रेशन के तहत कर्मचारी द्वारा काम करने की आवश्यक कुल घंटे ?

किसी भी कर्मचारी को किसी भी दिन में 8 घंटे से अधिक काम करने की अनुमति नहीं है ।

✔️ क्या कोई कर्मचारी निर्धारित समय से अधिक काम कर अधिक पैसा अर्जित कर सकता है

किसी भी कर्मचारी को कार्यरत समय से 2 घंटे से अधिक यानी कुल 10 घंटे से अधिक कार्य करने की अनुमति नहीं दी गई है , और किसी भी कर्मचारी पर 50 घंटे से अधिक ओवरटाइम करने की अनुमति नहीं दी गई है ,अगर कोई कर्मचारी ओवरटाइम करता है तो उसे चुकाए जाने वाली रकम की दोगुनी रकम चुकानी होती है ।

✔️ HOW CAN I GET LABOR LICENSE?

To get a labor license, you have to do a labor registration under the labor resources registration department of your state. We have given you the above 4 processes of labor registration ( labour card online apply ) .

✔️ BENEFITS OF LABOR CARD?

By the way, there are many benefits of labor card, on which we have given you information in detail. At a glance, you get a lot of benefits from the labor card, you are given the benefit of many government schemes, a sum of ₹ 55,000 is given for the daughter’s marriage, ₹ 25,000 is given after the birth of the daughter. The above expenditure is done by the sister government and we have given more information in detail above.

✔️ HOW AND WHEN TO RENEW THE REGISTRATION CERTIFICATE?

Labor registration department certificate has to be renewed before 31 December every year, we have told you the procedure for renewal in the above PDF.

✔️ TOTAL NUMBER OF HOURS REQUIRED BY AN EMPLOYEE TO BE WORKED UNDER LABOR REGISTRATION?

No employee is allowed to work more than 8 hours in any day.

✔️ CAN AN EMPLOYEE BE EMPLOYED MORE THAN THE PRESENT WORKING HOUR, IF SO WHAT EXTRA REMUNERATION TO BE PAID?

No employee is allowed to work more than 2 hours of working time i.e. more than 10 hours in total, and no employee is allowed to work more than 50 hours of overtime if an employee performs overtime. So he has to pay double the amount to be paid.

Exit mobile version