Palamu

How To Download CSC Seventh Economic Census Application

how to download census अगर आपने भी Seventh Economic Census का कार्य करने के लिए सीएससी की सहायता से अपना आवेदन किया था CSC Seventh Economic Census और आपने इसके लिए ऑनलाइन एग्जाम भी पास कर लिया है तो आज हम आपको बताने वाले हैं आर्थिक जनगणना करने के लिए जो एप्लीकेशन बनाई गई है उसे आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हो ।

Download CSC Seventh Economic Census Application

सातवीं आर्थिक जनगणना ।

Contents

भारत की सातवीं आर्थिक जनगणना 2019 में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करी जानी है जिसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है इसके लिए अपना आवेदन कर एग्जाम भी पास कर लिया है अब उन्हें आर्थिक जनगणना का कार्य करने के लिए सर्टिफिकेट के साथ एप्लीकेशन की जरूरत होगी , सातवीं आर्थिक जनगणना एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें । Download CSC Seventh Economic Census Application

How To Download CSC Seventh Economic Census Application . सातवी आर्थिक जनगणना के एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें !

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप यहां पर क्लिक करें । Click Here To Download Census Application

ऊपर दिए गए लिंक से आप सातवीं आर्थिक जनगणना के एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर पाओगे , इसके बाद आपको इसे उपयोग करने के लिए Sign Up करना होगा ।

जनगणना एप्लीकेशन को कैसे रजिस्टर्ड करें ।

अगर आप सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य करना चाहते हैं और इसके लिए आप ने एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर लिया है तो सबसे पहले इसे आप को रजिस्टर्ड करना होगा , एप्लीकेशन को रजिस्टर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , Sign Up पर क्लिक करते ही आपसे आपकी सीएससी आईडी पूछी जाएगी और साथ में आप से सर्टिफिकेट की आईडी भी मांगी जाएगी ।

सर्टिफिकेट आईडी क्या होती है और कब मिलता है?

सर्टिफिकेट आईडी जब आप ऑनलाइन सुपरवाइजर या एन्यूमैरेटर के एग्जाम का पास कर लेते हो तो MOSPI की तरफ से आपको एक सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराई जाती है सर्टिफिकेट के ऊपर एक यूनिक संख्या लिखी रहती है जो सर्टिफिकेट आईडी होती है , और एप्लीकेशन को रजिस्टर्ड करने में आपको इसी सर्टिफिकेट आईडी की जरूरत होती है ।

आप जब एप्लीकेशन को सीएससी आईडी और सर्टिफिकेट आईडी दर्ज कर रजिस्टर्ड कर लोगे तो यहां पर आप की जानकारी दिख जाएगी , इसके बाद आप आर्थिक जनगणना के कार्य को शुरू कर पाओगे ।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इन सभी पोस्ट को भी देख सकते हैं जहां हमने आपको आर्थिक जनगणना से संबंधित सारी बातें बताई है ।

FAQ Questions Related Download CSC Seventh Economic Census Application

✔️ When was the recent Economic Census conducted in India?

The Ministry of Statistics and Program Implementation, Government of India, fully sponsors this scheme. The country has already undergone five Economic Census in the years 1977, 1980, 1990, 1998, and 2005.

✔️ What is the Economic Census of India?

The Indian Economic Census is a census that aims to count all the entrepreneurial units in the country that engage in any economic activities, either in the agricultural or non-agricultural sectors, which involve the production and/or distribution of goods and/or services not solely for their own use.

✔️ What is the name of census in India?

As of 2021, the decennial Census of India has been carried out 16 times. Although it was initiated by British Viceroy Lord Mayo in 1872 to be conducted every 10 years, the first comprehensive census was conducted in 1881.

✔️ What do you mean by Economic Census?

An economic census refers to a statistical survey that involves conducting a comprehensive count of all the economic units within a given population. It involves the complete enumeration of a population or groups based on specific, well-defined characteristics at a particular point in time. This could include censuses focused on agriculture or manufacturing.

Exit mobile version