eMulakat System: रजिस्ट्रेशन करें, जेल में कैदी से मिले या वीडियो कॉल करें

eMulakat System 2023 New Visit Registration & Login @ eprisons.nic.in | ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन @ National Prison Portal

भारत सरकार द्वारा जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए एक सिस्टम को तैयार किया गया है। जिसका नाम eMulakat System है। ई मुलाकात सिस्टम को केंद्र सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस सिस्टम के माध्यम से कैदियों के परिजन कैदियों से ऑनलाइन वीडियो कॉल कर सकते हैं। और कैदियों से मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करने के लिए ई मुलाकात सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से emulakat system से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे ई मुलाकात सिस्टम क्या है? emulakat system ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इन सभी जानकारी के लिए आप को यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

eMulakat System, ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन

eMulakat System 2023 क्या है?

Contents

“ई-मुलाकात सिस्टम”, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सुविधा हैं, जिससे माध्यम से देश के सभी जेल में बंद कैदी के परिजन घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर के द्वारा वीडियो कॉल के जरिए उनसे बात कर सकते हैं साथ ही उनसे मिलने के लिए ई-मुलाकात वेब पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है, जिसे ई-मुलाकात सिस्टम का नाम दिया गया, जिसकी सहायता से कैदी अपने परिवार के सदस्य, वकील, डॉक्टर से वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सकतें हैं, साथ ही उनसे Face to Face मिल भी सकतें हैं।

ई मुलाकात सिस्टम 2023 Key Highlights

🔥आर्टिकल का नाम   🔥eMulakat System
🔥पोर्टल का नाम 🔥eMulakat  
🔥लॉन्च किया गया   🔥केंद्र सरकार राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा
🔥संबंधित विभाग   🔥राष्ट्रीय कारागार विभाग
🔥लाभार्थी   🔥कैदी एवं उनके परिजन
🔥उद्देश्य   🔥कैदी और उनके परिजनों की मुलाकात ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा कराना
🔥आवेदन प्रक्रिया   🔥ऑनलाइन
🔥अधिकारिक वेबसाइट   🔥Click Here

eMulakat System 2023 का उद्देश्य

ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन – केंद्र सरकार के राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा ई मुलाकात सिस्टम को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य जेल में सजा काट रहे कैदियों के परिजनों की मुलाकात ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से कराना है। ताकि कैदियों के परिजनों को मुलाकात करने के लिए जेल में चक्कर काटने ना पड़े। और ई मुलाकात सिस्टम के माध्यम से आसानी से घर बैठे वीडियो कॉल या मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सके।

ई मुलाकात सिस्टम के लाभ एवं विशेषताएं

  • केंद्र सरकार राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा emulakat system 2023 को शुरू किया गया है।
  • यह एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस सिस्टम के माध्यम से कैदी के परिजन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • इस सिस्टम का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ई मुलाकात सिस्टम के माध्यम से जेल में बंद कैदी के परिजन वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं।
  • जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने के लिए उम्मीदवार ई मुलाकात पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • केंद्र सरकार राष्ट्रीय कारागार विभाग द्वारा emulakat system 2023 को सभी राज्यों में लागू किया गया है।
  • emulakat system के लागू होने से कैदी के परिवारों को काफी राहत मिली है।

ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

E-Mulakat 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कैदी से मुलाक़ात हेतु ई-मुलाकात सिस्टम यूजर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें जो इस प्रकार से है –

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप सबसे पहले आप राष्ट्रिय कैदी सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Visit Registration का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।

eMulakat System, ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ई-मुलाकात सिस्टम रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।

eMulakat System, ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन

  • इस फॉर्म के दो भाग हैं पहले भाग में Visitors और दूसरे भाग में To Meet से संबंधित डिटेल्स को फिल करें।
  • जानकारी (Details) को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को भरें।

eMulakat System, ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन

  • कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

ई-मुलाकात पोर्टल पर Visit Status देखें

आप पोर्टल पर Visit Status चेक कर सकतें हैं। Visit Status को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • ई-मुलाकात पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eprisons.nic.in को ओपन करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Visit Status का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

eMulakat System, ई-मुलाकात सिस्टम यूजर रजिस्ट्रेशन

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
  • पेज पर आपको अपना Registration Number लिखें साथ ही दिया गया Captcha Code भी लिखें और Search पर क्लिक कर दें।

  • अब आपके सामने Visit Status ओपन हो जाएगा।
  • इस प्रकार ई-मुलाकात पोर्टल पर Visit Status चेक कर सकते हैं।

ई-मुलाकात पोर्टल पर शिकायत (Grievance) दर्ज करें।

ई-मुलाकात पोर्टल पर आपको शिकायत(Grievance) दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है, जैसे कैदी से मिलने पर या जेल में कैदी को कोई समस्या है, तो आप पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • आपको सबसे पहले Eprisons की वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप पर ओपन करना हैं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने का फार्म ओपन होगा जिसमें कुछ जानकारी पूछी जाएगी, उसे भरे।

  • अब शिकायतकर्ता की जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि लिखें।
  • फिर नीचे Message Box में अपनी शिकायत लिखें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Captcha Code बॉक्स पर लिखकर Send बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी शिकयत दर्ज कर दी जायेगी।

eMulakat System 2023 के तहत Video Conferencing (VC) कैसे करें :-

  • दोस्तों VC के पहले आपको ई-मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बतायी है।
  • रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर NPIP की तरफ से VC का लॉगिन लिंक भेज दिया जायेगा। आपको लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा। लॉगिन डिटेल्स आपको ईमेल के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।

  • अब यहाँ अपने VisRN नंबर की डिटेल्स डालकर “Next” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद पेज पर दिए गए Joint Meeting के बटन पर क्लिक कर आप अपने संबंधित कैदी के वीडियो कॉल कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप ई-मुलाकात के तहत Video Conferencing (VC) कर सकते हैं।

सारांश (Summary)

जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे eMulakat System से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Palamu News

eMulakat System (FAQs)?

✔️emulakat के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

emulakat के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://eprisons.nic.in/ है।

✔️ई-मुलाकात को लेकर शिकायत (Complaint) कैसे दर्ज करें ?

शिकायत दर्ज करने के लिए आप सबसे पहले emulakat के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं।
पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर Grievance का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Grievance details से संबंधित फॉर्म ओपन हो जाएगा।
अब फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को फिल करें।
डिटेल्स को भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर Send के बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप ई-मुलाकात पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पाएंगे।

✔️ई-मुलाकात का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दोस्तों ई-मुलाकात का अभी तक कोई ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया। जल्द ही इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा।

Leave a Comment