ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2023 Scholarship?

|| ekalyan , E Kalyan Bihar , Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply , Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Apply Online , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ||

Ekalyan Kanya Utthan Yojana बिहार सरकार द्वारा राज्य में लड़कियों को उनकी शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लागू की गई एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूलों और कॉलेजों से लड़कियों की ड्रॉपआउट दर को कम करना है।

Ekalyan Kanya Utthan Yojana के तहत, सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली या कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे वितरित की जाती है। छात्रवृत्ति राशि शिक्षा के स्तर और छात्र की श्रेणी पर आधारित है, और सरकार द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा और अद्यतन की जाती है।

Ekalyan Kanya Utthan Yojana के लिए पात्र होने के लिए, आवेदक एक लड़की होनी चाहिए जो बिहार की स्थायी निवासी हो और कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ती हो, या बिहार के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हो। आवेदक की पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम उपस्थिति 75% होनी चाहिए और सरकार से किसी अन्य छात्रवृत्ति या वित्तीय सहायता का लाभ नहीं उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बहुत पहले ही की गई थी इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य बालिकाओं में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करना है । EKalyan Bihar Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के तहत बालिकाओं को कुल लाभ ₹54100 दी जाती है जिसे लेने के लिए बालिकाओं को स्नातक की शिक्षा प्राप्त करनी होती है । मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को अलग-अलग चरणों में अलग-अलग प्रकार से धनराशि उपलब्ध कराई जाती हैं । मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ जो भी इच्छुक लाभार्थी लेना चाहते हैं उन्हें कन्या उत्थान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है , कैसे आवेदन करना है इसकी प्रक्रिया बताने वाले है ।

ekalyan Scholarship 2023 Online,Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2023 , E Kalyan Bihar,E Kalyan Bihar
ekalyan Scholarship 2023 Online

ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2023

Contents

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री या बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को अलग-अलग पड़ाव पर अलग-अलग धनराशि दी जाती है । जैसे कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करती है तो उन्हें ₹10000 की धनराशि तथा अगर बालिका स्नातकोत्तर करती है तो उन्हें ₹25000 की धनराशि दी जाती है। इसी प्रकार से जन्म तथा उम्र के अलग-अलग पराव पर उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाती है जो कुल ₹54100 तक होती है EKalyan Bihar Kanya Utthan Yojana के लिए बिहार राज्य की कोई भी बालिका आवेदन कर सकती हैं । इस योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर भी आवेदन किया जा सकता है । चलिए आगे बात करते हैं बिहार कन्या उत्थान योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कन्या उत्थान योजना पंजीकरण, आवेदन, प्रक्रिया, पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज इत्यादि के बारे में ।

Kanya utthan Yojana Bihar 2023 एक झलक में

🔥 योजना का नाम 🔥 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
🔥 शुरू किया गया 🔥 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
🔥 विभाग 🔥 महिला कल्याण विभाग बिहार सरकार
🔥 लक्ष्य 🔥 बिहार में छात्राओं के शिक्षा स्तर को ऊपर उठाना
🔥 लाभार्थी 🔥 बिहार राज्य की हर एक बालिका
🔥 लाभ रुपए में 🔥 योजना अंतर्गत कुल 54100 रुपए राज्य सरकार के द्वारा दिए जाते हैं ।
🔥 आवेदन की प्रक्रिया 🔥 ekalyan bihar online के माध्यम से
🔥 आवेदन प्रारंभ की तिथि 🔥 अभी चालू है
🔥 आवेदन करने की अंतिम तिथि 🔥 अभी कोई अंतिम तिथि नहीं
🔥 Official Website 🔥 Click Here

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली किस्ते

क्योंकि हमने आपको पहले भी बताया E Kalyan Bihar Kanya utthan Yojana के तहत कुल आपको ₹54100 की धनराशि दी जाती है जो अलग-अलग चरणों में उपलब्ध कराई जाती है । बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 के तहत पहली किस्त बालिका के जन्म होने पर ₹2000 की दी जाती है जो सीधे बालिका के माता-पिता के बैंक खाते में जमा की जाती है । इसी प्रकार से बालिका के टीकाकरण के समय ₹1000 की धनराशि और फिर जब बालिका की उम्र 1 वर्ष की हो जाती है तो ₹2000 फिर से दिए जाते हैं । इसके बाद मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना स्नातकोत्तर को ₹25000 तथा मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2+ को ₹10000 की धनराशि दी जाती है |

🔥 किस चरण पर पैसा दिया जाता 🔥 कितना पैसा दिया जाता है
🔥 बालिका के जन्म होने पर 🔥 2000 रूपये  
🔥 टीकाकरण होने पर   🔥 1000 रूपये
🔥 1 वर्ष का होने पर 🔥 2000 रूपये  
🔥 इंटर पास करने पर 🔥 10,000 रूपये  
🔥 स्नातक उत्तीर्ण करने पर 🔥 25,000 रूपये  

सेनेटरी नैपकिन के लिए दी जाने वाली धनराशि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

ekalyan Kanya utthan Yojana के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा कन्याओं को सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए ₹150 की धनराशि भी प्रदान की जाती है । लेकिन बिहार सरकार के द्वारा इस धनराशि को दोगुना कर बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत अब सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए कन्याओं को ₹300 की सहायता प्रदान की जाती है । साथ ही बिहार सरकार के द्वारा कन्याओं को स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के दौरान यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सहायता प्रदान की जाती है ।

E Kalyan Bihar यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दी जाने वाली धनराशि

E Kalyan Bihar Kanya utthan Yojana के अंतर्गत यूनिफॉर्म के लिए भी इन बालिकाओं को धनराशि अलग-अलग पराव की जाती हैं , बालिका का की उम्र 1 से 2 वर्ष होने पर ₹400 और 3 से 5 वर्ष उम्र होने पर ₹500 और 6 से 8 वर्ष होने पर ₹700 इसी प्रकार 9 से 12 वर्ष होने पर ₹1000 दिए जाते थे लेकिन इसे अब बढ़ाकर 1 से 2 वर्ष के लिए ₹600, 3 से 5 वर्ष के लिए ₹700 , 6 से 8 वर्ष के लिए ₹1000 तथा 9 से 12 वर्ष के लिए 1500 रुपए कर दिए गए हैं।

धन राशि का विवरण नीचे ग्राफ से समझे

🔥 सेनेटरी नेपकिन के लिए 🔥 300  रूपये  
🔥 यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 🔥 600 रूपये  
🔥 3 से 5 वर्ष की आयु में 🔥 700 रूपये  
🔥 6 से 8 वर्ष की आयु में 🔥 1000 रूपये  
🔥 9 से 12 वर्ष की आयु में 🔥 1500 रूपये  

ekalyan Kanya utthan Yojana Bihar के मुख्य उद्देश्य

जैसा आप सभी जानते हैं बिहार मैं एक ऐसा वर्ग भी है जो आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने की वजह से बहुत पिछड़ा हुआ है साथ ही बिहार में बालिकाओं की शिक्षा को उतनी महत्ता भी नहीं दी जाती थी । बिहार में गर्भपात की भी समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती थी जो फिलहाल खत्म हो चुकी है । कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार की पिछड़े वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कर इनकी शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है । Kanya utthan Yojana के तहत आवेदन करने के बाद बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे बालिका शिक्षित तथा आत्मनिर्भर और सशक्त भी बन पाती है । वही बात की जाए तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार की हर बालिकाओं हर जाति धर्म वर्ग के बालिकाओं के लिए राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई बहुत बड़ी योजना है जिसके अंतर्गत बालिकाओं को कुल ₹54100 धनराशि की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है।

E Kalyan Bihar Kanya utthan Yojana Funds

राज्य सरकार के द्वारा बेटी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहले 840 करोड रुपए आवंटित किए गए थे जिसको बढ़ाकर 1400 करोड़ रुपए कर दिया गया एक बार फिर राज्य सरकार के द्वारा इस रकम को बढ़ाकर 2221 करोड रुपए कर दिया गया है । राज्य के जो भी लोग अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना का लाभ देना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए क्योंकि कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन समय से चालू और फिर समय से बंद हो जाती हैं फिलहाल आवेदन ऑनलाइन चालू है ।

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा भेजे गए फंड का विवरण

यहां हम आपको बिहार सरकार के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत कितने लोगों को कितने पैसे भेजे गए हैं उसका विवरण दे रहे हैं जिसे आप तालिका में देख सकते हैं ।

ekalyan कन्या उत्थान योजना के लाभ

  • ➡️ इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को ₹54100 की कुल धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान बालिका योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी ।
  • ➡️ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत केवल बिहार राज्य की लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं ।
  • ➡️ कन्या उत्थान योजना के तहत ₹54100 की कुल धनराशि बालिका के जन्म से उनके स्नातकोत्तर करने तक में मिल जाती है ।
  • ➡️ बिहार सरकार के द्वारा राज्य भर के 1.60 करोड़ बालिकाओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा ।
  • ➡️ इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए सबसे बड़ी पात्रता जो है की बालिका का विवाह नहीं हुआ हो । ऐसे सभी अविवाहित बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा ।

E Kalyan Bihar Kanya utthan Yojana Required Document ( Eligibility )

  • ➡️ कन्या बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए
  • ➡️ बालिका अविवाहित होनी चाहिए
  • ➡️ आधार कार्ड
  • ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
  • ➡️ इंटर पास मार्कशीट ( माध्यमिक+2 के लिए आवेदन करने की स्थिति में )
  • ➡️ स्नातक पास मार्कशीट (ग्रेजुएशन करने की स्थिति में)
  • ➡️ मोबाइल नंबर
  • ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ➡️ बालिका के सिग्नेचर
  • ➡️ कॉलेज का विवरण
  • ➡️ प्राप्तांक , इत्यादि

बालिका उत्थान योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • ➡️ योजना अंतर्गत केवल क्वालीफाई करने वाली छात्रा ही आवेदन कर सकती हैं (जिन्हे ने इंटरमीडिएट या स्नातकोत्तर किया हो)
  • ➡️ ₹10000 , 12वी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को दिया जाएगा तथा ₹25000 स्नातकोत्तर करने वाली छात्राओं को ।
  • ➡️ योजना के तहत आवेदन केवल छात्रा ही कर सकती हैं छात्र नहीं
  • ➡️ आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकता है ।
  • ➡️ फॉर्म भरने से पहले योजना अंतर्गत पंजीकरण करना अनिवार्य है ।
  • ➡️ लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड होना अनिवार्य है तभी आवेदन को आगे बढ़ाया जा सकता है ।
  • ➡️ यदि किसी छात्रा के महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क कर उनका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते हैं ।
  • ➡️ Kanya utthan Yojana के तहत एक विद्यार्थी यानी छात्राओं द्वारा केवल एक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ।
  • ➡️ आवेदन भरने के दौरान छात्रा को सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा ।
  • ➡️ जब भी आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन करते हैं तो समय-समय पर अपने आवेदन को save करते रहें ।
  • ➡️ जब आपका आवेदन अंतिम रूप से सबमिट हो जाएगा तो यहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिख जाएगी जिसे आप प्रिंट कर सुरक्षित रखें ।
  • ➡️ आवेदन को फाइनल सबमिट करने के बाद ही इस आवेदन पर विचार किया जा सकेगा ।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं और हमने आपको जो पात्रता और आवश्यक दस्तावेज बताई हैं उन्हें आप पूरा करने के बाद आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाएं ।

ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply Process step by step  

Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply,E Kalyan Bihar

kanya utthan yojana apply online , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,E Kalyan Bihar

  • ➡️ Click Here To Apply के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । यहां आपको अपनी Registration number, Date of birth, Total Obtained Marks And Captcha Code की जानकारी दर्ज कर लॉगिन करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

ekalyan kanya utthan login,E Kalyan Bihar

  • ➡️ अब आप लोग इन कहते हैं डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे और यहां पर आपको निम्न चरणों में आवेदन करना होगा ।
  • ➡️ सभी जानकारी महाविद्यालय की जानकारी इत्यादि जैसे आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा और सबमिट करना होगा ।
  • ➡️ सबमिट करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप दे के बटन पर क्लिक करना होगा और अपने आवेदन को फाइनल सबमिट कर देना होगा ।
  • ➡️ फाइनल सबमिट करने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर इसे save कर रख लें ।

नोट :- आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना आवश्यक है यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होता है या कोई त्रुटि हो जाती है तो इसकी बदौलत आप भविष्य में सुधार कर सकते हैं ।

Video : Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply Complete Process

यहां नीचे हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें आपको ekalyan Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Online Apply करने की संपूर्ण प्रक्रिया पूरे विस्तार में बताई गई हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लॉगिन कैसे करें ?

अगर आपने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड मौजूद है तब आप इसे काफी आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।

ekalyan Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Login Process

  • ➡️ सबसे पहले आपको कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , edudbt.bih.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा यहां आपको ऊपर में कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए लॉगइन लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ यहां आपको For Student Registration and Login Only के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • ➡️ इस पेज पर आपको लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें का एक लिंक तीसरे नंबर पर देखने को मिलेगा ।  लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें| [ लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें  ]. के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ चुका है जैसा नीचे देख सकते हैं , यहां आपको यूजरनेम पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगइन करना होगा । ↗️

 E Kalyan Bihar , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,E Kalyan Bihar

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लॉगइन आईडी पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें ?

  • ➡️ लॉगइन आईडी पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में आपको यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है ↗️ जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप कन्या उत्थान योजना लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे । जो प्रोसेस हमने आपको ऊपर लॉगइन के लिए बताया है समान वहीं।
  • ➡️ यहां लॉगइन टैब में आपको नीचे Forget User ID and Password ↗️ का एक लिंक देखने को मिलेगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

  • ➡️ यहां पर आपको Forget user ID and password Search By Date Of Birth Mobile Number देखने को मिलेगा । जैसे ही आप किसी एक का चयन करेंगे आपके सामने कुछ नया ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे , जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

 

  • ➡️ अभी यहां आपको अपना नाम ,आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और View के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप View के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी आ जाएगी ।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत अगर आपने ऑनलाइन आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाए ।

Ekalyan Kanya Utthan Yojana Application status check process

  • ➡️ सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे , वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ यहां पर आपको आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना है और तब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको बहुत सारे लिंक देखने को मिलेंगे । इसमें आपको एक लिंक View Application Status of Student [ Click here to View  ] का देखने को मिलेगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस ऑफ स्टूडेंट का एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇👇

  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको Search by Aadhaar number or Account Number का चयन करना होगा उसकी संख्या दर्ज करनी होगी और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ➡️ सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आप अपने आवेदन की स्थिति को देख पाएंगे ।

EKalyan Bihar Kanya utthan Yojana Helpline number

अगर आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही है या फिर किसी और प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही है तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं । हेल्पलाइन नंबर का विवरण निम्नलिखित है :-

  1. Adarsh Abhishek – +91-8292825106
  2. Raj Kumar – +91-9534547098
  3. Kumar Indrajeet – +91-8986294256
  4. IP Phone (For NIC) – 23323
  5. Mail Us : [email protected]

FAQ ekalyan Kanya utthan Yojana Bihar 2023

Q 1. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाली योजना है इस योजना के तहत बिहार की बालिकाओं को आवेदन के पश्चात कुल आर्थिक मदद ₹54100 की पहुंचाई जाती है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उनके स्नातकोत्तर करने तक सरकार ₹54100 की मदद देती है जिसमें माध्यमिक +2 उत्तीर्ण करने पर ₹10000 तथा स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 शामिल हैं ।

Q 2. क्या कोई भी बिहार की बालिका इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है ?

जी “हां” कोई भी बालिका मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना बिहार के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं ।

Q 3. क्या केवल प्रथम श्रेणी से पास बालिका को ही पैसे दिए जाएंगे ?

“नहीं” मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना E Kalyan Bihar के तहत आप बस पास होने चाहिए आपकी श्रेणी प्रथम द्वितीय तृतीय हो इससे कोई मतलब नहीं है । उत्तीर्ण होने की स्थिति में ही आपको लाभ दिया जाएगा

Q 4. क्या मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के किसी भी जाति धर्म की बालिका आवेदन कर सकती है ?

जी “हां” आप किसी भी जाति ,धर्म, वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं आप मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q 5. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत कब और कितना पैसा मिलता है ?

बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar के तहत बालिका के जन्म पर ₹2000 टीकाकरण के समय ₹1000 बालिका की उम्र 1 वर्ष हो जाने पर ₹2000 इंटर पास करने पर ₹10000 स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 तथा और भी लोग हैं जो कपड़े और सैनिटरी नैपकिन के लिए राज्य सरकार के द्वारा दी जाती हैं।

Q 6. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट पासबुक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,साइन की स्कैन कॉपी, इंटर पास मार्कशीट ,स्नातकोत्तर मार्कशीट , इत्यादि

Q 7. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं ?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar  के ऑनलाइन आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट edudbt.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया हमने आर्टिकल के ऊपर में विस्तार में बताइए हैं तथा हमने आपको प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से भी समझाई हैं ।

नोट :- प्रिय पाठकों आज के इस आर्टिकल में हमने आपने बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना या मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना से संबंधित लगभग सारी जानकारी प्रदान की है अगर फिर भी आप कुछ पूछना यह जानना चाहते हैं तो कमेंट कर पूछ सकते हैं हमारे टीम द्वारा आपका रिप्लाई जरूर किया जाएगा ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

E Kalyan Bihar

FAQ e kalyan Kanya utthan Yojana Bihar 2023

✔️ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

e kalyan Bihar मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाली योजना है इस योजना के तहत बिहार की बालिकाओं को आवेदन के पश्चात कुल आर्थिक मदद ₹54100 की पहुंचाई जाती है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उनके स्नातकोत्तर करने तक सरकार ₹54100 की मदद देती है जिसमें माध्यमिक +2 उत्तीर्ण करने पर ₹10000 तथा स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 शामिल हैं ।

✔️ क्या कोई भी बिहार की बालिका इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है ?

जी “हां” कोई भी बालिका मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना बिहार E Kalyan Bihar के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं ।

✔️ क्या केवल प्रथम श्रेणी से पास बालिका को ही पैसे दिए जाएंगे ?

“नहीं” मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना ekalyan Bihar के तहत आप बस पास होने चाहिए आपकी श्रेणी प्रथम द्वितीय तृतीय हो इससे कोई मतलब नहीं है । उत्तीर्ण होने की स्थिति में ही आपको लाभ दिया जाएगा

✔️ क्या मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के किसी भी जाति धर्म की बालिका आवेदन कर सकती है ?

जी “हां” आप किसी भी जाति ,धर्म, वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं आप मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना ekalyan के लिए आवेदन कर सकते हैं

✔️ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत कब और कितना पैसा मिलता है ?

बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar के तहत बालिका के जन्म पर ₹2000 टीकाकरण के समय ₹1000 बालिका की उम्र 1 वर्ष हो जाने पर ₹2000 इंटर पास करने पर ₹10000 स्नातकोत्तर करने पर ₹25000 तथा और भी लोग हैं जो कपड़े और सैनिटरी नैपकिन के लिए राज्य सरकार के द्वारा दी जाती हैं।

✔️ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट पासबुक ,पासपोर्ट साइज फोटो ,साइन की स्कैन कॉपी, इंटर पास मार्कशीट ,स्नातकोत्तर मार्कशीट , इत्यादि

✔️ मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं ?

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना E Kalyan Bihar के ऑनलाइन आवेदन आप इसके आधिकारिक वेबसाइट edudbt.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया हमने आर्टिकल के ऊपर में विस्तार में बताइए हैं तथा हमने आपको प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से भी समझाई हैं ।

Leave a Comment