Palamu

E-Shram : अगली क़िस्त 3 हजार की कब मिलेगी, Check Date?

|| E-Shram Card , eshram, eshram seva, regester eshram gov in, eshram gov in csc, eshram gov ||

e shram bhatta 2022 : e shram card  के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों को प्रतिमाह ₹1000 का आर्थिक लाभ दिया जाएगा , इसके लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तरों पर कार्य कर रही है और सरकार के तरफ से इस योजना के अंतर्गत भत्ते की राशि भेजने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है । श्रम विभाग के अनुसार 90% तक मजदूरों का पंजीकरण हो चुका है और बाकी बचे लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण e shram card 2022 के अंतर्गत करवा ले ।

                    श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार e shram card 2022 के अंतर्गत जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2021 से पहले अपना पंजीकरण ई शर्म कार्ड के अंतर्गत करवा लिया है उन्हें आर्थिक सहायता मिलना शुरू हो चुकी है । यह पैसा श्रमिकों को कोरोनावायरस को देखते हुए और बेरोजगारी के आलम को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है यह पैसा प्राप्त कर श्रमिक अपना भरण-पोषण कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति में कर पाएंगे ।

e shram card 1000 rupees यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बना रखा है तो आपको भी यूपी सरकार की ओर से भरण पोषण भत्ता के तहत दिए जाने वाली 2000/- रूपये की राशि की पहली क़िस्त यानि की ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त 1000 रुपये आपके खाते में आ गई होंगी। बीते दिनों उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की लगभग 1.5 करोड़ संघठित और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता के तहत पहली क़िस्त 1000/- रूपये जमा करवाई गई है। और शेष 1000/- रुपये की राशि फरवरी और मार्च के महीने में 500-500 रुपये श्रमिकों के खाते में दिए जायेंगे। 

e shram card 1000 , eshram gov in

ई-श्रम कार्ड धारकों को ₹1000 मिलना शुरू पैसा चेक करे खाते में 2022?

Contents

हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी उत्तर प्रदेश के श्रमिको का स्वागत करते हुए आपको खुशखबरी देना चाहते है कि, यदि आपने भी अपना ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप अपने बैंक खाते को चेक कीजिए क्योंकि यू.पी सरकार द्धारा उसमें 1000 रुपय जमा किये गये है।

अब हम, आपको विस्तार से बताते है कि, यू.पी सरकार द्धारा राज्य के 3 करोड़ 81 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को भरण – पोषण भत्ता के प्रथम चरण के तहत 1.50 करोड़ श्रमिको के खाते में भरण – पोषण भत्ता के 500 रुपयो की दो किस्तो की दर से कुल 1000 रुपयो को लाभार्थियो के बैंक खाते में जमा किया गया।

E-shram भरण पोषण भत्ता योजना 2022?

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना माहमारी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए संघठित और असंगठित क्षेत्र के तक़रीबन 3 करोड़ श्रमिकों को, चार महीनो तक 500-500 रुपये प्रति महीने के हिसाब से 2000/- रुपये उनके बैंक खाते में देने की घोषणा की थी और इस योजना को भरण पोषण भत्ता योजना का नाम दिया था।

आवेदन शुल्क
🔥 e Shram Card 1st Installment 🔥 For Gen/ BC-II: Rs.0/-
🔥 For SC/ ST: Rs.0/-
🔥 e Shram Card 2nd Installment 🔥 For Gen/ BC-II: Rs.0/-
🔥 For SC/ ST: Rs.0/-
🔥 e Shram Card 3rd Installment 🔥 For Gen/ BC-II: Rs.0/-
🔥 For SC/ ST: Rs.0/-
🔥 आयु सीमा  
🔥 Minimum Age :- 15 साल
🔥 Maximum Age :- 60 साल
🔥 e Shram Card 1st Installment

अन्त, हमारे सभी श्रमिक आसानी से 1000 रुपयो के अपने खाते में भुगतान का स्टेट्स देख सकें इसकी भी पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल में प्रदान की ही जिसके अनुसार आप अपने पेमेंट का स्टेट्स देख सकते है।

  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म के भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना देना होगा जिससे आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा जिसकी मदद से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • लॉगिन करने के बाद आपको Search Bar मे PFMS लिखकर सर्च करना होगा,
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको बता दिया जायेगा कि, आपको ई श्रम कार्ड का 1000 रुपया मिला है या नहीं आदि।

E-shram योजना के तहत मिलने वाले लाभ?

सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |

E Shram Portal Registration @Register.Eshram.Gov.In, CSC Login Highlights | E Shram Card Benefits

🔥 Department 🔥 Labour and Employment Dept.
🔥 Country 🔥 India
🔥 Scheme 🔥 E-SHRAM Portal or Shramik Registration Online
🔥 Launched Date 🔥 26th August 2021
🔥 Launched By 🔥 Bhupender Yadav, Labour Minister
🔥 Toll-Free Number 🔥 14434
🔥 Official Website 🔥 e shram.gov.in Click Here

e-Shram Yojana Kya hai ? / ई श्रम योजना क्या है ? | e shram card benefits

e-Shram Yojana वास्तविक में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा , वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी । eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार अर्थात राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना जो इन लोगों को सीधा लाभ दे सके का सुचारू रूप से संचालन करने में मदद मिलेगी जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा और तेजी से लाभ मिल पाएगा ।

तो अब तक आपने जाना कि ई श्रम योजना नाम से एक योजना की शुरुआत हुई है जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण होगा और उन्हें लाभ मिलेगा , लेकिन ऐसे में यह सवाल लाजिमी हैं कि असंगठित क्षेत्र का कामगार कौन है ?

असंगठित क्षेत्र क्या होता है और इसके अंतर्गत किस प्रकार के काम करने वाले व्यक्ति को शामिल किया गया है

साधारण शब्दों में बात करें तो और संगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है यानी साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नहीं मिल रही है , आप कुछ ऐसे काम से जुड़े हैं जिसके अंतर्गत आपके पास हमेशा काम नहीं रहता । संगठित क्षेत्र निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों से मिलकर बनता है जो नियमित वेतन परी लगदी या और अन्य लाभ प्राप्त करते हैं जिसमें भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के रूप में अवकाश और सामाजिक सुरक्षा शामिल होते हैं । यानी यदि आप संगठित क्षेत्र से आते हैं तो आप e-Shram Yojana के अंतर्गत 1 लाभार्थी नहीं हो सकते हैं और आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा ।

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ छोटे और सीमांत किसान
  • ➡️ एकृषि मजदूर
  • ➡️ शेरक्रॉपर्स
  • ➡️ मछुआरे
  • ➡️ पशुपालन में लगे लोग
  • ➡️ बीड़ी रोलिंग
  • ➡️ लेवलिंग और पैकिंग
  • ➡️ भवन और निर्माण श्रमिक
  • ➡️ चमड़े के कर्मचारी
  • ➡️ बुनकरों
  • ➡️ बढ़ाई
  • ➡️ नमक कार्यकर्ता
  • ➡️ ट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • ➡️ आरा मिल में काम करने वाले

NDUW क्या है ? , e-Shram card kya Hai | e shram card benefits

NDUW का पूरा नाम National Database of Uncategorized Workers है , श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है ।

  • ➡️ श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है ।
  • ➡️ वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है ।
  • ➡️ प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा |

ई श्रम योजना के लाभ / E Shram Card Benefits 

वैसे तो ई श्रम कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हैं जो सीधे रुप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे, लेकिन इनमें से प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं :-

  • ➡️ इस डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा
  • ➡️ श्रमिकों को बजे सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा
  • ➡️ NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ ले सकते हैं और पंजीकरण के बाद उन्हें 1 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा ।

NDUW मे रजिस्ट्रेशन क्यों करें ? / NDUW Card Kyun Banaye

  • ➡️ असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।
  • ➡️ यह डेटाबेस असंगठित श्रमिकों के लिए नीति और कार्यक्रम बनाने में सरकार की मदद करेगी।
  • ➡️ अनौपचारिक क्षेत्र से औपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों की आवाजाही और इसके विपरीत उनके व्यवसाय कौशल विकास आदि पर केंद्र सरकार द्वारा नजर रखा जाएगा और इस हिसाब से उन्हें उचित काम रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ।
  • ➡️ प्रवासी श्रमिक कार्य बल को ट्रैक कर उन्हें अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ।

E-Shram Card Scheme Eligibility Criteria / ई श्रम पात्रता एवं मापदंड

NDUW Card Apply करने के लिए अर्थात UAN Card प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गई पात्रता एवं मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है :-

  • ➡️ आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • ➡️ आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • ➡️ आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • ➡️ आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents For UAN Card

1. अनिवार्य दस्तावेज

  • ➡️ आधार नंबर का उपयोग कर अनिवार्य ईकेवाईसी
               ओटीपी
               फिंगरप्रिंट
               आंख की पुतली
  • ➡️ बैंक अकाउंट नंबर
  • ➡️ मोबाइल नंबर

2. ऐच्छिक डॉक्यूमेंट

  • ➡️ शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • ➡️ आय प्रमाण पत्र
  • ➡️ व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • ➡️ कौशल प्रमाण पत्र

NDUW Card कैसे बनवाएं , eShram Card , UAN बनाने का तरीका क्या है ?

वैसे तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अपना ई-श्रमिक कार्ड  eshram gov in csc बनवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया हम विस्तार में जानेंगे , ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने नजदीक में मौजूद किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं ।

कॉमन सर्विस सेंटर से श्रमिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया / CSC UAN card Apply Process

  • ➡️ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और उन्हें कहना होगा कि आप UAN card यानी eshram Card बनवाना चाहते हैं ।
  • ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( eshram gov in csc ) के द्वारा आपसे आपका आधार कार्ड संख्या पूछा जाएगा और कुछ जानकारी जैसे कि आपका पता इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा ।
  • ➡️ दस्तावेज के रूप में आप से कुछ दस्तावेज की मांग की जा सकती है जैसे कि आपका आय प्रमाण पत्र, आपका व्यवसाय प्रमाण पत्र, आपका शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है)
  • ➡️ कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( eshram gov in csc) के द्वारा आप का पंजीकरण E Shram Portal पर ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दी जाएगी ।
  • ➡️ संचालक के द्वारा आपको ही श्रम कार्ड a4 पेपर पर सादा प्रिंट करके दिया जाएगा जिसके लिए आपसे ₹1 भी नहीं ली जाएगी ।
  • ➡️ यदि आप ई श्रम कार्ड कलर में आधार कार्ड की तरह प्रिंट करवा कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।

तो अब तक आपने NDUW Card Yojana और e-Shram Card के बारे में लगभग सारी जानकारी प्राप्त की आपने यह भी जान लिया कि ई श्रम कार्ड ऑफलाइन के माध्यम से कैसे बनाया जाता है , अब आगे हम विस्तार में जानेंगे NDUW Card Online Applyकैसे किया जाए ।

What is the purpose of E-Shram Card?

Objectives of eSHRAM Portal Creation of a centralized database of all unorganized workers (UWs) including Construction Workers, Migrant Workers, Gig and Platform workers, Street Vendors, Domestic Workers, Agriculture Workers, etc., to be seeded with Aadhaar, eshram seva, eshram seva, eshram seva, regester eshram gov in, regester eshram gov in, eshram gov in csc, eshram gov in csc, regester eshram gov in, eshram gov in , E-Shram Card , E-Shram Card , E-Shram Card csc

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ e-Shram Card Self Registration 2022 | ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन

✔️ What is the purpose of eSHRAM?

Objectives of eSHRAM Portal Creation of a centralized database of all unorganized workers (UWs) including Construction Workers, Migrant Workers, Gig and Platform workers, Street Vendors, Domestic Workers, Agriculture Workers, etc., to be seeded with Aadhaar

✔️ What Is EShram Card And What Are Its Benefits?

NDUW Card is the name of the eshram card started by the central government , and after the creation of this card, the central government will already have information about the workers of every unorganized sector of the country, after the information is available, the central government If needed, it will be able to give direct benefits to the workers of the unorganized sector by using it, and there are many benefits of having a UAN card , which we have explained in full detail above this article

✔️ Does EShram, UAN Card Have Some Validity?

No, it is valid for a lifetime, once you create an eShram card , you will never need to create a card again in the future.

Exit mobile version