CSC Champion Vle Program क्या है , Champion Vle कैसे बने ,कमाई

अगर आप एक CSC के VLE है तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है ,CSC में एक नई प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसे CSC Champion Vle Program का नाम दिया गया है Common Service Centre इससे आप जुड़कर csc new schemeअच्छी कमाई कर सकते हैं ।csc new scheme

CSC Champion Vle Program

CSC Champion Vle Program

Contents

कॉमन सर्विस सेंटर के अंदर कार्य करने वाले ACTIVE VLE के पास एक सुनहरा अवसर है वह CSC Champion Vle Program  में चैंपियन VLE बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

CSC Champion Vle Program क्या है !

Champion Vle Program के तहत ब्लॉक के एक सबसे ज्यादा कार्य करने वाले VLE को इस प्रोग्राम में जुड़ने का मौका मिल सकता है , CSC Champion Vle Program के तहत वह अपने ब्लॉक का एक तरह से मालिक होगा , चैंपियन VLE बनने पर ब्लॉक के हर आम VLE की बागडोर चैंपियन VLE के हाथ में ही रहेगी यहां तक की चैंपियन VLE को CSC से कमीशन भी दिया जाएगा जिससे वह अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे ।

चैंपियन VLE क्या है इसकी भूमिका क्या होगी ?

चैंपियन VLE को ब्लॉक लेवल पर नियुक्त किया जाएगा , जिसके पास ब्लॉक में चल रहे हर एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की डिटेल रहेगी । चैंपियन VLE को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की मदद , ट्रेनिंग इत्यादि जैसे काम करने होंगे ।

कौन बन सकता है चैंपियन VLE ?

वह VLE जो सीएससी की लगभग हर सेवाओं का उपयोग करता है ,पुराना VLE है , csc new scheme उसका सीएससी सेंटर फिजिकली वेरीफाइड है , और उसकी डिस्टिक मैनेजर से अच्छी जान पहचान है ।

CSC Champion Vle Program से किस प्रकार जुड़ सकते हैं ?

जो कोई CSC संचालक CSC Champion Vle Program के तहत जुड़कर Champion Vle बनना चाहता है उसे सबसे पहले डिस्टिक मैनेजर से संपर्क कर बताना होगा कि वह चैंपियन VLE बनने के लिए इच्छुक है । अगर सब सही रहता है तो डिस्टिक मैनेजर के द्वारा उसे उस ब्लाक का चैंपियन VLE बना दिया जाएगा ।

csc चैंपियन VLE का क्या काम है !

चैंपियन VLE का भी लगभग काम डिस्टिक मैनेजर की तरह ही है , जैसे डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जिले के हर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की मदद करता है, सीएससी की नई सेवाओं के बारे में बताता है, VLE की ट्रेनिंग करवाता है इसी प्रकार से चैंपियन VLE अपने ब्लॉक के कॉमन सर्विस सेंटर Common Service Centre संचालकों की मदद, csc new scheme ट्रेनिंग, सपोर्ट आदि जैसे काम करेंगे ।

चैंपियन VLE बनने के फायदे ।

अगर आप सीएससी के माध्यम से अपने ब्लॉक के चैंपियन VLE बन जाते हो तो आपको आपके ब्लॉक के अंदर कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों जिनको अपने ट्रेनिंग दी है के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन के ऊपर कमीशन दिया जाएगा । यानी आप जिस कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की मदद करते हैं या जो आप के नीचे आता है उसके द्वारा डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपयोग की गई सर्विस, या किए गए ट्रांजैक्शन पर आपको कमीशन दिया जाएगा ।

नोट:- यह कमीशन फिलहाल B2B सर्विस पर दी जाएंगी और हर सर्विसेज के लिए कमीशन अलग अलग होगा । जिसकी जानकारी आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से ले सकते हैं ।

अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक है तो आप अपने ब्लॉक के चैंपियन VLE के लिए आज ही आवेदन अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से करवा ले । इससे आपकी अतिरिक्त कमाई होगी और आप को इज्जत सम्मान भी मिलेगा ।

Common Service Centre

7वीं आर्थिक जनगणना 2019 में कितनी मिलेगी सैलरी Enumrator Or Supervisor,कैसी है कमाई जाने सारी बातें ।
CSC HDFC CSP Commission ,VLE को मिलेगा HDFC से इतना कमीशन ,अच्छी कमाई । जाने पूरा प्रोसेस । ।
How To CSC Vle Open Current & Saving Account Under HDFC Bank CSP, CSC से HDFC बैंक का चालू या बचत खाता VLE कैसे खोलें ।
Paytm कि नई सुविधा , 4.3 करोड़ यूज़र को मिलेगा इसका फायदा । बैंक आपके जेब में ।।
{PMKVY 2019} जानिये क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना? कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

FAQ Questions Related CSC Champion Vle Program

✔️ सीएससी में क्या क्या काम होता है?

CSC के द्वारा आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे कई सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और कई अन्य तरह की सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

✔️ सीएससी में पैसे कैसे कमाए?

कॉमन सर्विस सेंटर पर किए गए हर ट्रांजेक्शन पर सरकार 11 रुपये देती है । इसके अलावा ट्रेन, फ्लाइट और बस के टिकट के लिए 10 से 20 रुपये मिलेंगे। Common Service Centre इसके अलावा अन्य काम जैसे बिलों का भुगतान और सरकारी योजना में पंजीकरण सीएससी के माध्यम से किया जाता है, इससे भी आप कमाई कर सकते हैं।

✔️ CSC कितने प्रकार के होते हैं?

List of Services Provided by Common Service Centers (CSC VLE) CSC योजना नागरिक (G2C) सेवाओं, (B2C) सेवाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, वित्तीय समावेशन सेवाओं, शिक्षा सेवाओं और कृषि सेवाओं को पहुंचाने पर केंद्रित है।

✔️ सीएससी का मालिक कौन है?

भारत सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर योजना शुरू की। यह राष्ट्रीय ई-शासन प्लान योजना के भाग के रूप में किया गया था। इसका उद्देश्य भारत के नागरिक के तहत अपने घर पर नागरिकों को G2C (सरकार से नागरिक) और B2C (बिजनेस से नागरिक) सेवाएं प्रदान करना है।

✔️ सीएससी में कितना समय लगता है?

सीएससी पास करने के लिए दो परीक्षाएं (भाग 1 और भाग 2) लिखने की आवश्यकता होती है, जिन्हें पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण के 365 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। csc new scheme यह अनुशंसा की जाती है कि छात्र कैनेडियन सिक्योरिटीज कोर्स के लिए अध्ययन के लिए 150 से 200 घंटे आवंटित करें।

Leave a Comment