CSC Ayushman Bharat Work :- सीएससी ने आयुष्मान भारत का काम करने वाले VLE को चेतावनी दी है । ayushman card download जो Vle आयुष्मान भारत का काम करते हुए इस गलती को करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनकी CSC ID को भी BLOCK किया जाएगा ।ayushman card login online,csc portal,
आयुष्मान भारत का काम करने में न करें ये गलती ।
Contents
सीएससी से जो कोई भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य करता है उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए बेनेफिशरी का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड भी सीएससी पोर्टल के जरिए डाउनलोड किया जाना अनिवार्य है । जो कोई भी VLE ऐसा करता नहीं पाया जाता है उसपर सीएससी csc portal और आयुष्मान भारत दोनों मिलकर कानूनी कार्रवाई करेंगे ।
क्या है पूरा मामला ।
कुछ vle आयुष्मान भारत के लिए लाभार्थी का पंजीकरण CSC के माध्यम से Pmjay.csccloud.in के पोर्टल पर करते है लेकिन जब लाभार्थी का अप्रूवल मिल जाता है और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड करने की बारी आती है तब उस कार्ड को जन-आरोग्य मित्र के पास से डाउनलोड करवाता है , जिसके चलते vle को सीएससी को 9 रुपए देने नहीं परते है । ayushman card download जिससे VLE को ₹30 में ₹29-₹28 बचत होती है , लेकिन ऐसा करना नियम के खिलाफ है और ऐसा करते पकड़े जाने पर उन सीएससी संचालकों की CSC ID को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है । ऐसा ऑफिशियल सीएससी के द्वारा बताया गया है ।
सीएससी ने दी सबों को चेतावनी ।
सीएससी सेंट्रल टीम के द्वारा सभी VLE के डिजीमेल पर एक नोटिफिकेशन भेजा गया है जिसमें ऐसी बातें बताई गई है कि आयुष्मान भारत में काम करने वाले VLE ऊपर बताए गए गलती को करते हैं । तो उनकी सीएससी आईडी को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
कुछ इस प्रकार का था नोटिफिकेशन ।
Print of Golden Card Of Ayushman Bharat Service
Dear VLEs,
It is mandatory for CSCs to print all the approved Ayushman Bharat Card and handover to beneficiaries. CSC SPV will deduct the amount from VLEs wallet for all the approved cards.
Incase of any defaults, along with deduction of balance, the Ayushman Bharat service of that VLE will be blocked and other strict actions may be taken.
Best Regards
CSC SPV Team
इस सूचना से संबंधित अधिक जानकारी आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं ।
FAQ Questions Related CSC Ayushman Bharat Work
“अपने केवाईसी पूरा करने के लिए, होमपेज पर ‘डू योर केवाईसी’ पर क्लिक करें और आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘साइन इन’ पर क्लिक करें। csc portal अब आप अपने आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।”
यदि आपने पहले से ही आयुष्मान कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो आपको pmjay.gov.in पर जाकर कार्ड डाउनलोड करना होगा। जो लोग आयुष्मान भारत कार्ड के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किये हैं, उन्हें pmjay.gov.in पर लॉगिन करके अपने डैशबोर्ड तक पहुँचने का मौका मिलेगा।
बीमारियों और उपचारों की सूची। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना की सरकार हर साल देश के हर गरीब परिवार के लिए 5 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज प्रदान करती है। ayushman card login online इस योजना के अंतर्गत 1570 से अधिक बीमारियों या शारीरिक समस्याओं के इलाज का विकल्प होता है।
जो लोग हस्तचलित नैमित्तिक श्रमिक हों और भूमिहीन गृहस्थी धारक हों, उनके परिवार में महिला मुखिया हो एवं उनके घर में 16-59 वर्ष के पुरुष सदस्य न हों, तथा उनके घर में दिव्यांग एवं कोई सक्षम शरीर सदस्य न हों और वे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित हों।