Palamu

CSC से पतंजल अच्छी कमाई, Open Patanjali Arogya Kendra from CSC

Patanjali Arogya Kendra अगर आपके पास पूंजी की कमी है और आप पतंजलि के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए काफी बड़ा है, अब कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से पतंजलि आरोग्य केंद्र खोल सकते हैं नीचे सभी जानकारी दी गई है । patanjali arogya kendra franchise,patanjali franchise online apply,patanjali arogya kendra list,patanjali arogya vati

patanjali arogya kendra franchise

पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र आवश्यकता एवं संकल्प

परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज एवं श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज तथा पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी के प्रचार-प्रसार के साथ देश के कोने-कोने तक इस अभियान को ‘स्वदेशी से सम्रद्धि’ के साथ जोड़कर विस्तार दिया जा रहा है। patanjali arogya kendra franchise इस कार्य के लिए भारत सरकार के CSC संस्थान द्वारा संचालित केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक जिले, तहसील एवं ग्राम स्तर पर नये पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्रों का स्थापित किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भाई/बहनों व उनके पारिवारिकजनों को स्वदेशी से स्वास्थ्य व सम्रद्धि प्राप्ति के लिए एक नया अभियान प्रारम्भ किया जा सके।

इसके लिए कम पूंजी निवेश एवं सीमित साधनों के आधार पर इन सेन्टरों को खोला जाना निश्चित हुआ है, पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्रों में संस्था द्वारा निर्मित कुछ पेटेन्ट आयुर्वेदिक औषधियाँ, खाद्य उत्पाद, आयुर्वेदिक सौन्दर्य प्रसाधन उत्पाद एवं अन्य मुख्य उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।

इन उत्पादों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए ‘स्वदेशी सम्रद्धि कार्ड योजना’ के सदस्य बनाना व उन्हें पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र के स्वदेशी अभियान से जोड़ना तथा केन्द्र के माध्यम से इस सेवा को क्रियान्वयन करना है। patanjali arogya vati जिससे गाँव-गाँव तक पतंजलि के गुणवत्तायुक्त उत्पाद 5 से 10 प्रतिशत तक की विशेष छूट पर सभी को प्राप्त हो सकें। patanjali franchise online apply स्वदेशी सम्रद्धि योजना के अन्तर्गत जुड़ने वाले सदस्यों को विशेष सहयोग प्रदान करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें स्वदेशी सम्रद्धि कार्ड धाारक सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके द्वारा नामांकित या आश्रित व्यक्ति को अनुदान सहयोग के रूप में 5,00,000/- (पाँच लाख रुपये) की राशि प्रदान की जायेगी। स्थायी दिव्यांगता (Disability) होने पर स्वदेशी सम्रद्धि कार्ड धाारक को 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रुपये) सहयोग के रूप में प्रदान किये जायेंगे।

यह योजना माननीय प्रधाानमंत्री जी के डिजीटल पेमेंट (कैशलेस योजना) का सबसे बड़ा अभियान भी होगी।

पतंजलि CSC आरोग्य केन्द्र हेतु जानकारियाँ/नियमावली

✔️ How much money needed to open Patanjali store?

The aforementioned prices pertain to the store opening expenses, while the cost of owning a Patanjali Franchise ranges from 5 lakhs for a small shop to 2 crores for Mega Stores. patanjali franchise online apply The quoted price encompasses the costs of interior design, setup, and inventory. patanjali arogya kendra list Patanjali Mega Stores can occupy a floor area of 300 sq. ft. at a minimum, and up to 2000 sq. ft. at a maximum patanjali arogya vati.

✔️ How much does Patanjali franchise cost?

patanjali arogya kendra list To initiate a Patanjali franchise, a cash investment of at least 7 lakhs is required, with the upper limit being 70 lakhs. This implies that those who wish to commence a franchise can do so at the minimum cost of 7 lakhs.

✔️ Is Patanjali franchise profitable?

Taking into account the typical profit margin for Patanjali franchise stores, it ranges from 10% to 15%. Using these figures as an example, if the total sales for a given month amount to 3 lakhs rupees, a net profit of 30k to 35k can be expected.

✔️ What is the salary of Patanjali sales?

The standard monthly salary for a Patanjali Ayurved Sales Officer is ₹32,088. patanjali arogya vati However, the salary range for Sales Officers at Patanjali Ayurved can vary from ₹20,701 to ₹45,168 per month. This approximation is derived from 14 Sales Officer salary reports submitted by employees or estimated through statistical means.

Exit mobile version