Palamu

Bihar Berojgari Bhatta Yojana: बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना, अप्लाई ऑनलाइन ?

|| बेरोजगारी भत्ता 2022 | Berojgari Bhatta online Registration | mnssby | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | बेरोजगारी भत्ता योजना की नई वेबसाइट | Berojgari Bhatta form | Berojgari Bhatta form pdf , 7 nischay||

देश के लगभग हर राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं इस बेरोजगारी के कारण उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है और देश में अभी नौकरी है ही नहीं सरकार इसके लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार हैं । बेरोजगारी भत्ता योजना हर राज्य के लिए अलग-अलग चलाई जाती है किसी राज्य में इस योजना के अंतर्गत सरकार ₹1000 प्रति माह युवकों को देता है तो किसी राज्य में यह रकम ₹3500 प्रति माह तक की होती है । इस बार की जो बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई गई हैं वह केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि युवती के लिए भी है जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उनके पास नौकरी नहीं है ।

बेरोजगारी भत्ता योजना वैसे तो केंद्र सरकार की योजना है लेकिन इस योजना का एक ऐसा पहलू भी है जिसमें राज्य की अहम भूमिका होती है । Berojgari Bhatta के अंतर्गत केंद्र सरकार 50 फ़ीसदी और राज्य सरकार 50 फ़ीसदी भत्ता देने की जिम्मेवार होती है यानी यह योजना 50:50 के तौर पर काम करती है । अगर आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा कोई भी भत्ता योजना नहीं चलाई जा रही है तब आप बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा जो भी 50 फ़ीसदी का रकम आपको मिलना था वह भी नहीं मिल पाएगा ।

बेरोजगारी भत्ता योजना में सरकार केवल ऐसे युवक और यूवीतियों को लाभ देगी जिन्होंने अपनी पढ़ाई यानी 12वीं की पढ़ाई पूर्ण कर ली हो ।

READ THIS POST IN ENGLISH 

Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2022

इस पोस्ट में क्या है ?

बेरोजगारी भत्ता योजना की नीव ।

Contents

बेरोजगारी भत्ता योजना को सरकार ने उस समय कार्य में लाया जब देश में इलेक्शन का माहौल था और सभी का मुद्दा बेरोजगारी को लेकर ही था । ऐसे में मोदी सरकार ने नहला पर दहला मारने के चक्कर में बेरोजगारी भत्ता योजना को कार्य में ला दिया । इस योजना के आ जाने से देश की पूंजी पर 1000000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा ।

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कुछ आवश्यक बातें /Some Important Facts for Bihar berojgari bhatta 2022

  1. बेरोजगारी भत्ता योजना , 7 nischay  के लिए वही आवेदन कर सकता है जो बेरोजगार है
  2. बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।
  3. आवेदक कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए ।
  4. ◆ अगर आवेदक किसी और सरकारी योजना के तहत भत्ता का लाभ ले रहा है तो वह बेरोजगारी भत्ता योजना , 7 nischay  के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा ।

Berojgari Bhatta yojana Highlights 

🔥 SCHEME NAME  BEROJGARI BHATTA YOJANA, 7 nischay
🔥 LAUNCHED BY  BIHAR CM NITISH KUMAR
🔥 STATE COVERED BIHAR 
🔥 STATUS  ACTIVE 
🔥 BEROJGARI BHATTA APPLY CLICK HERE
🔥 BEROJGARI BHATTA STATUS CHECK CLICK HERE

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents For berojgari bhatta yojana

क्योंकि यह योजना हर राज्य के लिए चलाई जाती है , तो आप जिस भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आप उसी राज्य में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • बेरोजगारी भत्ता योजना , 7 nischay  का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • ◆ आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए तो उन्हें +2 के सर्टिफिकेट के साथ डिप्लोमा या डिग्री का सर्टिफिकेट भी देना होगा ।
  • ◆ जरूरी जानकारी के साथ Email Id और Mobile Number भी देना अनिवार्य है

Documents required for the unemployment allowance scheme?

To avail of Bihar berojgari bhatta Yojana, 7 Nischay, it is mandatory for the applicant to have an Aadhaar card.

◆ Applicants should be a 12th pass, then they will have to give a diploma or degree certificate along with a certificate of +2.  Email It is mandatory to provide an Email Id and Mobile Number along with necessary information

बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन । Bihar berojgari bhatta online Registration

चुकी हमने आपको पहले ही बता दिया है बेरोजगारी भत्ता योजना हर राज्य के लिए अलग-अलग चलाई जाती है तो आपको अपने राज्य के हिसाब से इस योजना का आवेदन करना होगा ।

बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया लगभग हर राज्य के लिए समान होती है तो हम यहां पर आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बता रहे हैं आपके राज्य के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी सी अलग हो सकती है । धयान दे :- हम यहाँ नीचे में जितना अधिक राज्य और उसके आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट हो उतना का लिंक दे देंगे ।

बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ।

  • ◆ सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । mnssby , 7 nischay , ( यहाँ क्लिक करें )
  • ◆ आपके सामने कुछ ऐसा दिखाया गया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको New Applicant Registration के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ◆ अब आपको यहां पर अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी । जैसे कि , आवेदक का प्रथम नाम , मध्य नाम और अंतिम का नाम के साथ ही आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा ।
  • ◆ अब आपको यह चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे हैं या खुद से ऑनलाइन ।
  • ◆ सारी जानकारी भरने के बाद आपको फोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा ।
  • जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा
  • ◆ आपके सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC, SHA, KYP जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें ।

  • ◆ चयन करते ही आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके Email Id और Mobile Number पर User Name और Password भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप Login कर पाएंगे ।

Mukhamantri Nishchay Swayam Sahayata Bhata Yojana (MNSSSBY ) Login Process /mnssby login

बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?

Check Application Status Bihar berojgari bhatta online Registration, mnssby ststus check 

  • ◆ आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ( साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
  • ◆ जैसे ही आप साइट पर जाएंगे आपको एप्लीकेशन स्टेटस / Bihar berojgari bhatta online Registration Application Status ( mnssby, 7 nischay )का एक मीनू देखने को मिलेगा ।
  • ◆ अब आप यहां पर अपने आवेदन की स्थिति या तो रजिस्ट्रेशन आईडी से जाँच सकते हैं या फिर आधार कार्ड नंबर से जो भी आपके पास मौजूद है उसे दर्ज करें=
  • ◆ जन्म की तारीख भरे उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को सबमिट करें
  • जैसे ही आप यह सारी जानकारी भर देते हैं आपके सामने आपकी आवेदन की स्थिति आ जाती है ।


नोट :- अगर आप इस संबंध में कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम अपनी वेबसाइट पर ऐसी ही जानकारी रोजाना देते रहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग palamau.in को फॉलो कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Bihar Berojgari Bhatta Online Registration 2022

✔️ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

Bihar berojgari bhatta Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
◆ आवेदक 12 वीं पास होना चाहिए तो उन्हें +2 के सर्टिफिकेट के साथ डिप्लोमा या डिग्री का सर्टिफिकेट भी देना होगा ।
◆ जरूरी जानकारी के साथ Email Id और Mobile Number भी देना अनिवार्य है

✔️ Documents required for unemployment allowance scheme?

To avail Bihar berojgari bhatta Yojana ( mnssby ), it is mandatory for the applicant to have an Aadhaar card.
◆ Applicants should be 12th pass ( mnssby ), then they will have to give diploma or degree certificate along with a certificate of +2.
Email It is mandatory to provide Email Id and Mobile Number along with necessary information

✔️ बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे ?

◆ आवेदन की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ( साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
◆ जैसे ही आप साइट पर जाएंगे आपको एप्लीकेशन स्टेटस / Bihar berojgari bhatta 2021 online Registration Application Status ( mnssby )का एक मीनू देखने को मिलेगा ।
◆ अब आप यहां पर अपने आवेदन की स्थिति या तो रजिस्ट्रेशन आईडी से जाँच सकते हैं या फिर आधार कार्ड नंबर से जो भी आपके पास मौजूद है उसे दर्ज करें
◆ जन्म की तारीख भरे उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को सबमिट करें
◆ जैसे ही आप यह सारी जानकारी भर देते हैं आपके सामने आपकी आवेदन की स्थिति आ जाती है ।

✔️ बेरोजगारी भत्ता योजना बिहार 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

◆ सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । 7 nischay mnssby , ( यहाँ क्लिक करें )
◆ आपके सामने कुछ ऐसा दिखाया गया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको New Applicant Registration के बटन पर क्लिक करना होगा ।
◆ अब आपको यहां पर अपनी कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी । जैसे कि , आवेदक का प्रथम नाम , मध्य नाम और अंतिम का नाम के साथ ही आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा ।
◆ अब आपको यह चयन करना होगा कि आप आवेदन किसी वसुधा केंद्र से कर रहे हैं या खुद से ऑनलाइन ।
◆ सारी जानकारी भरने के बाद आपको फोन पर आए हुए OTP को दर्ज करना होगा ।
◆ जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करना होगा
◆ आपके सामने तीन प्रकार के योजना और इसके विकल्प आएंगे BSCC, SHA, KYP जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें ।

✔️ बेरोजगारी भत्ते का पैसा कितने दिन में आ जाता है?

लगभग 1 हफ्ते में mnssby का पैसा आ जाता है

✔️ In how many days does the unemployment allowance money come?

In about 1 week

✔️ क्या बिना आय प्रमाण पत्र की फॉर्म नही भरा जा सकता?

नहीं

✔️ Can not the form without income certificate be filled?

No

✔️ प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता क्या है?

केंद्र सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) स्कीम लागू करने की तैयारी में है। मोदी Bihar berojgari bhatta 2021 तहत देश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2000 से 3500 रुपये की निश्चित बेरोजगारी भत्ता राशि दी जाएगी।

✔️ What is the Prime Minister’s Unemployment Allowance?

The central government is preparing to implement the Universal Basic Income (UBI) scheme. Modi  Berojgari Bhatta 2022 under the country’s unemployed fixed Rs 3500 to 2000 per month to the unemployment allowance shall be the amount.

Exit mobile version