Palamu

Banglarbhumi.gov.in 2023 Khatian No, RS LR Plot information?

|| West Bengal banglarbhumi land record , Land record khatian West Bengal , banglarbhumi.gov.in , banglarbhumi portal registration , banglarbhumi gov , Banglar bhumi wb , banglarbhumi rs to IR ,
banglarbhumi gov in.com , banglarbhumi plot information , Banglarbhumi 2022 , bangla bhumi ||

Banglarbhumi 2022 : Banglarbhumi is the land and land revenue department of the Government of West Bengal, India. It is responsible for maintaining and updating records of land ownership, land use, and land transactions in the state of West Bengal.

अगर आप पश्चिम बंगाल राज्य से बिलॉन्ग करते हैं और आप अपनी भूमि की जानकारी देखना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है । पश्चिम बंगाल राज्य में भूमि रिकॉर्ड मंत्रालय के द्वारा एक नई वेबसाइट banglarbhumi.gov.in विकसित की गई है , इस वेबसाइट की सहायता से आप पश्चिम बंगाल राज्य में भूमि रिकॉर्ड की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं ।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको West Bengal Banglar Land record के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देंगे साथ ही हम आपको Bangalar Bhumi Land Record कैसे देखनी है इसकी भी जानकारी देंगे । अगर आप पश्चिम बंगाल में रहने वाले हैं तो आपको भूमि रिकॉर्ड की जांच ऑनलाइन Banglarabhumi Portal की सहायता से कर सकते हैं ।

READ THIS POST IN ENGLISH इस पोस्ट को अंग्रेजी  में पढ़े

West Bengal Banglarbhumi 2022

Contents

पश्चिम बंगाल राज्य में भूमि सुधार मंत्रालय के द्वारा Banglar bhumi wb नाम से एक वेबसाइट लांच की गई जिसके माध्यम से पश्चिम बंगाल में निवास करने वाले लोग ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर अपने जमीन के रिकॉर्ड की जांच बड़े ही आसानी से कर सकते हैं । Banglar bhumi wb Portal की सहायता से निवासी केवल एक ही क्लिक में भूमि संबंधित सभी दस्तावेज की जानकारी देखने में सक्षम होंगे साथ ही वह इन दस्तावेजों को डाउनलोड और प्रिंट भी कर पाएंगे ।

क्या आप भी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और आप भूमि की जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते हैं ?

अगर आपका जवाब “हां” हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको Banglar bhumi wb Portal से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सके ।

Banglar bhumi wb Land Record Portal Highlights

🔥 योजना का नाम 🔥 Bangla Bhumi ( Banglar bhumi wb )
🔥 लंच किया गया 🔥 पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा
🔥 लाभार्थी 🔥 पश्चिम बंगाल का हर एक निवासी
🔥 पोर्टल का उद्देश्य 🔥 भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना तथा लाभार्थियों को भूमि संबंधित जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध कराना
🔥 राज्य 🔥 केवल पश्चिम बंगाल में लागू
🔥 ऑफिशियल वेबसाइट 🔥 https://banglarbhumi.gov.in/BanglarBhumi/Home.action Click Here

Services Available on Banglar bhumi wb @ banglarbhumi.gov.in

अगर आप पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और Banglarbhumi Portal के तहत दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल से निम्नलिखित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

  1. ➡️ सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज
  2. ➡️ मानचित्र और अभिलेखों का डिजिटलीकरण रूप
  3. ➡️ तैयारी, अध्तन और रखरखाव
  4. ➡️ आई एस यू का प्रबंधन
  5. ➡️ भूमि का विवरण
  6. ➡️ प्रशिक्षण ( ARTI और LMTC )
  7. ➡️ किराया नियंत्रक
  8. ➡️ थिका टेनेंसी
  9. ➡️ भारत-बांग्लादेश सीमा सीमांकन
  10. ➡️ राज्य भूमि उपयोग बोर्ड

और राज्यों के भूमि रिकार्ड्स

  1. Apna Khata Bihar ,Land Record Bihar 
  2. Mee Bhoomi Online Portal, ROR 1-B, Land Records Bhoomi jankari
  3. Apna Khata Rajasthan , e dharti Rajasthan
  4. Patta Chitta Online; Chitta Patta Status, View Land Ownership @eservices.tn.gov.in

Banglarabhumi Portal Registration Process

अगर आप Bangla Bhumi Portal पर स्वय का पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसकी भी प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई है , Banglar bhumi wb Portal Registration करने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा ।

Banglarbhumi Registration Process

  • ➡️ सबसे पहले आपको Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद “Sign Up Option” पर क्लिक करना होगा
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज में पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।

Banglarbhumi , bangla bhumi

  1. नाम
  2. ⏩ पता
  3. ⏩ पिता का नाम
  4. ⏩ माता का नाम
  5. ⏩ नगर पालिका
  6. ⏩ ईमेल आईडी
  7. ⏩ जिला
  8. ⏩ फोन नंबर, इत्यादि
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज कर आपको एक पासवर्ड बनाना होगा और दिए गए Captcha Code को दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ Captcha code दर्ज करने के बाद आपके पंजीकृत और दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाएगा मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपका Banglarabhoomi Portal Registration हो चुका है और अब आप Banglarabhumi Portal पर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे ।

नोट :- Registration on Banglarabhumi Portal केवल बंगाल में रहने वाले लोग ही कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए ही इनके पास जमीन के दस्तावेज होने जरूरी हैं।

Banglarbhumi Login Process Departmental Users

यदि आप एक Departmemtal User है और आप Banglarbhumi login करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके का पालन करना होगा ।

Banglarbhumi login

  • ➡️ सबसे पहले आपको Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जानी होगी , banglarbhumi.gov.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट के Home Page पर आपको “Citizenservices” का एक टैब देखने को मिलेगा , इस पर आपको माउस कर्सर ले जाना है और जैसे ही आप इस पर माउस कैसे ले जाते हैं आपको यहां पर Log In के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Log In के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको यहां दो ऑप्शन देखने को मिलता है Departmental User और Citizen User
  • ➡️ Departmental User होने की स्थिति में आपको Departmental User पर टिक करना होगा और अपनी User name और Password और दिए गए Captcha code को दर्ज कर log in के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Captcha code दर्ज कर log in के बटन पर क्लिक करते हैं आपका Banglarbhumi Login हो जाता है और आप Banglarabhumi Portal पर दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

नोट :- Banglarbhumi Login करने के लिए आपके पास या तो Departmental user name और Password होनी चाहिए या फिर आपके पास Citizen user name और Password होनी चाहिए ।

Banglarbhumi Login for Individual Citizen Users

अगर आप Banglarabhumi Portal की सेवा का लाभ लेना चाहते हैं और आप अपना Citizen login करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है ।

  • ➡️ Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद “Citizen Services” के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक New Tab खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको Log In करने के लिए या तो Departmental user पर टिक करना होगा या फिर Citizen user पर टिक करना होगा ।
  • ➡️ Citizen login की स्थिति में Citizen user पर टिक करें और अपना Citizen user name और Password दर्ज करें ।
  • ➡️ दिए गए Captcha code को दर्ज करें और फिर Citizen login के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब आपका Banglarbhumi Login for Citizen Users हो चुका है ।

Banglarbhumi ROR Application Process

अगर आप Banglarbhumi ROR Document की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या अपने ROR Documents को देखना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पालन करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको West Bengal e-district की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । e-distict के बारे में जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें ↗️
  • ➡️ Home Page पर जाते ही आपको “Citizen registration” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब यहां पर आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे ।
  • ➡️ यहां पर आप अपना सबसे पहले “Citizen Registration” करें जिसके लिए जानकारी दर्ज करने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप अपनी भरी जानकारी को save करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा , साथी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी एक ओटीपी भेजा जाएगा ।
  • ➡️ दोनों जगह आए ओटीपी को आप सत्यापित करेंगे और आपके ईमेल पर एक सक्रिय का लिंक भेजा जाएगा ।
  • ➡️ ई-मेल पर आए इसी लिंक की बदौलत आप अपने West Bengal e Distic Citizen Account को Active कर पाएंगे ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको अपनी सभी निजी जानकारी दर्ज करनी होगी और कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे ।
  • ➡️ सभी आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब यहां पर आपका आवेदन हो चुका है और आपको यहां पर एक आवेदन की पर्ची देखने को मिलेगी ।
  • ➡️ जब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता है तो संबंधित प्राधिकरण के द्वारा आपका Banglarbhumi ROR certificate जारी किया जाएगा ।

The process to track ROR Application Status

ROR दस्तावेज के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आवेदन प्रक्रिया को आप ट्रैक भी कर सकते हैं ROR Application status track करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों का पालन करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको West Bengal E Distict की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको “Inspection report” का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ “inspection report” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा यहां पर आपको सबसे पहले अपना “Application number” दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ Application Identification Number दर्ज करने के बाद आपको Search document के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Search document के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

Banglarbhumi Land Record Check Process

पश्चिम बंगाल राज्य में भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा ।

Banglarbhumi Land Record Check

  • ➡️ सबसे पहले आपको West Bengal राज्य सरकार के द्वारा बनाई गई Banglarbhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपको इसका Home Page देखने को मिलेगा , Home Page पर आपको “Know Your Property” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

  • ➡️ “Know Your Property” का ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले यहां पर अपना
  1. District name
  2. ⏩ Block
  3. ⏩ Mouza
  • ➡️ सेलेक्ट करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

  • ➡️ लैंड रिकॉर्ड की जानकारी देखने के लिए आपके पास दो ऑप्शन मौजूद होंगे ।
  1. Plot
  2. ⏩ Katiyan
  • ➡️ सभी जानकारी को दर्ज करें और दिए गए Captcha code को इंटर करें ।
  • ➡️ Captcha code को इंटर करने के बाद आपको “VIEW” के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप View के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Land records Banglarbhumi खुलकर आ जाएगी |

How to Check RS And LR Information on Banglarbhumi

अगर आप अपने RS और LR की जानकारी को चेक करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीकों का पालन करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको Bangla Bhumi के आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जानी होगी ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद Citizenservices के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Citizenservices पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको RS/LR के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब यहां आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. ⏩ District name
  2. ⏩ Block
  3. ⏩ Mouza
  • ➡️ जैसे ही आप मौजा का चयन करते हैं आपके सामने दो और ऑप्शन आ जाते हैं ।
  1. ⏩ RS
  2. ⏩ LR
  • ➡️ आप जो भी देखना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको अपना प्लॉट नंबर दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ प्लॉट नंबर दर्ज करने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।

नोट :- जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने RS/LR Report खुलकर आ जाते हैं जिसे आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं ।

क्विरी नंबर से प्लॉट की जानकारी कैसे निकाले ?

अगर आप Query Number का उपयोग कर अपनी प्लॉट की जानकारी खोजना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद कराया गया है निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर आप Query Number से प्लॉट की जानकारी आसानी से देख सकते हैं ।

Query Number To Plot Information Check

  • ➡️ ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको Bangla Bhumi के आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाना होगा ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद “Query Search” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।

  1. Query number
  2. ⏩ Query year
  3. ⏩ Captcha code
  • ➡️ संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Show” के बटन पर क्लिक करना ।
  • ➡️ जैसे ही आपक Show के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्लॉट की जानकारी आ जाएगी ।

Mutation Application Filling Process

अगर आप Mutation Application Fill करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प मौजूद है Mutation Application भरने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं ।

  • ➡️ सबसे पहले Banglarbhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ जैसी ही आप वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा Home Page पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Online application के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक सूची खुलकर आ जाती है जिसमें बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन के लिंक देखने को मिलते हैं ।
  • ➡️ इस सूची में आपको Mutation Application को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है ।
  • ➡️ जैसे ही आप Mutation Application पर क्लिक करते हैं आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होती है ।
  1. ⏩ आवेदक का विवरण
  2. ⏩ ट्रांसफर का विवरण
  3. ⏩ बारो की सूची
  • ➡️ अब सभी अपडेट के साथ दस्तावेज को अपलोड करें ।
  • ➡️ दस्तावेज अपलोड हो जाने के पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक संदर्भ संख्या दिख जाएगी इस एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर को आप डाउनलोड और प्रिंट कर रख ले ।

नोट :- जब आप अपना Banglar bhumi wb से Mutation Application को सफलतापूर्वक सबमिट करते हैं तो आपको एक Application Reference Number मिलता है इसे आप डाउनलोड और सुरक्षित कर रख लें इसी Application Reference Number की बदौलत आप भविष्य में अपने Mutation Application Status को चेक कर पाएंगे ।

Mutation Application Status check

अगर आप बंगलार भूमि से Online Mutation Application करते हैं तो आप इसकी स्थिति भी Banglarabhumi Portal की सहायता से चेक कर सकते हैं चलिए Mutation Application Status Check करने की प्रक्रिया जान लेते हैं ।

  • ➡️ Banglar bhumi wb की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद “Citizenservices” के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब अगले पेज में आपको Mutation Application Status का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ Mutation Application Status पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे ।
  1. ⏩ Case Wise search
  2. ⏩ Deed Wise search
  • ➡️ अपने मनचाहे ऑप्शन का चयन करें और इसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. ⏩ District name
  2. ⏩ Block
  3. ⏩ Mouza
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने Mutation Application Status खुलकर आ जाता है ।

File Mouza map request @ banglarbhumi.gov.in

अगर आप Mouza map request Fill कराना चाहते हैं तो इसका भी प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं बताए गए प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पालन करें ।

  • ➡️ सबसे पहले Banglar bhumi wb की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपको Home Page पर “Citizenservices” का ऑप्शन देखने को मिलता है ।
  • ➡️ Citizen Service के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे ही आप Citizen Service के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है जिसमें आप को “Service delivery “ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Service delivery के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने dropdown-menu खुलकर आ जाती है जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जो निम्नलिखित हैं ।
  1. ROR request
  2. ⏩ Plot information request
  3. ⏩ Plot map request
  4. ⏩ Mouza map request
  5. ⏩ Request GRN search
  • ➡️ Mouza map request के ऑप्शन पर क्लिक करें और जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाता है जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होती है ।
  1. ⏩ District
  2. ⏩ Block
  3. ⏩ Mouza
  4. ⏩ Map type
  5. ⏩ Sheet number
  • ➡️ सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप View के बटन पर क्लिक करते हैं आपका Mouza map request file हो जाता है ।

Land classification check Banglarbhumi

अगर अब पश्चिम बंगाल भूमि वर्गीकरण की जांच करना चाहते हैं तो इसका भी विकल्प Banglarabhumi Portal पर मौजूद कराया गया है निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर आप भूमि वर्गीकरण जांच के रिपोर्ट को देख सकते हैं ।

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद “Citizen Service” के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब अगले पेज पर आपको Land classification का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Land classification ऑप्शन का चयन करते ही आपके सामने निम्नलिखित ब्यौरा दर्ज करने को कहा जाएगा ।
  1. ⏩ District
  2. ⏩ Block
  3. ⏩ Mouza
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search के ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने भूमि वर्गीकरण का ब्यौरा खुलकर आ जाएगा ।

भूमि रूपांतरण आवेदन कैसे करें ?

अगर आप पश्चिम बंगाल से है और आप भूमि रूपांतरण यानी Land conversion application देना चाहते हैं तो इसका भी प्रोसेस Banglarabhumi Portal पर उपलब्ध कराया गया है ।

  • ➡️ Bangla Bhumi आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट के Home Page पर जाते ही आपको Online applications tab पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Online applications tab पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी इसमें आपको Conversion Application के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करते हैं आपका Land conversion application Online सबमिट हो जाता है और आपको एक Application Reference Number दिख जाता है ।

नोट :- इस Application Reference Number को आप अपने पास सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी Application Reference Number की बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को जांच पाएंगे ।

Bangla Bhumi Portal पर फिस की भुगतान कैसे करें ?

चुकी Banglar bhumi wb Portal पर अलग-अलग सेवाएं दी जाती है और इन सेवाओं पर लगने वाला शुल्क भी अलग-अलग होता है तो अपनी उपभोग की गई सेवा के हिसाब से आप इसकी शुल्क का भुगतान भी बहुत ही आसानी से banglarbhumi.gov.in की सहायता से कर सकते हैं ।

Process to pay Fee At Banglar bhumi wb

  • ➡️ सबसे पहले आपको Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जनी होगी ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद Online Applications Tab के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Dropdown monu का चयन कर “Fee Payment” के ऑप्शन को चुनना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Fee Payment के ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाता है जिसमें आपको निम्नलिखित में से किसी एक का चयन करना होता है ।
  1. ⏩ Conversion
  2. ⏩ Mutations
  3. ⏩ Certified Copy
  4. ⏩ Plot information
  5. ⏩ Plot map
  • ➡️ अब यहां पर आप जिस भी सेवा का उपभोग करते हैं उसका चयन करना है और Application number को दर्ज करना है ।
  • ➡️ यहां पर आपको दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Next के बटन पर क्लिक करते ही आपको Payment gateway की ओर Redirect कर दिया जाएगा और यहां पर आप निम्नलिखित माध्यमों से Fee की भुगतान कर पाएंगे ।
  1. ⏩ Net banking
  2. ⏩ Debit Card
  3. ⏩ Credit card etc
  • ➡️ जानकारी को दर्ज करना होगा और अपने पेमेंट को आगे की ओर प्रोसीड करना होगा ।
  • ➡️ Successful payment हो जाने के बाद आपको एक Confirmation message स्क्रीन पर दिख जाएगा भविष्य में कोई दिक्कत ना हो इसलिए आप इस मैसेज का भी एक Screenshot लेकर रख ले ।

Bangla Bhumi शिकायत कैसे दर्ज करें ?

अगर आप पश्चिम बंगाल Bangla Bhumi की सेवा का आनंद लेना चाहते हैं या आप किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव दर्ज करना चाहते हैं तो आप Public Grievance option का सहारा ले सकते हैं ।

Filling public Grievance

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर आपको “Public grievance” का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • ➡️ जैसे ही आप Public grievances के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आ जाता है जिसे Public Grievence Application Form कहते हैं । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

  • ➡️ इस फॉर्म में आपको जो भी समस्या या शिकायत या फिर कोई सुझाव है उसकी जानकारी दर्ज करनी है और इसे Submit कर देना है ।
  • ➡️ Submit करने से पहले आपको दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप अपना Public grievance form सबमिट करते हैं आपको यहां एक UPN Number देखने को मिलता है इस नंबर को आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी नंबर की बदौलत आप भविष्य में अपने Public Grievence Application Status को चेक कर पाएंगे ।

Bangla Bhumi की गई शिकायत की स्थिति कैसे जाने ?

अगर आपने बंगलार भूमि पर कोई भी शिकायत दर्ज कराया है तो इसकी स्थिति भी आप Bangla Bhumi Portal की सहायता से चेक कर सकते हैं यह कैसे करना है चलिए इसकी प्रक्रिया जान लेते हैं ।

Banglar bhumi wb Public Grievance Status Check

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट banglarbhumi.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद Public grievance option पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें सबसे पहले आपको Grievence Status/description के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा इसमें आप अपना UPN Number दर्ज करेंगे और दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ Captcha code को दर्ज करने के बाद आपको “Show” बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Show के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Applications GRN Search @ Banglar bhumi wb

Applications GRN Search करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही Home Page पर आपको Online application का टैब देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Online application Tab पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगा इस लिस्ट में आपको Applications GRN Search का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Applications GRN Search के लिंक पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  1. ⏩ GRN Number
  2. ⏩ Application number
  3. ⏩ Captcha code
  • ➡️ ऊपर लिखित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने GRN Search की संपूर्ण जानकारी आ जाती हैं ।

Reprint Application /Receipts Banglar bhumi wb

अगर आप अपने आवेदन की पावती या अपने आवेदन को दोबारा प्रिंट करना चाहते हैं तो इसका भी प्रोसेस banglarbhumi.gov.in के द्वारा दिया गया है ।

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • ➡️ Home Page पर मौजूद Online Applications Tab पर क्लिक करें ।
  • ➡️ अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आएगा इस लिस्ट में आपको Reprint Application Receipt के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं आपके सामने 5 और ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे ।
  1. ⏩ Conversion
  2. ⏩ Mutations
  3. ⏩ Certified copy
  4. ⏩ Plot information
  5. ⏩ Plot map
  • ➡️ निम्नलिखित का चयन करना होगा
  1. ⏩ एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें
  2. ⏩ दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन की डिटेल दिख जाएगी ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसे प्रिंट कर लेना होगा ।

Mouza Map उपलब्धता विवरण कैसे देखें ?

यदि आप Mouza Map उपलब्धता विवरण की जांच करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन ध्यान पूर्वक करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले Bangla Bhumi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद Mouza information के टैब पर क्लिक करें।
  • ➡️ अब आपको Mouza Map Avilability details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने जिले और ब्लॉक का लिस्ट खुलकर आ जाएगा जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

  • ➡️ Mouza map देखने के लिए District और फिर Block का चयन करें ।
  • ➡️ अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसी आप Continue के बटन पर क्लिक करेंगे अगले स्क्रीन में आपको Mouza Map की जानकारी दिख जाएगी ।
  • ➡️ यदि यहां पर आपको कोई भी जानकारी नहीं दिखती है तो आप को एक मैसेज Record Not Found का भी देखने को मिल जाएगा ।

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने बंगलार भूमि से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त की अगर आप पश्चिम बंगाल के हैं तो इस आर्टिकल को जरूर लाइक और शेयर करें ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Banglar Bhoomi 2022 | ROR Land Record

✔️ बंगलारभूमि क्या है ?

बंगलारभूमि एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका प्रयोग पश्चिम बंगाल के लोग ऑनलाइन भूमि जानकारी देखने के लिए कर सकते हैं ।

✔️ बंगलारभूमि पोर्टल से क्या-क्या किया जा सकता है ?

बंगलारभूमि पोर्टल पर आपको बहुत सारी सेवाएं देखने को मिलती हैं । बंगलारभूमि पोर्टल से आप निम्नलिखित सेवाओं का आनंद ले सकते हैं ।
Citizen-Centric Services
Digitization of Map & Records
Preparation, Updation & Maintenance
Distribution of Land
Management of ISU
Training (ARTI and LMTC)
Rent Controller
Thika Tenancy
Indo-Bangladesh Boundary Demarcation
State Land Use Board

✔️ पश्चिम बंगाल लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप पश्चिम बंगाल से बिलॉन्ग करते हैं और आप अपने भूमि के विवरण को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप banglarbhumi.gov.in का सहारा ले सकते हैं जिसका लिंक banglarbhumi.gov.in है ।

✔️ बंगलारभूमि लॉगिन कैसे करते हैं ?

Banglarbhumi wb को दो प्रकार से लॉगिन किया जा सकता है पहला सिटीजन लॉगइन और दूसरा डिपार्टमेंटल लॉगइन , दोनों प्रकार के लोग इन की स्थिति में आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड होने आवश्यक हैं , यूजर नेम और पासवर्ड नहीं होने की स्थिति में आप बंगलारभूमि पोर्टल को लॉगिन नहीं कर पाएंगे ।

✔️ What is Khatian no DAG no?

खतियान नंबर बीएलआरओ रजिस्टर में जमीन के रिकॉर्ड का सीरियल नंबर है। जब ग्रामीणों को बीएलआरओ के साथ जमीन का आबंटन किया जाता है, तो ग्रामीण भूमि की पहचान खतियान संख्या द्वारा की जाती है। भूखंड संख्या नगर निगम के रिकॉर्ड में म्यूट किए जाने पर भूमि के भूखंड को आवंटित संख्या है।

✔️ WHAT IS BANGALORE?

Banglarabhumi is an online portal that people of West Bengal can use to view land information online.

✔️ WHAT CAN BE DONE FROM THE BANGLARABHUMI PORTAL?

You get to see many services on the Banglarabhumi portal banglarbhumi.gov.in. You can enjoy the following services from the Banglarabhumi portal.
Citizen-Centric Services
Digitization of Map & Records
Preparation, Updation & Maintenance
Distribution of Land
Management of ISU
Training (ARTI and LMTC)
Rent Controller
Thika Tenancy
Indo-Bangladesh Boundary Demarcation
State Land Use Board

✔️ HOW TO VIEW WEST BENGAL LAND RECORDS ONLINE?

If you bill from West Bengal { banglar bhumi } and you want to see the details of your land online then you can resort to banglarbhumi.gov.in for which the link is banglarbhumi.gov.in .

✔️ HOW DO I LOGIN TO BANGALHUMI?

banglar bhumi wb can be logged in two ways, first citizen login and second departmental login, both types of people, in case of these you need to have a user name and password, in case you don’t have a user name and password, you can go to the Bangalore land portal Won’t be able to log in

✔️ WHAT IS KHATIAN NO DAG NO?

The Khatian number { banglar bhumi } is the serial number of the land record in the BLRO register. When the villagers are allotted land with BLRO, the rural land is identified by the Khatian number. The plot number is the number allocated to the plot of land when muted in municipal records.

Exit mobile version