Palamu

Army HQ Northern Command Recruitment 2022: आर्मी नॉर्थ कमांड भर्ती आवेदन 22 अगस्त से शुरू

Army Northern Command Recruitment,Army Northern,Army Northern Recruitment,Army Northern Recruitment 2022,आवेदन शुरू…

Army HQ Northern Command Recruitment 2022 : मुख्यालय उत्तरीय कमांड ने ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड ग्रुप सी के अंतर्गत सिविलियन मोटर ड्राइवर, फायरमैन, क्लीनर, मजदूर आदि पदों पर भर्ती की1 इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन 23 जुलाई से 22 अगस्त 2022 तक कर सकते हैं। आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड ग्रुप सी भर्ती2022 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफीशियली नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Army Northern Command Recruitment

 जानिए कितनी लगेगी एप्लीकेशन फीस

आपको बता दें कि आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए किसी भी प्रकार की कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Army HQ Northern Command Recruitment 2022 मैं कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड ग्रुप सी भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखी गई है। लेकिन ड्राइवर पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी गई है, इसमें आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Army HQ Northern Command Recruitment 2022 Educational Qualification

आर्मी हेडक्वार्टर ग्रुप सी भर्ती 2000 बैच के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

✔️ Civilians Motor Driver : 10th Pass + Heavy License + 2 Yrs Exp.

✔️  Vehicle Mechanic : 10th Pass + 1 Yrs Exp.

✔️ Cleaner 10th pass + Proficient in Trade.

✔️ Fireman : 10th pass + knowledge of fire services,Equiment

✔️ Mazdoor : 10th pass

इस प्रकार करें आवेदन आर्मी नॉर्थ कमांड भर्ती मैं

इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर्स नॉर्थ कमांड भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा। हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया से अभ्यर्थी आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकता है। इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर नॉर्थ कमांड भर्ती 2022 के आवेदन फॉर्म निम्न प्रक्रिया के अंतर्गत भरा जा सकता है :–

✔️ सबसे पहले आवेदक को हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

✔️ आवेदन पत्र को अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना होगा।

✔️ अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही सही प्रकार से भरे।

✔️  आवेदन पत्र निर्देशित जगह पर फोटो चिपकाए।

✔️  तथा आवेदन पत्र में निर्धारित जगह पर पूर्ण हस्ताक्षर करें।

✔️  आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटो प्रति संलग्र करें।

✔️ अब आवेदन पत्र को निम्न पते पर भेज दे:-

The presiding officer, 5071 Army service Corps Battalion (Mechanical Transport ) PIN-905071, C/o 56 Army Postal office (APO)

नोट :- ध्यान रहे आवेदन पत्र नियत तिथि तथा कार्यालय पहुंच जाना चाहिए

Exit mobile version