Apna Khata Bihar – (NIC) | बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा

|| Apna khata , Apnakhata , bhulekh, land record , Land record Bihar ,Apnakhata , बिहार भूलेख नक्शा , बिहार जमाबंदी , बिहार खसरा संख्या ||

Apna Khata Bihar : यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बिहार सरकार द्वारा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है जिसे Apna Khata Bihar के माध्यम से देखा जा सकता है । इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी नागरिक अपने भूमि की जानकारी हासिल कर सकते हैं , इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिहार में भूमि रिकॉर्ड को कंप्यूटरीकृत करना और अभिलेख की जानकारी देखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Apna Khata Bihar , Bihar Land Record से संबंधित लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Bhulekh , Apna Khata Bihar , Bihar Land Record

Contents

बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा जमीन के दस्तावेज को देखने के लिए Apna Khata Bihar के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। बिहार राज्य में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bihar Bhulekh Portal का विकास किया गया है जिसका मुख्य काम बिहार के नागरिकों को उनके जमीन का ब्यौरा उपलब्ध कराना है ।

भूलेख का असली अर्थ होता है भूमि से संबंधित लिखित रूप में जानकारी , Bhulekh को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है सामान्यह: तो इसे जमाबंदी, भूमि अभिलेख ,भूमि का विवरण ,खाता संख्या ,खेत का नक्शा , Bhulekh ,जमीन के कागजात इत्यादि के नाम से जाना जाता है ।

यदि आप बिहार के रहने वाले हैं और अपने जमीन से संबंधित जानकारी घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आज हम आपको बिहार सरकार की राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Bihar Land Record कैसे देखनी हैं और जमीन के ब्योरे को कैसे डाउनलोड करना है इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। बिहार राज्य में राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bhulekh Web Portal का विकास किया गया है जिस पर बिहार के नक्शे की सभी जानकारी कंप्यूटरीकृत फॉर्मेट में उपलब्ध है ।

Apna khata Bihar E Dharti Bihar Online Land Record Check , bhulekh , apnakhata

(NIC) ,Land Record Bihar,Bhulekh ,भूलेख नक्शा, जमाबंदी Highlights

🔥 योजना का नाम 🔥 Apna Khata Bihar
🔥 विभाग 🔥 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
🔥 उद्देश्य 🔥 राज्य के लोगों को भूमि का विवरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना
🔥 लाभार्थी 🔥 बिहार के सभी नागरिक
🔥 लाभ 🔥 भूमि की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से देखना और भूमि संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा ।
🔥 राजस्व और भूमि सुधार विभाग 🔥 Click Here
🔥 BhuNaksha Bihar 🔥 Click Here
🔥 Bihar Bhoomi Website 🔥 Click Here
🔥 बिहार भूमि न्यायाधिकरण विभाग  🔥 Click Here

Land Record Bihar , Bhulekh Bihar

बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन भूमि जानकारी उपलब्ध कराने की सुविधा Bihar ApnaKhata Portal के माध्यम से शुरू कर दी गई है । बिहार राज्य के लोग बहुत ही आसानी से घर बैठे इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से अपनी भूमि , खेती और जमाबंदी से जुड़ी सभी जानकारी को काफी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं । अब Bhoomi की जानकारी प्राप्त करने के लिए बिहार के लोगों को पटवारखाने और तहसील के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है ।

Apna Khata Bihar Online portal के माध्यम से आप Land record bihar की कॉपी ,जमीन के मालिक का नाम, क्षेत्रफल ,खाता संख्या ,खेसरा संख्या, भूमि वर्गीकरण रिपोर्ट ,तहसील ,गांव, पट्टेदार के नाम के साथ-साथ भूमि संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इस Bhulekh Portal के माध्यम से आप इन दस्तावेज की कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Bihar Apna Khata Land Record Bihar Portal के द्वारा दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाएं

  1. ➡️ अपना खाता, खसरा ,खतौनी नकल
  2. ➡️ बिहार मौजा समस्त खाते
  3. ➡️ खाता खसरा संख्या ,अधिकार अभिलेख

ApnaKhata Bihar Land Record Portal के लाभ

  • ➡️ बिहार राज्य के सभी लोग अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे भूमि संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡️ Apna Khata Bihar Portal के माध्यम से लोग घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अपना खाता , खसरा, जमाबंदी नकल और Bhulekh की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही इसे ऑनलाइन प्रिंट भी कर सकते हैं ।
  • ➡️ इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के लोग भूमि की जानकारी अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡️ Apna Khata Bihar Land record Portal के शुरू हो जाने से राज्य के लोगों की समय की बचत होगी और वह लगभग सारे काम ऑनलाइन ही कर पाएंगे, इन्हें पटवारखाने के चक्कर और पट्टेदार के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
  • ➡️ इस सुविधा का लाभ राज्य के वही लोग उठा सकते हैं जिनके नाम राज्य की सीमा के अंतर्गत भूमि हैं ।

Bhulekh Bihar , Apnakhata Bihar Land Record Portal के उद्देश्य

  • ➡️ Bhulekh Portal Bihar की शुरूआत बिहार राज्य के निवासियों को भूमि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई ।
  • ➡️ Apna Khata Bihar Portal के माध्यम से राज्य की सीमा के अंतर्गत जिन व्यक्ति के नाम पर भी जमीन है वह जमीन की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
  • ➡️ इस पोर्टल के माध्यम से लोगों की समय की बचत होगी उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालय या पटवारखाने का चक्कर नहीं लगाना होगा ।
  • ➡️ इस पोर्टल के विकास से धोखाधड़ी के मामले कम हो जाएंगे अगर किसी जमीन की खरीद बिक्री होती है तो जमीन के दस्तावेज कि सत्यापन आसानी से की जा सकेगी ।
  • ➡️ किसी का जमीन कोई और बेच देता है इस समस्या से भी निजात मिल जाएगा ,यदि कहीं पर किसी जमीन की खरीद बिक्री होनी है तो जमीन देखते वक्त ही ऑनलाइन पोर्टल पर खेसरा नंबर डालकर जमीन के असली मालिक का पता लगाया जा सकता है ।

Apna Khata Bihar, जमाबंदी, खसरा संख्या Land record bihar की जांच कैसे करें ?

ApnaKhata Bihar Official Portal,apnakhata

  • ➡️ Home Page पर आपको एक नक्शा दिखाई देगा इस नक्शे में आपको अपने जिले या शहर का चयन करना होगा, जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

bihar land record , apnakhata

  • ➡️ जिले का चयन करने के बाद आपको जिले से संबंधित अंचल दिखाई देगी जिसमें कुछ आंचल मौजा खाता धारी और खसरा की जानकारी दिखाई देगी ।
  • ➡️ जैसे ही आप अपने आंचल का चयन करते हैं आपकी कंप्यूटर के बाएं स्क्रीन पर अंचल में मौजूद सभी मौजा की जानकारी दिखाई देगी अभी यहां पर आपको अपने मौजा का चयन करना होगा ।
  • ➡️ अभी यहां पर दो विकल्पों से आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • ➡️ पहला विकल्प :- यहां पर आपको बहुत सारे मौजे दिखाई देंगे इसमें आप अपने मौजा का चयन करें यदि आप मौजा तुरंत देखना चाहते हैं तो अपने कीबोर्ड में अपने मौजा का पहला अक्षर दर्ज करें । जैसे यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

apna khata bihar

  • ➡️ दूसरा विकल्प :- मौजा के समस्त खातों को देखें , खाता संख्या से देखें या फिर खाता धारी के नाम से देखें , इस ऑप्शन का प्रयोग भी आप कर सकते हैं ।
  • ➡️ सभी विकल्प में जानकारी दर्ज करने के बाद खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नाम , खाता संख्या तथा खेसरा नंबर से संबंधित आंकड़े दिखाई देंगे , यहां पर आपको अधिकार अभिलेख करे के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ➡️ जैसे ही आप अधिकार अभिलेख करें कि लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसके बाद आप इसे प्रिंट कर रख सकते हैं ।

बिहार भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?

  • ➡️ सबसे पहले आपको Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ↗️
  • ➡️ Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page पर खुलकर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

Bihar Bhoomi

  • ➡️ Home Page पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे इस ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन जमाबंदी पंजी देखे ↗️ का देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जमाबंदी पंजी देखें ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जो इस प्रकार से दिखाई देगा 👇🏻👇🏻

jamabandi panji bihar , Apna Khata Bihar

  • ➡️ इस नए पेज पर आपको एक नक्शा देखने को मिलेगा इसमें आपको अपने जिले का चयन करना होगा ।
  • ➡️ जिले के चयन करने के बाद आपको अपने सर्कल का चयन करना होगा फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

jamabandi panji , Apna Khata Bihar

  • ➡️ यहां पर आपको अपना हल्का का नाम , मौजा नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, रैयत नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजें, प्लॉट नंबर से खोजें, जमाबंदी संख्या से खोजें इत्यादि का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ आपके पास जो भी मौजूद है उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी और Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Bihar Bhulekh खसरा खतौनी नकल की जानकारी आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड व प्रिंट कर पाएंगे ।

Bihar Jamin Ki Rasid Online Kaise Kate,Bhulekh , बिहार जमीन की , भूमि लगन ऑनलाइन जमा करें ।

अगर आप अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं या जमीन की रसीद ऑनलाइन खुद से काटना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं ।

Bihar Jamin Rasid online pay process

Bihar Bhoomi , bhulekh

  • ➡️ Home Page पर आपको Online Lagan का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Online Lagan ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

  • ➡️ यहां आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी , सबसे पहले जिला का नाम , अंचल नाम , हल्का नाम,मौजा नाम ।
  • ➡️ और अपने जमीन की जानकारी जैसे कि खाता नंबर , प्लॉट नंबर, पृष्ठ नंबर, रैयत नाम जो भी मौजूद हो उसे दर्ज ।
  • ➡️ दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें , और खोजे के बटन पर क्लिक ।
  • ➡️ खोजे के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको बकाया देखे का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप बकाया देखेंगे वहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इस पेमेंट का प्रयोग कर आप अपने लगान का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे ।

ApnaKhata Bihar , Bhu Naksha Bihar

  • ➡️ apnakhata भू नक्शा की जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , बिहार भू नक्शा अधिकारी वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Bhu Naksha Bihar ,bhulekh

  • ➡️ Home Page पर आपको सबसे पहले अपने Distict ,Sub Distict, Circle, Mouza,Type Seat इत्यादि का चयन करना होगा ।
  • ➡️ चयन करने के बाद आपको यहां अपना प्लॉट संख्या चुनना होगा ।
  • ➡️ प्लॉट संख्या चुनने के बाद आपको Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप सभी जानकारी दर्ज कर Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने ROR Bihar के ऑप्शन पर क्लिक करने का ऑप्शन आता है और उस पर क्लिक करने के बाद भूमि की संपूर्ण जानकारी आ जाती है ।

Bihar LPC Online Apply कैसे करते है ?

अगर आप अपना LPC यानी Land Possession Certificate Bihar LPC बनाना चाहते हैं तो इसका शुरुआत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा कर दी गई है । पहले आप ऑनलाइन के माध्यम से एलपीसी दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन इसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है । यानी अब आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन कर सकते हैं ।

अगर आप अपना एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।

Bihar LPC certificate Online Application Process Step By Step

  • ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग यानी Bihar Bhoomi की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । Bhumi Bihar की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

Bihar Bhoomi , bhulekh

lpc online bihar

  • ➡️ ऑनलाइन दाखिल खारिज / एल ० पी० सी० आवेदन ↗️ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगी , यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन करोगे । ( अगर आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आप अपना नया रजिस्ट्रेशन करेंगे )
  • ➡️ लॉगइन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । 

apply lpc bihar

  • ➡️ यहां पर आपको ऑनलाइन एलपीसी आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा , जैसे ही आप ऑनलाइन एलपीसी आवेदन करें कि लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको जमीन का विवरण दर्ज करना होगा । जमीन खोजने के लिए आप खाता नंबर , प्लॉट नंबर , रैयत नाम इत्यादि ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं ।

lpc bihar jamin search

  • ➡️ जमीन की जानकारी मिल जाने के पश्चात आपको सिलेक्ट करें कि लिंक पर क्लिक करना होगा और जिसके एलपीसी के लिए आवेदन करना है उसका चयन करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने एलपीसी आवेदन फॉर्म खुलकर आ चुकी है और यहां पर आपको अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी ।

lpc bihar application form

  • ➡️ जानकारी दर्ज करने के बाद आप स्व घोषणा पत्र को अपलोड करेंगे और सबमिट कर देंगे ।
  • ➡️ जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे आपका एलपीसी ऑनलाइन हो जाएगा ।

नोट :- एलपीसी ऑनलाइन करने के लिए आपको हमने नीचे एक वीडियो दिया है इसे आप ध्यान पूर्वक देखें ताकि आपको कोई समस्या ना हो ।

Land Tribunal Token status जानने की प्रक्रिया

  • ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर आपको Land Tribunal का लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ आपको Land Tribunal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा यहां नीचे दिखाया गया है। 👇🏻👇🏻

 THE BIHAR LAND TRIBUNAL BIHAR,bhulekh

  • ➡️ इस नए पेज पर आपको Token status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Token status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आ जाएगी , जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

BIHAR LAND TRIBUNAL BIHAR TOKAN STATUS , Apna Khata Bihar , Apnakhata,bhulekh

  • ➡️ अब यहां आपको Token Number दर्ज करना होगा और Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Land Tribunal Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Land Tribunal Case Status कैसे जाने?

  • ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Apnakhata Bihar Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद आपको Land Tribunal के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Land Tribunal के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आपको Case status का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Land Tribunal Case Status ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करें , जैसे ही आप Case Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

Land Tribunal Case Status, Apnakhata,bhulekh

  • ➡️ यहां सबसे पहले आपको अपना Nature Of Case दर्ज करना होगा , फिर आपको Case Number और उसके बाद Year की जानकारी दर्ज कर Search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Tribunal Case Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Apna Bihar Land Tribunal Order And Judgment कैसे देखें?

  • ➡️ सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , Apnakhata Bihar Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर मौजूद आपको Land Tribunal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ Land tribunal के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको Order And Judgment का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Order And Judgment ↗️ ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Apna Bihar Land Tribunal Order And Judgment

  • ➡️ यहां सबसे पहले आपको View Taype में Order या Judgment का चयन करना होगा , फिर Nature Of Case उसके बाद Case Number और फिर Year का चयन करना होगा ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको View Details के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप View Details के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Land Tribunal Order And Judgment की जानकारी आ जाएगी ।

Land Tribunal Filing Procedure कैसे जाने?

  • ➡️ सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , Bhulekh Bihar Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , Home Page पर मौजूद bhulekh Land Tribunal के लिंक पर क्लिक करें ।
  • ➡️ bhulekh Land Tribunal के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

 THE BIHAR LAND TRIBUNAL BIHAR

  • ➡️ इस पेज पर आपको Filing Procedure का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Filing Procedure ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Land Tribunal Filing की संपूर्ण प्रक्रिया खुलकर आ जाएगी ।
PROCEDURE FOR FILING APPLICATIONS Apna khata
(1) An application to the Tribunal shall be presented by the applicant in person or by an agent or by a duly authorized lawyer to the Registrar or any other officer authorized in writing by the Registrar to receive the same.

(2) The application under sub-rule (i) shall be presented in triplicate in a paper book form.

(3) The Tribunal may permit more than one person to join together and file a single application in case cause of action and the nature of relief prayed for is the same or that they have a common interest in the matter.

SCRUTINY OF APPLICATION Apna khata

(1) The Registrar or the officer authorized by him under Sub Rule (i) of Rule 4, shall enter on every application the date on which it is presented or deemed to have been presented under that Rule and shall sign the entry.

(2) If, on Scrutiny, the application is found to be in order, it shall be duly registered and given a serial number.

(3) If the application, on scrutiny, is found to be defective and the defect noticed is formal in nature, the Registrar may allow the concerning party to rectify the same and if the defect is not formal in nature, the Registrar may allow the applicant such time to rectify the defect, as he may deem necessary.

(4) If the applicant fails to rectify the defect within the time allowed under Sub Rule (3), the Registrar may, by order and for reasons to be recorded in writing, decline to register the application and inform the applicant accordingly.

(5) An appeal against the order passed under sub Rule (iv) may be preferred by the person aggrieved within thirty days from the date of such order, to the chairman and such appeal may be dealt with and disposed of by the Chairman or in his absence any member authorized by the chairman by special or general order, whose decision thereon shall be final.

(6) Cases received on transfer from the High Court of Judicature at Patna or the State Government in accordance with the provisions of section 15 of the Act shall also be given fresh serial numbers.

PLACE OF FILING APPLICATION Apna khata

The application shall ordinarily be filed by or on behalf of the applicant with the Registrar of the Tribunal.

CONTENTS OF APPLICATION Apnakhata bhulekh

(1) Every application files under Rule 3 shall set forth concisely the facts and the grounds for the relief prayed for in the application. Such grounds shall be numbered consecutively.

(2) Every application shall be typed in double space on one side on thick paper of good quality.

(3) It shall not be necessary to present a separate application to seek an interim order or direction if, in the original application, the same is prayed for.

(4) An applicant may, subsequent to the filing of an application apply, for an interim order or direction. Such application shall, as far as possible, be in the prescribed form.

(5) the following documents shall accompany the application-

A.
(i) An attested true copy of the order, against which the application is filed.
(ii) Copies of the documents relied upon by the applicant and referred to in the application.
(iii) An index of the documents.

B. The documents referred to in sub-rule(5) (A) shall be attested by a legal practitioner or by a Gazetted Officer and each document shall be marked serially as Annexures.

C. Where an application is filed by an agen, documents authorising hime to act as such agent shall also be appended to the application; Provided that where an application is filed by a legal practitioner, it shall be accompanied by a duly executed “Vakalatnama”.

6. The pleadings shall be verified in the same manner as provided for in Order VI Fule 15 of the Code of Civil Procedure, 1908

बिहार भूमि न्यायाधिकरण Cause List Report देखने की प्रक्रिया?

  • ➡️ सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार Apna khata के आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , apnakhata Land record bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

department of revenue and land reforms, Apnakhata,bhulekh

  • ➡️ Home Page पर मौजूद दूसरा ऑप्शन DCLR Court Case का देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ DCLR Court Case ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ अब इस नए पेज पर आपको Cause list के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करनी होगी और Cause List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब आपके सामने Cause list की जानकारी खुल कर आ चुकी है ।

ApnaKhata Bihar Helpline Number

  1. ➡️ कार्यालय का पता: – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
  2. ➡️ टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: – 1800-345-6215
  3. ➡️ आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected]

नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में आपने apnakhataApnaKhata Bihar , Bhulekh ,Land record bihar से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त की है ,अगर आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Bihar Apna Khata | बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा

✔️ ApnaKhata Bihar क्या है?

ApnaKhata Bihar लोगों द्वारा सामान्य तौर पर प्रयोग में लिया जाने वाला एक शब्द है जिसका तात्पर्य बिहार में जमीन के दस्तावेज या जमीन के दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन देखने से है । apnakhata bhulekh बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी सहायता से बिहार राज्य के निवासी अपने जमीन की जानकारी ,दस्तावेज ,खसरा, खाता नंबर, खतौनी, bhulekh , मौजा इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं ।

✔️ बिहार भूमि की जानकारी ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और अपनी भूमि की जानकारी यानी apnakhata Bihar Land record online देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Apnakhata Bihar यानी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए पोर्टल का प्रयोग करना होगा । पोर्टल का लिंक यहां दिया गया है । ↗️

✔️ अपना खाता पोर्टल के उद्देश्य ?

ApnaKhata Bihar Portal को विकसित करने के पीछे राज्य सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की समय को बचाना और लोग जो जमीन के दस्तावेज देखने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं और समय की बर्बादी होती है इस समस्या को कम करना है ।

✔️ बिहार अपना खाता हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बिहार अपना खाता हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6215

✔️ बिहार जमाबंदी, खसरा नंबर, लैंड रिकॉर्ड की जांच कैसे करें ?

बिहार जमाबंदी ,खसरा नंबर , bhulekh ,लैंड रिकॉर्ड इत्यादि की जांच आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक पोर्टल apnakhata पर जाकर कर सकते । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। ↗️

Leave a Comment