Agneepath Yojana 2023 (ऑनलाइन आवेदन): पात्रता एवं चयन प्रक्रिया

Agneepath Yojana 2023 Apply Online | अग्निपथ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | Agneepath Bharti Yojana एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | Agniveer Yojana पात्रता व चयन व आयु सीमा

किसी भी देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी वहाँ की सेना की होती है, जिसके लिए सेनाकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना देश की सेवा में लगें रहते हैं। मंगलवार को रक्षा मंत्री द्वारा Agneepath Yojana की घोषणा की गयी है, जिसके माध्यम से देश के युवा अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती लेकर देश-सेवा कर सकते हैं। इसलिए इस योजना को अग्निवीर सेना भर्ती योजना या Agniveer Yojana के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ जी के साथ तीनों सेना के प्रमुख आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेना चीफ एडमिरल आर हरि कुमार भी मौजूद थें। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अग्निपथ स्कीम से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि के बारे में ज्ञान साँझा करेंगे। यदि आप भी अग्निपथ योजना 2023,Agneepath Bharti 2023 से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें।

Agneepath Yojana Bharti 2023,अग्निपथ योजना 2023

Agneepath Yojana 2023

Contents

Agneepath Bharti 2023 – भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं। Agneepath Yojana के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती Agniveer Bharti के अंतर्गत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा Defence Minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।

Agneepath Yojana को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है। सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया। यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा। सेना के तीनों chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का Projection भी प्रदान किया गया था।

Key Highlights Of Agneepath Yojana 2023

🔥योजना का नाम 🔥अग्निपथ योजना
🔥किसके द्वारा 🔥भारत सरकार
🔥साल 🔥2022
🔥लाभ लेने वाले 🔥देश के नागरिक
🔥उद्देश्य 🔥युवा नागरिकों को सेना में भर्ती करना
🔥आवेदन करने के लिए आयु 🔥17 से 21 साल
🔥आवेदन मोड 🔥ऑनलाइन व ऑफलाइन
🔥आधिकारिक वेबसाइट 🔥Click Here

अग्निपथ योजना के उद्देश्य |Agneepath Bharti 2023 Objective

Agneepath Bharti 2023 – कैबिनेट समिति द्वारा मंजूर किये गए अग्निपथ योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में देश के युवाओं की नियुक्ति करना है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को भी कम करने का प्रयत्न किया जायेगा। रक्षा मंत्रालय की इस योजना के माध्यम से युवा नागरिक देश के प्रमुख सशस्त्र बलों में अपनी सेवा देने के स्वप्न को आसानी से पूर्ण कर सकते है, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित युवा उम्मीदवारों को सशस्त्र बलों में अपनी सेवा प्रदान करने हेतु दो साल के लंबे प्रशिक्षण से गुजरना होगा एवं उनकी सेवा की अवधी चार वर्ष की होगी। केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से युवों को प्रशिक्षण देने एवं सेवानिवृत्ति के साथ ही पेंशन लागत को भी कम किया जा सकता है, जिससे रक्षा बलों के खर्च में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

1 अगस्त सन् 2022 से हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत शुरू होगा पंजीकरण

हरियाणा के अंबाला, कैथल, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र एवं पंचकूला के अन्य जिलों एवं चंडीगढ़ के इच्छुक युवाओं के लिए अग्निवीर योजना के तहत 1अगस्त से लेकर 30 अगस्त सन् 2022 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि 26 अक्टूबर से लेकर 11 नवंबर सन् 2022 तक भर्ती कार्यालय अंबाला द्वारा खड़गा स्टेडियम अंबाला कैंट में Agniveer Bharti के तहत अग्नि वीरो का चयन करने के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली अग्निवीर (सामान्य कर्तव्य) (सभी शास्त्र), अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी (सभी शस्त्र), अग्निवीर तकनीकी (सभी शास्त्र), अग्निवीर ट्रेडमैन (सभी शस्त्र) दसवीं पास एवं अग्निवीर ट्रेडमैन (सभी शास्त्र) आठवीं पास के लिए आयोजित होंगी। इसलिए जो पात्र युवा इस योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वह 30 अगस्त सन् 2022 तक इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Agneepath Scheme के अंतर्गत हरियाणा के 4 जिलों में आर्मी भर्ती रैली

हाल ही में जून 2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा के चार जिलों में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के संबंध में उन्हें जुलाई तक अपडेट कर दिया गया है। पहली भर्ती रैली हिसार में हो रही है, और इसके लिए 12,500 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, और उम्मीद है कि जल्द ही और लोग आएंगे। योजना के तहत आने वाली पहली भारती रैली होगी:

  • हिसार में 11 अगस्त से 25 अगस्त तक।
  • उसके बाद अंबाला, भिवानी और रोहतक में।
  • मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इन भारती रैलियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों और आवेदकों के लिए आवास बनाने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती के दौरान अधिकारियों व आवेदकों के ठहरने की व्यवस्था की जाए ।

Agneepath Yojana के तहत भर्ती आयु सीमा को बढ़ाया गया

इस योजना के तहत केवल एक बार के उपाय के रूप में अग्निवीरों की आयु सीमा को इस साल 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है। यानी केवल सन् 2022 के लिए ऊपरी भर्ती आयु सीमा को 2 साल बढ़ाया गया है। इस आयु सीमा को बढ़ाने का मुख्य लक्ष्य यह है कि इस साल अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती के लिए अपना आवेदन कर‌ सके। अग्निवीर योजना के तहत आईटीआई पाठ्यक्रमों के योग्य उम्मीदवारों को अग्निवीर तकनीकी (सभी शास्त्र) की रिक्तियों के लिए वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय अंबाला कैंट के प्रवक्ता ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वह किसी दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का बिल्कुल भी उपयोग ना करें।

सरकार द्वारा नहीं लिया जाएगा Agneepath Yojana 2023 को वापस

भारतीय सेना द्वारा Agneepath Yojana 2023 को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया गया है। तीनों सेनाओं के द्वारा एक संयुक्त Press Conference का आयोजन किया गया। जिस के दौरान बयान जारी किया गया कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। सेना द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि सशक्त बलों में उम्र बढ़ती जा रही है जोकि चिंताजनक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना Launch की गई थी।

  • सभी अग्निवीरों की सेवा शर्ते नियमित सैनिकों की जैसी ही होगी। 24 June 2022 को अग्निपथ योजना के अंतर्गत पंजीकरण आरंभ किया जाएगा
  • इस योजना के अंतर्गत Online परीक्षा प्रक्रिया 24 July को आरंभ की जाएगी। वायु सेना में अग्निवीरो का पहला Batch December में शामिल किया जाएगा। इस Batch का परीक्षण 30 December को आरंभ कर दिया जाएगा। भारतीय नौसेना द्वारा June तक अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती का ब्यौरा जारी कर दिया जाएगा।

आगरा में होगी अग्निवीरों की भर्ती 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक

Agneepath Yojana 2023 के अंतर्गत भारतीय थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए मध्य कमान द्वारा भर्ती रैलियों की तिथियां घोषित कर दी गई है सेना भर्ती दफ्तर द्वारा भर्ती की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती अगस्त से शुरू होगी आगरा में होने वाली इस भर्ती रैली में 12 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे सेना की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक भर्ती रैली होगी सेना द्वारा जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी जैसे किस जनपद में तहसील की जगह किस दिन प्रतिभाग करेंगे जल्द ही साझा की जाएगी

Agneepath Bharti 2023 – अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की राशि

Agneepath Yojana 2023 के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की कार्यकाल को अवधि पूरी होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। अधिकांश सैनिकों को तीन चार साल के अंत में Duty से मुक्त कर दिया जाएगा एवं उनको आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा Corporate Company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 17.5 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में रखा जाएगा।

Service की अवधि पूरी होने के पश्चात नौजवानों को 11.71 Lakh का Tax Free Service Fund Package प्रदान किया जाएगा। लगभग 46000 युवाओं को Agneepath Yojana के अंतर्गत भर्ती की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों का भी चयन किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत भर्ती अगले 90 दिनों में आरंभ कर दी जाएगी। सभी Agniveero की प्रशिक्षण की अवधि 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने निर्धारित की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसी विशेष Regiment की जगह राष्ट्रीय स्तर पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

Agneepath Bharti 2023 – इन 12 जिलों के अभ्यार्थी कर सकेंगे आगरा भर्ती रैली में

  • आवेदन
  • आगरा
  • मथुरा
  • अलीगढ़
  • एटा
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • इटावा
  • जालौन
  • झांसी
  • ललितपुर
  • हाथरस
  • कासगंज

Agneepath Yojana के अंतर्गत दूसरा बैच फरवरी 2023 में किया जाएगा भर्ती

Agneepath Bharti 2023 – इस योजना के अंतर्गत Select किए गए अग्निवीरो का पहला Batch 21 November को परीक्षण संस्थानों में Report करेगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत भर्ती रैली August, September और October में आयोजित की जाएगी। अगले वर्ष फरवरी में अग्निवीरों के दूसरे Batch को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नेवी में 25 जून तक Navy का Advertisement Information Broadcast Ministry तक पहुंच जाएगा। Navy के अंतर्गत पहला बैच 21 नवंबर को Ins Chilka Orissa में Report करना शुरू कर देगा।

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सैलरी की सालाना आधार पर जानकारी

साल मंथली पैकेज सैलरी इन हैंड अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान 30% भारत सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
पहला साल 30,000 रुपये 21000 रुपये 9000 रुपये 9000 रुपये
दूसरा साल 33,000 23,100 रुपये 9900 रुपये 9900 रुपये
तीसरा साल 36,500 रुपये 25,580 रुपये 10,950 रुपये 10,950 रुपये
चौथा साल 40,000 रुपये 28,000 रुपये 12,000 रुपये 12,000 रुपये
4 साल बाद कॉर्पस फंड में कुल योगदान     5.02 लाख रुपये 5.02 लाख रुपये

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन |Agneepath Bharti 2023 

Agneepath Bharti 2023 – पहले वर्ष में अग्निवीरो को 4.76 Lakh का सालाना Package प्रदान किया जाएगा। यह Package 4 वर्ष में 6.92 Lakh का हो जाएग। अग्निवीरों को पहले वर्ष में प्रतिमाह 30,000 रुपए आवेदन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 30% यानी कि ₹9000 Pf की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का Pf अंशदान प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात प्रति माह ₹21000 की वेतन प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा साल में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी। चौथे साल में प्रतिमाह ₹40000 की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा 4 साल के पश्चात एकमुश्त 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी अग्निवीर को प्रदान की जाएगी। जिस पर कोई भी Tax नहीं लगेगा। इसके अलावा यदि किसी मुश्किल जगह पर Posting होती है तो इस स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह Highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को 48 Lakh रुपए का बीमा Cover भी प्रदान किया जाएगा और यदि 4 साल की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अग्निवीरों को Bank Loan की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

अग्निपथ सेना भर्ती योजना पात्रता मानदंड

किसी भी सरकारी योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदकों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार रक्षा मंत्रालय द्वारा जल्द ही आरम्भ की जाने वाली Agneepath Army Recruitment Yojana के अंतर्गत लाभ लेने हेतु उम्मीदवारों को निम्न पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा:-

  • अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • केवल ऐसे उम्मीदवार को ही इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रमाणित शिक्षा प्राप्त की हो।
  • Agneepath Bharti 2023 के अंतर्गत 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही योग्य माना जायेगा।

Agneepath Bharti 2023 – अग्निवीरों का चयन

Agneepath Bharti 2023 – वायु सेना में शामिल होने वाले अग्नि वीरों को High Skill Training देकर सेवा का मौका प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले 6 साल में जवानों की औसतन उम्र 6 से 7 साल घटकर 26 साल हो जाएगी जो कि अभी 32 साल है। अग्निवीरों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, Aircraft आदि पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं की सेलर के तौर पर भर्ती की जाएगी। सेना प्रमुख द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि इस योजना के अंतर्गत भर्ती मानदंडों में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा एक पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत अग्निवीरों का Selection किया जाएगा। अग्निवीर को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। प्रत्येक Batch के 25% अग्निवीरों को शास्त्र बालो में नामांकित किया जाएगा। Agneepath Yojana के अंतर्गत नौजवानों को किसी भी Regiment/unit/ प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा दिशा निर्देशों के अनुसार अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

अग्निपथ स्कीम 2023 के अंतर्गत मिलने वाले पैकेज के अन्य लाभ

  • कुल वार्षिक पैकेज:- रक्षा मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गयी अग्निपथ योजना के माध्यम से चयनित अग्निवरों को प्रथम वर्ष 4.76 लाख रुपये की वित्तीय राशि वार्षिक वेतन के रूप में प्रदान की जाएगी एवं अंतिम वर्ष अर्थात चौथे वर्ष वार्षिक वेतन में वृद्धि करते हुए 6.92 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • भत्ता:- इस योजना के तहत अग्निवीरों को रक्षा बलों में नियुक्त स्थायी सैनिकों को मिलने वाले सभी भत्तों के समरुप ही भत्ते प्रदान किये जायेंगे।
  • सेवा निधि:- अग्निवीरों द्वारा अपनी मासिक आय की तीस प्रतिशत धनराशि को सेवा निधि में जमा करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भी अग्निवीरों के योगदान के समरुप की धनराशि सेवा निधि में प्रदान की जाएगी। सेवा निधि में जमा हुए 11.71 लाख रुपए की राशि अग्निवीरों को उनके सेवा मुक्त होने पर प्रदान की जाएगी, जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।
  • मृत्यु पर मुआवजा:- रक्षा मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गयी Agneepath Scheme के अंतर्गत अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर उपलब्ध किया जाता है। यदि किसी भी कारण से अग्निवीरों की मृत्यु उनके सेवा कार्यकाल के दौरान हो जाती है तो इस परिस्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि एवं सेवा निधि घटक सहित चार वर्ष के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जायेगा।
  • विकलांगता की स्थिति में मुआवजा:- यदि अग्निवीर अपने सेवा कार्यकाल के दौरान किसी भी कारण से अपंग हो जाते है तो इस स्थिति में अग्निवीरों को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा उपलब्ध किया जाता है। अग्निवीरों को उनकी विकलांगता के प्रतिशत (100/75/50) के आधार पर लोक निधि से एकमुश्त अनुग्रह राशि 44/25/15 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है।
  • सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर:- इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को उनके चार वर्ष के सेवा कार्यकाल के पश्चात सेवा मुक्त कर दिया जायेगा, जिसके बाद उन्हें सेवा निधि की 11.71 लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ ही सेवामुक्त अग्निवीरों को कौशल का प्रमाण पत्र, सम्मान एवं पुरष्कार भी प्रदान किये जायेंगे। साथ ही साथ इच्छुक अग्निवीरों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।

Agneepath Yojana से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत अग्निवीरों को प्रत्येक वर्ष 30 दिन की वार्षिक अवकाश एवं डॉक्टरी सलाह अनुसार बीमारी के लिए अवकाश प्रदान किये जायेंगे।
  • Agneepath Bharti 2023 के तहत सेवा अग्निवीरों को सेवा अस्पताल के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी।
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को अपने चार वर्ष के सेवा कार्यकाल के पूर्ण होने से पूर्व सेवा मुक्त होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • अग्निवीरों को समय से पूर्व सेवा मुक्त होने की अनुमति केवल कुछ अपवाद स्वरुप मामलों में सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन द्वारा ही प्रदान किया जायेगा।
  • यदि अपवाद स्वरुप मामलों में अग्निवीरों सेवा मुक्त हो जाते है तो इस स्थिति में उन्हें सेवा निधि में केवल उनके द्वारा दिए गए योगदान की राशि उपार्जित ब्याज सहित प्रदान कर दी जायेगी।
  • Agneepath Bharti 2023 के तहत अग्निवीर कॉर्पस फंड का भी निर्माण किया जायेगा, जिसमें अग्निवीरों एवं केंद्र सरकार द्वारा सामान रुप से योगदान दिया जायेगा।
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा हुई धनराशि को अग्निवीरों को उनके सेवा कार्यकाल से मुक्त होने के समय प्रदान की जाएगी।
  • केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से चयनित अग्निवीर को किसी भी अन्य सरकारी पीएफ में अपना योगदान देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इसके साथ ही अग्निविर स्थायी सैनिकों को प्राप्त होने वाली पेंशन एवं उपहारों की सुविधा प्राप्त करने के पात्र नहीं माने जायेंगे।

अग्नीपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना Launch की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी।
  • यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।
  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा Defence Minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • Agneepath Yojana को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को Launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया।
  • यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • सेना के तीनों Chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का Projection भी प्रदान किया गया था।
  • प्रदेश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत भ्रांति एवं उनके तथ्य

  • अग्निवीरों का भविष्य असुरक्षित- वह सभी अग्निवीर जो उद्यमी बनने के लिए इच्छुक है उनको सरकार द्वारा वित्तीय Package एवं Bank Loan प्रदान किया जाएगा। वह अग्निवीर जो आगे पढ़ना चाहते हैं उनको 12वीं के समक्ष प्रमाण पत्र प्रदान करके Bridge Course करवाया जाएगा। वह नागरिक जो Job प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनको केंद्रीय सशक्त सुरक्षाबलों व राज्य Police में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई Sector भी अग्नि वीरों के लिए खोले जाएंगे जिससे उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।
  • युवाओं को प्राप्त होंगे कम अवसर – वह सभी नागरिक जो Agniveer बनेंगे उनको सशक्त सैन्य बलों में Recruit करने के अवसर बढ़ेंगे। सशक्त सैन्य बलों में मौजूदा संख्या से 3 गुना अधिक अग्नि वीरों की भर्ती की जाएगी।
  • Regimental निष्ठा होगी प्रभावित- भारत सरकार द्वारा Regimental प्रणाली में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस योजना के संचालन से Regimental प्रणाली और मजबूत बनेगी क्योंकि यहां श्रेष्ठ अग्नि वीर चुनकर आएंगे।
  • सैन्य बलों की कार्य क्षमता होगी प्रभावित- दुनिया भर के अधिकतर देशों में देश के नागरिकों की भर्ती सैन्य बलों में कम अवधि के लिए की जाती है। सरकार द्वारा पहले वर्ष में कुल सैन्य बल के 3% की ही Agniveero की भर्ती सेना में की जाएगी। इसके पश्चात अग्निवीरों के प्रदर्शन की जांच करने के पश्चात 4 साल बाद सेना में उनको फिर से शामिल किया जाएगा। इस प्रणाली से सेना को Experienced सैनिक मिल सके।
  • कम आयु के सैनिक विश्वसनीय नहीं होंगे- विश्व भर में अधिकतम सेनाओं में युवा होते हैं। Agniveer Yojana के संचालन से युवा एवं Experienced वरिष्ठ अधिकारियों को बराबर Ratio में सेना में शामिल किया जा सकेगा।

मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ

कैटेगरी अग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण Disability होने की स्थिति में एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

Agneepath Yojana के अंतर्गत एक्सीडेंट ऑफ डिसेबिलिटी

Percentage of Disability Accepted Percentage to Be Reckoned for Computing Disability Compensation
Between 20% and 49% 50%
Between 50% and 75% 75%
Between 76% and 100% 100%

अग्नीपथ योजना के अंतर्गत डिस्चार्ज

  • 4 साल की अवधि पूरी होने के पश्चात अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाएगा।
  • रिटायरमेंट के पश्चात अग्निवीर को सेवा निधि की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • अग्निवीर को किसी भी प्रकार की पेंशन या Gratuity नहीं प्रदान की जाएगी।
  • एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट फैसिलिटी, एक्स सर्विसमैन स्टेटस एवं अन्य सेना को प्रदान किए जाने वाले लाभ भी अग्निवीर को नहीं प्रदान किए जाएंगे।
  • यदि अग्निवीर द्वारा सेना की गुप्त जानकारी सार्वजनिक की गई है या किसी से साझा की गई तो ऑफिशल सीक्रेट एक्ट, 1923 के अंतर्गत अग्निवीर के ऊपर कार्यवाही की जाए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक युवा अग्निपथ योजना के लिए दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके अग्नीवर के रूप में सेना में अपना योगदान दे सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको मेन्यू में अग्निवीर भर्ती के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने अग्नीवर भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी और दिशानिर्देश खुल जायेगा।
  • आपको इन सभी दिशानिर्देशों को पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है जिसके बाद आपके सामने अग्निपथ योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरियों को दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको निर्धारित स्थान में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप दिए गए चरणों को फॉलो करके अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

सारांश (summary)

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को अग्निपथ योजना 2023 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं की आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप को इस योजना से संबंधित कुछ पूछना है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Agneepath Yojana 2023 

✔️ Agneepath Yojana क्या है?

अग्निपथ योजना की शुरुवात देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी एवं तीनो सेनाओं के मुख्य हेड द्वारा 14 जून को आरम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से युवाओ को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा और उन्हें 4 साल तक सेना में भर्ती किया जायेगा।

✔️ अग्निपथ योजना 2023 में सिलेक्शन कैसे होगा?

योजना के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन सेना द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। बता दें, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, लिटरेसी आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।

✔️ योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या होंगे?

योजना का आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज की जानकारी हमने आपको अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। दस्तावेज जानने के लिए आर्टिकल को पढ़े।

✔️ क्या लड़कियां भी Agneepath Yojana का आवेदन कर सकती है?

जी हां, देश की लड़कियां भी अग्निपथ योजना का आवेदन कर सकती है।

Leave a Comment