Palamu

Aadhar Card आपका,कहीं कोई तो नहीं कर रहा इसका इस्तेमाल ऐसे देखें

Aadhar Card भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड की महत्ता केवल उनको ही पता है ,aadhar card new guidline आधार कार्ड पहचान का एक ऐसा साधन बन चुका है ,uidai website जो काफी सरल और कारगर भी है, इसके आने से व्यक्ति का काम आसान हो गया है अपनी पहचान बताने के लिए बड़े-बड़े फॉर्म नहीं भरने होते हैं ।aadhar card usage check

Aadhar Card

ऐसे Aadhar Card का इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ इसकी जानकारी लेना भी जरूरी है कही आपका Aadhar Card कोई ओर कहीं और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है । यह एक चिंता का विषय है ।

देश में आधार कार्ड की बहुत ही महत्व है यह एक पहचान का अहम साधन बन चुका है ,aadhar card new guidline आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है । Aadhar Card की मदद से अब बहुत सारे ऐसे काम है जो आसान बन गए हैं पहचान को दिखाने के लिए लोगों को कोई बहुत बड़ा फॉर्म नहीं भरना होता है बल्कि उनका आधार कार्ड ही उसका काम कर देता है । aadhar card new guidline पहचान पत्र होने के साथ ही आप की बहुत सारी निजी जानकारी को भी आधार कार्ड अपने अंदर समेटे रखता है , इसमें आप की बहुत सारी निजी जानकारी होती है ऐसे में यह सुनिश्चित करना सही होगा के आप का आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ । uidai website इससे आपको इस बात का अनुमान लग पाएगा कहीं कोई और व्यक्ति तो इसका इस्तेमाल बिना आपकी मर्जी के नहीं कर रहा है ।

कैसे जान सकते हैं आधार कार्ड का इस्तेमाल कब और कैसे हुआ है ।

Contents

आधार कार्ड धारकों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण इसकी सुविधा मुहैया कराती है कि वह अपने आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री को देख सकें आधार कार्ड कब और किस तरीके से इस्तेमाल किया गया है ।

सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा , यहां आपको My Aadhaar का एक ऑप्शन दिखेगा इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने आधार सर्विसेज की एक सेक्शन खुलकर आएगी इसके अंदर आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का एक लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर कैप्चा की जानकारी भर सबमिट करोगे । aadhar card usage check इसके बाद आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा , OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएगा ।

जिस में से पहला ” ऑथेंटिकेशन टाइप” बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक की जानकारी मिल सकेगी । aadhar card new guidline वहीं इसके अंदर दूसरा विकल्प आपको ” डाटा रेंज” का देखने को मिलेगा , इस विकल्प के अंदर एक निश्चित समय में हुए अपने आधार कार्ड की ऑथेंटिकएशन की जानकारी देख पाओगे , यानी आप जिस डेट रेंज की जानकारी देखना चाहते हैं उसे देख पाएंगे , ध्यान देने वाली बात यह है कि आप 6 महीने के भीतर की ही आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को देख सकते हैं । uidai website अपने हिसाब से विकल्प को चुन आपको सबमिट करना होगा , अब आपके सामने सारा हिस्ट्री आ चुका है uidai website आधार कार्ड कब कहां किस तरीके से इस्तेमाल किया गया है , आप चाहे तो इस जानकारी को डाउनलोड भी कर सकते हैं । हालांकि इस को ओपन करने के लिए आपको अपना नाम का 4 अंक और जन्म तारीख की जानकारी देनी होगी ।

आधार कार्ड के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी शिकायत कैसे करें ।

अभी आपने चेक किया अपने आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री इसको देखने के बाद अगर आपको लगता है कि इसमें कोई ऐसी ऑथेंटिकेशन की गई है जो आपके द्वारा नहीं है तो आप इसकी शिकायत यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कर सकते हैं । शिकायत करने के लिए आप ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं email :- [email protected] साथ ही आप शिकायत यूआइडीएआइ के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी कर सकते हैं ।

नोट :- अगर कुछ ऐसे ऑथेंटिकेशन है जो आपके द्वारा नहीं किए गए हैं तो आप इसकी शिकायत जरूर करें नहीं तो भविष्य में आपके साथ बहुत बड़ी समस्या हो सकती है ।

सारांश (Summary)

जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Aadhar card usage check 2023 से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

FAQ Questions Related how to check my aadhaar card usage

✔️ How can I check my Aadhar card usage?

To access their Aadhaar Authentication history, a resident can either visit the UIDAI website at https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history or use the mAadhaar app. They will need to provide their Aadhaar Number/VID and enter a security code before following the steps provided. It is important to note that a registered mobile number is mandatory in order to use this service.

✔️ Can we check how many numbers are linked with Aadhar?

The Department of Telecommunications (DoT) has recently introduced a new portal called Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAF-COP). This platform enables individuals to verify the number of mobile connections that have been linked to their Aadhaar cards.

✔️ Where is Aadhaar card data stored?

The Aadhaar Data Vault serves as a centralized storage system for all Aadhaar numbers gathered by various entities such as AUAs, KUAs, Sub-AUAs, or other agencies for specific purposes in accordance with the Aadhaar Act and its associated regulations. This secure system is housed within the respective agency’s infrastructure and is only accessible on a need-to-know basis.

✔️ Who owns Aadhaar data?

Established on 12th July 2016, the Unique Identification Authority of India (UIDAI) is a government department and a statutory authority operating under the Ministry of Electronics and Information Technology. It was created in compliance with the Aadhaar Act 2016, as a means to regulate and oversee the implementation of the Aadhaar program.

Exit mobile version