National Scholarship Portal 2023-24 – NSP Login, Status, Last Date?

NSP (National Scholarship Portal NSP 2.0) एक केंद्रीय स्तर पर चलने वाली एक स्कॉलरशिप योजना National scholarship Scheme है। इस योजना के अंतर्गत सभी छात्रों को सरकार द्वारा किसी न किसी परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप का लाभ समय-समय पर दिया जाता है | नेशनल स्कॉलरशिप योजना प्राथमिक कक्षा से लेकर सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए होता है और इसे केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है | NSP 2.0 योजना का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चे को उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि उनके पास पर्याप्त धन नहीं होता है। इस वजह से सरकार ने ‘नेशनल स्कॉलरशिप योजना’ (NSP Scholarship) की शुरुआत की है, जिसके तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जिनकी वार्षिक आय ₹100,000 से कम है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाए और उन्हें स्कॉलरशिप प्राप्त हो सके |

इस आर्टिकल में हम आपको नेशनल स्कॉलरशिप योजना से संबंधित सारी जानकारी देंगे, हम आपको बताएंगे कि नेशनल स्कॉलरशिप योजना क्या है और इसके तहत कैसे आवेदन करना है। हमारे आर्टिकल में आपको संपूर्ण जानकारी पूरे विस्तार में दी गई है। यह आर्टिकल थोड़ा लंबा तो जरूर है लेकिन आपके बहुत काम आएगा, अतः आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

नेशनल स्कॉलरशिप योजना (एनएसपी छात्रवृत्ति) / एनएसपी, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना

Contents

नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) के अंतर्गत हायर एजुकेशन को भी शामिल किया गया है इसके लिए हायर एजुकेशन जैसे कि एलएलबी, बी टेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए इत्यादि के अलावा किसी उच्च परीक्षा की तैयारी के लिए भी केंद्र सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप का फायदा दिया जाता है ।

National Scholarship Portal 2023

नेशनल स्कॉलरशिप के लिए योग्यता / NSP,National Scholarship Scheme Eligibility

अगर आप भी विद्यार्थी हैं और केंद्र सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।

  1. ◆ नेशनल स्कॉलरशिप चुकी केंद्र सरकार की योजना है तो इसके लिए आप भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन के पश्चात आपको सारे दस्तावेज अपने विद्यालय या यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है ।
  2. ◆ नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा लेने के लिए आवेदक की सालाना आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  3. ◆ चुकी योजना भारत मे चलाई जाती है तो आवेदक भारत का ही वासी होना चाहिए ।
  4. ◆ नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी ना किसी कक्षा में रेगुलर प्रवेश के साथ होना चाहिए ।
  5. ◆ इस योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर गरीब लोगों को मदद करने के लिए की गई है तो आवेदक भी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए ।

नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) के लिए आवश्यक दस्तावेज / NSP,National Scholarship Scheme Required Documents

केंद्र सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) की शुरुआत की गई है जिसके लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं ।

National scholarship Required Documents

  1. ◆ विद्यार्थी के गार्जियन का आय प्रमाण पत्र
  2. ◆ विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र
  3. ◆ विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  4. ◆ आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है ।
  5. आवेदक के द्वारा हाल ही में जिस भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया होगा उसका अंकपत्र भी देना होगा
  6. ◆ पासपोर्ट साइज फोटो
  7. ◆ विद्यार्थी का बैंक पासबुक इत्यादि ।

NSP, National Scholarship Scheme Highlights

🔥 पोर्टल का नाम 🔥 राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल,NSP Portal
🔥 द्वारा लॉन्च किया गया 🔥 भारत की केंद्रीय सरकार
🔥 मंत्रालय 🔥 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार
🔥 लाभार्थियों 🔥 छात्र
🔥 लाभ 🔥 छात्रवृत्ति लाभ
🔥 आवेदन का तरीका 🔥 ऑनलाइन
🔥 Official Website 🔥 https://scholarships.gov.in/

NSP 2.0 Eligibility Check 2023

अगर आप नेशनल स्कॉलरशिप योजना के तहत अपना एप्लीकेशन देना चाहते हैं और इसके लिए आप अपनी पात्रता की जांच करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों का पालन कर आप इसे कर सकते हैं ।

  • ➡️ अपनी पात्रता की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको National Scholarship Website पर जानी होगी । NSP 2.0 Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको उस “Services Option” पर क्लिक करनी होगी ।
  • ➡️ अब आपको Scheme Eligibility Option का चयन DROPDOWN-MENU की बदौलत करना होगा ।
  • ➡️ अब यहां पर आपको अपने कुछ साधारण सी जानकारी जैसे कि राज्य, कोर्स लेबल ,रिलेशन जाति, धर्म, लिंग ,सालाना इनकम इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी और Captcha code को दर्ज करना होगा ।
  • ➡️ कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको Check eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Check Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप National scholarship के लिए पात्र है या नहीं इसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।

NSP छात्रवृत्ति उद्देश्य

नेशनल स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने के पीछे बहुत सारे उद्देश्य उद्देश्य के बारे में जानकारी हमने इस आर्टिकल के ऊपर में दी है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य भी हैं जो आप यहां देख सकते हैं ।

  1. ➡️ NSP Portal का सबसे बड़ा योगदान है कि इसके द्वारा छात्र को छात्रवृत्ति का विवरण समय पर किया जाता है या नहीं इसकी जानकारी रखी जाती है ।
  2. ➡️ National scholarship Scheme की बदौलत छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है ।
  3. ➡️ केंद्र और राज्य सरकार की छात्र की योजनाओं के लिए एक ही मंच को उपलब्ध कराना
  4. ➡️ प्रसन्न करण में कोई दोहराव नहीं हो पर एक शिक्षित डाटा बेस बनाने के लिए एनएसपी पोर्टल का प्रयोग किया जाता है ।

NSP 2.0 के लाभ

  1. ➡️ एक ही पोर्टल पर सभी योग्य और जरूरतमंद छात्रों की जानकारी उपलब्ध होती है ।
  2. ➡️ छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया को आसान करना
  3. ➡️ एकल एकीकृत अनुप्रयोग
  4. ➡️ छात्रों को सबसे अच्छी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देना और उन्हें बताना क्यों नहीं किस योजना के तहत आवेदन करना चाहिए ।
  5. ➡️ दोबारा आवेदन देने की झंझट नहीं
  6. ➡️ हर एक आवेदन में पारदर्शिता लाना और उसकी जानकारी को पारदर्शी पोर्टल पर रखना
  7. ➡️ ताजा जानकारी छात्रों तक पहुंचाना
  8. ➡️ मंत्रालयों और विभागों के लिए निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS) के रूप में सहायता करना ।

NSP,National Scholarship Scheme Apply online

  • ■ अगर आप भी केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाले नेशनल स्कॉलरशिप योजना (NSP Scholarship ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको नेशनल स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , यहां क्लिक करके जा सकते हैं ।
  • ■ जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक लिंक दिख जाता है जिस पर क्लिक करके सबसे पहले आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेनी होती है ।
  • ■ आधाकारिक साइट में अपने न्यू यूजर आईडी और पासवर्ड को डाल लॉगइन कर सकते हैं लॉग इन करने के बाद आपको कुछ नियम और शर्तों के साथ कुछ बेंचमार्क भी दिखाए जाते हैं । नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होता है और क्लिक करते ही आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ।
National scholarship Scheme , pfms nsp
  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलते ही सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होता है ।
  • ■ राज्य का चयन करते ही आपको अपने स्कॉलरशिप की कैटेगरी चुन्नी होती है , इसके बाद आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप प्रीमैट्रिक के लिए स्कॉलरशिप चाहते हैं या फिर पोस्ट मैट्रिक के लिए ।
  • ■ अब आपको अपना नाम लिखना होता है ।
  • ■ नाम लिखने के बाद आपको स्कॉलरशिप स्कीम के ऑप्शन का चयन करना होता है ।
  • ■ उसके बाद आप अपना जन्म की तारीख देते हैं और जिसके बाद अपने लिंग का चयन करते हैं ।
  • ■ लिंग का चयन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भरनी होती है ।
  • ■ अब आप जिस भी बैंक में स्कॉलरशिप की रकम चाहते हैं उस बैंक की जानकारी देकर आधार नंबर डाल ,कैप्चा कोड को सबमिट कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक कर देते हैं । धयान रखे रजिस्टर्ड पर क्लिक करने से पहले आप अपने द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक कर ले ।
  • ■ जैसे ही रजिस्टर्ड पर क्लिक करते हैं आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा अब आपको अपने अपने इस नये यूजर आईडी और पासवर्ड के बदौलत दोबारा से लॉग इन करना होगा ।
नेशनल स्कॉलरशिप योजना
  • ➡️ जैसे ही आप अपना NPS login करते हैं । आपको यहां पर Fresh Student Registration Form for Academic Year 2023 का फॉर्म देखने को मिलता है । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है। 👇🏻👇🏻

Fresh Student Registration Form for Academic Year 2020-21 , scholarship Scheme
  • ➡️ इस फॉर्म मैं आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि State ,Scholarship Category, Name of Student ,Scheme Type ,Date of Birth ,Gender , Mobile Number, Identification Detail , Bank IFSC Code , Bank Account Number , Bank Name , Email ID , Captcha Code इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होती है ।
  • ➡️ जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Registered के बटन पर क्लिक करना होगा ।

  • ➡️ रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने Supported Scan Document को अपलोड करनी होगी ।

  • ➡️ Supported Document को अपलोड करने के बाद आप अपने आवेदन को Final Submit करोगे ।

नोट :- Submit final करते ही आपको यहां पर एक Application Reference Number देखने को मिलेगा इसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी Application Reference Number के जरिए आप भविष्य में अपने NPS Scholarship Status की जांच कर पाएंगे ।

योजनावार छात्रवृत्ति सूची जांच कैसे करें ?

  • ➡️ छात्रवृत्ति सूची की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको NPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी । NPS Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपको इसका Home Page दिख जाएगा , Home Page पर आपको New Registration का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्कीम वाइज स्कॉलरशिप स्वीकृति सूची ↗️ का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ शैक्षणिक वर्ष, आवेदन का प्रकार, मंत्रालय ,योजना और राज्य चुने ।
  • ➡️ Captcha code को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने छात्रवृत्ति सूची की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

NPS Renewal Process

  • ➡️ सबसे पहले NPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । National Scholarship Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ National Scholarship Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा यहां आपको LogIn का बटन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Login ↗️ के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको अपनी Application ID , Password and Captcha Code दर्ज कर NPS Login करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
NSP Renewal , nps 2.0
  • ➡️ National Scholarship Portal Login करने के बाद आपको Apply for Renewal of Application का एक लिंक देखने को मिलेगा जिसका प्रयोग कर आप NPS Renewal के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

NPS 2.0 Distict Wise Nodal Officer Details

  • ➡️ सबसे पहले NPS Portal पर जाएं, National Scholarship Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा , Home Page पर मौजूद “Services” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ “Services” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जहां Search Nodal Officer Detail का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Search Nodal Officer Details ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ अब जहां सबसे पहले आपको अपनी Ministry , State , Distict And Scheme का चयन करना होगा ।
  • ➡️ दिए गए Captcha code को दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Distict Wise Nodal Officer की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

NPS 2.0 Institute/School/ITI Search Process

  • ➡️ सबसे पहले National Scholarship Portal के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । NPS Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा Home Page पर मौजूद Search for Institute/School/ITI ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहां आपको Institution State, Institution Distict, Institute College / ITI and School College ITI Name (Optional ) इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Get Institution List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप Get Institution List के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Institute School ITI List की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

Know Your AISHE Code

अगर आप अपना AISHE Code जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा ।

  • ➡️ सबसे पहले NPS scholarship की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । National Scholarship Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। ↗️
  • ➡️ NPS Home Page पर जाते ही आपको “Services” का एक लिंक देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Services के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको “Know Your AISHE Code” का ऑप्शन Dropdownlist में मिल जाएगा ।
  • ➡️ Know Your AISHE Code ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ अपना Institution Type , State District , University Type and University Name दर्ज करें ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने List of colleges with AISHE Codes की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

NPS Ministry Coordinator List Check

  • ➡️ सबसे पहले National Scholarship Portal पर जाएं ।
  • ➡️ NPS portal पर जाने के बाद इसका Home Page खुल जाएगा ।
  • ➡️ Home Page पर सर्विसेज के लिंक पर क्लिक करना होगा और जैसे ही आप सर्विसेज के लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Check the list of ministry Cordinator का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Check The List Of Ministry Cordinator के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगले विंडो में NPS Ministry Cordinator List खुल कर आ जाएगी ।

How to check NPS scholarship payment status

चुकी NPS scholarship के तहत जो भी स्कॉलरशिप की राशि भेजी जाती है वह Direct Bank Transfer यानी DBT का प्रयोग कर भेजा जाता है DBT Payment की जानकारी आप PFMS Portal से प्राप्त कर सकते हैं ।

  • ➡️ सबसे पहले PFMS Portal पर जाएं , PFMS Portal पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ PFMS Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा Home Page पर आपको “Know your payment” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Know Your Payment ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।
  • ➡️ यहां आपको सबसे पहले अपने बैंक का पूरा नाम , बैंक अकाउंट नंबर , पुनः बैंक के अकाउंट नंबर और दिए गए कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • ➡️ सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने NPS scholarship payment status की जानकारी खुलकर आ जाएगी ।

नोट :- National scholarship portal PFMS Portal क्या है और इससे पेमेंट स्टेटस कैसे देखें इसकी जानकारी विस्तार में पाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️

How to Download National Scholarship App

  • ➡️ सबसे पहले National scholarship portal की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाएं ।
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपको Home Page पर मीनू बार के सबसे ऊपर Get it on google play का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
  • ➡️ Get it on google play ↗️ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Play store पर चले जाएंगे और आपके सामने NPS Mobile App खुल जाएगा ।
  • ➡️ NPS Mobile App Install करें और इसे ओपन कर आप नेशनल स्कॉलरशिप कि सभी सुविधाओं को अपने मोबाइल पर उपयोग में ले पाएंगे ।

National scholarship Portal helpline number , NSP 2.0

अगर आपको National scholarship Scheme  के तहत आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है या किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है ।

helpline number 0120 – 6619540 and email @ helpdesk[at]nsp[dot]gov[dot]in.

राज्य एनएसपी छात्रवृत्ति योजनाएं , NSP State Wise

असम , Assam NSP 2.0 Scheme

  • पूर्व-सभाओं में नियुक्त किए गए बच्चों की सूची के लिए पूर्व-क्रमिक छात्रवृत्ति, जो भर्ती की जा रही हैं और स्वास्थ्य के लिए तैयार हैं – ASSAM
    • एससी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक National scholarship Scheme (कक्षा IX और X) – ASSAM
    • एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप – आसाम
    • ओबीसी छात्रों के लिए प्रारंभिक शैक्षिक पाठ्यक्रम
    • पूर्व-छात्रों को अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए शैक्षिक पाठ्यक्रम
    • पूर्व छात्रों को अनुसूचित जनजाति के छात्रों (कक्षा IX और X) – ASSAM
    • पोस्ट स्टूडेंट्स को ओबीसी स्टूडेंट्स – आसाम
    • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप टू एसटी स्टूडेंट्स – एससम

चंडीगढ़ , Chattisgadh NSP 2.0 Scheme

  • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स-चंडिगढ़ के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
    • OBC स्टूडेंट्स-चंडिगढ़ के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
    • डॉ। बाम्बेकर पोस्ट मैट्रिक के लिए शैक्षिक पाठ्यक्रम
    • चरण IX और X-CHANDIGARH के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पूर्व-छात्र छात्रवृत्ति

बिहार , Bihar NSP 2.0 Scheme

  • BC-EBC POST MATRIC SCHOLARSHIP-BIHAR
    • ST-POST MATRIC SCHOLARSHIP -BIHAR
    • SC POST-MATRIC SCHOLARSHIP -BIHAR

उत्तराखंड , Uttrakhand  NSP 2.0 Scheme

  • अल्पसंख्यक के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (100 प्रतिशत राज्य क्षेत्र) -उत्तराखंड
    • ईबीसी छात्रों-उत्तराखंड के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
    • प्री-मैट्रिक विकलांगता छात्रवृत्ति (राज्य क्षेत्र) -उत्तराखंड
    • अनुसूचित जाति के छात्रों (राज्य क्षेत्र) -उत्तराखंड के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
    • एसटी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य क्षेत्र) -उत्तराखंड
    • ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (राज्य सेक्टर 50% और केंद्रीय क्षेत्र 50%) – उत्तराखंड
    • अनुसूचित जाति के छात्रों (केंद्र क्षेत्र) -उत्तराखंड के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
    • एसटी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (केंद्र क्षेत्र) -उत्तराखंड
    • एसटी छात्र-उत्तराखंड के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति
    • एससी छात्र-उत्तराखंड के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
    • ओबीसी छात्रों-उत्तराखंड के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति

त्रिपुरा , Tripura NSP 2.0 Scheme

  • डॉ। बाम्बेकर पोस्ट मैटलिक स्कॉलरशिप फॉर इकॉनॉमिकल बैकवर्ड क्लास (EBC) (सेकंडरी एजुकेशन) -TRIPURA
    • प्री-मेट्रिक एसटी स्कॉलरशिप स्कीम
    • पोस्ट-मेट्रिक एसटी स्कॉलरशिप स्कीम
    • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • OBC स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप TRIPURA
    • डॉ। बीआर अंबेडकर पोस्ट राजनैतिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए शैक्षिक छात्रवृत्ति (ईबीसी)। – त्रिपुरा
    • एनईसी मेरिट छात्रवृत्ति त्रिपुरा
    • प्री मैट्रिक एससी सफाई और स्वास्थ्य HAZARD -TRIPURA
    • प्री मैट्रिक एससी (कक्षा IX और X) -TRIPURA

कर्नाटक , Karnatak NSP 2.0 Scheme

  • एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) – कर्नाटक
    • मध्य पूर्व (IX & X) शैक्षिक छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की योजना के तहत प्रायोजित पाठ्यक्रम – कर्नाटक

मेघालय , Meghalaya NSP 2.0 2.0 Scheme

  • अनुसूचित जनजाति के बच्चों के शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – पूर्व छात्रों के लिए शैक्षिक पाठ्यक्रम (कक्षा IX और X) – मेघालय
    • अनुसूचित जनजाति के बच्चों की शिक्षा के लिए UMBRELLA योजना – ST-MATRIC SCHOLARSHIP (PMS) ST छात्रों के लिए – MEGHALAYA

अरुणाचल प्रदेश , Arunachal Pradesh NSP 2.0 Scholarship Scheme

  • एसटी छात्र अरुणाचल प्रदेश के लिए एसटी छात्र-प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा IX & X) की शिक्षा के लिए छाता योजना
    • एसटी बच्चों की शिक्षा के लिए छाता योजना -एसटी छात्र अरुणाचल प्रदेश के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति (पीएमएस)
    • अरुणाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए स्टाइपेंड के पुरस्कार के लिए योजना

जम्मू कश्मीर , Jammu Kashmir NSP 2.0 Scholarship Scheme

  • पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप टू एसटी स्टूडेंट्स -जम्मू और केशिमिर

दादरा और नगर हवेली , Dadar And Nagar Haweli NSP 2.0 Scheme

  • ओबीसी छात्रों-दादरा नागर हवेली के लिए पूर्ववर्ती योजना
    • SC-DADRA NAGAR HAVELI को मैट्रिकल स्कॉलरशिप
    • छात्रों और दादा नागर हवलदार के लिए मैत्रिक शिक्षा

हिमाचल प्रदेश , Himachal Pradesh NSP 2.0 Scholarship Scheme

  • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मानसिक रूप से प्रायोजित पोस्ट स्कूल छात्रवृत्ति योजना
    • सेंट स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल स्‍पॉथ स्‍कोरिकल स्‍कोलमेस्‍प स्‍पैम स्‍वीकार किए गए- HIMACHAL PRADESH
    • OBC के छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योजनाएँ, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती की जाती है
    • अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मानसिक रूप से पूर्व स्थित शैक्षिक छात्रवृत्ति योजना
    • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मानसिक रूप से प्रायोजित मानसिक रोग संबंधी छात्रवृत्ति
    • OBC के छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षिक छात्रवृत्ति योजना बनाई गई योजना-उच्च प्राथमिक
    • डॉ। बाम्बेकर पोस्ट मैट्रिक के लिए मैट्रिक पास शैक्षिक पाठ्यक्रम – छात्रों के लिए शैक्षिक पाठ्यक्रम
    • MUKHYA MANTRI PROTSAHAN YOJANA-HIMACHAL PRADESH
    • महर्षि बाल्मीकि चैत्रवती योजन-आयुध प्रधान
    • समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी) -हिमाल प्रधान
    • कलपना चवला चतरावी यति-हिम्मचल प्रधान
    • INDIRA GANDHI UTKRISHT CHATRAVRITI YOJANA -HIMACHAL PRADESH
    • THAKUR SEN NEGI UTKRISHT CHATRAVRITI YOJANA -HIMACHALADADH
    • SWAMI VIVEKANAND UTKRISHT CHARAVRITI YOJANA-HIMACHAL PRADESK
    • अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए DR.AMBEDKAR मेधावी CHATRAVRITI योजन
    • ओबीसी छात्रों के लिए DR.AMBEDKAR MEDHAVI CHATRAVRITI YOJANA-HIMACHAL PRADESH

मणिपुर , Mannipur NSP 2.0 Scholarship Scheme

  • एसटी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए) -मणिपुर
    • एसटी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति – मणिपुर

Track NSP Payments – PFMS

Track National scholarship portal Payments. Bank: Note: Enter First Few Characters Of Bank Name. Enter Account Number: OR. Enter NSP Application Id Then You Can Check

gif pointing highlights link

FAQ NSP Scholarship 2023-24 Apply Pre Matric Renewal

✔️ National scholarship Scheme (nps 2.0) Required Documents ?

◆ विद्यार्थी के गार्जियन का आय प्रमाण पत्र
◆ विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र
◆ विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
◆ आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है ।
◆ आवेदक के द्वारा हाल ही में जिस भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया होगा उसका अंकपत्र भी देना होगा ।
◆ पासपोर्ट साइज फोटो
◆ विद्यार्थी का बैंक पासबुक इत्यादि ।

✔️ National scholarship Scheme Eligibility ?

National scholarship Scheme Apply चुकी केंद्र सरकार की योजना है तो इसके लिए आप भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन के पश्चात आपको सारे दस्तावेज अपने विद्यालय या यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है ।
National scholarship Scheme का फायदा लेने के लिए आवेदक की सालाना आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
◆ चुकी योजना भारत मे चलाई जाती है तो आवेदक भारत का ही वासी होना चाहिए ।
◆ नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक किसी ना किसी कक्षा में रेगुलर प्रवेश के साथ होना चाहिए ।
◆ इस योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर गरीब लोगों को मदद करने के लिए की गई है तो आवेदक भी आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए ।

✔️ How do I check my NSP scholarship ?

You have to log in under the ‘Student Login’ option by entering your Permanent id and Date of Birth. Once logged in, you can view the option ‘Check Your Status. Under this option, you can check your online status.

✔️ Who is eligible for the NSP scholarship?

Check out below Eligibility for National Scholarship Portal (NSP): The scholarships are open to nationals of India only. Students with less than 40% disability (Certified by the competent medical authority of the State Governments/UTs.) are not eligible.

Leave a Comment