LIC Kanya Dan Yojana:- अगर आप की एक बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए कुछ रुपए बचाना चाहते हैं तो LIC Policy की यह खास पॉलिसी कन्याओं के लिए ही है । lic kanyadan yojana चलिए जान लेते हैं इस पॉलिसी के बारे में ।
LIC की कन्यादान पॉलिसी
Contents
LIC की इस पॉलिसी की रिटर्न को देखकर आप चौक जायेंगे ,, LIC life Insurance corporation of India ने हाल ही में कन्यादान पॉलिसी के नाम से एक नई स्कीम की शुरुआत की है , इस पॉलिसी के अंदर महज आप ₹75 रोजाना बचत कर 11 लाख रुपए रिटर्न पा सकते हैं वह भी महज बिटिया की उम्र 20 साल होने पर । इसमे एक और बड़ा फायदा है इस पॉलिसी का अंदर भगवान ना करे अगर आप की मृत्यु पॉलिसी लेने के बाद हो जाती है तो इस पॉलिसी के अंतर्गत आपके परिवार को प्रीमियम नहीं भरना होगा और उन्हें हर साल 1 लाख रुपये भी दिया जाएगा ।
बेटी की शादी के लिए फायदेमंद है यह पॉलिसी ।
अगर आप भी एक बेटी के माता-पिता हैं तो आप उसकी शादी को लेकर जरूर चिंतित होंगे और LIC की यह नई पॉलिसी आपकी चिंता को दूर कर देगी । lic kanyadan Policy yojana वैसे इस पॉलिसी का नाम LIC ने कन्यादान रखा है इस पॉलिसी के अंदर महज 75 रुपये आपको रोजाना जमा करने होते हैं अगर मंथली की बात करें तो करीब 2250 रुपये । अगर आप इस से कम इससे ज्यादा का प्लान लेना चाहते हैं तो इसकी भी आजादी आपको दी गई है , प्लान की रकम ऊपर नीचे होने पर मिलने वाला रिटर्न भी घट बढ़ सकता है ।
किस उम्र पर मिलेगा इस पॉलिसी का लाभ ।
अगर आप भी LIC के इस कन्यादान पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो आप की न्यूनतम उम्र 30 साल की होनी चाहिए और बिटिया की उम्र 1 वर्ष । इस प्लान में जुड़ने के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष सुनिश्चित किया गया है । lic kanyadan Policy yojana यहां तक की स्कीम के तहत प्रीमियम भी आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं । आपकी उम्र और आपकी बेटी के उम्र के हिसाब से यह प्रीमियम भी अलग-अलग मिलता है , बेटी की उम्र से इस पर समय सीमा घट या बढ़ सकता है ।
इस पॉलिसी के कुछ महत्वपूर्ण बातें ।
– अगर पॉलिसी के मध्य में बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार के लोगों को प्रीमियम नहीं जमा करना होगा ।
– बेटी को पॉलिसी के साल के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपये ।
– इस पॉलिसी के पूरा होने पर नॉमिनी को मिलेगा 27 लाख रुपये ।
– पॉलिसी की प्रीमियम की रकम कम या ज्यादा आप अपने हिसाब से कर सकते हैं ।
– पॉलिसी से मिलने वाला रिटर्न काफी ज्यादा है
– बिटिया की शादी के समय में आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
FAQ Questions Related LIC Kanya Dan Yojana
इस योजना का उद्देश्य गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों की बेटियों, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को उनकी शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, हाउस होल्ड आइटम और सामूहिक विवाह व्यय के लिए 15,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह सहायता सामूहिक विवाह के लिए दी जाती है और इसका शर्त है कि लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो।
इस योजना के लिए आवेदक के पास एक बैंक खाता होना अनिवार्य है, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। एक बालिका जो 10वीं पास होती है, उसे विवाह के समय 41 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा, एक बालिका जो ग्रेजुएशन पास होती है, उसे विवाह के समय 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के अंतर्गत, लोगों को प्रतिदिन 121 रुपये की बचत करनी होगी और 3600 रुपये प्रति माह का प्रीमियम भुगतान करना होगा, लेकिन यह प्रीमियम केवल 22 साल के लिए ही भुगतान करना होगा। इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर आपको 27 लाख रुपये दिए जाएंगे।
“कोई भी ₹ 1 लाख से कम का बीमा प्राप्त कर सकता है। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना के तहत बीमा खरीदने के लिए पिता की आयु कम से कम 18 वर्ष और बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए। इस रणनीति की अवधि 25 वर्ष है।”