How To CSC Vle Open Current & Saving Account Under HDFC Bank CSP, CSC से HDFC बैंक का चालू या बचत खाता VLE कैसे खोलें ।

अगर आपने भी अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के जरिए HDFC BANK के CSP के लिए आवेदन किया था और आपका Current Account चालू हो चुका है ।तो आप अपने ग्राहकों का खाता HDFC बैंक के अंतर्गत किस प्रकार से खोल सकते हैं । चलिए इसके प्रक्रिया को जान लेते हैं ।

Contents

HDFC BANK CSP

सबसे पहले HDFC BANK CSP , VLE को देने की प्रक्रिया CSC ने कुछ महीने पहले से ही शुरू कर दिया था । सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के जरिए सारे सीएससी संचालकों का HDFC BANK में Zero Balance Current Account खोला गया था । जीन VLE का खाता खुल चुका है यानी उनको CSP मिल चुकी है वही अपने ग्राहकों का नया खाता जैसे कि बचत खाता, चालू खाता HDFC BANK में अपने कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए खोल सकते हैं ।

HDFC BANK ACCOUNT OPENING PROCESS / HDFC बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया ।

सबसे पहले आप एक चालू VLE होने चाहिए जिनको csc के द्वारा यह अधिकार प्रदान किया गया हो । यानी आपके पास सीएससी के द्वारा दि गई HDFC BANK CSP होनी चाहिए ।

खाता खोलने के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो । Process To Open Account

सबसे पहले आपको अपना डिजिटल सेवा पोर्टल /Digital seva portal को अपने CSC ID और Password के माध्यम से Digitaseva.csc.gov.in पे जा कर लॉगइन करना है ।

इसके बाद आपको Financal Menu के अंदर जाकर VLE Bazaar सर्विस पर क्लिक कर उसे ओपन करना है ।

अब आपको Vle Bazaar की सभी सर्विसेज दिख जाएंगी जैसे Loan product ,Emi Collection ,Account Opening, reports

 

इसमें से आपको Account Opening वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । जिसके बाद आपके सामने HDFC BANK में नया खाता खोलने का सारा विकल्प दिख जाएगा

HDFC bank

Saving Bank Account Opening In Csc Hdfc bank / HDFC BANK के माध्यम से CSC VLE बचत खाता कैसे खोलेगा ।

1. डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगइन करने के बाद ।
2. Vle Bazaar के सर्विस के अंदर आने के बाद

3. अकाउंट ओपनिंग पर क्लिक करना है और फिर एचडीएफसी ओपनिंग फॉर्म को Drop down Menu के द्वारा Select करना है ।

4. इसके बाद आपको ग्राहक का मोबाइल नंबर और Captcha डालना होगा ।

5. ग्राहक के मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा और skip कर देना होगा ।

6. खाता खोलने के लिए ग्राहक का पैन कार्ड दर्ज करना होगा और फिर proceed के बटन पर क्लिक करना होगा ।

7. यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहक का चालू खाता खोलना है या बचत खाता । अगर बचत खाता हो तो saving Account को सिलेक्ट करना होगा और बचत खाते के प्रकार को भी सुनिश्चित करना होगा ।

8. इसके बाद आपको ग्राहक का फोटो अपलोड करने की आवश्यकता होगी ।

9. अब आपको ग्राहक की निजी जानकारी जैसे कि उनके जन्म की तारीख , ग्राहक शादीशुदा है या नहीं । ग्राहक का राज्य जिला, और नजदीकी hdfc ब्रांच की जानकारी देनी होगी ।

10. फिर आपको ग्राहक का मध्य नाम , पिताजी का नाम , माताजी का नाम इत्यादि की जानकारी देनी होगी । ग्राहक की राष्ट्रीयता भी आपको दर्ज करनी होगी ।

11. ग्राहक की मर्जी के अनुसार email statement, insta alert जैसे ऑप्शंस को भी select किया जा सकता हैं ।

12. इसके बाद आपको ग्राहक का आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होता है । (जैसे आधार कार्ड)

13. आप ग्राहक की सारी जानकारी को भर उनका बचत खाता HDFC BANK के अंदर अपने सीएससी के माध्यम से खोल सकते हैं ।

नोट :- अगर आप ग्राहक का चालू खाता खोलना चाहते हैं तो आपको Saving Account को ओपन करने के लिए जो प्रक्रिया बताई गई है Current Account को ओपन करने के लिए भी यह प्रक्रिया लगभग समान ही है बस आपको 7 नंबर ने बताए गए Saving Account की जगह Current Account चुनना होगा और बाकी की सारी प्रक्रिया लगभग समान ही है ।

नोट:- अगर आपको अभी तक अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा HDFC BANK CSP नही दी गई है तो आप आज ही अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क कर अपना HDFC BANK CSP के लिए आवेदन कर दें । आशा करता हुँ आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे अगर आप HDFC BANK CSP से संबंधित कुछ जानना चाहते हैं तो कमेंट कर जरूर बताएं ।

Paytm कि नई सुविधा , 4.3 करोड़ यूज़र को मिलेगा इसका फायदा । बैंक आपके जेब में ।।
{PMKVY 2019} जानिये क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना? कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?
सरकार की नई स्कीम रुपये 50,000 मिलेगा हर महीने पेंशन । जाने नियम व शर्तें ।
बिना निवेश खोलें, एलपीजी गैस एजेंसी, होगी मोटी कमाई । Open LPG gas agency
CSC Ayushman Bharat Work मिल गई चेतावनी रखे ध्यान काम करने में इस बात का ।
CSC SPV देने जा रही है Pm-Kisan Samman Nidhi Yojana का काम ।

 

 

Leave a Comment