Palamu

शिक्षामित्र : UPTET रिजल्ट बदलते ही सड़क पर आ जाएंगे कई शिक्षामित्र

Shikshamitra TET 2023 के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई कोर्ट वापस किए जाने पर सर्वाधिक शिक्षामित्र परेशान है, बात उनके नौकरी पर आ चुकी है | shikshamitra uptet,uptet news 2023,

शिक्षामित्र

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को याचिका वापस कर दी याचिका में 14 प्रश्न को लेकर विवाद हैं, अगर ऐसे में परिणाम संशोधित होता है तो 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित मेट्रो शिक्षामित्र सड़क पर आ जाएंगे |

सपा सरकार में बना TET सहायक अध्यापक पद पर 1.3 7 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट से 25 जुलाई 2023 को निरस्त होने के बाद उन्हें 2 भर्तियों में वेटेज दिया गया था | uptet news 2023 पाली विजिट के लिए शिक्षामित्रों ने जिसका नतीजा निकला था TET -2023 में और उसके बाद 68500 लिखित परीक्षा में 7224 कुल सफल हुए थे |

चयन के बाद शिक्षामित्रों ने पूर्व के महोदय पद से इस्तीफा देकर सहायक पद पर अपना जॉइनिंग कर लिया था | लेकिन अब TET 2023 मैं पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर यह विवाद शुरू हो चुका है,शिक्षामित्रों की सांस अटक चुकी है जिन्होंने मामूली अंतर से परीक्षा पास की थी |

क्योंकि उन्होंने मित्र पद से इस्तीफा दे दिया था और अब उनके पास सहायक अध्यापक पद की नहीं बच पाएगी |

सारांश (Summary)

जैसा कि आर्टिकल लेख में हमने आपसे Shikshamitra 2023 से संबंधित सभी जानकारी साझा की है, यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी सवालों के जवाब अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

FAQ Questions Related Shikshamitra 

✔️ टीईटी पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?

यूपीटीईटी कट ऑफ (सामान्य वर्ग): सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा में कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। shikshamitra uptet यूपीटीईटी कट ऑफ (आरक्षित): आरक्षित श्रेणी के छात्रों को यूपीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 82.5 अंक (55 प्रतिशत) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

✔️ टीईटी पास करने के बाद क्या होता है?

टीईटी परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5 तक के लिए प्राथमिक शिक्षक (प्राइमरी टीचर) और कक्षा 6 से 8 तक के लिए उच्च प्राथमिक शिक्षक (अपर प्राइमरी टीचर) की नियुक्ति के लिए पात्रता प्रमाण पत्र (एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाता है।

✔️ यूपी टेट रिजल्ट कब घोषित होगा?

यूपीटीईटी परिणाम 2023 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 8 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

✔️ टीईटी किसका मापन करता है?

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों की योग्यता का मूल्यांकन करके शिक्षकों की भर्ती करना है ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान किया जा सके। Shikshamitra इस परीक्षा के माध्यम से उन शिक्षकों का आकलन किया जाता है जिनके पास पर्याप्त शिक्षण क्षमता है और जो शिक्षण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। shikshamitra latest news

Exit mobile version