किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 : How To Online Apply KCC Online?

जो भी किसान Pm KCC Online Apply,CSC Pm KCC apply,pm kcc status check , pm kisan kcc apply online करना चाहते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी है ।

Pm Kcc Online Apply चालू हो चुका है और किसान इसके तहत ऑनलाइन आवेदन कर Kisan credit card प्राप्त कर सकते हैं ।

क्या आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक लाभार्थी किसान हो ।

अगर आपको भी PM Kisan का लाभ मिल रहा है तो आप Kisan credit card Yojana का लाभ लेने से पीछे न हटे ।

क्या आप भी Pm Kcc Online Apply करना चाहते हैं ?

अगर आप का भी जवाब “हां” है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको PM KCC Online Apply से संबंधित सभी जानकारी दूंगा ।

Pm kisan KCC Card Apply

Pm Kcc Online Apply / PM Kisan credit card online apply

Contents

  • Pradhanmantri Kisan Credit Card Yojana में सबसे बड़ा बदलाव कुछ दिनों पहले कर दिया गया है ।
  • जैसा की आप सभी को पता होगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(Pm Kisan) के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी किसान हैं सभी को प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना (pm Kisan KCC) का लाभ दिया जाएगा ।
  • जिसके लिए हाल ही में पीएम किसान पोर्टल(pm Kisan Portal) पर एक आवेदन फॉर्म(Pm KCC Application form) दिया गया है जिसे ऑफलाइन भरकर बैंक में जमा करना था ।
  • PM KCC Form को भर कर जमा करने से किसानों को बैंक के द्वारा PM KCC Card 14 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाता था ।
  • लेकिन अभी सबसे बड़ी खुशी की बात है कि PM KCC Online Apply करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ।
  • यानी जो भी किसान बैंक नहीं जाना चाहते हैं ऑनलाइन के माध्यम से PM KCC के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Online PM KCC application कैसे करना है इसकी प्रक्रिया हम आगे विस्तार में जानेंगे ।

If you want to Ask Any Question From us then you can follow US On The link below

🔥 Instagram Click Here
🔥 Telegram Channel Techgupta Click Here
🔥 Telegram Channel Sarkari Yojana Click Here
🔥 Twitter Click Here

Pm Kcc Online Apply Process

  • PM KCC Online Apply तो स्टार्ट कर दी गई है । लेकिन इसमें एक शर्त भी रखा गया है ….
  • अभी PM KCC Online Apply केवल कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ही किया जा सकता है ।
  • किसान खुद से PM KCC के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं ।
  • जिन किसानों को PM KCC Online Apply करना है उन्हें अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा ।
  • तो अब तक आपने जाना PM KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन तो स्टार्ट हो गई है लेकिन आवेदन केवल कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है ।

आगे हम PM KCC Online Apply के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं उसके बाद सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन कैसे आवेदन करना है इसकी प्रक्रिया जानेंगे ।

Pm Kisan Credit Card Apply

Pm Kisan Guideline /Pm Kisan KCC scheme Apply

Pm Kisan KCC Yojana 2022

  • आम बजट में किसानों के कल्याण के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान मोदी सरकार के द्वारा पेश किया गया जिसमें एक अहम बिंदु Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी के लिए दिया गया था ।
  • इस अहम बिंदु के मुताबिक Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी किसान हैं सभी को Kisan Credit Card Scheme (KCC) का लाभ दिया जाएगा ।
  • Kisan Credit Card Scheme (KCC) का लाभ प्राप्त कर यह सभी किसान बिना किसी गारंटी के ₹160000 तक का लोन सरकार से ले पाएगी और इसके ऊपर उन्हें ब्याज भी बहुत कम देना पड़ेगा ।
  • सरकार ने अपनी घोषणा में बताया कि पहले चरण में 9.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना(KCC) के साथ जोड़ा जाएगा और इसके बाद 14.5 करोड में से जितने किसान बचे हुए हैं लगभग 5 करोड़ किसानों को, दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा ।

यानी सीधे शब्दों में कहने का अर्थ यह हुआ कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM KISAN) का लाभ अभी जो किसान ले रहे हैं जिनको किस्त का रकम मिल रहा है वह पूरी तरह से Kisan Credit Card Scheme (KCC) के लिए पात्र हैं ।

Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Scheme KCC के महत्वपूर्ण बिंदु । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को सबसे पहले लाभ ।

जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र लाभार्थी हैं उनको सरकार के द्वारा सबसे पहले लाभ दिया जाएगा ।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं ।

  • ➡ किसानों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाएगा ।
  • pm Kisan guideline के बदौलत अब किसान बहुत ही आसानी से बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kcc Apply) के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • ➡ किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kcc loan) के तहत अब किसानों को ₹160000 बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाएगा ।
  • ➡ अगर Kisan PM Kisan KCC Form को ले जाकर बैंक में kcc के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक मैनेजर कोई बहाना नहीं बना पाएगा ।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ /Benefits of Kisan credit card

  1. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी योजना बनी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी इसके ही आजू-बाजू रहने वाला है । देश के लगभग किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kcc scheme) का लाभ दिया जाएगा ।
  2. किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसान सस्ते दरों पर लोन ले सकेंगे और इसे आसान किस्तों में बैंक को चुका सकेंगे ।
  3. Kisan credit card (KCC) के द्वारा किसान को कनाल भूमि पर 12000 से ₹15000 तक का लोन आसानी से दिया जा सकेगा ।
  4. अगर किसी किसान को ₹160000 से भी ज्यादा लोन की जरूरत है तो वह KCC Application Form के साथ अपने जमीन के दस्तावेज भी दे सकते हैं जिससे उनको और ज्यादा लोन बैंक के द्वारा मुहैया कराया जा सके ।
  5. किसान क्रेडिट कार्ड योजना(Kcc) के अंतर्गत किसानों को 4 फ़ीसदी से भी कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा ।
  6. बड़ी बात तो यह है कि अब Kisan Credit Card Scheme के अंतर्गत पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी लोन की सुविधा उपलब्ध है ।
    पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) कैसे लें इसकी जानकारी आप यहां पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं ।↗
  7. केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा ।

नोट :- और भी बहुत सारे फायदे हैं जो PM Kisan के लाभार्थी को Pm Kisan KCC Yojana credit card मिलने पर दिया जाएगा ।

CSC pm KCC online apply process

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से केसीसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और किसान का आवेदन प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत करना चाहते हैं । तो इसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे देने जा रहे हैं ।

CSC pm KCC online apply

CSC के माध्यम से हाल ही में एक न्यूज़ लेटर जारी की गई है जिसमें एक बयान दिया गया है जो कुछ इस प्रकार से है ।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सीएससी के माध्यम से होगा किसानों का नामांकन

  • कृषि मंत्रालय ने सरकार के ई-गवर्नेंस सेवा प्रदाता सीएससी एसपीवी में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र किसानों के पंजीकरण को फास्ट ट्रैक करने के लिए शुरू किया है। सहयोग के तहत, लगभग 3.65 लाख कॉमन सर्विस सेंटर इच्छुक और पात्र किसानों को केसीसी के लिए नामांकित करेंगे, जो उन्हें खेती के साथ-साथ गैर-कृषि गतिविधियों के लिए ऋण सहायता प्रदान करता है।
  • सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड को कृषि मंत्रालय द्वारा केसीसी के लिए पात्र किसानों को पंजीकृत करने के लिए अधिकृत किया गया है। वर्तमान में, देश भर में 6.67 करोड़ किसानों को केसीसी प्रदान किए गए हैं।
  • सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पंजीकृत सभी 9.7 करोड़ किसानों को केसीसी का लाभ देने का फैसला किया है। जाहिर है, 50 प्रतिशत किसानों के पास केसीसी के तहत संस्थागत ऋण तक की पहुंच नहीं है। पूरे देश में सभी किसानों को संस्थागत ऋण की सुविधा देने के लिए, सरकार ने पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों को कवर करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। जबकि योजना का विवरण पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा, ग्रामीण स्तर के उद्यमी (वीएलई) फसल, संबद्ध गतिविधियों और केसीसी के अन्य विवरण दर्ज करेंगे।
  • विवरण प्रस्तुत करने के बाद, वीएलई किसान को रसीद का एक प्रिंटआउट प्रदान करेगा। वीएलई इस सेवा के लिए प्रति किसान 30 रुपये एकत्र करेगा।

नोट :- तो अब तक आपको यह पता चल गया कि CSC PM KCC Online Apply स्टार्ट हो चुकी है आगे हम बात करते हैं CSC PM KCC के लिए कैसे आवेदन किया जाए ?

CSC PM KCC Apply Process 2022

  • सरकार के द्वारा CSC के माध्यम से PM KCC के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है जिसके लिए CSC को एक आधिकारिक पोर्टल दिया गया है ।
  • इस आधिकारिक पोर्टल को कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपनी CSC ID And Password की बदौलत Login कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान का रजिस्ट्रेशन पीएम केसीसी स्कीम के अंतर्गत कर सकता है ।

CSC Pm KCC portal login /CSC PM KCC Apply

CSC के माध्यम से Kisan credit card बनाने के लिए आप एक Common service center operator (CSC VLE) होने चाहिए और आपका CSC Status “Active” यानी कि चालू होना चाहिए ।

अगर आपके पास CSC ID है तो आप केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

CSC Pm KCC online apply

  • ➡ सबसे पहले आपको CSC PM KCC Portal पर जाना होगा ।( https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx ) यहां लिंक दिया गया है । https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx क्लिक करें ↗
  • ➡ क्लिक करते ही आपके सामने CSC PM KCC Portal खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

CSC PM KCC Portal , pm kisan kcc apply online

  • ➡ यहां पर सबसे ऊपर में मौजूद ऑप्शन Login with digital service connect पर क्लिक करना होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

CSC Pm KCC portal login

  • ➡ अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको अपनी Csc id and password डालकर Login करनी होगी ।👇👇

  • ➡ log in करते ही आपका Csc id को CSC PM Kisan Portal के साथ Authorize करने के लिए Allow करने को कहां जाएगा । जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

CSC PM Kisan Portal Authorize

  • Allow करते ही आपका CSC PM KCC Portal Login हो जाएगा । जिसके बाद आप किसान का PM KCC Online Apply कर सकेंगे ।
  • CSC PM KCC Portal पर आपको बहुत सारी जानकारी देखने को मिलेगी जिसमें आप KCC Scheme के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे ।
  • KCC Card Apply करने के लिए आपको Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇

Pm KCC Card Apply

  • Apply New Kcc पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको आधार संख्या दर्ज करने को बोला जाएगा । जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇

Pm KCC Card Apply enter aadhaar card

नोट :- ध्यान दें यहां आपको ऐसे लाभार्थी का आधार संख्या दर्ज करना है जो पीएम किसान के अंतर्गत किस्त का पैसा प्राप्त कर रहा है ।

यानी केवल PM kisan के लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन ही CSC के माध्यम से PM KCC के अंतर्गत किया जा सकता है ।

  • ➡ आधार संख्या दर्ज करते ही अगर सब कुछ सही रहा तो आपके सामने PM Kisan KCC Online Application Form खुलकर आ जाएगा । जो इस प्रकार से दिखाई देगा । 👇👇

Pm KCC Online Apply

  • ➡ इस फॉर्म में किसान की लगभग जानकारी PM Kisan Database से ले ली जाती है कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC VLE) को बस किसान के खेती और फसल की जानकारी दर्ज करनी होती है ।
  • ➡ किसान की सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होता है । (फॉर्म सबमिट करने से पहले सीएससी वॉलेट के माध्यम से ₹14 कुछ पैसे का भुगतान कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के द्वारा किया जाता है । ) जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇

csc wallet payment

  • किसान क्रेडिट कार्ड सीएससी के माध्यम से अप्लाई करने में किसानों को ₹30 का शुल्क कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को देना होता है ।
  • ➡ जैसे ही शुल्क का भुगतान किया जाता है किसान का रजिस्ट्रेशन पीएम केसीसी के अंतर्गत हो जाती है और एक रजिस्ट्रेशन की पावती दिख जाती है । जो इस प्रकार की होती है 👇👇

  • कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को इस रजिस्ट्रेशन पावती को प्रिंट कर संबंधित किसान को उसी वक्त देना होता है ।
  • PM KCC Registration Slip के ऊपर Application id लिखी होती है ,जिसके बदौलत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भविष्य में उसके आवेदन की स्थिति को जांची जा सकती है ।

नोट :- अब तक आपने जाना CSC PM KCC Online Application के बारे में आगे हम आपको PM Kisan KCC Application Status कैसे चेक करना है इसकी भी जानकारी देंगे ।
हम आपको Kisan Credit Card Online करने में कुछ दिक्कत आ रही है उसकी भी जानकारी देंगे ।
साथी हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए वीडियो भी देंगे । इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जाएं ।

How To Check KCC Application Status /CSC Pm KCC application status

CSC के माध्यम से केवल PM KCC Online Apply करने की प्रक्रिया ही शुरू नहीं की गई है बल्कि अगर कोई आवेदन सीएससी के माध्यम से किया जाता है तो Pm KCC application status को भी CSC के माध्यम से जांचा जा सकता है ।

CSC Pm KCC status check

  • Pm KCC Status Check करने के लिए सबसे पहले आपके पास ही CSC के द्वारा आवेदन करने वक्त जो पर्ची दी गई थी वह मौजूद होनी चाहिए ।
  • कहने का अर्थ यह हुआ कि आपके पास Application Reference Number या फिर Application id होनी चाहिए ।
  • अगर आपके पास Application id मौजूद है तब आप PM KCC Status चेक कर सकते हैं ।

चलिए आगे जानते हैं PM KCC Application Status कैसे चेक करना है ?

Pm Kcc Application Status Check

  • ➡ सबसे पहले CSC PM KCC Portal पर जाएं । https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗
  • CSC PM KCC Portal पर जाते ही आपको सबसे पहले इसे अपने Csc id and password के साथ Login कर लेना होगा ।
  • CSC PM KCC Portal Login करते ही होम पेज पर आपको मीनू बार में View Status KCC का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां दिखाया गया । 👇👇

  • CSC Pm KCC apply status Check करने के लिए आपको View Status KCC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡ जैसे ही आप View Status KCC पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको PM KCC Application ID दर्ज करनी होगी ।
  • ➡ जैसे ही आप PM KCC Application ID दर्ज कर सर्च करेंगे आपके सामने PM KCC Application Status आ जाएगा ।

नोट :- PM KCC Apply Online होने के 6 से 7 दिनों के बाद ही आपको PM KCC Status की जानकारी देखने को मिलेगी ।

Pm Kisan Kcc Limit | Kisan credit card limit

दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड (pm kisan kcc limit) के तहत अपना आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि आपके कितने जमीन के ऊपर KCC का कितना लोन दिया जाएगा ।

इसके ऊपर हमने आपको एक वीडियो भी दिया है जिसको देखकर आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस जमीन पर आप किस प्रकार के फसल की खेती करेंगे तो आपको केसीसी के तहत कितना लोन दिया जाएगा ।

हमने इस वीडियो में 1 एकड़ जमीन को एक मानक माना है और अलग-अलग फसल पर अलग-अलग प्रकार से मिलने वाले लोन की रकम की जिक्र विस्तार में की है ।

नोट :- पीएम किसान केसीसी के तहत मिलने वाला लोन अलग-अलग राज्यों में हमारे बताए गए आंकड़े से थोड़ी बहुत अलग हो सकती है ।

क्योंकि कभी भी केसीसी के तहत मिलने वाला लोन बैंक के ऊपर निर्भर करता है ,बैंक चाहे तो आपको थोड़ी बहुत ज्यादा रकम भी उपलब्ध करवा सकती है और वह चाहे तो थोड़ी बहुत कम रकम भी ।

लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको एक अनुमान लग जाएगा कि आप की खेती के अनुसार आपको बैंक के द्वारा कितना लोन दिया जाएगा और आपकी KCC limit क्या रहेगी ।

Pm KCC no response from server API

  • PM Kisan KCC apply online करने में ज्यादातर अभी किसानों को Pm KCC no response from server API की समस्या देखने को आ रही है ।
  • यह क्या है और इसका क्या समाधान है चलिए इसके ऊपर बात करते हैं ।
  • no response from server API होने के मुख्यतः तीन कारण हो सकते हैं ।
  1. 1. आपके जिला में PM KCC online application स्वीकार नहीं की जा रही है ।
  2. 2. आपका पीएम किसान का खाता जिस बैंक में है वह बैंक PM KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं कर रही है ।
  3. 3. या फिर आपके पीएम किसान के डेटाबेस को अभी पीएम केसीसी के डेटाबेस के साथ मर्ज (MAP) नहीं किया गया है ।

नोट :- यह तीनों संभावित कारण हो सकते हैं जिस वजह से आपको PM KCC Apply Online करने वक्त no response from server API की समस्या आती है ।

no response from server API solution

अगर आप भी PM KCC Online Apply करने में असमर्थ है आपका भी अगर No Response From Server API जैसी समस्या आती है तो आप निम्नलिखित तरीके को अपनाकर इसका समाधान कर सकते हैं ।

no response from server API solutions

1. सबसे पहले आपको अपने बैंक जाना होगा और बैंक के अधिकारी से यह पता करना होगा कि आपका बैंक पीएम केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है या नहीं ।

1.1- अगर बैंक आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा है तो आपको बैंक में पीएम केसीसी ऑफलाइन फॉर्म जमा करनी होगी । (no response from server API)

1.2 बैंक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है

अगर बैंक के द्वारा पीएम केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है और सीएससी के माध्यम से जब आप पीएम केसीसी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको No Response From Server API देखने को मिलता है । तो ऐसी स्थिति में आप Pm KCC के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं । (no response from server API)

नोट :- तो अब तक आपने पीएम केसीसी ऑनलाइन आवेदन के बारे में जाना ।
साथ ही अपने सीएससी से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी भी प्रक्रिया जान ली ।
यहां तक कि मैंने आपको No Response From Server API जैसी समस्या का समाधान भी बता दिया है ।

आगे हम आपको एक वीडियो दे रहे हैं जिसमें आपको बहुत सारी बातें बताई गई है । ????

वीडियो में बताया गया है ।

1. pm KCC last date
2. pm KCC online application Ho jaane ke bad document kahan jama Karen ?
3. no response from server API solution ?
4. pm KCC toll free number
5. csc kcc apply online Complete Process

किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्न और उसके उत्तर ।

FAQ CSC PM KISAN KCC Apply, PM Kisan Online Registration 2022

Q 1:- क्या सभी किसान पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं ?

ऐसा “नहीं” है अभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का पहला चरण शुरू किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान जिनकी संख्या करीब 9.5 करोड़ है को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी माना गया है ।

इन 9.5 करोड़ किसान में से 6.6 करोड़ किसान का पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो बचे हुए लगभग 3 करोड़ किसान ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए फिलहाल लाभार्थी हैं ।

Q 2:- क्या पीएम किसान के लाभार्थी को सीधा पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दे दिया जाएगा ?

ऐसा भी “नहीं” है पीएम किसान का लाभार्थी होना आपके लिए बस एक बोनस प्वाइंट है कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा ।

लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पाने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करवानी होगी ।
आवेदन कराना ही जरूरी नहीं है आपका आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है यह भी मान्य रखता है ।

बैंक के द्वारा आवेदन स्वीकार हो जाने के पश्चात ही आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ।

Q 3:- मेरा पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है क्या मैं उसकी लिमिट बढ़ा सकता हूं ?

जी “हां” अगर आपका पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो आप उसके लिमिट को बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके तहत आपको अपने कुछ दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे ।

दस्तावेज की मांग आपके नए लिमिट के आधार पर तय होती है ।

Q 4:- मैं पहले गलती से पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाया तो क्या मैं अभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हूं ?

घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपने पहले पीएम किसान के लिए आवेदन नहीं किया था तो आप अपने लेखपाल से संपर्क कर जल्द से जल्द किसान सम्मान निधि के तहत अपना आवेदन करवा ले ।

जैसे ही आपका आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हो जाता है उसके बाद आप बैंक से या ऑनलाइन के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

Q 5:- मेरे पास कम भूमि है क्या मुझे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ?

सीधी सी बात है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक पात्र लाभार्थियों तो आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं आप की जमीन कम हो उससे कोई मतलब नहीं है बैंक आप को लोन देने से मना नहीं कर सकता है ।

बैंक आपको लोन देने से तब ही मना कर सकता है जब आपको लोन की जरूरत डेढ़ लाख(1.5 लाख) रुपए से ज्यादा हो ।

Q 6:- मैं बकरी पालन और दूध डेयरी का कार्य करता हूं, क्या मुझे भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ?

जी “हां” अगर आप बकरी पालन या दूध डेरी का काम करते हैं या फिर आप सूअर का भी पालन करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है ।

पहला आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते हैं अन्यथा आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते हैं । पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗

Q 7:- आवेदन करने के कितने दिनों के भीतर मुझे किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा ?

अगर आप बैंक जाकर आवेदन करते हैं और आपके आवेदन फॉर्म को बैंक के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो मात्र 14 दिनों के भीतर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा ।

Q 8:- क्या किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई चार्ज भी देना पड़ता है ?

यह निर्भर करता है अगर आप बैंक में जाकर ऑफलाइन kcc के लिए अप्लाई करते हो तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है ।

अगर आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑनलाइन kcc के लिए आवेदन करते हो तो ऐसा करने के लिए आपको ₹30 का चार्ज देना होता है ।

Q 9 :- क्या पीएम किसान का लाभार्थी होना जरूरी है किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए ?

जी “हां” प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी होने चाहिए यह अति आवश्यक है ।

Q 1.1: – Are all farmers eligible for PM Kisan Credit Card?

Such is the “no”, the first phase of the Kisan Credit Card Scheme has been started in which the beneficiary farmers of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, whose number is around 9.5 crore, have been considered as beneficiaries under the Kisan Credit Card Scheme.

Out of these 9.5 crore farmers, 6.6 crore farmers already have a Kisan Credit Card, while the remaining 3 crore farmers are the beneficiaries of the Kisan Credit Card Scheme.

Q 2.1: – Will the beneficiary of PM Kisan be given the benefit of PM Kisan Credit Card Scheme directly?

This is also “no”. Being a beneficiary of PM farmers is just a bonus point for you that you will be given the benefit of a Kisan Credit Card.

But to get the benefit of a Kisan Credit Card, you have to get your registration online or offline through Kisan Credit Card Scheme.
It is not necessary to apply only, your application is accepted or rejected by the bank, it also keeps it valid. You will be given the benefit of Kisan Credit Card Scheme only after the application is accepted by the bank.

Q 3.1: – I already have a Kisan Credit Card, can I increase its limit?

Yes, if you already have a Kisan Credit Card, then you can increase its limit but under this, you will have to submit some of your documents to the bank.

The demand for documents is decided based on your new limit.

Q 4.1: – If I was not able to apply for PM Kisan Yojana by mistake, can I apply for this scheme now?

Needless to worry, if you did not apply for PM Kisan earlier, then contact your accountant and get your application done under Kisan Samman Nidhi at the earliest.

As soon as your application is made under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme, after that you can also apply for the Kisan Credit Card Scheme from the bank or online.

Q 5.1: – I have less land. Will I be given the benefit of the Kisan Credit Card Scheme?

It is a simple matter that if you are an eligible beneficiary under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, then you can avail the Kisan Credit Card Scheme. Your land is less than that. It does not mean that the bank cannot refuse to give a loan to you.

The bank can refuse to give you a loan only when the loan requirement is more than one and a half lakh (1.5 lakh) rupees.

Q 6.1: – I do goat rearing and milk dairy, will I also be given the benefit of Kisan Credit Card Scheme?

“yes” if you work for goat rearing milk or dairy or you gonna get more benefits if you follow the pigs.

First, you can also take advantage of the csc kcc apply online, otherwise you can also take advantage of the Animal Farmer Credit Card Scheme. Get information about Animal Farmer Credit Card Scheme by clicking here. 4

Q 7.1: – Within how many days of applying I will get the Kisan Credit Card?

If you apply by going to the bank and your application form is accepted by the bank, then within 14 days your Kisan Credit Card will be generated.

Q 8.1: – Do any charges have to be paid for making a Kisan Credit Card?

It depends if you go to the bank and apply for offline KCC , then you do not have to pay any charge for it.

If you apply for online KCC By visiting your nearest common service center, then you have to pay a charge of ₹ 30.

Q 9.1: – Is it necessary to be the beneficiary of PM farmer to take benefit of Kisan Credit Card Scheme?

 “yes” Prime KCC plans to take advantage of you should be the beneficiary of Prime farmer’s respect fund plan is essential.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Kisan Credit Card Online Apply 2023 फॉर्म भरे PM KKC

✔️ क्या सभी किसान पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं ?

ऐसा “नहीं” है अभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का पहला चरण शुरू किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान जिनकी संख्या करीब 9.5 करोड़ है को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी माना गया है । इन 9.5 करोड़ किसान में से 6.6 करोड़ किसान का पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो बचे हुए लगभग 3 करोड़ किसान ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए फिलहाल लाभार्थी हैं ।

✔️ क्या पीएम किसान के लाभार्थी को सीधा पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दे दिया जाएगा ?

ऐसा भी “नहीं” है पीएम किसान का लाभार्थी होना आपके लिए बस एक बोनस प्वाइंट है कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा । लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पाने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से करवानी होगी । आवेदन कराना ही जरूरी नहीं है आपका आवेदन बैंक के द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किया जाता है यह भी मान्य रखता है । बैंक के द्वारा आवेदन स्वीकार हो जाने के पश्चात ही आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ।

✔️ मेरा पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है क्या मैं उसकी लिमिट बढ़ा सकता हूं ?

जी “हां” अगर आपका पहले से किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है तो आप उसके लिमिट को बढ़ा सकते हैं लेकिन इसके तहत आपको अपने कुछ दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे । दस्तावेज की मांग आपके नए लिमिट के आधार पर तय होती है ।

✔️ मैं पहले गलती से पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाया तो क्या मैं अभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हूं ?

घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपने पहले पीएम किसान के लिए आवेदन नहीं किया था तो आप अपने लेखपाल से संपर्क कर जल्द से जल्द किसान सम्मान निधि के तहत अपना आवेदन करवा ले । जैसे ही आपका आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हो जाता है उसके बाद आप बैंक से या ऑनलाइन के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ।

✔️ मेरे पास कम भूमि है क्या मुझे किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ?

सीधी सी बात है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक पात्र लाभार्थियों तो आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं आप की जमीन कम हो उससे कोई मतलब नहीं है बैंक आप को लोन देने से मना नहीं कर सकता है । बैंक आपको लोन देने से तब ही मना कर सकता है जब आपको लोन की जरूरत डेढ़ लाख(1.5 लाख) रुपए से ज्यादा हो ।

✔️ मैं बकरी पालन और दूध डेयरी का कार्य करता हूं, क्या मुझे भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा ?

जी “हां” अगर आप बकरी पालन या दूध डेरी का काम करते हैं या फिर आप सूअर का भी पालन करते हैं तो आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है । पहला आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते हैं अन्यथा आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ ले सकते हैं । पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी यहां क्लिक कर प्राप्त करें । ↗

✔️ आवेदन करने के कितने दिनों के भीतर मुझे किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा ?

अगर आप बैंक जाकर आवेदन करते हैं और आपके आवेदन फॉर्म को बैंक के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो मात्र 14 दिनों के भीतर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर आ जाएगा ।

✔️ क्या किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कोई चार्ज भी देना पड़ता है ?

यह निर्भर करता है अगर आप बैंक में जाकर ऑफलाइन kcc के लिए अप्लाई करते हो तो इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है । अगर आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ऑनलाइन kcc के लिए आवेदन करते हो तो ऐसा करने के लिए आपको ₹30 का चार्ज देना होता है ।

✔️ क्या पीएम किसान का लाभार्थी होना जरूरी है किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए ?

जी “हां” प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी होने चाहिए यह अति आवश्यक है ।

Leave a Comment