Palamu

किसानो को फ्री में मिलेगा सोलर पंप 100 % सब्सिडी के साथ, ऐसे करे अप्लाई?

|| Kusum Yojana , kusum scheme , solar subsidy scheme , कुसुम सोलर पंप योजना , kusum solar pump,pmky ||

Kusum Yojana : सरकार के द्वारा कुसुम सोलर पंप वितरण योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत किसान वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंप वितरण किए जाएंगे । चलिए जानते हैं कुसुम योजना के बारे में ।

कुसुम योजना (pmky) की शुरुआत सरकार ने किसानों के लिए ही की है इसके अंतर्गत किसानों के पास सिंचाई करने के लिए जो डीजल से चलने वाली मशीन है ,उसे सौर ऊर्जा से चलने वाली मशीनों में बदला जाएगा इसी योजना के अंतर्गत किसानों को सौर्य ऊर्जा संयंत्र यानी कि सोलर पैनल ( Solar Subsidy Scheme ) देने की व्यवस्था की गई है ।

नोट :- कुसुम योजना (pmky) को लाने के पीछे सरकार का बहुत बड़ा उद्देश्य यह है कि सरकार चाहती है 2023 तक देश में तीन करोड़ डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा से चलाना , जिससे डीजल और बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा का प्रयोग कर ऊर्जा के स्रोत की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके ।

READ THIS POST IN ENGLISH

Solar Subsidy Scheme Kusum Yojana Kusum Solar Pump Subsidy Apply 2023

कुसुम योजना | कुसुम सोलर पंप वितरण योजना | Kusum Yojana

Contents

सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा इसमें हम आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी देंगे । इस योजना के तहत पात्रता के लिए सरकार के क्या मापदंड हैं , सरकार किस प्रकार से सोलर पंप वितरित करेगी सभी जानकारी ।

कुसुम योजना के मुख्य उद्देश्य ।

  • कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के पहले चरण में सरकार डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदलेगी ।
  • Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत किसानों को दोगुना लाभ दिया जाएगा ।
  • कुसुम योजना के अंतर्गत किसान बिजली का उपयोग सिंचाई में कर बची हुई बिजली को ग्रीड को बेचकर उससे भी कमाई कर सकेंगे ।
  • कुसुम योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) से 28000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जाएगा ।

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Kusum Solar Subsidy Scheme ) के लिए सरकार के द्वारा 50 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है । Kusum Solar Subsidy Scheme के अंतर्गत आने वाले 10 वर्षों में सरकार 17.5 लाख डीजल पंप और तीन करोड़ खेती में उपयोग करने वाले पंप्स को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप में बदलने का लक्ष्य निर्धारित की है , कुसुम योजना एक लंबी अवधि तक चलने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ।

PM KUSUM Scheme: Know its Launch Date and Full Details Highlights 

🔥 योजना का नाम 🔥 किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान, कुसुम
🔥 शुरू किया गया 🔥 राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा
🔥 राज्य 🔥 भारत के सभी राज्य में लागू
🔥 आवेदन प्रक्रिया 🔥 ऑनलाइन /ऑफलाइन
🔥 आधिकारिक वेबसाइट 🔥 CLICK HERE
🔥 अथॉरिटी 🔥 मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी

KUSUM YOJANA 2023 APPLY

कुसुम योजना (pmky) से सबसे ज्यादा लाभ सरकार किसानों को ही देगी इसके अंतर्गत किसान अपने बंजर जमीन पर कुसुम प्लांट लगाएंगे उससे उत्पन्न बिजली की सहायता से वह सिंचाई का काम करेंगे और साथ ही अत्यधिक उत्पन्न हुए बिजली को वह ग्रिड को बेचकर भी पैसे कमा पाएंगे यानी इसके तहत किसानों को दोगुना लाभ देने का उद्देश्य बनाया गया है ।

कुसुम योजना की कुछ खास बातें

  • कुसुम योजना (pmky) का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान है ।
  • कुसुम सोलर पंप वितरण योजना ( Solar Subsidy Scheme ) के तहत सरकार देश के अंतर्गत तीन करोड़ पम्पो को शौर्य उर्जा से चलाएगी ।
  • ◆ इस योजना के अंतर्गत जितना भी लागत आता है किसानों को मात्र उसका 10% रकम ही देना होता है ।
  • सरकार ने 2023 तक देश में 3 करोड़ पंपों को बिजली या डीजल से चलने की जगह सूर्य ऊर्जा से चलने का लक्ष्य रखा है ।
  • कुसुम योजना के ऊपर आने वाले खर्च में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का बराबर का हिस्सा रहेगा ।
  • कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के पहले चरण में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंपों में बदला जाएगा ।
  • कुसुम योजना (pmky) से किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा जो हमने आपको ऊपर पहले ही समझा दिया है ।

कुसुम योजना के लाभ / Benefits of Kusum Yojana

कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत सारे लाभ होंगे जो हम आपको विस्तार में बता रहे हैं ।

  • किसान भाइयों को सिंचाई के ऊपर जो बिजली या डीजल की खपत होती है वह नहीं होगी उसमें बहुत बड़ा बचत होगा ।
  • ● डीजल से चलने वाले पंपों में कमी आएगी और सौर्य ऊर्जा से चलने वाले पंपों में वृद्धि होगी जिस वजह से उचित सिंचाई हो पाएगी ।
  • ● कुसुम योजना के आ जाने से गरीब किसान भी अपनी खेती में पूरी तरह से भरपूर सिंचाई कर सकेगा जिससे उनकी फसल काफी अच्छी होगी ।
  • ● पहले पैसे की कमी की वजह से किसान उतने ज्यादा डीजल का इस्तेमाल कर सही ढंग से सिंचाई नहीं कर पाते थे लेकिन कुसुम योजना (pmky) के आ जाने से यह समस्या भी दूर हो जाएगी ।
  • कुसुम सोलर पंप योजना (pmky) के आने से डीजल की खपत कम होगी और आने वाले पीढ़ी के लिए डीजल के स्रोत भी सुरक्षित रहेंगे
  • ● अत्यधिक बिजली उत्पन्न कर किसान उसे ग्रिड को बेच सकेंगे और उससे भी आमदनी कर सकेंगे ।

VIDEO : PM Kusum Solar Scheme Apply And Complete Process

कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Kusum Yojana Apply online ,Registration Form

कुसुम योजना (pmky) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आप लोगों को कुसुम योजना की गाइड लाइन के बारे में जानकारी लेनी होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी इस गाइडलाइन के साथ जुड़ी हुई है । यहां हम नीचे आपको सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की pdf फाइल दे रहे हैं जिस में सारी जानकारी दी गई है कि आप कुसुम योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं ।

kusum Guidelines Pdf Download

Kusum Yojana Apply online | कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • ◆ सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, कुसुम योजना (pmky) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • पोर्टल को लॉगइन करना होगा, लॉगिन करने के लिए पोर्टल पर दिए गए रेफरेंस नंबर का प्रयोग करें ।

  • ◆ जैसे ही आप पोर्टल को लॉगिन कर लेते हैं आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन नाम से एक ऑप्शन दिख जाता है , कुसुम सोलर पंप योजना (pmky) के आवेदन हेतु आपको अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ◆ जैसे ही आप अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ।
  • ◆ अब आपके सामने कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ चुका है जैसा हमने नीचे दिखाया है ।

  • ◆ अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भर लेनी है ।
  • ◆ इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भी दर्ज करनी होगी जैसे कि नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी इत्यादि ।
  • ◆ जैसे ही आप फॉर्म को पूरी तरह से भर लेते हैं एक बार सुनिश्चित कर लें की भरी गई जानकारी पूरी तरह से सही है या नहीं । जानकारी सही होने पर आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा ।
  • ◆ फॉर्म सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसके बदौलत आप लॉग-इन करके कुसुम वितरण योजना में अपनी कुछ और जानकारी को अपडेट करोगे ।
  • ◆ जैसे ही आप अपनी सारी जानकारी अपडेट कर लेते हो और एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप देते हो आपका आवेदन कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के लिए हो चुका है , अधिक जानकारी के लिए ऊपर जो हमने गाइडलाइन की PDF दी है उसे देखें ।

पीएम कुसुम सोलर पंप योजना आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी कुसुम सोलर पंप वितरण योजना (pmky) के तहत फ्री सोलर पंप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए ।

  1. ➡️ आधार कार्ड
  2. ➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
  3. ➡️ जमीन के दस्तावेज
  4. ➡️ मोबाइल नंबर
  5. ➡️ पते का सबूत
  6. ➡️ पासपोर्ट साइज फोटो

Kusum Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

वैसे तो हमने इस आर्टिकल के ऊपर में आपको केंद्रीय स्तर पर आवेदन करने का तरीका बताया है लेकिन अगर आप राजस्थान राज्य से बिलॉन्ग करते हैं तो इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं ।

राजस्थान कुसुम योजना आवेदन कैसे करें ?

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी कुसुम योजना (pmky) के तहत सोलर पंप लेना चाहते हैं इसके लिए आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं ।

  • ➡️ सबसे पहले आपको Rajasthan Kusum Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, Rajasthan Kusum Yojana Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप Rajasthan Kusum Yojana आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा 
  • ➡️ Home Page पर जाते ही आपको यहां पंजीकरण का ऑप्शन देखने को मिलेगा “Online Registration” के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • ➡️ Kusum Yojana Online registration के विकल्प पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगी जिसमें आपसे आपकी जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी मांगी जाएगी ।
  • ➡️ कुसुम योजना आवेदन फॉर्म कुछ इस प्रकार से खुलेगा जैसा यहां नीचे दिखाया गया है 👇🏻👇🏻

  • ➡️ फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ चुकी राज्य सरकार के द्वारा आपको 90 फ़ीसदी तक अनुदान मिल सकता है अतः आपको 10% लागत का विभाग को जमा करने के लिए निर्देश दिया जाएगा ।
  • ➡️ आप इस निर्देश को स्वीकृति देंगे और आवेदन को आगे बढ़ाएंगे ।
  • ➡️ जैसे ही आपका आवेदन सफल होता है आवेदन की एक पर्ची आपको दिख जाती है इस पर्ची को आप अपने पास सुरक्षित डाउनलोड और प्रिंट कर रख ले । इस पर्ची के बदौलत ही आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को जांच पाएंगे ।
  • ➡️ राजस्थान कुसुम योजना आवेदन हो जाने के बाद कुछ दिनों के भीतर कंपनी द्वारा आपके खेतों में सोलर पंप लगा दिया जाएगा ।

कुसुम सोलर योजना आवेदन की सूची कैसे देखें ?

अगर आपने राजस्थान कुसुम सोलर योजना के तहत आवेदन किया है और अगर आप चयनित हो जाते हैं तो आप आवेदन की सूची भी देख सकते हैं । आवेदन की सूची कैसे देखनी है ,चलिए इसकी प्रक्रिया जान लेते हैं ।

  • ➡️ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत चयनित आवेदकों के नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ➡️ Rajasthan Kusum Solar Pump Official Website पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ वेबसाइट पर जाते ही आपको यहां पर “कुसुम के लिए पंजीकृत आवेदकों की सूची” देखने का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने Rajasthan Kusum Yojana के तहत चयनित आवेदकों की सूची खुलकर आ जाएगी और इस सूची में आप नाम आसानी से चेक कर पाएंगे । चयनित सूची कुछ इस प्रकार से होगी जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻

Pm Kusum Yojana Helpline Number

दोस्तों वैसे तो हमने इस आर्टिकल में आपको प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना से संबंधित सभी जानकारी देती है फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है या फिर आप कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं जिस पर आप कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

  • Kusum Yojana Contact Number :- 011-243600707, 011-24360404
  • Kusum Yojana Toll Free Number :- 18001803333

FAQ PM KUSUM Scheme: Know its Launch Date and Full Details

Q 1 . कुसुम सोलर योजना क्या है ?

कुसुम सोलर योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा आपस में मिलकर चलाई जाने वाली योजना है जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर कुसुम सोलर पंप दिए जाते हैं । इन पंप का इस्तेमाल कर किसान अपने खेत में सिंचाई कर सकता है और बिजली भी उत्पन्न कर सकता है ।

Q 2 . कुसुम सोलर पंप योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पैनल और मोटर लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के ऊपर में बताई है ऑफलाइन आवेदन आप अपने कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं ।

Q 3. कुसुम सोलर पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  1. किसान का आधार कार्ड
  2. जमीन के दस्तावेज
  3. किसान का फोटो
  4. जमीन का फोटो
  5. बैंक अकाउंट पासबुक

Q 4. कुसुम सोलर पंप वितरण योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी आपके राज्य पर निर्भर करती है कहीं-कहीं पर आपको 50% तक की सब्सिडी तो कहीं पर आपको 90 फ़ीसदी तक की सब्सिडी मिल सकती है ।

Q 5. कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त क्या लाभ मिलेगा ?

कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त लाभ के रूप में बिजली मिलेगी यानी सौर ऊर्जा से आप अपनी खेती में सिंचाई तो कर ही पाओगे साथ ही साथ जो अतिरिक्त बिजली बच जाती है उसे ग्रिड को बेचकर पैसे भी कमा पाओगे ।

Q 1.1. WHAT IS KUSUM SOLAR SCHEME?

Kusum Solar Yojana is a scheme run jointly by both the Central Government and the State Government under which Kusum Solar pumps are given to the farmers on subsidy. Using these pumps, the farmer can irrigate his field and also generate electricity.

Q 2.1. HOW TO APPLY FOR A SOLAR SUBSIDY ON SUBSIDY UNDER KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

Applications for taking solar panels and motors on subsidy under Kusum Solar Pump Distribution Scheme can be made through online and offline. The process of online application, we have given above in this article, you can apply for offline application by going to your agriculture department office.

Q 3.1. DOCUMENTS REQUIRED FOR KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

  1. Farmer’s Aadhaar Card
  2. Land documents
  3. Farmer’s photo
  4. Ground photo
  5. Bank account passbook

Q 4.1. HOW MUCH SUBSIDY IS AVAILABLE IN KUSUM SOLAR PUMP DISTRIBUTION SCHEME?

The subsidy available under the Kusum Solar Pump Distribution Scheme (pmky) depends on your state. Sometimes you can get up to 50% subsidy and somewhere you can get up to 90% subsidy.

Q 5.1. WHAT ADDITIONAL BENEFITS WILL THE FARMERS GET FROM THE KUSUM SCHEME?

Kusum Yojana (pmky) will provide electricity to the farmers in the form of additional benefits, that means you will not only be able to irrigate your agriculture with solar energy, but will also be able to earn money by selling the grid which is left over.

नॉट :- अब आपने जान लिया कुसुम योजना (pmky) क्या है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से किया जाए , अगर आप कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ऐसे ही जानकारी पाते रहने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें पोस्ट को लाइक और शेयर भी कर सकते हैं ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ Kusum Solar yojana Online – Apply for kisan kusum yojana

✔️ कुसुम सोलर योजना क्या है ?

कुसुम सोलर योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा आपस में मिलकर चलाई जाने वाली योजना है जिसके तहत किसानों को सब्सिडी पर कुसुम सोलर पंप दिए जाते हैं । इन पंप का इस्तेमाल कर किसान अपने खेत में सिंचाई कर सकता है और बिजली भी उत्पन्न कर सकता है ।

✔️ WHAT IS KUSUM SOLAR SCHEME?

Kusum Solar Yojana is a scheme run jointly by both the Central Government and the State Government under which Kusum Solar pumps are given to the farmers on subsidy. Using these pumps, the farmer can irrigate his field and also generate electricity.

✔️ कुसुम सोलर पंप योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पैनल और मोटर लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के ऊपर में बताई है ऑफलाइन आवेदन आप अपने कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं ।

✔️ HOW TO APPLY FOR SOLAR SUBSIDY ON SUBSIDY UNDER KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

Applications for taking solar panels and motors on subsidy under Kusum Solar Pump Distribution Scheme can be made online and offline. The process of online application, we have given above in this article, you can apply for offline application by going to your agriculture department office.

✔️ कुसुम सोलर पंप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

किसान का आधार कार्ड
जमीन के दस्तावेज
किसान का फोटो
जमीन का फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक

✔️ DOCUMENTS REQUIRED FOR KUSUM SOLAR PUMP SCHEME?

Farmer’s Aadhaar Card
Land documents
Farmer’s photo
Ground photo
Bank account passbook

✔️ कुसुम सोलर पंप वितरण योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

कुसुम सोलर पंप वितरण योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी आपके राज्य पर निर्भर करती है कहीं-कहीं पर आपको 50% तक की सब्सिडी तो कहीं पर आपको 90 फ़ीसदी तक की सब्सिडी मिल सकती है ।

✔️ HOW MUCH SUBSIDY IS AVAILABLE IN KUSUM SOLAR PUMP DISTRIBUTION SCHEME?

The subsidy available under the Kusum Solar Pump Distribution Scheme depends on your state. Sometimes you can get up to 50% subsidy and somewhere you can get up to 90% subsidy.

✔️ कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त क्या लाभ मिलेगा ?

कुसुम योजना से किसानों को अतिरिक्त लाभ के रूप में बिजली मिलेगी यानी सौर ऊर्जा से आप अपनी खेती में सिंचाई तो कर ही पाओगे साथ ही साथ जो अतिरिक्त बिजली बच जाती है उसे ग्रिड को बेचकर पैसे भी कमा पाओगे ।

✔️ WHAT ADDITIONAL BENEFITS WILL THE FARMERS GET FROM THE KUSUM SCHEME?

Kusum Yojana will provide electricity to the farmers in the form of additional benefits, that means you will not only be able to irrigate your agriculture with solar energy, but will also be able to earn money by selling the grid which is left over.

Exit mobile version