Palamu

उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023- PMUY सूची, लाभार्थी सूची

|| Ujjwala Yojana new list 2023 , Pradhan Mantri Ujjwala Yojana , bharat gas List 2023 , ujjwala beneficiary list , pm ujjwala yojana Kya hai ||

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana New list 2023 जारी कर दी गई है ऐसे में जिन लोगों का नाम पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नहीं था उनका नाम भी इस नई सूची में जोड़ दिया गया है तो आप इस सूची को कैसे देख सकते हैं आज हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं ।

उज्ज्वला योजना के तहत देश के सभी गरीब लोगों को गैस कनेक्शन देने का उद्देश्य सरकार ने बनाया था इस योजना में बहुत सारे ऐसे लोग थे जो इसके लाभार्थी हो सकते थे लेकिन उनका नाम पुरानी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की सूची में नहीं थी तो ऐसे में आप लोग अपने नाम को नई सूची में चेक कर सकते हैं नई सूची में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके नाम को शामिल किया गया है ।

Pm Ujjwala Yojana 2022

उज्वला योजना 2.0 क्या है

Contents

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की गई थी इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार देश की जरूरतमंद और आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में दिलाने के उद्देश्य से शुरू की थी जिसका प्रथम चरण कुछ समय पहले तक चल रहा था जो पूर्ण हो चुका है । अब मोदी सरकार के द्वारा इस कोरोनावायरस स्थिति को देखते हुए और आम लोगों के जनजीवन को साधारण और सरल बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 यानी PMUY 2.0 की शुरुआत अर्थात इस के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार देश के लगभग एक करोड़ पात्र लाभार्थी महिलाओं को सीधे लाभ पहुंचाएगा या नहीं इन महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे । ऐसे में यदि आप भी एक पात्र लाभार्थी हैं तो आप Pm Ujjwala Yojana 2.0 के तहत आवेदन कर सकते हैं और अपना मुफ्त वाला एलपीजी गैस कनेक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

Pm Ujjwala Scheme Application Form 2023

जैसा आप सभी जानते हैं हाल ही में मोदी सरकार यानी केंद्र सरकार के द्वारा Ujjwala Scheme 2.0 की घोषणा की गई है ऐसे में बहुत सारे लोग यह सोच रहे हैं कि इस योजना का लाभ कैसे लेना है या नहीं Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन कैसे करनी है ? तो बता दें कि Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है और इसे आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर सकते हैं , साथ ही Ujjwala Scheme 2.0 के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उपलब्ध है । Ujjwala Scheme 2.0 Apply करने के लिए आपको pmuy.gov.in पर जाना होगा और PM Ujjwala Scheme Application Form 2023 भरकर सबमिट कर देनी होगी , आवेदन फॉर्म भरे जाने के पश्चात इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से मिल जाएगी और आवेदन के पश्चात संबंधित डीलर के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आपको Pm Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023

उज्ज्वला योजना के तहत देश के सभी गरीब लोगों को गैस कनेक्शन देने का उद्देश्य सरकार ने बनाया था इस योजना में बहुत सारे ऐसे लोग थे जो इसके लाभार्थी हो सकते थे लेकिन उनका नाम पुरानी Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की सूची में नहीं थी तो ऐसे में आप लोग अपने नाम को नई सूची में चेक कर सकते हैं नई सूची में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके नाम को शामिल किया गया है ।

.                  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार शामिल करने जा रही है और इसके लिए सरकार ने नया गाइडलाइन भी जारी कर दिया है अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ बीपीएल सूची में रहने वाले लोग को भी दिया जा सकता हैं इसके लिए उन्हें कुछ शर्तो का पालन करना पड़ेगा । जो गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए थे अब उनके नाम को भी शामिल किया गया है ।

अगर आप ने भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए नया आवेदन किया था तो हम आपको यहां नए आवेदन की सूची दिखा रहे हैं जिसमें बहुत सारे नए व्यक्ति के नाम को शामिल किया गया है । आपका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची में है तो आपको फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाएगा ।

pmuy.gov.in List| Ujjwala Yojana Beneficiary List 2023 Highlights 

🔥 SCHEME NAME  🔥 Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (प्रधान मंत्री उज्जवला)
🔥 LAUNCHED BY  🔥 Narendra Modi
🔥 STATE COVERED 🔥  ALL STATE
🔥 PM UJJWALA LIST RURAL,URBAN 🔥  CLICK HERE 
🔥 PM UJJWALA APPLY PROCESS 🔥  CLICK HERE 
🔥 PM UJJWALA OFFICIAL WEBSITE 🔥 CLICK HERE 
🔥 LAUNCHED YEAR 🔥 2016
🔥 उज्ज्वला लाभार्थी की सूचि देखे  🔥 CLICK HERE

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ BPL कार्ड धारकों को भी दिया जाएगा ।

जो लोग बीपीएल की सूची में है और उनका नाम अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नहीं आया था तो उन लोगों को खुशखबरी देते हुए बताना चाहूंगा कि अब आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं भले ही आप बीपीएल की सूची में आते हैं अगर आप गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ सरकार के द्वारा दिया ही जाएगा ।

BPL कार्ड धारक कैसे ले पाएंगे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ?

बीपीएल कार्ड धारक अगर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अपना बीपीएल कार्ड का फोटो कॉपी के साथ आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर किसी भी गैस वितरक एजेंसी के पास जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर देना होगा उनको गैस वितरक कंपनी के द्वारा गैस का नया कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा बीपीएल कार्ड धारक से अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा ।

BPL कार्ड धारक को भी इस योजना में शामिल कर देने की वजह से अब भारत में लगभग हर लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले पाएंगे । अगर आपको नहीं पता आपका नाम बीपीएल सूची में है या नहीं तो आप इसकी जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ले सकते हैं । BPL सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की नई सूची कैसे देखें । Pradhan Mantri Ujjwala Yojana new list 2023

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की नई सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।

जैसे ही आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा । राज्य का सफलतापूर्वक चयन करने के बाद आपको अपना जिला का चयन करना होगा ओर इसके बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा ।

जैसे ही आप अपने ब्लॉक का चयन करते हैं आपके सामने अपना पंचायत सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिख जाता है , अब जैसे ही आप अपने पंचायत को सेलेक्ट करते हैं आपके सामने आपके पंचायत में जितने भी लोग हैं जिनको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या लाभ दिया गया है सभी की जानकारी दिख जाती है । यानी आपके सामने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नया सूची आ चुका है इसमें आप अपने नाम को चेक कर सकते हैं ।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana new list 2023  कुछ इस प्रकार की दिखेगी जैसे ऊपर आपको दिखाया गया है ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची अगर बहुत बड़ी होती है तो आप इसमें एक छोटे से ट्रिक के माध्यम से आसानी से अपने नाम को चेक कर पाएंगे । आपको अपने कीबोर्ड की सहायता से (Ctrl+f) दबाना होगा जैसे ही आप इसे डब आएंगे आपके सामने एक नया सर्च बॉक्स खुल कर आ जाएगा । इस सर्च बॉक्स में आप अपने नाम को डालकर लिस्ट में अपने नाम को चेक कर पाओगे ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023  के तहत 35 राज्यों की सूची

🔥 Andhra Pradesh 1,22,70,164 View List
🔥 Arunachal Pradesh 2,60,217 View List
🔥 Assam 64,27,614 View List
🔥 Bihar 2,00,74,242 View List
🔥 Chhattisgarh 57,14,798 View List
🔥 Goa 3,02,950 View List
🔥 Gujarat 1,16,29,409 View List
🔥 Haryana 46,30,959 View List
🔥 Himachal Pradesh 14,27,365 View List
🔥 Jammu and Kashmir 20,94,081 View List
🔥 Jharkhand 60,41,931 View List
🔥 Karnataka 1,31,39,063 View List
🔥 Kerala 76,98,556 View List
🔥 Madhya Pradesh 1,47,23,864 View List
🔥 Maharashtra 2,29,62,600 View List
🔥 Manipur 5,78,939 View List
🔥 Meghalaya 5,54,131 View List
🔥 Mizoram 2,26,147 View List
🔥 Nagaland 3,79,164 View List
🔥 Odisha 99,42,101 View List
🔥 Punjab 50,32,199 View List
🔥 Rajasthan 1,31,36,591 View List
🔥 Sikkim 1,20,014 View List
🔥 Tamil Nadu 1,75,21,956 View List
🔥 Tripura 8,75,621 View List
🔥 Uttarakhand 19,68,773 View List
🔥 Uttar Pradesh 3,24,75,784 View List
🔥 West Bengal 2,03,67,144 View List
🔥 Andaman & Nicobar Islands 92,717 View List
🔥 Chandigarh 2,14,233 View List
🔥 Dadra & Nagar Haveli 66,571 View List
🔥 Daman & Diu 44,968 View List
🔥 National Capital Territory of Delhi 33,91,313 View List
🔥 Lakshadweep 10,929 View List
🔥 Puducherry 2,79,857 View List

तो इस प्रक्रिया की बदौलत आप ने जान लिया कि Pradhan Mantri Ujjwala Yojana new list 2023 को कैसे चेक किया जाए , अगर आपका नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सूची में आता है तो आप कैसे इसका लाभ ले पाएंगे । इसकी जानकारी आप यहां पर क्लिक करके ले सकते हैं ।

Ujjwala Beneficiary List 2023 , Pradhan Mantri Ujjwala Yojana list 2023

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी की सूची (ujjwala beneficiary list 2023) देखना चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था की गई हैं ।

सबसे पहले आपको अपने Lpg company की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी और वहां पर जाकर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी की सूची (Ujjwala Beneficiary List 2023) देखने के लिए आगे का प्रोसेस कर पाएंगे ।

Bharat Gas PM Ujjwala Beneficiary List 2023

अगर अपने Bharat Gas का Lpg Connection ले रखा है और आप ujjwala beneficiary list 2023 देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Bharat Gas की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी ।

Bharat Gas ujjwala beneficiary list 2023

  • ➡️ सबसे पहले Bharat Gas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं , Bharat Gas की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
  • ➡️ Bharat Gas के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाएगा  । 
  • ➡️ नीचे Scrolling Menu के अंतर्गत Ujjwala Beneficiary का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा , Ujjwala Beneficiary List 2023 चेक करने के लिए Ujjwala Beneficiary पर क्लिक करें ।
  • ➡️ जैसे ही आप Ujjwala Yojana new list के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है । 
  • ➡️ यहां पर सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना होगा उसके बाद आप अपने जिला का चयन करेंगे ।
  • ➡️ दिए गए Captcha Code को दर्ज करना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • ➡️ थोड़ा देर इंतजार करते ही आपके सामने यहां पर Ujjwala Beneficiary List खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको Ujjwala Beneficiary List 2023 दिख जाएगी । 

नोट :- Ujjwala Beneficiary List काफी बड़ी हो सकती है यहां पर आपको बहुत सारे Next करने के बटन दिखेंगे Next के बटन पर क्लिक कर आप अगली सूची को देख पाओगे और अपने नाम को ढूंढ पाओगे ।

ध्यान दें अगर लिस्ट काफी ज्यादा बड़ी होती है तो आप अपने कंप्यूटर से CTRL+F बटन दबाकर Search के ऑप्शन को खोल पाओगे और अपना नाम दर्ज कर Ujjwala Beneficiary List 2023 आसानी से चेक कर पाओगे ।

इसी प्रकार अगर आप मोबाइल से Ujjwala Beneficiary List 2023 को देखते हैं तो आपको मोबाइल में Find in page का एक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसकी बदौलत आप नाम दर्ज कर Ujjwala Beneficiary List 2023 में अपने नाम को चेक कर पाओगे ।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट palamau.in के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Palamu News

FAQ उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2023- PMUY सूची, लाभार्थी

✔️ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ कैसे उठाएं ?

भारत सरकार PMUY में हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत PMUY में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह रकम LPG गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए होगी. इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्‍त (EMI) की सुविधा भी दी जा सकती है

✔️ How to avail the Prime Minister Ujjwala Scheme?

Government PMUY financial assistance to all eligible BPL family  planning  under PMUY at Rs 1,600 will financed. This amount will be for purchasing LPG gas connection. Along with this , installment (EMI) can also be provided to cover the expenses incurred in buying the stove and filling LPG cylinders for the first time .

✔️ उज्जवला योजना कब से चालू होगी ?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई एक योजना है।

✔️ When will Ujjwala scheme be operational?

Pradhan Mantri  Ujjwala Yojana  is a scheme launched by the Central Government on 1 May 2016 with the aim of bringing happiness on the faces of women from poor families of  India  .

✔️ गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें ?

1. गैस कनेक्शन के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा |
2.जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे|
3.आप अपना जिला स्टेट और डिस्ट्रीब्यूटर को चुने |
4.अपना नाम डालें जन्मतारीख मोबाइल नंबर भरें |
5.उसके बाद अपना ईमेल ID भरें |
6.और सबमिट बटन पर क्लिक करें|

✔️ वर्तमान समय में उज्ज्वला योजना सूची क्यों देखें?

कोरोना वायरस की आपदा के चलते सरकार ने उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने की बात कही है| जिस कारन से आप अभी सूचि देख सकते है

✔️ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी का नाम क्या ऑनलाइन देखा जा सकता है ?

जी हाँ ! उज्ज्वला योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवारों के लिए है, इसीलिए बीपीएल सूची देख कर आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का पता लगा सकते हैं|

✔️ Can the name of the beneficiary of Ujjwala scheme be seen online?

Yes ! The benefit of Bharat gas Ujjwala scheme is only for BPL families, hence you can find out the beneficiaries of Ujjwala scheme by looking at the BPL list

✔️ How to avail the Prime Minister Ujjwala Scheme?

Government PMUY financial assistance to all eligible BPL family  planning  under PMUY at Rs 1,600 will financed. This amount will be for purchasing LPG gas connection. Along with this , installment (EMI) can also be provided to cover the expenses incurred in buying the stove and filling LPG cylinders for the first time .

✔️ What to do to get a gas connection?

1. For gas connection , one has to visit the website given here.
2. As soon as you go to the website.
3. You choose your district state and distributor.
4. Enter your name and fill the date of the mobile number.
Your 5kuske after email ID or |
6. Click on submit button.

✔️ Why see ujjwala yojana list in present time?

Due to the disaster of Coronavirus, the government has promised to provide LPG connection to the Ujjwala scheme beneficiaries for free. Due to which you can see the list now

✔️ Can the name of the beneficiary of Ujjwala scheme be seen online?

Yes ! The benefit of Ujjwala scheme is only for BPL families, hence you can find out the beneficiaries of Ujjwala scheme by looking at the BPL list.

✔️ Can the name of the beneficiary of Ujjwala scheme be seen online?

Yes ! The benefit of bharat gas Ujjwala scheme is only for BPL families, hence you can find out the beneficiaries of Ujjwala scheme by looking at the BPL list

Exit mobile version