इन VLE को ही मिल पायेगा CSC AADHAAR CARD AGENCY 2023

CSC AADHAAR CARD AGENCY अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आप कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम और शर्तें आ गए हैं अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तब जाकर आपको आधार कार्ड की एजेंसी दी जाएगी और आप आधार कार्ड से संबंधित हर कार्य को कर पाओगे । AADHAAR PEC registration process,csc aadhar centre apply,

csc aadhar centre apply,CSC AADHAAR CARD AGENCY

CSC में फिर से होने जा रहा है आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत ।

Contents

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था और आपको CSC के जरिए भी पता चल गया होगा कि इस महीने के अंत तक सीएससी में आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत कर दी जाएगी , ऐसे में जो VLE अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड की सेवा देना चाहते हैं उनके लिए CSC ने कुछ नियम जारी किया है , अगर आप सीएससी के नियम और शर्तों का पालन करते हैं तब जाकर आपको आधार कार्ड का सेवा मिल पाएगा ।

CSC के जिला लेवल के अधिकारी से मिली है यह जानकारी ।

CSC DISTRICT MANAGER के द्वारा हर एक जिला में एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाया जाता है जिसमें हमें एक मैसेज प्राप्त हुआ है जो आधार कार्ड एजेंसी खोलने से संबंधित है , आप भी इस मैसेज को देखें ।

क्या है सीएससी DM का मैसेज । इन VLE को ही मिल पायेगा CSC AADHAAR CARD AGENCY

Dear VLE’s
We are inviting applications for Aadhaar Center.
Following mandatory services need to be done by every VLE:

• PMG DISHA Certification : 200 certificate
• Golden Cards to be Issued under Ayushman Bharat : 200
• Cards to be Printed under PMSYM : 150
• Enumerators to be Engaged by the CSCs for Economic Census : 5
• Passport Application : 10
• PAN Applications : 30
• Registration under FSSAI : 30
• Registration under DigiPay : Should be Registered & Active
• Registered for RAP Licence : Should be Registered
• HDFC Current Bank Account : Should be Registered
• Registered for IRCTC Services : Should be Registered
• Registration for Health Homeo : Should be Registered & 30 Transaction
• Insurance Khata : 30

• CSC Academy : Should be Registered
• NIELIT Course : 30 Students
• NIOS Course : 30 Students
• English Learning (GOLS) Course : 30 Students
• Sarkari Pariksha (White level): Atleast 1 Students
• Sarkari Pariksha : 30 Students
• Tally Course : 30
• Self paid Course : 30
• NPS : 20
• TEC Registered : Should be Registered
• Tally Kaushal Praman Patra Course : 30 Students
• Registration for Super 30 : 10
• LED Unit : 1 unit
Above koi bhi service Baki he first complete
Need help call/message anytime.

डीएम ये सभी सेवा vle देंगे तबही इन VLE को ही मिल पायेगा CSC AADHAAR CARD AGENCY , कोई सर्विस में अगर कोई समशय आती है तो अपने जिले के dm से आप संपर्क कर सकते है 

AADHAAR PEC registration process यानी जो कोई VLE आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत करना चाहते हैं उनको ऊपर बताए गए हर सेवा में अपना आवेदन करना होगा और अपने ग्राहकों को यह सारी सेवाएं प्रदान करनी होगी तबही इन VLE को ही मिल पायेगा CSC AADHAAR CARD AGENCY

नोट :- आपको इस मैसेज पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप इसकी जानकारी अपने जिले के DISTRICT MANAGER से प्राप्त कर सकते हैं । अगर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की जानकारी नहीं पता है तो यहां क्लिक करें ।

कैसे मिल पाएगा आपको आधार कार्ड की एजेंसी ।

जैसा कि आपको पता चल गया है कि आधार कार्ड एजेंसी CSC से लेने के लिए क्या नियम और शर्ते हैं , अगर आप डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा दी गई सभी सेवा अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दे रहे हैं तो आप CSC आधार कार्ड एजेंसी की शुरुआत कर सकते हैं । एजेंसी की शुरुआत करने के लिए आपको अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करना होगा और उन्हें बतानी होगी कि आप यह सारे काम अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कर रहे हैं और अब आपको आधार कार्ड एजेंसी खोलना है ।

आधार कार्ड एजेंसी लेने के लिए आपके पास ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना जरूरी है ।

आधार कार्ड एजेंसी खोलने के लिए आपको एक एग्जाम पास करना होता है जो कि UIDAI के द्वारा ली जाती है । इसमें आप दो तरीके से पास हो सकते हैं ऑपरेटर दूसरा सुपरवाइजर ।

OPERATOR :- वह व्यक्ति होगा जो आधार कार्ड बनाने का काम एजेंसी पर बैठकर करेगा ।

SUPERVISOR :- वह व्यक्ति होगा जो आधार कार्ड बनाने का काम खुद से बैठकर कर सकता है या अपने अंदर ऑपरेटर को शामिल करके ऑपरेटर के द्वारा भी काम को करवा सकता है । csc aadhar centre apply अगर आप सुपरवाइजर बन जाते हैं आप अपने नीचे किसी के भी माध्यम से काम को करवा पाएंगे ।

आधार operator या supervisor का exam कैसे पास करे ?

आधार operator या supervisor का exam पास करने के लिए हम आपको यहाँ लिंक दे रहे है जहा से आप exam पास करने के लिए अपना आवेदन कर सकते है | exam पास करने के बढ़ आपको operator या supervisor का certiicate दिया जायेगा सर्टिफिकेट मिलने के बढ़ आप आधार कार्ड सम्बंधित सरे कम कर पाओगे |

आधार कार्ड के एग्जाम को कैसे पास करना है ?

इसकी जानकारी जब आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करेंगे तो उनके द्वारा आपको बता दिया जाएगा कि आप आधार कार्ड बनाने के लिए एग्जाम को कैसे पास करोगे , साथ ही डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा आप का पंजीकरण आधार कार्ड एजेंसी खोलने के लिए भी कर दिया जाएगा और इन VLE को ही मिल पायेगा CSC AADHAAR CARD AGENCY

AADHAAR PEC registration process

FAQ Questions Related CSC AADHAAR CARD AGENCY

✔️ सीएससी आधार क्या है?

यह एक एंड्रॉइड आधारित एप्लिकेशन है, जिसके द्वारा बच्चों का नामांकन, मोबाइल नंबर अपडेट और आधार सर्च जैसी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं। AADHAAR PEC registration process आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा उद्योग मानक आईडी विभाग द्वारा विकसित चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (सीएलसी) एप्लिकेशन का एक हिस्सा है।

✔️ सीएससी सेंटर के लिए पात्रता क्या है?

केवल उन लोगों के लिए पंजीकरण अनुमत है जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के होते हैं और भारतीय नागरिक होते हैं।
उनके पास एक मान्य टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र होना चाहिए या SHG या RDD जैसी विशिष्ट योजनाओं के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

✔️ क्या सीएससी रजिस्ट्रेशन फ्री है?

हर गाँव और शहर में एक सीएससी सेंटर खोला जा सकता है। वर्तमान में भारत के हर राज्य में सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र चल रहा है और स्वास्थ्य, उपयोगिता भुगतान, शिक्षा, कृषि, वित्तीय आदि संबंधित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। csc aadhar centre apply सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र के लिए पंजीकरण करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

✔️ सीएससी सरकारी है या प्राइवेट?

सीएससी का कार्यान्वयन पीपीपी मॉडल में किया जाएगा, जो एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी का हिस्सा है। इससे 4 वर्षों में ₹5742 करोड़ की कुल परियोजना लागत होगी, जिसमें सरकार ₹1649 करोड़ (30% की दर से) और निजी वित्त ₹4093 करोड़ (70% की दर से) साझा करेंगे।

Leave a Comment